Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

सामान्य ज्ञान

सामान्य ज्ञान

● जिस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम
होता है वह है → क्रेडिट कार्ड
● पद ‘बैंकेश्यूरेंस’ से तात्पर्य है → बैंकों
द्वारा दी जा रही कंपोजिट वित्तीय
सेवा जिसमें बीमा उत्पाद शामिल हैं।
● वह दर जिस पर कॉमर्शियल बैंक,
भारतीय रिजर्व बैंक से रुपए उधार लेते हैं →
रेपो दर
● राष्ट्रीयकृत बैंक को निम्नलिखित
नाम से भी बुलाया जाता है → सरकारी
क्षेत्र का बैंक
● रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का
राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ? → 1949 में
● यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना
कब हुई → 1964 में
● भारत में किस संस्था द्वारा राष्ट्रीय
आय के आंकड़ों का संकलन किया जाता है
→ केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
● सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौन-सा
बैंक सबसे बड़ा बैंक है? → भारतीय स्टेट बैंक
● राष्ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी
सहयोगी संस्था है? → भारतीय रिजर्व
बैंक की
● अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा
की आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम होती
है, कैसी मुद्री कहलाती है? → हार्ड
करेंसी
● 1955 में इम्पीरियल बैंक का
राष्ट्रीयकरण कर किस बैंक की स्थापना
की गई? → स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
● अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास
बैंक को किस अन्य नाम से अधिक जाना
जाता है? → विश्व बैंक
● क्रिसिल (CRISIL) किसका संक्षिप्त
रूप है? → क्रेडिट रेटिंग इन्फॉरमेंशन
सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड
● सितंबर 2014 में किसे विश्व बैंक के
कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त
किया गया है? → सुभाष चंद्र गर्ग
● किस बैंक ने एटीएम से बिना कार्ड के
नकद निकासी की पेशकश की है? →
आईसीआईसीआई
● बैंक द्वारा ऋण देने के उद्देश्य से किसी
व्यक्ति के खाते में की गई जमा राशि को
कहते हैं → व्युत्पन्न जमा
● मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे। यह
परिभाषा किस अर्थशास्त्री की है? →
वाकर
● मुद्रा वह वस्तु है जिसे सामान्य
स्वीकृति प्राप्त हो। यह कथन किस
अर्थशास्त्री का है? → सैलिगमैन
● भारत में प्रथम पूर्णयता भारतीय
मिश्रित बैंक कौन-सा था, जिसकी
स्थापना 1881 में हुई थी? → अवध
वाणिज्यिक बैंक
● इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया की
स्थापना कब हुई? → 1921
● भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय
गवर्नर कौन थे? → सर सी.डी. देशमुख
● बैंक की क्रियाओं पर सरकार के नियंत्रण
को सामाजितक नियंत्रण कहते हैं। यह
नीति कब से लागू की गई थी? → 1
फरवरी, 1969
● यूको बैंक का प्रधान कार्यालय कहां
है? → कोलकाता
● भारत का वह पहला बैंक कौन-सा है
जिसे आई.एस.ओ. से प्रमाणित किया गया
है? → केनरा बैंक
● जब केंद्रीय बैंक साख का विस्तार
करना चाहता है, तब → यह बैंक दर को घटा
देता है
● भारत में प्रथम मिश्रित पूंजी बैंक था?
→ बैंक ऑफ हिंदुस्तान
● बैंकिंग क्षेत्र किस क्षेत्र के अंतर्गत
आएगा? → सेवा क्षेत्र
● वह कौन-सा प्रथम भारतीय
व्यावसायिक बैंक था जो पूर्णतः
भारतीय स्वामित्व व प्रबंध का था? →
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
● पंजाब नेशनल बैंक जो कि 1895 में गठित
हुआ, का प्रधान कार्यालय कहां था? →
लाहौर
● किसी अवयस्क बालिका का बचत बैंक
खाता खोलने को बैंकिंग शब्दावली में
कहते हैं → रिटेल बैंकिंग





















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon