मध्य प्रदेश राज्य की परीक्षाओं के विशेष महत्वपूर्ण तथ्य
मुख्यमंत्री – श्री शिवराज सिंह चौहान
राज्यपाल – श्री राम नरेश यादव
राज्य की राजधानी – भोपाल
राज्य की भाषा – हिन्दी
गठन – 1 नवंबर, 1956
कुल जिले – 51
राज्य का राजकीय पक्षी – दूधराज
राज्य का राजकीय पशु – बारहसिंहा
राज्य का राजकीय पुष्प – लिली
राज्य का राजकीय फल – आम
राज्य का राजकीय वृक्ष – बरगद
साक्षरता दर – 69.3%
पुरुष साक्षरता दर – 78.7%
महिला साक्षरता दर – 59.2%
लोकसभा सीटों की संख्या – 29
राज्यसभा सदस्यों की संख्या – 11
विधानसभा सीटों की संख्या – 230
राज्य का जनघनत्व – 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
कुल जनसंख्या (वर्ष 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार) – 7,26,26,809
पुरुष जनसंख्या – 3,76,12,306
महिला जनसंख्या – 3,50,14,503
दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर – 20,30%
सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला – इंदौर
न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला – हरदा
सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला – बालाघाट
न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला – भिंड
सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला – भोपाल
न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला – डिंडोरी
सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला – जबलपुर
न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला – अलीराजपुर
सर्वाधिक पुरुष साक्षरता दर वाला जिला – जबलपुर/इंदौर
न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाला जिला – अलीराजपुर
सर्वाधिक महिला साक्षरता दर वाला जिला – भोपाल
न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाला जिला – अलीराजपुर
सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला – भोपाल
न्यूनतम नगरीय जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला – डिंडोरी
सर्वाधिक अनुसूचित जाति (SC) प्रतिशतता वाला जिला – उज्जैन
न्यूनतम अनुसूचित जाति प्रतिशतता वाला जिला – झाबुआ
सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाला जिला – अलीराजपुर
न्यूनतम अनुसूचित जनजाति वाला जिला – भिंड
सर्वाधिक शिशु जनसंख्या वाले दो जिले हैं – इंदौर एवं धार
न्यूनतम शिशु जनसंख्या वाले दो जिले हैं – हरदा एवं अनूपपुर
सर्वाधिक तथा न्यूनतम दशकीय वृद्धि दर वाले दो-दो जिले क्रमश: – इंदौर व झाबुआ और अनुपपुर व बैतूल
सर्वाधिक तथा न्यूनतम अनुसूचित जाति की जनंसख्या क्रमश: – इंदौर और झाबुआ
भारत में जनसंख्या के आधार पर मध्य प्रदेश का स्थान – छठा
साक्षरता दर के मामले में राज्य का देश में स्थान – 28वां
महिला साक्षरता में राज्य का स्थान – 28वां
राज्य में औसत लिंगानुपात – 931 (महिला प्रति हजार पुरुष)
मध्य प्रदेश में शिशु लिंगानुपात – 918
मध्य प्रदेश के उस जिले का नाम जिसका लिंगानुपात राज्य के लिंगानुपात के बराबर है – रीवा जिला (930)
निम्नतम शिशु लिंग अनुपात जिला – मुरैना
उच्चतम शिशु लिंग अनुपात वाला जिला – अलीराजपुर
क्षेत्रफल – 3,08,252 वर्ग किमी.
क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का स्थान – दूसरा
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला – छिन्दवाड़ा
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला – दतिया
प्रदेश का सबसे बड़ा शहर – इंदौर
सीमावर्ती राज्य – पूर्व में छत्तीसगढ़ पश्चिम में राजस्थान और गुजरात, उत्तर में उत्तर प्रदेश तथा दक्षिण में महाराष्ट्र
प्रदेश की अधिकतम सीमा से जुड़ने वाला राज्य – उत्तर प्रदेश (10 जिलों में)
न्यूनतम सीमा से जुड़ने वाला राज्य – गुजरात
मध्य प्रदेश की दक्षिणी सीमा से जुड़ने वाली नदी – ताप्ती
मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा से जुड़ने वाली नदी – चम्बल
मध्य प्रदेश के मध्य से गुजरने वाली रेखा – कर्क रेखा
मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्ममंत्री – श्री रविशंकर शुल्क
राज्य के प्रथम राज्यपाल – पट्टाभि सीतारमैया
प्रथम विश्वविद्यालय – डॉ. हरिसिंह गौर (सागर)
प्रथम बायोस्फीयर रिजर्व – पचमढ़ी
प्रथम जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान – मण्डला
राज्य का प्रथम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – भोपाल
‘झीलों का शहर’ उपनाम से जाना जाने वाला शहर – भोपाल
प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन जिसे सतपुड़ा की रानी कहा जाता है – पचमढ़ी
मध्य प्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई – 73,311 किमी.
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन – इटारसी
मध्य प्रदेश में रेल सेवा विभाग का मुख्यालय – भोपाल
मध्य प्रदेश में कुल हवाई अड्डे – 5 (खजुराहो, ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर एवं जबलपुर)
1 नवंबर, 2000 को मध्य प्रदेश में अलग होकर बनने वाला राज्य – छत्तीसगढ़
मध्य प्रदेश के प्रमुख लोकगीत – आल्हा, कलगी, तुर्रा, नागपन्थी, गायन, भरथरी इत्यादि
मध्य प्रदेश के प्रमुख लोकनृत्य – गणगौर, काटी, फेफारिया, आड़ा-खाड़ा नाच, डंडा नाच, मटकी नाच, रजवाड़ी, राई नृत्य, खैरा नृत्य, कानड़ा नृत्य इत्यादि
मध्य प्रदेश में सर्वाधिक बोली जाने वाली बोली – बुन्देलखंडी
मध्य प्रदेश की प्रमुख नदियां – नर्मदा, चम्बल, सोन, ताप्ती व बेतवा
मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी – नर्मदा
भारत की 5वीं सबसे बड़ी नदी – नर्मदा
राज्य की प्रमुख जनजातियां – गोण्ड भील, बैगा, कोरकू, भारिया, कोल, हल्बा, सहारिया, सउर, खैखार, पनिका, केवार इत्यादि
प्रदेश की प्रमुख फसलें – चावल, गेहूं, ज्वार, चना, सोयाबीन, गन्ना व कपास
राज्य की प्रमुख व्यापारिक फसल – सोयाबीन
राज्य के प्रमुख टाइगर रिजर्व – कान्हा, पन्ना, बाधवगढ़ पेंच, सतपुड़ा
मध्य प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान – कान्हा किसली, माधव, बांधवगढ़, पन्ना, सतपुड़ा, वन विहार, सोन, नरसिंह गढ़ इत्यादि
मध्य प्रदेश का पहला राष्ट्रीय उद्यान – कान्हा किसली
राज्य में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज – ग्रेफाइट, अभ्रक, शीशा, बॉक्साइट, तांबा, संगमरमर, चूना पत्थर, कोयला, घीया पत्थर, स्लेट इत्यादि
राज्य का उच्च न्यायालय – जबलपुर
मध्य प्रदेश का हीरा, डायस्फोर, पाइरोफिलाइट तथा तांबा, अयस्क के उत्पादन में देश में स्थान – प्रथम
मध्य प्रदेश में वन क्षेत्र का प्रतिशत – 31%
राज्य में सर्वाधिक आरक्षित वन – उज्जैन
राज्य में सबसे कम आरक्षित वन – राजगढ़
राज्य में सबसे अधिक वन वाला जिला – बालाघाट जिला
राज्य में सबसे कम वन वाला जिला – शाजापुर जिला
वनों का राष्ट्रीयकरण (1970) करने वाला प्रथम राज्य – मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश का न्यूज प्रिन्ट कारखाना – नेपानगर
मध्य प्रदेश में राज्य सतर्कता आयोग की स्थापना – 1 मार्च, 1964
राज्य में मानवाधिकार आयोगा का गठन – दिसंबर 1994
प्रदेश में राज्य वित्त आयोग का गठन – दिसंबर 1994
राज्य में जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी स्थित है – सागर में
पंचायत चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला पहला राज्य – मध्य प्रदेश
राज्य का प्रथम रत्न परिष्कृत केंद्र – जबलपुर
राज्य का पहला विशेष आर्थिक जोन – इंदौर
राज्य में तेल शोधक कारखाना – बीना (सागर)
राज्य का सबसे बड़ा अभयारण्य – नौरोदेही
राज्य का सबसे छोटा अभयारण्य – राला मण्डल
राज्य का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान – वन बिहार
खनिज उत्पादन में मध्य प्रदेश का स्थान – तृतीय
राज्य में क्रिस्टल आई टी पार्क की स्थापना – इंदौर
राज्य में ऑप्टिकल फाइबर का कारखाना – मण्डीद्वीप
अल्कोहल एंड कार्बन डाई-ऑक्साइड प्लांट – रतलाम
करेंसी प्रिंटिंग प्रेस – देवास
सिक्योरिटी पेपर मिल – होशंगाबाद
रेलवे कोच फैक्ट्री – भोपाल
राज्य में सर्वाधिक उद्योग वाला जिला – पीथमपुरा (धारा जिला)
सबसे कम उद्योग वाला जिला – पन्ना जिला
राज्य में सर्वाधिक पवन चक्की – इंदौर
राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थल – कान्हा किसली, महेश्वर, खजुराहो, ग्वालियर का किला, सांची स्तूप, पचमढ़ी, भीमबेटका, माण्डू, बांधवगढ़, इत्यादि
राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थल – चित्रकूट, उज्जैन इत्यादि
मध्य प्रदेश में प्रथम – एक दृष्टि में
CurrentGK
● प्रथम राज्यपाल – डॉ. पट्टाभि सीतारमैया
● प्रथम महिला राज्यपाल – सुश्री सरला ग्रेवाल
● प्रथम मुख्यमंत्री – पं. रविशंकर शुक्ल
● प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री – वीरेंद्र सकलेचा
● प्रथम महिला मुख्यमंत्री – सुश्री उमा भारती
● प्रथम न्यायाधीश – मो. हिदायतुल्ला
● प्रथम महिला न्यायाधीश – श्रीमती सरोजनी सक्सेना
● प्रथम विधानसभा अध्यक्ष – कुंजीलाल दुबे
● प्रथम मुख्य सचिव – एच. एस. कामथ
● प्रथम महिला मुख्य सचिव – निर्मला बुच
● प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष – विष्णु विनायक सरवटे
● प्रथम विपक्ष का नेता – विष्णुनाथ तामस्कर
● प्रथम महिला विपक्ष नेता – जमुनादेवी
● प्रथम राज्य निर्वाचन आयुक्त – एन. बी. लोहानी
● प्रथम राज्य वित्त आयोग – शीतला सहाय
● प्रथम राज्य सूचना आयुक्त – टी. एन. श्रीवास्तव
● प्रथम पुलिस महानिरीक्षक – बी. जी. घाटे
● प्रथम पुलिस महानिदेशक – वी. पी. दुबे
● प्रथम महाधिवक्ता – श्री एम. अधिकारी
● प्रथम लोकायुक्त – पी वी दीक्षित
● प्रथम राज्य योजना मंडल अध्यक्ष – प्रकाशचंद्र सेठी
● प्रथम भारतीय पुलिस सेवा (महिला) मध्य प्रदेश में – कु. आशा गोपालन
● प्रथम लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष – डी. बी. रेड्डी
● प्रथम राष्ट्रीय उद्यान – कान्हा किसली
● प्रथम विश्वविद्यालय – डॉ. हरिसिंह गौर
● प्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा – सागर विश्वविद्यालय
● प्रथम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – भोपाल
● प्रथम विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) – इंदौर (पीथमपुर)
● प्रथम जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान – मंडला
● प्रथम बायोस्फीयर रिजर्व – पचमढ़ी
● प्रथम टाइगर प्रोजेक्ट (मंडला) – कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान
● प्रथम आकाशवाणी केंद्र – इंदौर
● प्रथम समाचार केंद्र – ग्वालियर अखबार (1840)
● प्रथम खेल विद्यालय – सीहोर
● प्रथम परमाणु बिजलीघर – चुटका गांव (मंडला)
● प्रथम सौर ऊर्जा ग्राम – कस्तूरबाग्राम इंदौर
● प्रथम ग्राम न्यायालय – बैरसिया (भोपाल)
● प्रथम पर्यटन नगर – शिवपुरी
● प्रथम आपदा प्रबंधन संस्थान – भोपाल
● प्रथम रत्न परिष्कृत केंद्र – जबलपुर
● प्रथम हाइवे एक्सप्रेस मार्ग – इंदौर—भोपाल
● प्रदेश का सर्वाधिक गांजा उत्पादक जिला – खंडवा
● प्रदेश का सर्वाधिक अफीम उत्पादक जिला – मंदसौर
Filed under: सामान्य ज्ञान | Leave a comment »
नवीनतम सामान्य ज्ञान
नवीनतम सार संग्रह और समसामयिक सामान्य ज्ञान भी पढ़े
1. हाल ही में कौन–सा दक्षिण एशियाई देश विश्व बैंक की एजेंसी माइगा का 181 वाँ सदस्य बना? – भूटान
2. किस देश ने परमाणु संयंत्रों के बड़े नेटवर्क का विस्तार करने हेतु परमाणु बिजली विस्तार परियोजना शुरू की? – चीन
3. हाल ही में केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों को किस डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान की है? – जीवन प्रमाण
4. निकाय चुनाव में अनिवार्य मतदान का प्रावधान करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन–सा है? – गुजरात
5. प्लेट्स ग्लोबल 250 रैंकिंग में सबसे ऊँची रैंक पाने वाली भारतीय ऊर्जा कंपनी कौन–सी है? – ओएनजीसी
6. हाल ही में जापान की सