Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 31 जनवरी 2019

Important Question of History, History Questions Answers, World GK History

Important Question of History, History Questions Answers, World GK History

  1. एक द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर है – मुम्‍बई
  2. 18वीं सदी में लड़े गये युद्धों का सही कालानुक्रम कौन-सा है – अम्‍बर युद्ध-प्‍लासी युद्ध-वांडीवाश युद्ध-बक्‍सर युद्ध
  3. पुर्तगालियों ने 1499 ई. में गोवा पर कब्‍जा किया था। भारत में युरोपीय शक्तियों के प्रवेश के सन्‍दर्भ में उक्‍त कथन सही है या नहीं – नहीं
  4. भारत तक समुद्री मार्ग की खोज की गई थी –पुर्तगालियों द्वारा
  5. ब्रिटिशों ने भारत में सूरत में अपनी पहली फैक्‍ट्री स्‍थापित करने की अनुमति किससे प्राप्‍त की थी – जहाँगीर से
  6. भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की – वास्‍कोडिगामा
  7. तृतीय कर्नाटक युद्ध (एंग्‍लो-फ्रेंच संघर्ष) की समाप्ति किस संधि से हुई – पेरिस की संधि
  8. जब 17 मई, 1498 ई. में वास्‍कोडिगामा कालीकट में उतरा तो किसने उसका स्‍वागत किया – कालीकट (कोजीकोड) के राजा जमोरिन ने
  9. पुर्तगालियों ने भारत में सर्वप्रथम कहाँ फैक्‍ट्री स्‍थापित की – कालीकट
  10. 1717 ई. में कौन-से मुगल सम्राट ने अंग्रेजों की ईस्‍ट इंडिया कंपनी को भारत में व्‍यापार पर विशेषाधिकार प्रदानकरने का फरमान जारी किया – फर्रूखसियर
  11. यूरोपियनों में से कौन स्‍वतंत्रता-पूर्व भारत में व्‍यापारी के रूप में सबसे अन्‍त में आये – फ्रांसीसी
  12. भारत का बादशाह उस समय कौन था जब ब्रिटेन की ईस्‍ट इंडिया कंपनी की स्‍थापना हुई थी – अकबर
  13. 15 अगस्‍त,1947 के बाद भी भारत का कौन-सा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा – गोवा
  14. लंदन में ब्रिटिश ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी के गठन के समय भारत में कौन बादशाह था – अकबर
  15. भारत में फ्रांसीसियो ने अपना सबसे पहला कारखाना कहाँ लगाया – सूरत
  16. कौन-सा युद्ध निर्णायक युद्ध था जिसमें फ्रांसीसी हार गए और अंग्रेजों की सर्वोच्‍चता स्‍थापित हो गई – वांडीवाश का युद्ध (1760)
  17. पुर्तगालियों की पहली फैक्‍ट्री कालीकट में 1500 ई. में किसने स्‍थापित की – वास्‍कोडिगामा
  18. डचों ने अपनी पहली फैक्‍ट्री 1605 ई. में कहाँ स्‍थापित की – मुसलीपट्टम
  19. ब्रिटिश ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी का प्रथम गवर्नर कौन था – टामस स्मिथ
  20. किसे जहाँगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्‍मानित किया –हाकिन्‍स
  21. प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्‍कालिक कारण था – अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण
  22. उस क्षेत्र की पहचान करें जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोतम शोरा और अफीम प्राप्‍त होता था – बिहार
  23. भारत में 1613 ई. में अंग्रेजोने अपनी पहली फैक्‍ट्री कहाँ स्‍थापित की थी – सूरत
  24. जिस एक शासक ने ईस्‍ट इंडिया कंपनी को ‘दीवानी’ प्रदान की थी, वह था –शाह आलम द्वितीय
  25. बंगाल की फैक्ट्रियों में से एक जो पुर्तगालियों द्वारा स्‍थापित की गई थी, वह शहर था -हुगली
  26. ब्रिटेन के साथ बेसीन की संधि किस पेशवा ने की थी – बाजीराव II ने
  27. ईस्‍ट इंडिया कंपनी के नेतृत्‍व में राबर्ट कलाइव का उत्‍तराधिकारी कौन था – हेंस्टिग्‍स
  28. भारत में ईस्‍ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर-जनरल कौन था – वारेन हेस्टिंग्‍स
  29. किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्‍यापार फैलाया और प्रभावित किया -पुर्तगाली
  30. वर्ष 1498 ई. में वास्‍कोडिगामा भारत में कहाँउतरा था – कालीकट
  31. वास्‍कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था – पुर्तगाल
  32. वह अंग्रेज जिसने सम्राट जहाँगीर के दरबार में आकर भेंट किया था – सर टामस रो
  33. गोवा, दमन और दीव का उपनिवेशीकरण मूलत: किया गया था – पुर्तगालियों द्वारा
  34. अल्‍बुकर्क ने गोवा को 1510 ई. में किससे छीना था – बीजापुर के सुल्‍तान से
  35. पुर्तगाली ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी कब स्‍थापित हुई थी – 1448 ई. में
  36. ब्रिटिश ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी कब स्‍थापित हुई थी – 1600 ई. में
  37. डच ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी कब स्‍थापित हुई थी – 1602 ई. में
  38. फ्रेंच ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी कब स्‍थापित की गई थी -1664 ई. में
  39. आधुनिक भारत में हिन्‍दु धर्म में पहला सुधार आन्‍दोलन था – ब्रह्म समाज
  40. ‘ब्रह्म समाज’ का उदे्दश्‍य था – एकेश्‍वरवाद का प्रचार करना
  41. मुख्‍यत: किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्‍मूलन हुआ – राजा राममोहन राय
  42. किसे ‘भारत में पु‍र्तगाली साम्राज्‍य का वास्‍तविक संस्‍थापक’ कहा जाता है – अल्‍फांसो डी अल्‍बुकर्क
  43. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम गवर्नर भारत में कौन हुआ – फ्रांसिस्‍को डी अल्‍मीडा
  44. किस अंग्रेज ने पुर्तगालियों को सौली/स्‍वाल्‍ली (Sowelly) के स्‍थान पर हराया – थॉमस बेस्‍ट
  45. वह पुर्तगाली कौन था जिसने गोवा पर अधिकार किया था – अल्‍फांसो डी अल्‍बुकर्क
  46. अलीगढ़ में स्थित मु‍हम्‍मडन एंग्‍लो-ओरिएण्‍टल कॉलेज को किसने स्‍थापित किया – सैय्यदअहमद खाँ
  47. आर्य समाज किसके विरूद्ध है – धार्मिम अनुष्‍ठान व मूर्ति पूजा के
  48. ‘युवा बंगाल आन्‍दोलन'(Young Bengal Movent) के नेता कौन थे – हेनरी विवियन डेरोजियो
  49. ‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ ने भारत में कब और अपना मुख्‍य कार्यालय संस्‍थापित किया – 1882,अडयार
  50. किसी समय महात्‍मा गाँधी के सहयोगी रह चुके, पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आन्‍दोलन जिसका नाम ”आत्‍म-सम्‍मान आन्‍दोलन” था, चलाने वाले कौन थे – ई. वी. रामास्‍वामी नायकर
  51. वर्ष 1829 ई. में सती प्रथा का उन्‍मूलन किसके द्वारा किया गया था – लार्ड विलियम बैंटिक
  52. स्‍वामी विवेकानंद का मूल नाम था – नरेन्‍द्रनाथ दत्‍त
  53. 19वीं सदी में ज्‍योतिबा फूले के ‘सत्‍यशोधक समाज’ ने क्‍या प्रयास किया था – दंभी ब्राहम्‍णों तथा उनके अवसरवादी धर्म ग्रन्‍थों में नीची जातियों की रक्षा

बुधवार, 30 जनवरी 2019

Current Affairs Quiz 28 and 29 January 2019, Current GK Question and Answer

Current Affairs Quiz 28 and 29 January 2019, Current GK Question and Answer


Q1.किस राज्य में अटल सेतु का उद्घाटन किया गया है?
Ans-गोवा

Q2.हाल ही में एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किसके द्वारा किया गया है
Ans-डीआरडीओ

Q3.किस राज्य में भारत का दूसरा ट्यूलिप उद्यान बनाया जाएगा?
Ans-उत्तराखंड

Q4.गणतंत्र दिवस 2019 पर प्रस्तुत 22 झांकियों में पहला पुरस्कार प्राप्त करने वाला झांकी कौन-सा है?
Ans-भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की झांकी

Q5.वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) की क्षेत्रीय निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-पूनम खेत्रपाल

Q6.हाल ही में ऑस्कर विजेता मिशेल लेग्रैंड का निधन हुआ है, वह क्या थे?
Ans-संगीतकार

Q7.किस राज्य में प्रवासी लाभांश पेंशन योजना शुरू की गई है?
Ans-केरल

Q8.कोच्चि रिफाइनरी प्रोजेक्ट को किसने राष्ट्र को समर्पित किया है?
Ans-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q9.कौन-से राज्य ने युवा स्वाभिमान योजना शुरू किया है?
Ans-मध्य प्रदेश

Q10.सीबीएसई ने किस नए विषय को पढ़ाने की घोषणा की है?
Ans-हेल्थ साइंस

Q11.किस सर्बियाई खिलाड़ी ने इतिहास में सबसे अधिक बार (सातवीं बार) ऑस्ट्रेलिया ओपन ग्रैंड स्लैम (पुरुष एकल) खिताब जीतने का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
Ans-नोवाक जोकोविच

Q12.फेसबुक ने किन तीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक करने की घोषणा की है?
Ans-व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर

Q13.ऑस्ट्रेलिया ओपन के महिला एकल का खिताब किसने जीता?
Ans-नाओमी ओसाका

Q14.इंडोनेशिया मास्टर्स महिला एकल चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता?
Ans-साइना नेहवाल

Q15.किस देश ने चीन के साथ व्यापारिक समझौता खत्म करने का निर्णय लिया है?
Ans-मलेशिया

Q16.ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने किस शब्द को हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर 2018 चुना है?
Ans-नारी शक्ति

Q17.भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किस देश को 30 एंबुलेंस और 6 बसों का उपहार दिया?
Ans-नेपाल

Q18.भारत के किस ट्रेन का नाम बदलकर वंदे भारत एक्सप्रेस रखा गया है?
Ans-ट्रेन 18 (पहली इंजन रहित ट्रेन)

Q19.रक्षा मंत्रालय ने विकलांग सैनिकों को न्यूनतम कितनी पेंशन देने की घोषणा की है?
Ans-18000

Q20.वैश्विक कंटेनर बंदरगाहों में सूचीबद्ध होने वाला भारत का पहला बंदरगाह कौन-सा बन गया है?
Ans-जेएनपीटी

मंगलवार, 29 जनवरी 2019

Current Affairs 28 January 2019, Current GK

Current Affairs 28 January 2019, Current GK

  1. इन्होने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 में पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब जीता – नोवाक जोकोविच
  2. पहली जापानी महिला टेनिस खिलाड़ी का नाम जिसने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का ख़िताब जीता – नाओमी ओसाका
  3. वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिसने इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला शटलर बन गईं- साइना नेहवाल
  4. नासा के अनुसार, जनवरी 2004 में लैंड करने वाले उसके ऑपरच्यूनिटी रोवर यान ने मंगल ग्रह पर जितने साल पूरे कर लिए हैं-15 साल
  5. रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि शारीरिक रूप से अक्षम पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को प्रति माह कम-से-कम जितने हजार रुपये पेंशन दी जाएगी-18 हजार
  6. राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड के आंकड़ों के मुताबिक, हाईकोर्ट के प्रत्येक जज के पास जितने केस लंबित हैं-4,419
  7. आईसीसी ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ अहमद को नस्लवाद विरोधी कोड तोड़ने का दोषी मानते हुए उन पर जितने मैचों का बैन लगाया है-04
  8. वह राज्य जहां प्रधानमन्त्री मोदी ने हाल ही में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की एकीकृत रिफाइनरी विस्तार परियोजना राष्ट्र को समर्पित की – केरल
  9. इन्हें वर्ष 2019 में भारत रत्न के लिए चयनित किया गया - नानाजी देशमुख, भूपेन हज़ारिका और प्रणब मुखर्जी
  10. ‘ट्रेन-18’ का नाम बदलकर रखे जाने की घोषणा की गई है – वंदे भारत एक्सप्रेस

History Questions Answers, Indian History

History Questions Answers, Indian History


साइमन कमीशन भारत कब आया था?
(A). 1928.
(B). 1926.
(C). 1927.
(D). 1930.

आज़ाद हिन्द फौज की स्थापना किसने की?
(A). महात्मा गांधी।
(B). गोपाल कृष्ण गोखले।
(C). सुभाषचंद्र बॉस।
(D). विवेकानंद।

दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था?
(A). सुभाष चंद्र बॉस।
(B). महात्मा गांधी।
(C). भगत सिंह।
(D). राजीव गांधी।
“जैसलमेर शहर” के संस्थापक कौन थे?
(A). अजयपाल।
(B). भाटी जैसल।
(C). रतनगढ़।
(D). खिज खां।

सम्राट अशोक ने किस धरम को अपना लिया था?
(A). हिन्दू धर्म।
(B). ईसाई धर्म।
(C. पारसी धर्म।
(D). बौद्ध धर्म।

दूसरा विश्व युद्ध कब समाप्त हुआ था?
(A). 1942.
(B). 1940.
(C). 1944.
(D). 1945.

ब्रिटिश संसद में चुने गए प्रथम भारतीय कौन थे?
(A). दादा भाई नोरौजी।
(B). लॉर्ड स्वराज पॉल।
(C). महात्मा गांधी।
(D). जवाहरलाल नेहरू।

निम्नलिखत में से कौन सबसे पहले भारत आये थे?
(A). अंग्रेज।
(B). पुर्तगाली।
(C). डच।
(D). डेन्स।

सती प्रथा का अंत करने के लिए किस भारतीय नेता ने प्रयत्न किये थे?
(A). महात्मा गांधी।
(B). पंडित जवाहर लाल नेहरू।
(C). राजा राम मोहन राय।
(D). इंदिरा गांधी।

Important Quiz, Rajasthan GK, GK Quiz In Hindi

Important Quiz, Rajasthan GK, GK Quiz In Hindi


राजस्थान का प्रथम मुख्यमंत्री का नाम क्या था?
अ. श्री कमल कांत वर्मा.
ब. श्री नरोत्तम लाल जोशी.
स. श्री हीरालाल शास्त्री.
द. गुरुमुख निहाल सिंह.

राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है?
अ. बांसवाड़ा
ब. जालौर
स. कोटा
द. जैसलमेर

राजस्थान में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या कितनी है?
अ. 1831.
ब. 2371.
स. 9456.
द. 9188.
राजस्थान में औसत वार्षिक वर्षा कितनी होती है?
अ. 31.81 सेंटीमीटर।
ब. 57.51 सेंटीमीटर।
स. 29 सेंटीमीटर।
द. 40 सेंटीमीटर।

राजस्थान का पुनर्गठन कब किया गया?
अ. 1 नवंबर 1956.
ब. 1 नवंबर 1957.
स. 4 नवंबर 1958.
द. 1 नवंबर 1955.

जवाहर सागर बांध किस नदी पर स्थित है?
अ. चंबल
ब. कोठारी
स. बेड़च
द. बाणगंगा

भारत की सबसे बड़ी खारे पानी वाली झील कौन सी है?
अ. डीडवाना।
ब. सांभर।
स. पंचमद्रा।
द. जयसमंद।

राजस्थान राज्य विद्युत मंडल की स्थापना कब की गई?
अ. 1 जुलाई 1956 में.
ब. 1 जुलाई 1958 में.
स. 1 जुलाई 1957 में.
द. 10 जुलाई 1960 में.

राजस्थान का कुल क्षेत्रफल भारत की कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
अ. 11.4%.
ब. 9.4%.
स. 12.4%.
द. 10.4%.

राजस्थान में कुल कितने अभ्यारण हैं?
अ. 25.
ब. 26.
स. 27.
द. 30.

राजस्थान का हृदय किसे कहा जाता है?
अ. माउंट आबू.
ब. भरतपुर.
स. अजमेर.
द. जयपुर.

शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

Current Affairs Quiz 24 January 2019, Current GK Question and Answer

Current Affairs Quiz 24 January 2019, Current GK Question and Answer


Q1.किस राज्य ने कापू समुदाय को 5% आरक्षण देने का फैसला किया है?
Ans-आंध्र प्रदेश

Q2.किस कवि को ‘सरस्वती सम्मान-2017‘ से सम्मानित किया गया है?
Ans-सीतांशु यश चंद्र

Q3.प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
Ans-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q4. 26/11 हमले के बाद किस कोड नेम से सबसे बड़े तट रक्षा अभ्यास की शुरुआत की गई है?
Ans-सी-विजील

Q5.आरपीएफ ने किस स्थान पर जॉयमती वाहिनी नामक महिला दस्ते का शुभारंभ किया है?
Ans-गुवाहाटी

Q6.हाल ही में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया गया?
Ans-तमिलनाडु

Q7. CRISIL रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017-18 में किस राज्य की विकास दर सबसे अधिक है?
Ans-बिहार

Q8.इजराइल और अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने किस बैलेस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर्स का सफल परीक्षण किया?
Ans-एरो-3

Q9.किस राज्य ने ‘पक्के पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल’ को राजकीय उत्सव के रूप में घोषित किया है?
Ans-अरुणाचल प्रदेश

Q10.किस राज्य द्वारा सेव टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के गठन का निर्णय लिया गया है?
Ans-तेलंगाना

Q11.सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन बना?
Ans-मोहम्मद शमी

Q12.नेताजी सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया?
Ans-दिल्ली

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge in Hindi

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge in Hindi


प्रशन 1. भारत में सबसे लम्बी सड़क है?
उत्तर : जी. टी. रोड

प्रशन 2. भारत सर्वाधिक शिक्षित राज्य है?
उत्तर : केरल

प्रशन 3. शरीर के किस अंग में यूरिया बनता है?
उत्तर : लिवर

प्रशन 4. “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा सर्वप्रथम किसने दिया था?
उत्तर : सरदार भगत सिंह

प्रशन 5. भारत का सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?
उत्तर : भारत रत्न

प्रशन 6. भारत के संविधान को बनाने के लिए गठित संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : श्री डॉ. राजेंद्र प्रसाद

प्रशन 7. भारतीय फ़िल्म अभिनेता, ‘शत्रुध्न सिन्हा’ किस राज्य से सम्बंधित हैं?
उत्तर : बिहार

प्रशन 8. अलीगढ़ किस उत्पाद के लिए मसहूर है?
उत्तर : ताले बनाने के लिए

प्रशन 9. किस भारतीय राज्य में “विशाखापट्टनम” बन्दरगाह स्थित है?
उत्तर : आंध्रप्रदेश

प्रशन 10. हमारे सौर परिवार मैं कितने ग्रह है?
उत्तर : 8 (आठ)

प्रशन 11. भारत का राष्ट्रीय पुष्प क्या है?
उत्तर : कमल

प्रशन 12. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 5 सितम्बर

प्रशन 13. जापान पर परमाणु बम कब गिराया गया था?
उत्तर : सन् 1945

प्रशन 14. विश्व युद्ध कब लड़ा गया था ?
उत्तर : 1914-1918 ई.

प्रशन 15. भारत के राष्ट्रगान “जन गण मन” के रचयिता कौन थे?
उत्तर: श्री रवीन्द्रनाथ टैगोर

प्रशन 16. विख्यात महाकाव्य “महाभारत” के रचयिता कौन थे ?
उत्तर : श्री वेदव्यास

प्रशन 17. किन दो स्थानों के बीच हिमसागर एक्सप्रेस चलती है?
उत्तर : जम्मू से कन्याकुमारी

प्रशन 18. “जनरल” किस सेना का एक अधिकारी पद है?
उत्तर : थल सेना

प्रशन 19. भारत के किस राज्य में पवित्र तीर्थस्थल “अमरनाथ” स्थित है?
उत्तर : जम्मू एवं कश्मीर

प्रशन 20. विख्यात पर्यटन-स्थल “गुलमर्ग” भारत के किस क्षेत्र में स्थित है?
उत्तर : कश्मीर

प्रशन 21. रेल पथ के नैरो गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
उत्तर : 2′ 6″

प्रशन 22. किस देश को “उगते हुए सूरज की भूमि” कहाँ जाता है?
उत्तर : जापान

प्रशन 23. कौन सा शहर मध्य प्रदेश की राजधानी है?
उत्तर : भोपाल

प्रशन 24. कौन सा शहर अफगानिस्तान की राजधानी है?
उत्तर : काबुल

प्रशन 25. कौन सा शहर जापान की राजधानी है?
उत्तर : टोकियो

प्रशन 26. किस जानवर को रेगिस्तान का जहाज़ कहा जाता है?
उत्तर : ऊँट

प्रशन 27. किस वर्ष में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था?
उत्तर : सन् 1869

प्रशन 28. रेल पथ के मीटर गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
उत्तर : 1 मीटर

प्रशन 29. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा देश है?
उत्तर : एशिया

प्रशन 30. विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा देश है?
उत्तर : रूस (Russia)

प्रशन 31. विश्व का सबसे लम्बा पशु कौन सा है ?
उत्तर : जिराफ़

प्रशन 32. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कौन सा है?
उत्तर : एवरेस्ट

प्रशन 33. भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर : श्री डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

प्रशन 34. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ?
उत्तर : तेन्जिंग नॉरगे, एडमंड हिलेरी

प्रशन 35. कारगिल कस्बा किस राज्य में है?
उत्तर : जम्मू एवं कश्मीर

प्रशन 36. पानीपत का प्रथम युद्ध किस के बीच लड़ा गया था?
उत्तर : बाबर और इम्ब्राहिम लोदी के बीच

प्रशन 37. अजमेर किस सूफी सन्त से सम्बंधित है ?
उत्तर : ख्वाजा मोईनुद्दीन चिस्ती

प्रशन 38. किस मुगल राजा ने धार्मिक संप्रदाय “दीन-ए- इलाही” की स्थापना की?
उत्तर : अकबर

प्रशन 39. मानसून हवाएँ कौन सी होती है?
उत्तर : वर्षा ऋतु की हवाएँ

प्रशन 40. रूस में साइबेरिया पूरे विश्व में किस लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : इसकी अत्यधिक ठण्डी जलवायु के लिए

प्रशन 41. पृथ्वी पर सबसे बड़ा वृत्त है?
उत्तर : भूमध्य रेखा

प्रशन 42. किस भारतीय नेता को “भारत का लौह पुरुष” के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल

प्रशन 43. कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल (शैल स्मारक) को किसकी स्मृति में समर्पित किया गया?
उत्तर : स्वामी विवेकानन्द

प्रशन 44. जलियाला वाला बाग किस शहर में स्थित है?
उत्तर : अमृतसर

प्रशन 45. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है?
उत्तर : मोर

प्रशन 46. “जय जवान, जय किसान” का नारा किसने दिया था?
उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री

प्रशन 47. प्रसिद्ध उद्दरण ‘सरकार जनता की, जनता द्वारा, जनता के लिए’ किसने दिया था?
उत्तर : अब्राहम लिंकन

प्रशन 48. बोधगया किस धर्म से सम्बंधित है?
उत्तर : बौद्ध धर्म

प्रशन 49. सिख धर्म के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : गुरुनानक देव

प्रशन 50. भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी?
उत्तर : 16 अप्रैल, 1853

GK Quiz In Hindi, Rajasthan GK Questions and answer

GK Quiz In Hindi, Rajasthan GK Questions and answer


1.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल रूर्बन मिशन की शुरुआत कहां से की?
(क) रांची (झारखंड)
(ख) कुरुभात (छत्तीसगढ़)
(ग) मनाली (हिमाचल प्रदेश)
(घ) कोटद्वार (उत्तराखंड)

2.रावतभाटा परमाणु रिएक्टर किस राज्य में है?
(क) मध्य प्रदेश
(ख) महाराष्ट्र
(ग) राजस्थान
(घ) तमिलनाडु

3.वर्ष 2015 में आईपीएल IX का खिताब किस टीम ने जीता था?
(क) मुंबई इंडियन्स
(ख) सनराइजर्स हैदराबाद
(ग) चेन्नई सुपर किंग्स
(घ) राजस्थान रॉयल्स

4.कौनसी नदी गोवा को महाराष्ट्र से अलग करती है?
(क) तेरेखोल
(ख) जुआरी
(ग) मांडोवी
(घ) सालेरी

5.किस भारतीय क्रिकेटर को 'मास्टर ब्लास्टर' की उपाधि दी गई?
(क) सौरव गांगुली
(ख) वीरेंद्र सहवाग
(ग) विराट कोहली
(घ) सचिन तेंदुलकर

6.शरीर के किस हिस्से में होने वाले कैंसर को मेडिकल भाषा में मेलेनोमा कहते हैं?
(क) फेफड़े
(ख) रक्त
(ग) हड्‌डी
(घ) चमड़ी

7.निशात बाग व शालीमार बाग कहां है?
(क) जम्मू में
(ख) श्रीनगर में
(ग) ऊधमपुर में
(घ) गुलमर्ग में

8.हिंदी गीतकार और कवि कृष्णदेव प्रसाद गौड़ का उपनाम क्या था?
(क) कमलेश्वर
(ख) बेढ़ब बनारसी
(ग) रमई काका
(घ) प्रीतम

9.राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दूसरे अध्यक्ष कौन थे?
(क) एम.एन.वेंकटचेलैया
(ख) जे.एस.वर्मा
(ग) ए.एस.आनंद
(घ) एच.एल.दत्तू

10.इनमें से कौन व्यक्ति भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रहा?
(क) दिलावर हुसैन
(ख) नाना जोशी
(ग) रणबीर सिंह महेंद्रा
(घ) सुरेंद्रनाथ

गुरुवार, 24 जनवरी 2019

GK Questions For All Exam 2019, SSC GK, General Knowledge in Hindi

GK Questions For All Exam 2019, SSC GK, General Knowledge in Hindi

Q.1 मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है? 
Ans: राज्य के राज्यपाल के द्वारा
Q.2 मौसम की भविष्यवाणी में इनमें से किसकी सहायता ली जाती है ? 
Ans: भू-स्थिरीय उपग्रह
Q.3 संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
Ans: नील
Q.4 सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र वाला भारतीय राज्य है?
Ans: उत्तर प्रदेश
Q.5 प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?
Ans: दुरी की
Q.6 वर्ष 2014 में ek mahila जो की लोकसभा स्पीकर भी रही है. उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहली भारतीय महिला जो की एक लोकसभा सीट से तथा एक राजनैतिक दल के टिकट से लगातार आठ बार लोकसभा के लिए चुनी गई।
Ans: सुमित्रा महाजन
Q.7 केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच स्थित है?
Ans: महाराष्ट्र व गुजरात के बी
Q.8 केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली की राजधानी का नाम क्या है?
Ans: सिलवासा
Q.9 दमन गंगा नदी कहाँ बहती है?
Ans: दादर नगर हवेली
Q.10 अंडमान निकोबार द्वीप समूह का सबसे ऊँचा स्थान कौन सा है?
Ans: सैडल चो
Q.11 दन्तिवाड़ा बांध भारत के किस राज्य में स्थित है?
Ans: गुजरात
Q.12 चमेरा बांध किस नदी पर बना हुआ है?
Ans: रावी नदी
Q.13 चमेरा बांध भारत के किस राज्य में बना हुआ है?
Ans: हिमाचल प्रदेश
Q.14 भारत में सबसे लंबा बांध कौनसा है?
Ans: टिहरी बांध (उत्तराखंड -- 260.5 
Q.15 विश्व का सबसे लम्बा बांध कौन सा है?
Ans: जिंगपिंग 1 बांध चीन (305 m)
Q.16 किस गृह को "सुबह का तारा" और "शाम का तारा" कहा जाता है?
Ans: शुक्र
Q.17 किस तत्व को सामान्यत: फलों और उनके रस को सुरक्षित रखने में प्रयोग किया जाता है?
Ans: सोडियम बेन्जोएट
Q.18 वायुदाब मापने वाला यंत्र है?
Ans: बैरोमीटर
Q.19 गुप्त वंश की स्थापना किसने की?
Ans: श्रीगुप्त
Q.20 इनमें से कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?
Ans: लैक्टो मीटर
Q.21 हमारे भोजन में कौन से तत्व उर्जा के मुख्य स्रोत होते है?
Ans: खनिज
Q.22 पहला 'उपग्रह' सफल रूप से कब छोड़ा गया था?
Ans: 19 मार्च, 1973
Q.23 इनमें से किस "विकिरण" के कारण कैंसर पैदा होता है? 
Ans: अल्ट्रा-वॉयलट
Q.24 कृत्रिम उपग्रह अपनी भू-स्थिरीय कक्षा की परिक्रमा में कितना समय लेता है?
Ans: लगभग 24 घंटे
Q.25 डा. कलाम जी का देहांत किस राज्य में हुआ?
Ans: मेघालय
Q.26 कितने गृह प्रथ्वी की तुलना में सूर्य के निकट है?
Ans: दो
Q.27 'हाईड्रोजन बम्ब' किस सिद्वांत पर आधारित है?
Ans: नाभिकीय विखंडन
Q.28 सौर उर्जा के सैल किसके बने होते है?
Ans: सोल्डर
Q.29 "कोकरोच" (तिलचट्टे) के खून का रंग क्या होता है?
Ans: सफ़ेद
Q.30 भाप चलित इंजन उर्जा को परिवर्तित करता है?
Ans: यांत्रिक उर्जा में

बुधवार, 23 जनवरी 2019

Current GK, Current Affairs GK, World GK

Current GK, Current Affairs GK, World GK

पीएम ने दादरा और नगर हवेली में सिलवासा का दौरा किया:19 जनवरी 2019 को, प्रधानमंत्री मोदी ने दादरा और नगर हवेली में सिलवासा में 1400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। ये परियोजनाएँ कनेक्टिविटी, आधारभूत संरचना स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के विभिन्न पहलुओं से जुड़ी हुई हैं।
पीएम ने 1400 करोड़ करोड़ों रुपये के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया:
i.सिलवासा में 11.4 किलोमीटर लंबी रिंग रोड, तीन चरण दमन गंगा रिवर फ्रंट, और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा की गई।
iv.दीव के लिए उद्घाटन की गई परियोजनाओं में 250 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ‘एजुकेशन हब’ और 48 करोड़ की लागत से दमन गंगा नदी पर एक पुल शामिल है।
सिलवासा में पीएम मोदी ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया:
i.19 जनवरी 2019 को, प्रधानमंत्री मोदी ने 189 करोड़ की लागत से दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में पहली बार मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
ii.दादरा और नगर हवेली राजधानी सिलवासा में सयाली गांव में मेडिकल कॉलेज परिसर 18 एकड़ भूमि में फैला होगा,मेडिकल कॉलेज लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा और इसमें 150 सीटें होंगी।
प्रधानमंत्री ने दादरा और नगर हवेली एम-आरोग्य मोबाइल ऐप के लिए आईटी नीति जारी की:
i.19 जनवरी 2019 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए दादरा और नगर हवेली के लिए आईटी नीति जारी की और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के लिए एम-आरोग्य ऐप लॉन्च किया।
ii.दमन और दीव और दादर और नागर हवेली को खुले में शौच मुक्त और केरोसीन मुक्त घोषित किया गया है।
iii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीली क्रांति के तहत सरकार मछुआरों की आय बढ़ाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए 7500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। पीएम ने यह भी उल्लेख किया कि उनकी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में 1 करोड़ 25 लाख मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए हैं।
iv.यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश डाला कि 13000 महिलाओं को दादर और नागर हवेली में गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है।
दादरा और नगर हवेली:
♦ राजधानी- सिल्वासा
♦ प्रशासक- प्रफुल्ल खोड़ा पटेल
♦ वन्य जीवन अभयारण्य- दादर और नागर वन्य जीवन अभयारण्य
दमन और दीव:
♦ प्रशासक: प्रफुल्ल खोड़ा पटेल
♦ राजधानी: दमन

i.17 जनवरी 2019 को, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा पर गए।
ii.उन्होंने विभिन्न आयोजनों में भाग लिया और प्रमुख द्वि-वार्षिक वैश्विक निवेशकों के वाइब्रेंट गुजरात के नौवें संस्करण का उद्घाटन भी किया।
iii.वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2019 के 9 वें संस्करण का थीम ‘एक नए भारत को आकार देना’ था।
पीएम ने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के नौवें संस्करण का उद्घाटन किया:
i.18 जनवरी 2019 को गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर प्रदर्शनी सह कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के नौवें संस्करण का उद्घाटन किया गया।
ii.वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2019 का मुख्य विषय ‘एक नए भारत को आकार देना’ है।
iii.शिखर सम्मेलन ने वैश्विक सामाजिक-आर्थिक विकास, ज्ञान-साझाकरण और प्रभावी भागीदारी को स्थापित करने के एजेंडे पर विचार-मंथन के लिए एक मंच प्रदान किया।
iv.शिखर सम्मेलन में पांच देशों के प्रमुखों की भागीदारी देखी गई – उज्बेकिस्तान, रवांडा, डेनमार्क, चेक गणराज्य और माल्टा – पाँच देशों के प्रमुखों की भागीदारी के गवाह 30,000 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि थे।
v.सरकार ने पहली बार खरीदार-विक्रेता और आरक्षित खरीदार-विक्रेता व्यापार शो के हिस्से के रूप में मीट आयोजित की, जहां निर्माता, मुख्य रूप से एमएसएमई क्षेत्र से, अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
vi.इसके अलावा अफ्रीकी देशों से अलग उत्पाद थे।
vii.तीन दिवसीय बैठक के दौरान प्रमुख आयोजनों में वैश्विक निधियों के प्रमुखों के साथ एक गोलमेज बातचीत, ‘अफ्रीका दिवस ’, एक एमएसएमई सम्मेलन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित शिक्षा और अनुसंधान में अवसरों के लिए गोलमेज सम्मेलन शामिल हैं।
viii.वाइब्रेंट गुजरात समिट का पहला संस्करण 2003 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।
गुजरात:
♦ राजधानी: गांधीनगर
♦ मुख्यमंत्री: विजय रूपानी
♦ राज्यपाल: ओम प्रकाश कोहली
♦ गुजरात में राष्ट्रीय उद्यान (एनपी): गिर वन एनपी, ब्लैकबक एनपी, मरीन एनपी और वंसदा एनपी
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल 2019 का उद्घाटन किया:
i.17 जनवरी 2019 को, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर 10 दिन लंबे अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल-2019 का उद्घाटन किया। शॉपिंग फेस्टिवल 2019 का समापन 28 जनवरी, 2019 को होगा।
ii.इस उत्सव का प्रबंधन वाइब्रेंट शॉपिंग फेस्टिवल ऑर्गनाइजिंग फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है।
iii.फेस्टिवल 5000 से अधिक ब्रांडों को एक साथ लाया है।
iv.एएसएफ 2019 ऐप नाम के एक मोबाइल एप्लिकेशन को आयोजकों द्वारा भारत के पहले सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल में अनुभव करने और भाग लेने के लिए भी लांच किया गया।
अहमदाबाद:
♦ भारत का पहला विश्व विरासत शहर
♦ उपनाम: भारत का मैनचेस्टर, भारत का बोस्टन।
पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन किया
i.17 जनवरी 2019 को, प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद, गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का एक सुपर-स्पेशियलिटी सार्वजनिक अस्पताल का उद्घाटन किया, जो गरीबों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के प्रयासों को मजबूत करेगा।
ii.अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा 750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया यह संस्थान एयर एम्बुलेंस सहित सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है और किफायती मूल्य पर सेवाएं प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत से जुड़ा हुआ है।
iii.यह संस्थान अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित होगा और इसमें 17 मंजिल, 1,500 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा।
iv.1500 बिस्तरों में से 1300 बिस्तर जनरल वार्ड में और 200 बिस्तर कार्यकारी वर्ग में हैं। इसके अलावा 139 आईसीयू बेड के साथ 32 उच्च श्रेणी के ऑपरेशन थियेटर हैं। ओपीडी में सेवा के लिए 20 विशेषज्ञों के साथ 90 परामर्श कक्ष होंगे।
पीएम ने डॉ विक्रम साराभाई की प्रतिमा का अनावरण किया:
i.17 जनवरी 2019 को, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट में भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ विक्रम साराभाई की एक प्रतिमा का अनावरण किया।
ii.प्रतिमा को अमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा कमीशन किया गया था और डॉ साराभाई के बेटे और बेटी कार्तिकेय साराभाई और मल्लिका साराभाई द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया था।
iii.प्रतिमा को नवोन्मेषक के जन्म शताब्दी वर्ष के लिए और गुजरात के बच्चों के बीच एक वैज्ञानिक स्वभाव स्थापित करने के लिए स्थापित किया गया था।
iv.अहमदाबाद स्थित कलाकार ध्रुव शिल्पी द्वारा बनाई गई मूर्ति 6 ​​फुट ऊंची है, जो कांस्य की प्रतिमा से बनी है और इसका वजन 1,050 किलोग्राम है। यह दिखाती है कि डॉ साराभाई एक कुर्सी पर बैठे थे और अपनी मेज पर काम कर रहे है।
iv.विक्रम साराभाई के जीवन और कार्य की विशेषता वाली प्रतिमा के बगल में एक सार्वजनिक गैलरी भी स्थापित की गई।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो):
♦ निर्देशक: कैलासवादिवु सिवन
♦ मुख्यालय: बेंगलुरु
♦ स्थापित: 15 अगस्त 1969
♦ संस्थापक: डॉ विक्रम सराभाई
पीएम मोदी ने गुजरात के हजीरा में लार्सन एंड टुब्रो के के 9 वज्र बंदूक बनाने की सुविधा का उद्घाटन किया:
i.19 जनवरी 2019 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स (एएससी) नामक लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) सुविधा का उद्घाटन किया,रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
ii.आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स एक अत्याधुनिक सुविधा है, जो स्व-चालित आर्टिलरी होवित्जर, भविष्य की पैदल सेना से निपटने वाले वाहनों (एफआईसीवी), भविष्य के लिए तैयार लड़ाकू वाहनों (एफआरसीवी) या भविष्य के मुख्य युद्धक टैंकों जैसे उन्नत बख्तरबंद प्लेटफार्मों का निर्माण और एकीकरण करती है।
iii.आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स 40 एकड़ में फैला है, यह लार्सन एंड टुब्रो के 755 एकड़ के हजीरा विनिर्माण परिसर में है।
iv.लार्सन एंड टुब्रो के पास केंद्र की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत 2017 में भारतीय सेना को के9 वज्र-टी 155 मिमी / 52 कैलिबर ट्रैक्ड सेल्फ-प्रोपेल्ड गन सिस्टम की 100 इकाइयों की आपूर्ति के लिए 4,500 करोड़ रुपये का अनुबंध हैं।
v.यह रक्षा मंत्रालय द्वारा एक निजी कंपनी को दिया गया सबसे बड़ा अनुबंध है, जिसमें संबद्ध इंजीनियरिंग सहायता पैकेज (ईएसपी) के साथ 42 महीनों में 100 के 9 वज्र सिस्टम की डिलीवरी शामिल है, जिसमें प्रशिक्षण, रखरखाव और प्रौद्योगिकी स्थानांतरण (एमटीओटी) शामिल हैं।
vi.भारत में इसका निर्माण करने के लिए, लार्सन एंड टुब्रो ने दक्षिण कोरियाई कंपनी हनवा कॉर्पोरेशन के साथ बंदूकों के लिए प्रौद्योगिकी अनुबंध के हस्तांतरण पर हस्ताक्षर किए थे।
vii.यह प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण, रक्षा और सेवाओं के समूह की 10 वीं विनिर्माण इकाई होने के अलावा रक्षा क्षेत्र के लिए उन्नत बख्तरबंद प्लेटफार्मों का उत्पादन करने के लिए निजी क्षेत्र में पहली विनिर्माण सुविधा है।
रक्षा मंत्रालय:
♦ मंत्री: निर्मला सीतारमण
♦ राज्य मंत्री: डॉ सुभाष रामराव भामरे
गुजरात सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश प्रतिबद्धताओं के साथ 130 एमओयू पर हस्ताक्षर किए:
i.17 जनवरी 2019 को, गुजरात सरकार ने तीन दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश प्रतिबद्धताओं के साथ लगभग 130 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
ii.अधिकांश एमओयू, जिसे निवेश इरादे भी कहा जाता है, बंदरगाह और परिवहन क्षेत्र में हस्ताक्षर किए गए।
iii.चीन के त्सिंगशान समूह स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करने और धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर) में कार बैटरी बनाने की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।
iv.इस मेगा समझौते के अलावा तीन दिवसीय व्यावसायिक सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान 35,000 करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। उनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं।
v.दाहेज में अपने मौजूदा एलएनजी पोर्ट टर्मिनल के विस्तार के लिए 2,100 करोड़ रुपये के इच्छित निवेश के साथ पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
vi.एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने मांडवी में सिंगल प्वाइंट मूरिंग सिस्टम और क्रूड ऑयल टर्मिनल के विकास के लिए 1,400 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
vii.इसके अलावा एचपीसीएल ने दहेज पोर्ट और एलपीजी कैवर्न में जेटी और अंकलेश्वर में पंपिंग सुविधाओं के साथ एलपीजी आयात सुविधाओं के लिए 1,350 करोड़ रुपये के अन्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
viii.अदानी समूह ने तीन परियोजनाओं में 3,500 करोड़ रुपये के अनुमानित संचयी निवेश के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
ix.एस्सार समूह का इरादा दो परियोजनाओं में कुल मिलाकर 7,485 करोड़ रुपये का निवेश करना है।
चीन:
♦ राष्ट्रपति: शी जिनपिंग
♦ राजधानी: बीजिंग
♦ मुद्रा: रॅन्मिन्बी
नीदरलैंड ने गुजरात में निवेश के बारे में इच्छा व्यक्त की :
i.वाइब्रेंट गुजरात समिट के दौरान, नीदरलैंड ने गुजरात में निवेश के बारे में इच्छा व्यक्त की , जिसमें 10 कृषि, बागवानी, स्मार्ट सिटीज, रिन्यूएबल एनर्जी, और लॉजिस्टिक्स और मैरीटाइम जैसे मुख्य फोकस क्षेत्रों के साथ 10 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने का इरादा ज़ाहिर किया।
ii.मेंनो सेल, नीदरलैंड के राजदूत के साथ नीदरलैंड के कराधान और सीमा शुल्क के लिए वित्त मंत्री, भारत के प्रो मार्टन वैन डेन बर्ग ने गांधीनगर में आयोजित तीन दिवसीय व्यापार सम्मेलन में 54 संगठनों के 100 से अधिक डच व्यापार अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
iii.10 एमओयू में से 2 सरकार से (जी 2 जी) एमओयू हैं और 7 बी 2 जी (डच बिजनेस और गुजरात सरकार के बीच) और 1 बिजनेस टू बिजनेस (बी 2 बी) हैं।
iv.जिन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, वे स्मार्ट सिटीज, हेल्थकेयर, सलाइन फार्मिंग, एग्रीकल्चर, सोलर एनर्जी, हेल्थकेयर, विंड एनर्जी, क्रूज इन्फ्रास्ट्रक्चर, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड फूड सिक्योरिटी एंड टेक्सटाइल सेक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों से हैं।
नीदरलैंड:
♦ राजधानी: एम्स्टर्डम
♦ मुद्राओं: यूरो, संयुक्त राज्य अमेरिका डॉलर
♦ प्रधानमंत्री: मार्क रुटे
प्रधानमंत्री ने नवसारी में निराली कैंसर अस्पताल की आधारशिला भी रखी:
i.19 जनवरी 2019 को, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नवसारी जिले में निराली कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी।
ii.अल्ट्रा-आधुनिक निराली कैंसर अस्पताल नवसारी का पहला व्यापक कैंसर अस्पताल होगा।
iii.इसके अलावा प्रधानमंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली की राजधानी सिलवासा में साईली में एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी।
iv.इसके अलावा प्रधानमंत्री ने दादर और नागर हवेली के लिए आईटी नीति शुरू करने के अलावा दादर और नागर हवेली में ठोस अपशिष्ट संग्रह, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, अलगाव और प्रसंस्करण जारी किया।
दादरा और नगर हवेली:
♦ प्रशासक: प्रफुल्ल खोड़ा पटेल
♦ राजधानी: सिल्वासा
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्ति:
वाइब्रेंट गुजरात समिट के नौवें संस्करण में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति और प्रतिनिधि उपस्थित थे और गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपानी ने वैश्विक व्यापार जगत के नेताओं की मेजबानी की।
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2019 के अवसर पर उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात की:
i.18 जनवरी 2019 को, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति श्री शवकत मिर्ज़ियोयेव ने अहमदाबाद में ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2019’ में भाग लेने के दौरान एक बैठक की।
ii.राष्ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव ने उल्लेख किया कि वह उज्बेकिस्तान के लिए आईटी, शिक्षा, फार्मास्यूटिकल्स, स्वास्थ्य सेवा, कृषि-व्यवसाय और पर्यटन जैसे क्षेत्र में भारत से निवेश आकर्षित करना चाहते हैं।
iii.भारत सरकार द्वारा उज़्बेकिस्तान में आवास और सामाजिक अवसंरचना परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 200 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण की लाइन पर एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ़ इंडिया और उज़्बेकिस्तान गणराज्य सरकार के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
उज्बेकिस्तान:
♦ राष्ट्रपति- श्री शवकत मिर्ज़ियोयेव
♦ राजधानी- ताशकंद
♦ मुद्रा- उज़्बेकिस्तान
वाइब्रेंट गुजरात समिट 2019 में भाग लेने के लिए माल्टा के प्रधानमंत्री की यात्रा का अवलोकन:
i.17 जनवरी 2019 को, माल्टा के प्रधानमंत्री, डॉ जोसेफ मस्कट ने एक बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2019 में भाग लेने के लिए पहली बार भारत का दौरा किया।
ii.भारतीय प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी और माल्टा के प्रधान मंत्री डॉ जोसेफ मस्कट के बीच व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
iii.भारत और माल्टा ने सौर प्रौद्योगिकियों को बढ़ाने और सौर ऊर्जा की पूरी क्षमता का उपयोग करने की पहल करने का निर्णय लिया।
डेनमार्क के प्रधानमंत्री की वाइब्रेंट गुजरात समिट 2019 के लिए भारत की यात्रा:
i.18 जनवरी 2019 को, डेनमार्क के प्रधानमंत्री, श्री लार्स लोके रासमुसेन ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रमुख डेनिश कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों सहित व्यापार प्रतिनिधियों के साथ भारत का दौरा किया। डेनमार्क इस वर्ष के शिखर सम्मेलन में एक भागीदार देश है।
ii.भारत के जहाजरानी मंत्रालय और डेनमार्क के उद्योग, व्यापार और वित्तीय मामलों के मंत्रालय के बीच समुद्री मामलो पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
iii.पणजी गोवा में अर्बन लिविंग लैब स्थापित करने के लिए पणजी स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड और नई दिल्ली में डेनिश दूतावास के बीच एक अन्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
वाइब्रेंट गुजरात समिट 2019 में भाग लेने के लिए चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा:
i.17 जनवरी 2019 को, चेक गणराज्य के प्रधान मंत्री, श्री अंद्रेज बैबिस व्यापार और उद्योग मंत्री सुश्री मार्ता नोवाकोवा के साथ वाइब्रेंट गुजरात समिट 2019 में भाग लेने के लिए भारत आए थे।
ii.18 जनवरी 2019 को, नरेंद्र मोदी और अंद्रेज बैबिस के बीच पारस्परिक हित के महत्वपूर्ण वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण मुद्दों ​​पर चर्चा हुई।
iii.बैबिस ने प्रतिष्ठित अनुसंधान और विकास परिषद के लिए एक भारतीय वैज्ञानिक के नामांकन को आमंत्रित किया जो उच्च ख्याति के कई अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की मेजबानी करता है।
यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष श्री जॉन चेम्बर्स ने पीएम से मुलाकात की:
17 जनवरी 2019 को, प्रधान मंत्री नरेंद्र और यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष श्री जॉन चेम्बर्स ने गांधीनगर में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों के बारे में चर्चा की।
केंटकी के गवर्नर श्री मैट बेविन ने पीएम से मुलाकात की:
17 जनवरी 2019 को, केंटकी के गवर्नर, श्री मैट बेविन और भारत के प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी ने व्यापार और निवेश के क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते अभिसरण पर चर्चा की।

केंद्र ने राज्यों को जिला खनन निधि (डीएमएफ) के तहत खर्च बढ़ाने की सलाह दी:
i.18 जनवरी 2019 को, केंद्र ने राज्यों को जिला खनन निधि (डीएमएफ) के तहत खर्च बढ़ाने की सलाह दी है क्योंकि 23,606 करोड़ रुपये का केवल 24 प्रतिशत प्रधानमंत्री खांजीक्षेत्र कल्याण योजना के लिए अब तक खर्च किया गया है।
ii.प्रधानमंत्री खांजीक्षेत्र कल्याण योजना की घोषणा खनन कार्यों से प्रभावित लोगों को कल्याण प्रदान करने के लिए की गई है।
iii.प्रधानमंत्री खांजीक्षेत्र कल्याण योजना के तहत, सरकार को खनन क्षेत्रों में विकास गतिविधियों के लिए राजस्व का एक हिस्सा खर्च करना होगा।
iv.खान मंत्रालय ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि विकास कार्यों के लिए खर्च की दर में सुधार हो, जबकि खर्च का समय पर ऑडिट सुनिश्चित किया जाए।
खान मंत्रालय:
♦ खान मंत्री: नरेंद्र सिंह तोमर
♦ मुख्यालय: नई दिल्ली

आवास, शहरी कार्य मंत्रालय 1 फरवरी से 15 फरवरी तक ‘शहरी समृद्धि उत्सव’ का आयोजन करेगा:
i.18 जनवरी 2019 को, आवास और शहरी मामलों के मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की कि आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय 1 फरवरी से 15 फरवरी 2019 तक शहरी समृद्धि उत्सव नामक एक पखवाड़े का आयोजन करेंगा।
ii.शहरी आजीविका पर केंद्रित शहरी समृद्धि उत्सव पूरे देश में राज्यों और शहरों से सक्रिय भागीदारी के साथ मनाया जाएगा।
iii.इस आयोजन का उद्देश्य दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई – एनयूएलएम) का विस्तार करना है।

सरकार ने सैन्य पुलिस में 20% महिलाओं को शामिल करने का फैसला लिया:
i.19 जनवरी 19,2019 को, सरकार ने सैन्य पुलिस में 20% महिलाओं को शामिल करने का फैसला किया।
ii.सशस्त्र बल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है, उन्हें पहली बार कार्मिक नीचे के अधिकारी रैंक, पीबीओआर में नियुक्त किया जाएगा।
iii.उनकी नौकरी के मापदंड बलात्कार के मामलों जैसे अपराधों की जांच, पुलिस छावनी और जब भी जरूरत हो सिविल पुलिस को समर्थन देने होगा।

तमिलनाडु ने स्टार्टअप और अभिनव नीति 2018-2023 का विमोचन किया:
i.18 जनवरी, 2019 को, तमिलनाडु सरकार ने स्टार्टअप एंड इनोवेशन पॉलिसी 2018-2023 जारी की, जिसे राज्य में पंजीकृत स्टार्टअपों के लिए एक अभिनव पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने और 2023 तक तमिलनाडु को स्टार्टअप्स के लिए ग्लोबल इनोवेशन हब’ बनाने के मिशन के साथ जारी किया गया।
ii.सरकार ने नीतियों को लागू करने के लिए 5-सूत्री योजना बनाई जिसमें पारिस्थितिकी तंत्र बनाना, स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के लिए संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, कौशल विकास और रोजगार सृजन सक्षम करना, सामाजिक उद्यमिता का समर्थन करना और वैश्विक पहुंच और भागीदारी स्थापित करना शामिल है।
iii.स्टार्टअप्स और एमएसएमईएस में निवेश के लिए स्‍टेट इंडस्‍ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रबंधित एआईएफ के रूप में पंजीकृत होने के लिए राज्य को 250 करोड़ रुपए के तमिलनाडु स्टार्टअप फंड की स्थापना करनी है,सरकार रुपये की पहली किश्त के साथ निधि में 75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
iv.सरकार ने स्टार्टअप्स के शुरुआती चरण की वित्तपोषण आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी में पहले वर्ष में 5 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि के साथ 50 करोड़ रुपये का तमिलनाडु स्टार्टअप सीड ग्रांट फंड भी बनाया है।
तमिलनाडु:
♦ राजधानी चेन्नई
♦ मुख्यमंत्री: एडप्पादी के पलानीस्वामी
♦ राज्यपाल: बनवारीलाल पुरोहित
♦ जिलो की संख्या: 33

व्यापार और अर्थव्यवस्था

1 अप्रैल, 2020 से प्रारंभिक प्रक्षेपण के लिए यूरो 6 को अनिवार्य किया जाएगा:i.18 जनवरी 2019 को सरकार ने 1 अप्रैल 2020 से वाहनों के प्रारंभिक लॉन्च के लिए यूरो 6 उत्सर्जन मानकों को आवश्यक बनाने का निर्णय लिया है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे में अंतर्राष्ट्रीय मोटर वाहन प्रौद्योगिकी 2019 के संगोष्ठी को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
ii.यूरो 6 का उद्देश्य कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन और पार्टिकुलेट मैटर सहित पेट्रोल और डीजल कारों में निकास उत्सर्जन के स्तर को कम करना है।
iii.परिवहन मंत्रालय एआरएआई (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) में मेथनॉल के लिए उत्कृष्टता केंद्र प्रदान करेगा।
iv.यूरो 6 वाहन के निकास से हानिकारक प्रदूषकों को कम करने के लिए यूरोपीय संघ के निर्देश की छठी श्रृंखला है।
एआरएआई:
♦ ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया
♦ मुख्यालय: पुणे
♦ निदेशक: श्रीमती रश्मि उर्ध्वेशे
♦ स्थापना: 1966
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय:
♦ मंत्री- नितिन गडकरी
♦ सचिव- युधवीर सिंह मलिक

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा प्रकोप तत्परता और व्यापार प्रभाव जारी किया गया:
i.वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट के सहयोग से ‘द आउटब्रेक रेडीनेस एंड बिजनेस इम्पैक्ट व्हाइट पेपर’ जारी किया।
ii.रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी के एक नए युग से उत्पन्न व्यावसायिक जोखिम पर विशेष रूप से विचार नहीं किया जा सकता है और वैश्विक स्तर पर काम करने वाली सभी कंपनियों को महामारी से उत्पन्न खतरों को कम करने के लिए उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
iii.2011 के बाद से, विश्व में प्रति वर्ष 200 महामारी की घटनाएँ देखी गई हैं और पिछले 30 वर्षों में संक्रामक रोग के प्रकोपों ​​की संख्या और प्रकार में काफी वृद्धि हुई है।
iv.रिपोर्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि महामारी के कारण खतरा आने वाले दशकों में जलवायु परिवर्तन के अनुमान के समान है। रिपोर्ट के अनुसार, महामारी वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के 0.7 प्रतिशत के वार्षिक आर्थिक नुकसान का कारण बनेगी।
विश्व आर्थिक मंच:
♦ मुख्यालय: कोलोन, स्विट्जरलैंड
♦ कार्यकारी अध्यक्ष: क्लाउस श्वाब

पुरस्कार और सम्मान

2020 के लिए यूनेस्को ने रियो डी जनेरियो को विश्व राजधानी के रूप में नामित किया:i.18 जनवरी 2019 को द यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (यूनेस्को) ने ब्राजील के एक शहर रियो डी जनेरियो को 2020 के लिए वर्ल्ड कैपिटल ऑफ आर्किटेक्चर नामित किया है।
ii.रियो डी जनेरियो पेरिस और मेलबोर्न को हराने के बाद यूनेस्को और इंटरनेशनल यूनियन ऑफ आर्किटेक्ट्स (यूआईए) द्वारा शुरू किए गए एक कार्यक्रम के तहत खिताब पाने वाला पहला शहर बन गया।
iii.वर्ल्ड कैपिटल ऑफ़ आर्किटेक्चर का उद्देश्य संस्कृति, सांस्कृतिक विरासत, शहरी योजना और वास्तुकला की चुनौतियों पर बहस के लिए वैश्विक मंच बनना है।
iv.रियो डी जनेरियो ‘सभी दुनिया, सिर्फ एक दुनिया’ विषय के तहत घटनाओं की एक श्रृंखला का आयोजन करेगा और सतत विकास के 11 वें लक्ष्य ‘शहरों और मानव बस्तियों को समावेशी, सुरक्षित, लचीला और टिकाऊ बनाना ‘ के लिए अंतर्राष्ट्रीय रूप से सहमत 2030 एजेंडा को बढ़ावा देगा।
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को):
♦ मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
♦ महानिदेशक: ऑड्रे आज़ोले
ब्राजील;
♦ राजधानी: ब्रासीलिया
♦ राष्ट्रपति: जायर बोल्सनारो
♦ मुद्रा: रियल

अपर्णा कुमार दक्षिण ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली महिला आईपीएस बनी:i.20 जनवरी, 2019 को, अपर्णा कुमार, 2002 बैच उत्तर प्रदेश की आईपीएस अधिकारी इस चुनौतीपूर्ण चुनौती को समाप्त करने वाली पहली सेवा देने वाली अधिकारी हैं।
ii.अपर्णा ने पहले ही 2016 में अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विंसन मासिफ पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की और फिर 2017 में नेपाल के पश्चिम-मध्य भाग में माउंट मनास्लु पर चढ़ाई की थी।

नियुक्तिया और इस्तीफे

अकील अहमद को चमड़ा निर्यात परिषद के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया:
i.18 जनवरी ,2019 को, चमड़े के व्यापार और संवर्धन संगठन ने अकील अहमद को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
ii.परिषद ने संजय लीखा को अपना नया उपाध्यक्ष घोषित किया।
iii.वैश्विक स्तर पर चमड़े के निर्यात में 2019 तक भारत की 5-6% की वृद्धि होनी है।

अधिकरण और विलयन

सॉफ्टबैंक $ 400 मिलियन के लिए फर्स्टक्राइ में 40% हिस्सेदारी हासिल करेगा: रिपोर्टi.टोक्यो हेडक्वार्टर इनवेस्टमेंट दिग्गज, सॉफ्टबैंक ने ब्रेनबीस सॉल्यूशंस में 40 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी के लिए 400 मिलियन डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है, ब्रेनबीस सॉल्यूशंस ओमनी-चैनल बेबी और मदर केयर प्रोडक्ट रिटेलर का मालिक है।
ii. सॉफ्टबैंक 8 साल पुराने पुणे स्थित उद्यम फर्स्टक्राइ का 600-700 मिलियन डॉलर में मूल्यांकन कर रहा है और 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी लेने की योजना बना रहा है, जबकि फर्स्टक्राइ के संस्थापक सुपम माहेश्वरी और अमिताव साहा 12-14 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेंगे।
iii.सॉफ्टबैंक के अधिकारियों के अनुसार यह धन वित्तीय और व्यावसायिक प्रदर्शन से जुड़ी किश्तों में आएगा।
iv.मॉर्गन स्टेनली ने इस बड़े सौदे के लिए वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया।

आदित्य बिड़ला के रिटेल स्टोर का अधिग्रहण करेंगे अमेज़ॅन-विट्जिग:
i.18 जनवरी, 2019 को, भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग ने आदित्य बिड़ला का अधिग्रहण करने के लिए अमेज़ॅन और विट्ज़िग कंसल्टिंग सर्विसेज के सौदे को मंजूरी दी।
ii.सीसीआई के अनुमोदन के अनुसार, अमेज़ॅन ने 49% शेयर प्राप्त किए और विट्ज़िग ने आदित्य बिड़ला के 51% शेयर प्राप्त किए।
iii.इसे के-रहेजा समूह के रिटेल आर्म शॉपपर स्टॉप में हिस्सेदारी लेने के बाद भारतीय बाजार में अमेरिका के प्रमुख ई-कॉमर्स प्रमुख अमेज़ॅन के दूसरे निवेश के रूप में भी देखा जा रहा है।
iv.विट्ज़िग, समारा वैकल्पिक निवेश कोष की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ श्रेणी II वैकल्पिक निधि के रूप में पंजीकृत है,सीसीआई ने आदित्य बिड़ला रिटेल लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी के 99.99 प्रतिशत अधिग्रहण की मंजूरी विट्ज़िग कंसल्टिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को दी।
सीसीआई के बारे में:
♦ मुख्यालय: नई दिल्ली

खेल

सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी इतिहास 372 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए इतिहास रच दिया:
i.सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी 2018-19 में दूसरे क्वार्टर फाइनल में 372 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए इतिहास रच दिया है।
ii.सौराष्ट्र ने असम का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसने दिल्ली में 2008-09 में सर्विसेज के खिलाफ 371 रनों का पीछा किया था।
iii.सौराष्ट्र ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया, जिसमें रिंकू सिंह ने 150 रन बनाए।

निधन

प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट जगजीत सिंह चोपड़ा का निधन हुआ:
i.19 जनवरी, 2019 को पद्म भूषण न्यूरोलॉजिस्ट जगजीत सिंह चोपड़ा का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
ii.वह पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में न्यूरोलॉजी विभाग के संस्थापक थे।
iii.वह 1989 में नई दिल्ली में आयोजित न्यूरोलॉजी की XIV वर्ल्ड कांग्रेस के महासचिव के रूप में कुर्सी संभालने वाले पहले भारतीय न्यूरोलॉजिस्ट थे।
iv.उन्हें 2017 में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला।

दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति मसाज़ो नोनका की मृत्यु जापान में 113 वर्ष की आयु में हुई:i.20 जनवरी 2019 को, जापान के उत्तरी सबसे बड़े द्वीप होक्काइडो में 113 वर्ष की आयु में प्राकृतिक कारणों से दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति मसाज़ो नोनका की मृत्यु हो गई।
ii.मसाज़ो नोनका का जन्म 25 जुलाई 1905 को हुआ था और वे अपनी चार पीढ़ी के परिवार के साथ रह रहे थे।
iii.जापान में दुनिया की सबसे अधिक जीवन प्रत्याशाएँ हैं। जून 2013 में अपने 116 वे जन्मदिन के बाद गुज़रने वाले जीरोम किमुरा भी जापान से थे।

मंगलवार, 22 जनवरी 2019

Rajasthan GK Questions and answer, important Quiz, GK Quiz In Hindi

Rajasthan GK Questions and answer, important Quiz, GK Quiz In Hindi


जवाहर सागर बाँध किस नदी पर स्थित है?
(अ). चम्बल.
(ब). कोठरी.
(स). बेडच.
(द). वाणगंगा.
Answer- चम्बल.
भारत की सबसे बड़ी खारे पानी वाली झील कौन सी है?
(अ). डीडवाना.
(ब). सांभर.
(स). पञ्चमद्रा.
(द). जयसमंद.
Answer - सांभर.
पूर्व का पेरिस किसे कहा जाता है?
अ. उदयपुर.
ब. जयपुर.
स. जोधपुर.
द. बीकानेर.
Answer - जयपुर.
दिलवाड़ा का जैन मंदिर कहाँ है?
अ. माउंट आबू.
ब. किशनगढ़.
स. कोटा.
द. जैसलमेर.
Answer - माउंट आबू.राजस्थान का पुनर्गठन कब किया गया?
(अ). 1 नवम्बर, 1956.
(ब). 1 नवम्बर, 1957.
(स). 4 नवम्बर, 1958.
(द). 4 नवम्बर, 1955.
Answer - 1 नवम्बर, 1956.
राजस्थान का प्रथम मुख्यमंत्री का नाम क्या था?
(अ). श्री कमल कान्त वर्मा.
(ब). श्री नरोतम लाल जोशी.
(स). श्री हीरा लाल शास्त्री.
(द). श्री गुरुमुख निहाल सिंह.
Answer - श्री नरोतम लाल जोशी.
राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता दर वाला ज़िला कौन सा है?
(अ). बांसबाड़ा.
(ब). जालौर.
(स). कोटा.
(द). जैसलमेर.
Answer - कोटा .
राजस्थान में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या कितनी है?
(अ). 1831.
(ब). 2371.
(स). 9456.
(द). 9188.
Answer - 9188.
राजस्थान में औसत वार्षिक वर्षा कितनी होती है?
(अ). 31.81 सेमी.
(ब). 57.51 सेमी.
(स). 29 सेमी.
(द). 40 सेमी.
Answer - 57.51.
दौलत खां किस घराने के गायक थे?
अ. जयपुर.
ब. अतरौली.
स. रंगीला.
द. मेवाली.
Answer - अतरौली.
राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
अ. सरदार हुकुम सिंह.
ब. श्री रघुकुल तिलक.
स. गुरुमुख निहाल सिंह.
द. सरदार जोगेंद्र सिंह.
Answer - 40.
राजस्थान राज्य विद्युत् मंडल की स्थापना कब की गयी?
(अ). 1 जुलाई 1956.
(ब). 1 जुलाई 1958.
(स). 1 जुलाई 1957.
(द). 10 जुलाई 1960.
Answer - 1 जुलाई 1957.
राजस्थान का कुल क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(अ). 11.4.
(ब). 9.4.
(स). 12.4.
(द). 10.4.
Answer - 10.4.
राजस्थान में कुल कितने अभ्यारण हैं?
(अ). 25.
(ब). 26.
(स). 27.
(द). 30.
Answer - 27.
राजस्थान का हृदय किसे कहा जाता है?
(अ). भरतपुर.
(ब). माउंट आबू.
(स). अजमेर.
(द). जयपुर.
Answer - अजमेर.
सास बहु का मंदिर कहाँ सस्थित है?
(अ). पुष्कर.
(ब). नागदा.
(स). बीकानेर.
(द). चितोड़गढ़.
Answer - नागदा.
ढाई दिन का झोपड़ा कहाँ है?
(अ). अजमेर.
(ब). जोधपुर.
(स). जयपुर.
(द). जालौर.
Answer - अजमेर.
चितोड़गढ़ का मध्यकालीन नाम क्या था?
अ. विराट.
ब. हाडोती.
स. खिजाबाद.
द. डेबर.
Answer - खिजाबाद.
“जैसलमेर ” शहर के संस्थापक कौन थे?
अ. अजयपाल.
ब. भाटी जैसल.
स. रतनगढ़.
द. खिज खां.
Answer - 1 नवम्बर, 1956.
किलों का शहर किसे कहा जाता है?
अ. अजमेर.
ब. उदयपुर.
स. जोधपुर.
द. डींग.
Answer -अजमेर.

सोमवार, 21 जनवरी 2019

GK in Hindi, Current Affairs GK, World GK

GK in Hindi, Current Affairs GK, World GK

सरकार ने तीन नए नौसैनिक एयर स्क्वाड्रन स्थापित करने को मंजूरी दी:
i.18 जनवरी 2019 को, सरकार ने गुजरात और तमिलनाडु में तीन नौसेना एयर स्क्वाड्रन की स्थापना को मंजूरी दी। यह निर्णय भारतीय नौसेना की समग्र शक्ति को समृद्ध करने के लिए लिया गया है।
ii.इस अनुमोदन के अलावा भारत सरकार ने केरल और अंडमान द्वीप समूह में स्थित डोर्नियर सर्विलांस स्क्वाड्रन के लिए भर्ती को भी मंजूरी दी।
iii.2016 में, डोर्नियर 228 समुद्री निगरानी विमान की खरीद के लिए अनुबंध हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ हस्ताक्षर किए गए।
iv.विमान घड़ी सेंसर आधारित निगरानी के माध्यम से भारतीय नौसेना के समुद्री डोमेन जागरूकता को बढ़ाएगा और समुद्र से आतंक और अन्य खतरों को दूर करने के लिए ऑपरेशन के क्षेत्रों में लक्ष्यीकरण डेटा प्रदान करेगा।
भारतीय नौसेना:
नौसेना स्टाफ के प्रमुख: एडमिरल सुनील लांबा

स्थलीय और उपग्रह प्रसारण पर 25 वाँ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी, बीईएस एक्सपो 2019 नई दिल्ली में आयोजित हुई:i.17 जनवरी 2019 को स्थलीय और उपग्रह प्रसारण पर 25 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, बीईएस एक्सपो 2019 का उद्घाटन सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे और ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने नई दिल्ली में किया। प्रदर्शनी का विषय ‘नेक्स्ट जेन ब्रॉडकास्टिंग में आईटी वर्ल्ड ‘ है।
ii.दुनिया भर के 25 देशों की 300 से अधिक कंपनियों ने बीईएस एक्सपो 2019 में अपना उत्पाद प्रदर्शित किया है।
iii.सम्मेलन का आयोजन लगातार 25 वें वर्ष किया गया और इसमें 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
iv.बीईएस एक्सपो 2019 का आयोजन ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग सोसाइटी (इंडिया) द्वारा किया गया।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण:
♦ मुख्यालय- नई दिल्ली
♦ अध्यक्ष- राम सेवक शर्मा
♦ सचिव- सुनील के. गुप्ता
सूचना और प्रसारण मंत्रालय:
♦ राज्य मंत्री- राज्यवर्धन सिंह राठौर
♦ सचिव- अमित खरे
19 जनवरी 2019 को, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई, महाराष्ट्र में भारतीय सिनेमा का देश का पहला राष्ट्रीय संग्रहालय लॉन्च किया, जो भारत में फिल्मों की एक शताब्दी पुरानी यात्रा को चित्रित करता है।
संग्रहालय की मुख्य विशेषताएं:
i.अत्याधुनिक संग्रहालय 140.61 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह दो इमारतों-नई संग्रहालय भवन और 19 वीं शताब्दी के ऐतिहासिक महल गुलशन महल-मुंबई में फिल्म्स डिवीजन परिसर में स्थित है।
ii.भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण संग्रहालय सलाहकार समिति के मार्गदर्शन में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के नेतृत्व में किया गया। एनएमआईसी को अपग्रेड प्रदान करने के लिए गीतकार प्रसून जोशी की अध्यक्षता में एक नवाचार समिति का गठन किया गया।
iii.इमारत में चार प्रदर्शनी हॉल निम्नलिखित हैं:
-महात्मा गांधी और भारतीय सिनेमा पर उनका प्रभाव
-बच्चों का फिल्म स्टूडियो
-प्रौद्योगिकी रचनात्मकता
-पूरे भारत में वाइब्रेंट सिनेमैटोग्राफिक कल्चर
iv.संग्रहालय का उद्देश्य दृश्य, ग्राफिक्स, कलाकृतियों, इंटरैक्टिव प्रदर्शनियों और मल्टीमीडिया एक्सपोज़िशन की मदद से एक कहानी सुनाने की विधा में भारतीय सिनेमा की एक शताब्दी से अधिक की यात्रा के माध्यम से आगंतुकों को अवगत कराना है।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अरुणाचल प्रदेश में चिपु नदी पर डिफो ब्रिज का उद्घाटन किया:i.18 जनवरी 2019 को, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी जिले में चिपु नदी पर 426 मीटर लंबे डिफू ब्रिज का उद्घाटन किया।
ii.सीमा सड़क संगठन (बीआरओं) ने भारत-चीन सीमा पर पुल का निर्माण किया है। पुल का निर्माण 2011 में शुरू हुआ था।
iii.पुल को बनाने की कुल लागत 4,847.83 लाख रुपये थी और इसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित किया गया था।
iv.पुल अरुणाचल प्रदेश के पूर्व भाग से पश्चिम भाग तक बहुत सुविधाजनक हैं और समय की बचत करेगा।
अरुणाचल प्रदेश:
♦ राजधानी- ईटानगर
♦ मुख्यमंत्री- पेमा खांडू
♦ गवर्नर- बी डी मिश्रा
♦ राष्ट्रीय उद्यान- नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान, मौलिंग राष्ट्रीय उद्यान।
♦ वन्य जीवन अभयारण्य- केन वन्यजीव अभयारण्य, मेहो वन्यजीव अभयारण्य, डेइंग एरिंग मेमोरियल वन्यजीव अभयारण्य।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की घोषणा की:
i.17 जनवरी 2019 को, ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने 1 फरवरी 2019 से ओडिशा के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की घोषणा की।
ii.इससे पहले बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत नि: शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं भी ज्ञात थीं कि सभी गांवों और जिला मुख्यालयों के अस्पतालों में उप-केंद्रों पर कैशलेस देखभाल उपलब्ध है।
iii.योजना के तहत, एपीएल या बीपीएल श्रेणी के सभी मरीज सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे।
iv.राज्य सरकार ने अपने बजट से इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया।
बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के बारे में:
बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना को 15 अगस्त 2018 को ओडिशा सरकार द्वारा लॉन्च किया गया था। यह योजना सरकारी कॉलेजों और अस्पताल में सभी को मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान करती है, चाहे वह किसी भी वर्ग के हो और यह आय, निवास या किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता के बिना प्रदान की जाती है। इस योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और अब तक 2.25 करोड़ से अधिक लोगों ने इस योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ उठाया है।
ओडिशा:
♦ राज्यपाल: गणेशी लाल
♦ मुख्यमंत्री: नवीन पटनायक
♦ राजधानी: भुवनेश्वर
♦ राष्ट्रीय उद्यान (एनपी): सिमिलिपाल एनपी, भितरकनिका एनपी

स्मार्ट और सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के लिए एग्रो सॉल्यूशंस का दो दिवसीय सम्मेलन हैदराबाद में आयोजित हुआ:i.17 जनवरी 2019 को, भारत के उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने हैदराबाद, तेलंगाना में स्मार्ट और सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के लिए एग्रो-सॉल्यूशंस वाले 2-दिवसीय एग्री-विजन 2019 सम्मेलन का उद्घाटन किया।
ii.एग्रो-विजन 2019 सम्मेलन संयुक्त रूप से प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय, भारतीय उद्योग परिसंघ और कॉर्नेल विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा आयोजित किया गया था।
iii.प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ वी प्रवीण राव ने ‘कृषि उद्यमिता में प्रौद्योगिकी: प्रगतिशील किसानों से सफलता की कहानियों और अनुभवों’ पर एक पैनल की अध्यक्षता की।
iv.18 जनवरी, 2019 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ त्रिलोचन महापात्र ने ‘फसल उपरांत प्रबंधन और खाद्य पदार्थों का मूल्यवर्धन: बाजार पहुंच में सुधार करने में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) की भूमिका’ पर एक सत्र की अध्यक्षता की।
तेलंगाना:
♦ राज्यपाल: ई.एस.एल. नरसिम्हन
♦ मुख्यमंत्री: के चंद्रशेखर राव
♦ राजधानी: हैदराबाद
♦ राष्ट्रीय उद्यान (एनपी): मृगावनी एनपी, कवाल एनपी, कसु ब्रह्मानंद रेड्डी एनपी

सिक्किम के पकयोंग एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना के एएन-32 ने लैंडिंग की:
i.16 जनवरी 2019 को, भारतीय वायु सेना का एएन -32 परिवहन विमान सिक्किम के पहले हवाई अड्डे और देश के सबसे ऊंचे वायुक्षेत्रों में से एक, पकयोंग एयरपोर्ट पर उतरा।
ii.पकयोंग हवाई अड्डा जो भारत-चीन सीमा से सिर्फ 60 किमी दूर है, समुद्र तल से 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इसका उद्घाटन सितंबर 2018 में भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।
iii.यह पकयोंग हवाई अड्डे पर एएन -32 श्रेणी के विमान द्वारा पहली लैंडिंग थी और चालक दल का नेतृत्व विंग कमांडर एस.के.सिंह ने किया था।
iv.भारतीय वायु सेना का एक ड्रोनियर विमान पहले ही पकयोंग हवाई अड्डे पर उतरा था।
v.पकयोंग हवाई अड्डे को देश के बाकी हिस्सों के साथ संपर्क भूमि-बंद राज्य, सिक्किम को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया गया था।
भारत वायु सेना:
♦ वायु सेना प्रमुख: एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ
♦ मुख्यालय: नई दिल्ली
♦ आदर्श वाक्य: गौरव के साथ आकाश को स्पर्श करें

बैंकिंग और वित्त

यू.के. सिन्हा ग्रुप इन्सॉल्वेंसी की अवधारणा का अध्ययन करने वाले कार्य समूह का नेतृत्व करेंगे:
i.भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष, यू.के. सिन्हा ग्रुप इन्सॉल्वेंसी की अवधारणा का अध्ययन करने और एक उपयुक्त रूपरेखा सुझाने के लिए दि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ़ इंडिया द्वारा गठित एक 11-सदस्यीय कार्य समूह का नेतृत्व करेंगे।
ii.वर्किंग ग्रुप को दो महीने के भीतर रिपोर्ट को प्रस्तुत करना होगा ताकि एक ग्रुप में इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन और कॉरपोरेट देनदारों के लिक्विडेशन की सुविधा के लिए रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क की सिफारिश की जा सके।
iii.यह नोट किया गया था कि कॉर्पोरेट समूह दिवालियेपन में पड़ जाते हैं और इस तरह अपने पुनर्गठन की संभावनाओं को नाकाम कर देते हैं।
iv.समूह इंसॉल्वेंसी उस स्थिति में बहुत फायदेमंद होगी, जहां एक ही समूह में दो या अधिक एप्लिकेशन ऋणी के खिलाफ एक ही अदालत में मामला लंबित हैं।
v.भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक, अंशुला कांत और टाटा स्टील के कार्यकारी निदेशक और सीएफओ, कौशिक चटर्जी इस कार्य समूह के सदस्य हैं।
दि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ़ इंडिया:
♦ अध्यक्ष: एम एस साहू
♦ मुख्यालय: नई दिल्ली

व्यापार और अर्थव्यवस्था

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और लीबकॉइन भारत की पहली लिथियम आयन गीगा फैक्ट्री बनाएगे:
i.18 जनवरी 2019 को, सरकार ने घोषणा की कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और लीबकॉइन भारत में पहला लिथियम आयन बैटरी प्लांट बनाने के लिए एक विश्व स्तरीय संघ बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
ii.संयंत्र की प्रारंभिक क्षमता 1 जीडब्ल्यूएच होगी और इसे नियत समय में 30 जीडब्ल्यूएच तक बढ़ाया जाएगा।
iii.यह परियोजना प्रचुर मात्रा में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के साथ तेल आयात की जगह ऊर्जा स्वतंत्रता लाएगी। परियोजना का उद्देश्य एकीकृत विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है जिसके परिणामस्वरूप आत्मनिर्भरता और कम लागत आती है।
iv.इस परियोजना में घरेलू स्तर पर निर्मित मुख्य लागत घटक पर ध्यान देने के साथ ‘भारत द्वारा निर्मित, भारत के लिए’ शामिल होगा।
v.उच्च की सीएपीईएक्स और उच्च ओंपीईएक्स प्रक्रियाओं को बदलने के लिए अत्याधुनिक डिजिटल तकनीक भारत में इस परियोजना का मुख्य आकर्षण होगी।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल):
♦ मुख्यालय- नई दिल्ली।
♦ अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक- अतुल सोबती।

पुरस्कार और सम्मान

भारतीय-अमेरिकी गुरिंदर सिंह खालसा को प्रतिष्ठित रोजा पार्क ट्रेलब्लेजर पुरस्कार से सम्मानित किया गया:i.19 जनवरी 2019 को, एक भारतीय-अमेरिकी परोपकारी और उद्यमी, गुरिंदर सिंह खालसा (45) को उनके अभियान के लिए प्रतिष्ठित रोजा पार्क ट्रेलब्लेज़र पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया।
ii.उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों को सिख समुदाय की पगड़ी के प्रति अपनी नीति बदलने के लिए मजबूर कर दिया था। 2007 में, खालसा को उनकी पगड़ी की वजह से एक हवाई जहाज में चढ़ने से मना कर दिया गया था।

नियुक्तिया और इस्तीफे

आरबीआई ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ के रूप में वी वैद्यनाथन की नियुक्ति को मंजूरी दी:
i.17 जनवरी 2019 को, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वी वैद्यनाथन को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ और एमडी के रूप में तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त करने की मंजूरी दी।
ii.वी वैद्यनाथन कैपिटल फर्स्ट के संस्थापक और अध्यक्ष हैं।
iii.आईडीएफसी बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपिटल फर्स्ट ने दिसंबर 2018 में अपना विलय पूरा कर किया है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक:
♦ मुख्यालय: मुंबई
♦ गैर-कार्यकारी अध्यक्ष: राजीव लाल
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई):
♦ मुख्यालय: मुंबई
♦ राज्यपाल: शक्तिकांत दास
♦ स्थापना: 1 अप्रैल 1935

स्टीफन लोफवेन को दूसरी बार स्वीडन के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया:i.18 जनवरी 2019 को, स्वीडन ने चार महीने के राजनीतिक खालीपन को समाप्त कर दिया, जब सांसदों ने स्वीडन के डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता स्टीफन लोफवेन को दूसरे कार्यकाल के लिए स्वीडन के प्रधानमंत्री के रूप में चुना।
ii.स्टीफन लोफवेन को 153 मतों के साथ सरकार बनाने के अपने दूसरे प्रयास में सफलता मिली, जबकि उनके खिलाफ 115 मत पड़े।
iii.सरकार ग्रीन पार्टी के साथ और केंद्र पार्टी और उदारवादियों के साथ सहयोग में बनाई गई है।
iv.स्वीडन में विधान सभा चुनाव सितंबर 2018 में हुए थे और इन चुनावों में किसी मुख्य संसदीय ब्लॉक का बहुमत नहीं था।
स्वीडन:
♦ राजधानी: स्टॉकहोम
♦ मुद्रा: स्वीडिश क्रोना

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

भारत में पहली बार: एचएएल द्वारा निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर ने एयर-टू-एयर हथियार परीक्षण पूरा किया
i.17 जनवरी 2019 को, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर , ने ओडिशा तट पर चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज में एक चलते हवाई लक्ष्य पर हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर देश में पहली बार बनाया गया है, जिसे डिजाइन और विकसित रोटरी विंग रिसर्च एंड डिज़ाइन सेंटर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा किया गया है।
ii.हेलीकॉप्टर हेलमेट माउंटेड दृष्टि और आगे की ओर अवरक्त अवरक्त प्रणाली से लैस है, जिससे इसके पायलटों को जमीन या हवा में किसी भी लक्ष्य का पता लगाने और नष्ट करने की अनुमति मिलती है।
iii.लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर पर अन्य हथियारों में 20 मिमी बंदूक और 70 मिमी रॉकेट शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल परीक्षण पूरा किया था।

इसरो 2020 और 2021 में दो मानवरहित अंतरिक्ष मिशन शुरू करेगा:
i.18 जनवरी 2019 को, इसरो ने घोषणा की हैं कि वर्ष 2020 और 2021 में दो मानवरहित अंतरिक्ष अभियान शुरू किए जाएंगे।
ii.देश की पहली मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान गगनयान दिसंबर 2021 तक तीन मनुष्यों को सात दिनों के लिए अंतरिक्ष में भेजेगी।
iii.भारत में अंतरिक्ष मिशन को बढ़ावा देने के लिए, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रस्तावित मानव अंतरिक्ष यान मिशन के लिए 10,000 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी थी।
iv.इसरो उपग्रहों के निर्माण में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए एक महीने का युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम शुरू करेगा।
v.इसरो त्रिपुरा में एक ऊष्मायन केंद्र विकसित करेगा और त्रिची, नागपुर, राउरकेला और इंदौर में चार और ऐसे केंद्र बनाए जाएंगे।

पर्यावरण

जापान के कुचिनोरअबुजिमा द्वीप पर माउंट शिंडके ज्वालामुखी फटा:i.17 जनवरी 2019 को, जापान के कुचिनोरअबुजिमा द्वीप पर माउंट शिंडके पर एक ज्वालामुखी फटा, जिसकी राख हवा में 6000 मीटर तक फैल गई।
ii.कुचिनोरअबुजिमा द्वीप में रहने वाले सभी 140 लोगों को हिंसक विस्फोट के बाद वहां से दूर कर दिया गया,जापान में 110 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
iii.कुचिनोरअबुजिमा द्वीप, राजधानी टोक्यो से 1,000 किमी दक्षिण पश्चिम में है और इसका क्षेत्रफल 38 वर्ग किलोमीटर है,पूरा द्वीप किरीशिमा-याकू राष्ट्रीय उद्यान की सीमाओं के भीतर स्थित है।
iv.2015 में माउंट शिंडके ने विस्फोटक का अनुभव किया था। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने ज्वालामुखी चट्टानों और पाइरोक्लास्टिक प्रवाह के लिए लोगों को सचेत किया था।
जापान:
♦ राजधानी: टोक्यो
♦ मुद्रा: येन
♦ प्रधानमंत्री: शिंजो आबे

निधन

इंडियन नेशनल लोकदल विधायक जसविंदर संधू का हरियाणा में निधन हुआ:
i.19 जनवरी 2019 को इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता और विधायक जसविंदर सिंह संधू का हरियाणा में 63 वर्ष की आयु में कैंसर से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया।
ii.वह 1991, 1996, 2000 और 2014 में पिहोवा सीट से हरियाणा विधानसभा के लिए चुने गए थे।
iii.उन्होंने राज्य के कृषि मंत्री के रूप में भी काम किया था।

शनिवार, 19 जनवरी 2019

Current Affairs January 2019, Latest current affairs, करेंट अफेयर्स

Current Affairs January 2019, Latest current affairs, करेंट अफेयर्स


जिस राज्य के डी. गुकेश 15 जनवरी 2019 को विश्व के दूसरे और भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए-तमिलनाडु• टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित ‘इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ (वर्ष 2019) में भारत के जितने संस्थानों को जगह मिली है-49
• पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2016-18 में रेल दुर्घटनाओं में मारे गये हाथियों की संख्या है – 49
• भारत और वह देश जिसके बीच IMBEX 2018-19 नामक युद्ध अभ्यास शुरू हो गया है – म्यांमार
• वह देश जिसने हाल ही में चांद पर कपास का बीज अंकुरित करने में सफलता हासिल की है – चीन
• वह राज्य जहां प्रधानमंत्री मोदी ने झारसुगुड़ा में मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) राष्ट्र को समर्पित की है – उड़ीसा
• जीएसटी परिषद की 32वीं बैठक के निर्णय के अनुसार रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इतने सदस्यों वाले जीओएम का गठन किया गया है – सात
• वह देश जहां पहली भारत-मध्य एशिया वार्ता का आयोजन किया गया – उज्बेकिस्तान
• वह केंद्र शासित प्रदेश जिसने हाल ही में 1 मार्च 2019 से प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाये जाने की घोषणा की है – पुडुचेरी
• कुंभ मेले के दौरान मौसम का पूर्वानुमान व्य्क्त करने के लिए प्रयागराज में स्थापित किये गये स्वभचालित मौसम केन्द्रों की संख्या – चार
• 15 जनवरी को प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाला दिवस है – सेना दिवस
• एक्सेंचर के सीईओ व चेयरमैन का नाम जिन्होंने हाल ही में स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफ़ा दे दिया – पियरे नान्तमी
• वह नोबल पुरस्कार विजेता जिसके द्वारा हाल ही में श्वेत और अश्वेत लोगों की बौद्धिक क्षमता अलग-अलग होने का दावा किये जाने पर उनसे उनकी पुरानी प्रयोगशाला ने उनसे 3 मानद सम्मान छीन लिए – जेम्स वॉटसन
• चुनाव आयोग द्वारा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को दिया गया चुनाव चिन्ह है – चाबी
• इन्होंने हाल ही में ताईवान की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है - सु त्सेंग-चांग
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस राज्य में बलांगिर-बिचुपाली रेल लाइन का उद्घाटन किया तथा सोनपुर केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी – ओडिशा
• वह फिल्म जिसने सांता मोनिका स्थित बार्कर हैंगर में हुये 24वें क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड में चार सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार हासिल किये – रोमा
• जिस राज्य सरकार ने 12 जनवरी 2019 को 'एक परिवार, एक नौकरी' योजना का शुभारंभ किया- सिक्किम
• पाकिस्तान की 'यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर फैसलाबाद' ने युवाओं में इस्लामिक रिवाज़ों और पूर्वोत्तर की संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) को जिस डे के रूप में मनाने की घोषणा की है- सिस्टर्स डे
• वह देश जिसने कहा की ईरान से तेल खरीदने के लिए भारत को और रियायत नहीं दी जाएगी- अमेरिका
• वह भारतीय बल्लेबाज़ जिसने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स (204 छक्के) को पछाड़कर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं- रोहित शर्मा
• भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 जनवरी 2019 को जिस देश के सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा को ‘भारतीय सेना के जनरल’ की मानद पदवी से सम्मानित किये- नेपाल
• वह पहला राज्य जिसने भारत में आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की – गुजरात
• मेसेडोनिया द्वारा हाल ही में देश का नाम बदलकर यह रखा गया है - उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य
• कुंभ मेले के दौरान मौसम की जानकारी के लिए इस नाम से विशेष मोबाइल एप्प सेवा जारी की गई है – कुंभ मेला मौसम सेवा
• इन्हें हाल ही में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - डॉ. सी पी जोश

विश्व स्वास्थ्य संगठन के सद्भावना दूत का नाम जिन्हें हाल ही में वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई – योहेई ससाकावा
• वर्ष 2015 के लिए इन्हें गांधी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया – विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी
• वह शहर जहां मानवाधिकार को समर्पित विश्व का पहला टीवी चैनल आरंभ हुआ – लंदन
• वह देश जिसके सत्यरूप सिद्धांत 7 पर्वत शिखरों और 7 ज्वालामुखी पहाड़ों को फतह करने वाले सबसे युवा पर्वतारोही बन गए हैं- भारत
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना और जिस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दिनेश महेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है- कर्नाटक हाईकोर्ट
• केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री द्वारा इस स्थान पर आयोजित वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन 2019 में विज़न 2040 दस्तावेज जारी किया गया – मुंबई
• वह राज्य सरकार जिसने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए राज्य में कोयले के परिवहन पर 19 फरवरी को अगली सुनवाई तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है- मेघालय सरकार
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) में 6,000 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी डालने और उसकी प्राधिकृत पूंजी को दोगुना कर जितने करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी-20,000 करोड़ रुपये
• केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा इतने केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु 3,639 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं – 13
• दिल्ली के जूडो खिलाड़ियों ने पुणे में आयोजित खेलो इंडिया युवा खेल 2019 में 12 स्वर्ण, 3 रजत और जितने कांस्य पदकों पर कब्जा करके बाकी टीमों को पछाड़ दिया है-6
• वह आयोग जिसने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के खिलाफ भेदभावपूर्ण आचरण की शिकायत को खारिज कर दिया है- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
• ब्रिटेन की हायर एजुकेशन स्टैटिस्टिक्स एजेंसी (एचईएसए) के मुताबिक, ब्रिटेन में पिछले कुछ वर्षों में गिरावट के बाद 2017-18 में पहली बार जिस देश के छात्रों की संख्या बढ़कर 19,750 हुई- भारत
• जिस राज्य सरकार ने 50,000 करोड़ रूपये की महत्वाकांक्षी कर्ज माफी योजना ‘जय किसान ऋण मुक्ति योजना’ का औपचारिक शुभारंभ किया- मध्य प्रदेश सरकार
• जिस वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का महानिदेशक (अन्वेषण) नियुक्त किया गया हैं- प्रभात सिंह
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय आयात निर्यात बैंक में जितने हज़ार करोड़ रुपये के पुन: पूंजीकरण को मंज़ूरी दे दी है-6 हज़ार करोड़ रुपये
• प्रवासी भारतीय दिवस इस बार जिस शहर में 21 से 23 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा- वाराणसी
• जिस पहलवान ने प्रतिष्ठित लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं- विनेश फोगाट
• वह बल्लेबाज़ जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 वर्ष की उम्र में एक से अधिक दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं- वसीम जाफर
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना समेत जितने सीबीआई अधिकारियों का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से घटा दिया है-04
• जिस लिमिडेट कंपनी ने एक तिमाही में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक शुद्ध मुनाफा कमाने वाली पहली भारतीय निजी कंपनी बन गई है- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट
• वह राज्य जिसके पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया- अरुणाचल प्रदेश
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 15 जनवरी 2019 को जिसे अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त कर दिया- मनु साहनी
• मुंबई के खार जिमखाना क्लब ने ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या की मानद सदस्यता जितने साल के लिए निलंबित कर दी है- तीन साल
• जीएसटी कम्पोजीशन योजना के तहत कारोबारियों को अप्रैल 2019 से इतनी राशि तक की छूट देने की घोषणा की गई है – डेढ़ करोड़ रुपये

शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

Current Affairs 18 January 2019, Current GK

Current Affairs 18 January 2019, Current GK


विश्व का पहला मानवाधिकार को समर्पित टीवी चैनल लंदन में आरंभ
इंटरनेशनल ऑब्जर्वेटरी ऑफ़ ह्यूमन राइट्स (IOHR) द्वारा विश्व में पहली बार मानवाधिकार को समर्पित टीवी चैनल आरंभ किया गया है. यह चैनल लंदन स्थित ऑफिस से आरंभ किया गया है.
मानवाधिकार को समर्पित यह टीवी चैनल वेब आधारित होगा लेकिन यह यूरोप, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व समेत 20 देशों के लोगों के लिए मानवाधिकार से सम्बंधित मुद्दों पर कार्यक्रम का प्रसारण करेगा.

