Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 18 फरवरी 2016




करेंट अफेयर्स सारांश: 18 फरवरी 2016


  • वह संख्या जिसे आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने 17 फरवरी 2016 को अतिरिक्त रेल लाइनों के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की- 6
  • वह राज्य जिसके अंतर्गत कटनी-सिंगरौली रेल लाइन स्थित है- मध्य-प्रदेश
  • वह विभाग/संगठन जो ‘अनावरण’ परियोजना से सम्बद्ध है- भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण
  • वह वैश्विक संस्था जिसने भारत की वृद्धि दर वर्ष 2016-17 में 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान (फरवरी 2016) व्यक्त किया- मूडीज
  • वह फार्मा कंपनी जिसने अमेरिका की दो फार्मा कंपनियों- इन्वाजेन फार्मास्यूटिकल्स और एक्सेलान फार्मास्यूटिकल्स का फरवरी 2016 में अधिग्रहण करने की घोषणा की-सिप्ला
  • वह कंपनी जिसके साथ झारखण्ड सरकार ने 15000 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में थर्मल पावर स्टेशन लगाने को मंजूरी प्रदान की - अडानी समूह
  • एप्पल इंक द्वारा फरवरी 2016 के दूसरे सप्ताह में भारत में जिस स्थान पर तकनीक विकास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गयी – हैदराबाद
  • जिन तरंगों पर अनुसंधान के लिए लिगो-भारत वृहत विज्ञान प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गयी - गुरूत्वाकर्षण तरंगें
  • दक्षिण कोरिया के जिस राज्य ने हरियाणा सरकार के साथ तकनीकी विकास हेतु समझौता किया – चुंगचेओंगबक
  • भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने जिस अन्तरराष्ट्रीय संस्था के साथ पारंपरिक औषधि के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता किया – विश्व स्वास्थ्य संगठन
  • सीरिया की सरकार द्वारा देश में मानवीय सहायता भेजे जाने वाले स्थानों की संख्या – सात
  • देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लहराएगा 207 फुट ऊंचा तिरंगा, इसकी शुरुआत जिस यूनिवर्सिटी से की जाएगी- जेएनयू  
  • जिस सोशल साईट ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान-चीन में दिखाया- ट्विटर
  • जिस संवैधानिक संस्था ने अरुणाचल में सरकार गठन का रास्ता किया साफ- सुप्रीम कोर्ट
  • जिस व्यक्ति को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया- आलोक कुमार वर्मा
  • जिस अमेरिकी कंपनी ने भारत में एफ-16 लड़ाकू विमान बनाने की इच्छा व्यक्त की-लॉकहीड
  • जिस स्थान पर आयोजित देश के पहले मेक इन इंडिया सप्ताह में करीब 15 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर दस्तखत किए गए- मुंबई
  • जिस क्रिकेटर की आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' ने 'लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स' में कीर्तिमान स्थापित किया- सचिन तेंडुलकर  
  • वह क्रिकेट टीम जो 45वीं बार रणजी के फाइनल में पहुंची- मुंबई
  • वह योजना जो अमेज़न ने छोटे व्यवसायों के लिए आरम्भ की- तत्काल पहल










सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon