Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 3 जनवरी 2013

राजस्थान की प्रशासनिक इकाईयाँ

प्रशासनिक इकाईयाँ
स्वतत्रंता के पश्चात् 1956 में राजस्थान राज्य के गठन के प्रक्रिया पूर्ण हुई। वर्तमानमें राज्य को प्रशासनिक दृष्टि से सात संभागों , 33 जिलों और 249 तहसीलों में विभक्तकिया गया है।
1. जयपुर संभाग 
जयपुर , दौसा , सीकर , अलवर एवं झुन्झुँनूजिले।
2. जोधपुर संभाग
जोधपुर , जालौर , पाली , बाड़मेर , सिरोही एवं जैसलमेर जिले।
3. भरतपुर संभाग
भरतपुर , धौलपुर , करौली एवंसवाई माधोपुर जिले।
4. अजमेर संभाग
अजमेर , भीलवाड़ा , टोंक एवं नागौर जिले।
5. कोटा संभाग
कोटा , बूंदी , बारां एवं झालावाड़ जिले।
6. बीकानेरसंभाग
बीकानेर , गंगानगर , हनुमानगढ़एवं चूरू जिले।
7. उदयपुर संभाग
उदयपुर , राजसमंद , डूंगरपुर , बाँसवाड़ा , चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले।

1 टिप्पणी:

Responsive ad

Amazon