केंद्रीय गृहमंत्री ने सीमा प्रबंधन में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर कार्यबल की रिपोर्ट को मंजूरी दी
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा प्रबंधन में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर कार्यबल की रिपोर्ट को मंजूरी दी है. गृहमंत्रालय ने कार्यबल का गठन इसलिए किया था, ताकि सीमा प्रबंधन के सुधार में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए क्षेत्रों की निशानदेही की जा सके.
कार्यबल का नेतृत्व संयुक्त सचिव (सीमा प्रबंधन) ने किया और उसके सदस्यों में सीमा प्रहरी बलों, अंतरिक्ष विभाग तथा सीमा प्रबंधन प्रभाग के प्रतिनिधि शामिल थे. गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बलों, इसरो, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और रक्षा मंत्रालय सहित सभी हितधारकों से परामर्श करने के बाद रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया.

हलवान विनेश फोगाट बनीं लॉरियस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय
महिला पहलवान विनेश फोगाट 17 जनवरी 2019 को प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोटर्स अवॉडर्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. विजेताओं की घोषणा 18 फरवरी को यहां होने वाले लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स समारोह में की जाएगी.
विनेश को महान गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ 'वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर (साल में वापसी करने वाली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी)' कैटेगरी में नामांकित किया गया है. विनेश इस अवॉर्ड के लिए चुनी जाने वाली इकलौती भारतीय एथलीट हैं.

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना ने एक करोड़ का कीर्तिमान स्थापित किया
रोजगार सृजन हेतु केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (पीएमआरपीवाई) से 14 जनवरी 2019 तक एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभ पहुंचा है. इस तरह इस योजना ने कीर्तिमान स्थापित किया है.
इस योजना की घोषणा 07 अगस्त 2016 को की गई थी और उसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के जरिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय लागू कर रहा है.

Important Question of Science, Science GK Questions Answers

Important Question of Science, Science GK Questions Answers


Q: 1 Where is the headquarters of the United Nations Economic and Social Council (ECOSOC) ?
1. Berlin
2. C) ? A) Berlin B)
3. ? A) Berlin B) Spain C) London
4. New York

Q: 2 Radio Carbon Dating is use to estimate the age of _____ ?
1. Monuments
2. Rocks
3. Soil
4. Fossils


Q: 3 Nobel Prize is established in ?
1. 1931
2. 1911
3. 1901
4. 1951

Q: 4 The Mudumalai National Park is located in which state ?
1. Chattisgarh
2. Haryana
3. Tamil Nadu
4. Karnataka

Q: 5 The first synthetic fibre made by man was ____ ? 517 0
1. Rayon
2. Terycott
3. Polyester
4. Nylon

Q: 6 Which of the following metals forms an amalgam with other metals ? 449 0
1. Mercury
2. Zinc
3. Tin
4. Lead

Q: 7 The Van Vihar National Park is loacted in which state ? 147 0
1. Telangana
2. Madhya Pradesh
3. Andhra Pradesh
4. Bihar

Q: 8 Water soluble vitamin include 190 0
1. vitamin C
2. niacin
3. riboflavin
all of the above

Q: 9 The man who is specialist in wine making is called as ? 868 1
1. Wenologist
2. Grapologist
3. Oenologist
4. None

Q: 10 Who is the father of Tissue Culture ? 532 1
1. Gautheret
2. Haberlandt
3. Bonner
4. Laibach

गुरुवार, 17 जनवरी 2019

History Question Answer, भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न

History Question Answer, भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न


1 पुष्यमित्र शुंग के अश्वमेघ यज्ञ में पुरोहित का कार्य किस पुरोहित ने किया था? --- 
पंतजलि ने
2 सातवाहन वश की स्थापना किस शासक ने की थी?--- सिमुक नामक व्यक्ति ने
3 शुंग वंश की स्थापन कब हुई थी? --- 60 ईसा पूर्व में
4 गुप्त साम्राज्य की स्थापना किसने की थी? --- श्रीगुप्त ने
5 समुद्रगुप्त की उपलब्धियों और विजयों के बारें में सक प्रमुख स्त्रोत से जानकारी मिलाती हैं?--- प्रयाग प्रशस्ति से
6 गुप संवत की शुरुआत कब हुई थी? -- 319 – 320 ईसा पूर्व में
7 चन्द्रगुप्त मौर्य मगध के राजसिंहासन पर कब बैठा? --- 322
8 चन्द्रगुप्त मौर्य ने यूनानी शासक को पराजित किया? --- 305
9 बिन्दुसार के समय में कौन से दो वेदेशी राजदूत आये थे? --- यूनानी राजदूत डायमेक्स और मिश्र के राजदूत डिमानीसियस
10 अभिलेखों में अशोक किन उपाधियो से विभूषित हैं? --- देवनाम प्रिय देवनाम प्रिय दस्सी
11 अशोक ने कलिंग पर कब विजय प्राप्त की थी? --- 261 ईसा पूर्व
12 अशोक ने बोद्ध धर्म के किन त्रिरत्नों के प्रति अपनी आस्था प्रकट की थी? --- अशोक ने बोद्ध धर्म के त्रिरात्नो ---- बुद्ध, धम्म, और संध के प्रति आस्था प्रकट की थी
13 कौटिल्य के अनुसार राज्य के सात अंग कौनसे हैं? ---  राजा, अमात्य, जनपद, दुर्ग कोष, सेना मित्र
14 कौटिल्य के अनुसार मौर्यों का शासन कितने विभागों में विभाजित था? --- 18 भागों
15 किनअभिलेखोंमेंअशोककानामअशोकमिलताहैं? --- मास्कीतथागुज्जराअभिलेखोंमें
16 मौर्यों के केन्द्रीय प्रशासन के 4 तीर्थो के नाम लिखिए? --- मंत्री, पुरोहित, सेनापति, युवराज
17 सन्निधाता कौन था? --- कौशाध्यक्ष
18 अशोक के समय मौर्य साम्राज्य किन प्रान्तों में विभक्त था? --- उत्तरापथ, अवन्ती राष्ट्र, कलिंग, दक्षिणा पथ, मध्य देश
19 शुंग वंश की स्थापन कब हुई थी? --- 185 ईसा पूर्व
20 शुंग वश की स्थापना किस शासक ने की थी? --- पुष्यमित्र शुंग ने
21 छठी शताब्दी ईसा पूर्व में भारत में कितने महान जनपद विद्यमान थे? --- 16 महाजनपद
22 किस बोद्ध धर्म के अनुसार भारत में 16 महाजन पद विद्यमान थे? --- अन्गुत्तार्निकाय
23 काशी और मत्स्य महाजनपदों की राजधानियां लिखिए? --- वाराणसी और विराटनगर
24 राजस्थान के प्रमुख महाजन पदों के नाम लिखिए? --- जांगल, मत्स्य, शूरसेन शिवि
25 जांगल और शूरसेन महाजनपदों की राजधानियां बताइये? --- अहिछ्त्रपुर और मथुरा
26 महाजनपद काल में गणराज्यों किस सबसे बड़ी संस्था कौनसी थी? --- संथागार
27 किस नन्द राजा को पराजित करके चन्द्रगुप्त मौर्य मगध के राजसिंहासन पर कब बैठा? --- घन नन्द को
28 चन्द्रगुप्त मौर्य ने किस यूनानी शासक को पराजित किया? --- सेल्यूकस को

Economics Question 2019, Current GK Question and Answer 2019

Economics Question 2019, Current GK Question and Answer 2019


प्रश्न 1. विदेशी निवेश को परिभाषित कीजिए। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से होने वाले लाभों की चर्चा कीजिए।
उत्तर विदेशीपूंजी का वह प्रवाह जो किसी देश की कंपनियों परिसंपत्तियों में स्वामित्व। हिस्सेदारी के रूप में निवेश किया जाता है तथा उसके प्रबंधन मंे सक्रिय भागीदारी दिखाई जाती है। विदेश निवेश कहलाता है।
विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लाभ:
1. इससे किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की क्षमता बढ़ती है।
2. सेवाओं की आपूर्ति बढ़ने से अर्थव्यवस्था का आधार खड़ा होता है।
3. इससे केवल पूंजी आती है बल्कि प्रबंधन, तकनीकी, कार्य-संस्कृति, अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीतियों के साथ ही दक्षता आती है।
4. रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर बढ़ते हैैं।
5. यह स्थायी प्रकृति का है अतः अर्थव्यवस्था के वर्तमान का पता चलता है।
प्रश्न2. बहुराष्ट्रीय कंपनियां क्या हंै? बहुराष्ट्रीय कंपनियों से होने वाले लाभ लिखिए।
उत्तर ऐसीकंपनियां जो एक से अधिक देशों में काम करती हैं तथा जो अपनी आय का 25 प्रतिशत से अधिक बाहर के देशों से प्राप्त करती है, बहुराष्ट्रीय कंपनियां हंै। इनसे होने वाले लाभ निम्न हैं:
1. व्यापक स्तर पर निवेश को बढ़ावा मिलता है।
2. इनकी स्थापना से रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलता है।
3. देश में तकनीकी एवं प्रबंधन की प्राप्ति होती है।
4. अर्थव्यवस्था का आकार क्षमताओं का विस्तार होता है।
5. प्रतिस्पर्धा बढ़ने से अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा मिलता है तथा वैश्विक स्तर पर बेहतर संबंधों का दौर शुरू होता है। जैसे - भारत-जापान।
प्रश्न3. कैपिटल गुड्स नीति-2016 के लक्ष्य क्या हैं?
उत्तर पूंजीगतउत्पादों के उत्पादन को देश में ही बढ़ावा देने हेतु पहली बार राष्ट्रीय कैपिटल गुड्स नीति मई 2016 में घोषित की गई, ताकि विदेशों पर निर्भरता कम हो सके। इस नीति के लक्ष्य निम्न हैं-
1. देश में पूंजीगत उत्पादों के उत्पादन को अगले 10 वर्षों में तीन गुना कर रोजगार के दो करोड़ नए अवसर सृजित
करना।
2. वर्तमान में कैपिटल गुड्स का वार्षिक उत्पादन 2.30
लाख करोड़ है जिसे 2025 तक बढ़ाकर 7.50 लाख करोड़ करने का लक्ष्य इस नीति में निर्धारित किया गया है।
3. कैपिटल गुड्स के निर्यात का भी लक्ष्य नई नीति में निर्धारित किया गया है। जिसे मौजूदा 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत निर्यात का लक्ष्य रखा गया है।
4. भारत को 'विश्वसनीय कैपिटल गुड्स केन्द्र' का विजन साकार होगा और 'मेक इन इंडिया' को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रश्न4. नैरोबी घोषणा-2015 से भारतीय खाद्य सुरक्षा कानून एवं कृषि सीधे तौर पर प्रभावित हो रहा है, चर्चा कीजिए।
उत्तर WTOकी दोहा दौर की वार्ता में यह निर्णय लिया गया था कि कोई भी अल्प विकसित देश कृषि हेतु 10 प्रतिशत सब्सिडी तथा विकसित देश 5 प्रतिशत सब्सिडी दे सकता है तथा बाली घोषणा के पीस क्लाॅज के तहत खाद्य सुरक्षा की सुविधा 5 वर्ष के लिए दी गई, लेकिन नैरोबी घोषणा-2015 में इन दोनों ही मुद्दों का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका। इससे भारत का खाद्य सुरक्षा कानून सीधे तौर पर प्रभावित होगा तथा 2017 के बाद इस पर ग्रहण लग सकता है। अतः भारत के नेतृत्व में 50 देशों द्वारा कृषि सब्सिडी के मुद्दे पर नैरोबी घोषणा का विरोध किया गया, किन्तु कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला।
प्रश्न5. मुद्रा-स्फीति के नकारात्मक प्रभाव लिखिए।
उत्तर मूल्यस्तर में लगातार वृद्धि एवं मुद्रा की क्रय-शक्ति में लगातार गिरावट ये दोनों स्थितियां एक साथ मौजूद हों, तो उसे मुद्रा स्फीति कहते हैं। नकारात्मक प्रभाव:
1. क्रय-शक्ति घटने से पहले की तुलना में वस्तुओं एवं सेवाओं का कम उत्पादन होगा।
2. गरीबी, भुखमरी एवं कुपोषण में वृद्धि होगी।
3. उत्पादन की गुणवत्ता घटेगी
4. ऋणदाता संस्थाओं को भारी नुकसान हो सकता है। 5. इससे मुद्रा सस्ती होगी।
6. आधुनिकीकरण नवाचार मंहगा/लागत बढ़ जाती है।
7. सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रम प्रभावित होंगे।

मंगलवार, 15 जनवरी 2019

Rajasthan GK Quiz, Rajasthan GK Questions and answer

Rajasthan GK Quiz, Rajasthan GK Questions and answer


Q.1: इनमे से कौनसा राज्य वह है जो सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की सूची में पहले स्थान पर आता है ?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) जम्मू कश्मीर

Q.2: हाल ही में जारी की गयी राजस्थान की खनिज निति के अनुसार -2015 में अवैध खनन पर सजा 2 वर्ष से बढ़ाकर कितनी की गयी है ?
(a) 3 वर्ष तथा जुर्माना 20 हजार रुपए
(b) 5 वर्ष तथा जुर्माना 25 हजार रुपए
(c) 8 वर्ष तथा जुर्माना 50 हजार रुपए
(d) 4 वर्ष तथा जुर्माना 15 हजार रुपए

Q.3: राजस्थान का राज्य गीत कौन-सा हैं ?
(a) घूमर
(b) केसरिया बालम
(c)प्रियतम प्रदेश गया
(d) उपरोक्त सभी

Q.4: राजस्थान का राज्य नृत्य कौन-सा हैं ?
(a) गरबा
(b) गीदड़
(c) घूमर
(d) इनमें से कोई भी नहीं

Q.5: ज़हरू खां मेवाती किस लोकवाध के पर्याय माने जाते थे ?
(a) भुपंग
(b) खड़ताल
(c) कमायचा
(d) सारंगी

Q.6: जैसलमेर में हमीरा गाँव के निवासी पेपे खां किस लोक वाध के लिए प्रशिद थे ?
(a) भुपंग
(b) सुरनाई
(c) मोरचंग
(d) खड़ताल

Q.7: नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है ?
(a) दक्षिणी
(b) पश्चिमी
(c) उत्तरी
(d) पूर्वी

Q.8: मेवाड़ के अरावली क्षेत्र में भील जाती का लोकनृत्य इनमे से कौनसा है ?
(a) गन्धर्व
(b) रम्मत
(c) भवाई
(d) गवरी

Q.9: इनमे से रम्मत क्या है ?
(a) संगीतकला शेली
(b) नृत्य कला
(c) चित्रकला शेली
(d) नशे का प्रभाव

Q.10: राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है ?
(a) ख्याल
(b) नौटंकी
(c) रामलीला
(d) रम्मत

Philip Kotler Award - Narendra Modi made the first prize winner


Philip Kotler Award - Narendra Modi made the first prize winner


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 14 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड (Philip Kotler Presidential Award) प्रदान किया गया। यह पुरस्कार तीन आधार रेखा ‘पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट’ पर केन्द्रित है और प्रत्येक वर्ष किसी देश के नेता को प्रदान किया जायेगा। इस पुरस्कार के लिए नरेन्द्र मोदी का चयन ‘देश को उत्कृष्ट नेतृत्व’ प्रदान करने के लिये किया गया। पुरस्कार समिति के अनुसार, ‘नरेंद्र मोदी ने अथक ऊर्जा के साथ भारत के लिये अपनी निःस्वार्थ सेवा की वजह से देश ने बेहतरीन आर्थिक, सामाजिक और प्रौद्योगिकीय विकास किया है।

प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि मोदी के नेतृत्व में भारत की पहचान अब नवाचार और मूल्यवर्धित विनिर्माण (मेक इन इंडिया) के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी, लेखांकन एवं वित्त जैसे पेशेवर सेवाओं के केन्द्र के रूप में उभरी है। साथ ही उनके दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से सामाजिक लाभ और वित्तीय समावेशन के लिये विशिष्ट पहचान संख्या, आधार सहित डिजिटल क्रांति (डिजिटल इंडिया) हो सकी।

बतादें कि प्रोफेसर फिलिप कोटलर नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में मार्केटिंग के एक विश्व प्रसिद्ध प्रोफेसर हैं।

कोटलर अवार्ड : क्या हैं यह पुरस्कार?
कोटलर अवार्ड व्यक्तियों और कंपनियों के उदाहरणों को प्रोत्साहित करने और इसके साथ ही राष्ट्रीय उद्योग में आपसी कॉम्पटीशन को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. ये अवार्ड नए-नए लोगों को अपने साथ जोड़ने का मूल्य बताते हैं और अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से सफल बाजार प्रदर्शन प्राप्त करते हैं.

फिलिप कोटलर: जानिये कौन हैं?
प्रोफेसर फिलिप कोटलर वर्ल्ड मार्केटिंग समिट ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन हैं। स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग के मामले में फिलिप दुनिया के सबसे मशहूर और प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं। उन्हें पूरी दुनिया में मॉडर्न मार्केटिंग का पिता माना जाता है।

कोटलर नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी के केलोग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में अंतर्राष्ट्रीय मार्केटिंग के जाने-माने प्रोफेसर हैं। उन्होंने शिकागो यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स और MIT से इसी विषय में पीएचडी की डिग्री हासिल की। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में गणित में पोस्टडॉक्टरल काम किया और व्यवहारिक विज्ञान की पढ़ाई शिकागो यूनिवर्सिटी से की। प्रोफेसर कोटलर ने 52 किताबें लिखी हैं जिनमें मार्केटिंग के बहुत से नए सिद्धांत दिए हैं। इन किताबों को ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन स्तर पर पढ़ाया जाता है।

शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

Rajasthan Current Affairs, Rajasthan GK, GK All Exam 2019

Rajasthan Current Affairs, Rajasthan GK, GK All Exam 2019


निकोलस मादुरो ने दूसरी बार ली वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति पद की शपथ

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने 10 जनवरी 2019 को भारी विवादों के बीच दोबारा राष्ट्रपति पद की शपथ ली. निकोलस मादुरो को उच्चतम न्यायालय के प्रमुख माइकेल मोरेनो ने पद की शपथ दिलाई. वे इस पद पर वर्ष 2019 से वर्ष 2025 तक बने रहेंगे.

वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में आयोजित शपथ ग्रहण में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. इस शपथ ग्रहण समारोह में 94 देशों का प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए. इनमें बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरोलेस, क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कनाल, निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा और अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति सल्वाडोर सांचेज केरेन शामिल हैं.

मैरी कॉम दुनिया की नंबर एक महिला मुक्केबाज़ बनीं: एआईबीए

भारत की प्रसिद्ध महिला मुक्काबाज मैरी कॉम दुनिया की नंबर एक महिला मुक्केबाज़ (48 किलोग्राम वर्ग में) बन गई हैं. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी संघ (एआईबीए) की ओर से जारी ताज़ा वरीयता सूची में मैरी कॉम को पहले-नबर पर रखा गया है.

एआईएबीए की वरीयता सूची में मैरीकॉम को अपने वर्ग में 1,700 प्वाइंट मिले हैं. छठी बार महिला मुक्केबाज़ी की विश्व चैंपियनशिप में मिली जीत ने उन्हें यह उपलब्धि दिलाई है.

आईआईटी मद्रास ने प्रयोगशाला में ‘स्पेस फ्यूल’ तैयार किया

आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं द्वारा प्रयोगशाला में स्पेस फ्यूल तैयार किये जाने में सफलता हासिल की है. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह फ्यूल अंतरग्रहीय परिस्थितियों को सिमुलेट करके प्रयोगशाला में बनाया गया है. विज्ञान पत्रिका प्रोसीडिंग्स ऑफ़ नेशनल अकैडमी ऑफ़ साइंसेज (PNAS) द्वारा हाल ही में इस शोध को प्रकाशित किया गया है.

शोधकर्ताओं द्वारा यह ईंधन भारत के लिए जैविक इंधन के एक स्वच्छ तथा सतत विकल्प के रूप में पेश किया गया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस शोध से वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड को अगली पीढ़ी के उर्जा स्त्रोत में परिवर्तित किया जा सकता है. यह भी संभव है कि इससे ग्रीन हाउस गैस तथा ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी.

भावना कस्तूरी ने रचा इतिहास, परेड में पहली बार महिला ऑफिसर सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेगी

प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को मनाये जाने वाले सेना दिवस परेड कार्यक्रम में इस बार ऐतिहासिक क्षण देखने को मिलेंगे. दरअसल, महिला ऑफिसर लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी पहली महिला ऑफिसर होंगी जो परेड में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी.

यह सैन्य टुकड़ी महिलाओं की उस टुकड़ी से अलग है जिसका नेतृत्व कैप्टन दिव्या अजिथ ने वर्ष 2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर किया था. 71वें सेना दिवस परेड के दिन लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी इंडियन आर्मी सर्विस कॉर्प्स (ASC) टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी, जिसमें 144 पुरुष जवान शामिल होंगे.



अलोक वर्मा ने सीबीआई प्रमुख पद से हटाये जाने के बाद दिया इस्तीफा

सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के एक दिन बाद 11 जनवरी 2019 को आलोक वर्मा ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. आलोक वर्मा को अग्निशमन विभाग, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड्स का जिम्मा दिया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार करने से इनकार कर दिया और उन्होंने इस्तीफा दे दिया. गौरतलब है कि आलोक वर्मा को पुनः नियुक्ति के कुछ घंटों बाद ही 10 जनवरी 2019 को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक पद से हटना पड़ा.

केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा जांच रिपोर्ट में भ्रष्टाचार और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के आरोपों के कारण उन्हें एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा पद से हटाने का निर्णय लिया गया. आलोक वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद महज 36 घंटे के भीतर ही उच्च स्तरीय समिति ने उन्हें पद से हटाने का अभूतपूर्व फैसला ले लिया.

कांग्रेस विधायक दल के नेता अशोक गहलोत ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल में 17 दिसंबर 2018 को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की जबकि प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने बतौर उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एच डी देवेगौड़ा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 99 सीटें हासिल कीं. यहां 74.21 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई जो कि पिछले चुनाव की तुलना में करीब एक प्रतिशत कम है. एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया था.




1. हाल ही में किस शिक्षा संस्थान ने प्रयोगशाला में स्पेस फ्यूल तैयार किये जाने में सफलता हासिल की है?
a. आई आई टी मद्रास
b. आई आई टी दिल्ली
c. बेंगलुरु इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पेस टेक्नोलॉजी
d. पुणे एस्ट्रो कॉलेज


2. हाल ही में, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने एलिजा किट लॉन्च किया है. एलिजा किट का उपयोग निम्नलिखित में से किस पशु रोग से निपटने के लिए किया जाएगा?
a. पोलियो
b. संक्रामक अनीमिया
c. बुखार
d. डायरिया


3. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अफ्रीका कप ऑफ नेशंस-2019 की मेजबानी करेगा?
a. मिस्र
b. दक्षिण अफ्रीका
c. कांगो
d. मोरक्को


4. आलोक वर्मा के स्थान पर हाल ही में किसे सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है?
a. एम नागेश्वर राव
b. वी पी पंत
c. अनिरुद्ध शर्मा
d. विवेक बंसल


5. सेना दिवस परेड कार्यक्रम में पहली बार सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली महिला ऑफिसर का क्या नाम है?
a. दिव्या अवस्थी
b. अमृता जैन
c. भावना कस्तूरी
d. शिखा तिवारी


6. केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत 4,684 करोड़ रुपये की लागत से जम्मू-कश्मीर के सांबा, पुलवामा व गुजरात के राजकोट में 1-1 एम्स के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है?
a. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
b. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
c. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
d. प्रधानमंत्री आवास योजना


7. ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने सत्ताधारी 'डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी' के किस पूर्व अध्यक्ष को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?
a. लिन चुआन
b. सु सेंग-चांग
c. विलियम लाइ
d. मा यिंग-जियू


8. निकोलस मादुरो ने 10 जनवरी 2019 को लगातार दूसरी बार किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली?
a. पेरु
b. कोलंबिया
c. ब्राज़ील
d. वेनेज़ुएला


9. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है?
a. छत्तीसगढ़
b. त्रिपुरा
c. उत्तराखंड
d. मणिपुर


10. बैंक ऑफ बड़ौदा ने महानगरों व शहरों के बचत खाते के लिए तिमाही औसत न्यूनतम रकम की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये कर दी है?
a. 5,000
b. 4,000
c. 3,000
d. 2,000


उत्तर:

1. a. आई आई टी मद्रास
विवरण: आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं द्वारा प्रयोगशाला में स्पेस फ्यूल तैयार किये जाने में सफलता हासिल की है.

2. b. संक्रामक अनीमिया
विवरण: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने एलिजा (एंजाइम लिंग्डी इम्यून सौरबेन्ट‍) किट्स जारी की. यह घोड़ों के संक्रामक खून की कमी रोग के लिए बनाई गई है.

3. a. मिस्र
विवरण: कन्फेडरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल की कार्यकारी समिति में घोषणा की गई कि मिस्र अफ्रीकी कप ऑफ नेशंस-2019 की मेजबानी करेगा.

4. a. एम नागेश्वर राव
विवरण: आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाकर फायर सर्विस, सिविल डिफेंस, होम गार्ड में डायरेक्टर जनरल (डीजी) पद पर नियुक्त किया गया था. एम़ नागेश्वर राव को दोबारा सीबीआई का अंतरिम निदेशक पद सौंपा गया है.

5. c. भावना कस्तूरी
विवरण: सेना दिवस पर महिला ऑफिसर लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी पहली महिला ऑफिसर होंगी जो परेड में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी.

6. a. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
विवरण: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 4,684 करोड़ रुपये की लागत से जम्मू-कश्मीर के सांबा, पुलवामा व गुजरात के राजकोट में 1-1 एम्स के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है.

7. b. सु सेंग-चांग
विवरण: ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने सत्ताधारी 'डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी' के पूर्व अध्यक्ष सु सेंग-चांग को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. दरअसल, नवंबर में स्थानीय चुनाव में हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री विलियम लाई ने पूरी कैबिनेट समेत गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था.

8. d. वेनेज़ुएला
विवरण: निकोलस मादुरो ने 10 जनवरी 2019 को लगातार दूसरी बार वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली. मादुरो की चुनावी जीत को अवैध बताते हुए अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ और 12 लैटिन अमेरिकी देशों ने उनके दूसरे कार्यकाल का विरोध किया है.

9. a. छत्तीसगढ़
विवरण: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है.

10. d. 2,000
विवरण: बैंक ऑफ बड़ौदा ने महानगरों व शहरों के बचत खाते के लिए तिमाही औसत न्यूनतम रकम की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दी है.




अशोक गहलोत के बारे में जानकारी

• अशोक गहलोत का जन्म 3 मई 1951 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ.

• अशोक गहलोत ने विज्ञान और कानून में स्नाकतक डिग्री प्राप्तु की तथा अर्थशास्त्र विषय लेकर स्नागतकोत्तनर डिग्री प्राप्ता की.

• 67 वर्षीय अशोक गहलोत इससे पहले 1998 और 2008 में भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

• अशोक गहलोत 1973 से 1979 तक कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.

• उन्होंने 1977 में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी.

• वर्ष 1980 के मध्यावधि चुनाव में गहलोत को जोधपुर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया. वे यहां से सांसद बनकर पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में पहुंचे.

• वर्ष 1985 में 34 साल के गहलोत को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया. चार वर्ष तक वे इस पद पर रहे.

सचिन पायलट के बारे में जानकारी

• सचिन पायलट (जन्म 7 सितंबर 1977) एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा भारत सरकार की पंद्रहवीं लोकसभा के मंत्रीमंडलमें संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री में मंत्री रहे हैं.

• उन्होंने अपने स्नातक की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस महाविद्यालय से हासिल की. इसके बाद पायलट ने अमेरिका स्थित पेंसिलवानिया विश्वविद्यालय के व्हॉर्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री भी हासिल की.

• 13 मई 2004 को पायलट चौदहवीं लोकसभा के लिए दौसा सीट से चुने गये जिसमें उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 1.2 लाख मतों से हराया था.

• 26 वर्ष की उम्र में वे भारतीय सांसद बनने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे.

• पायलट केंद्र सरकार के गृह विभाग के स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य एवं नागरिक उड़्डयन मंत्रालय के सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे हैं.

Responsive ad

Amazon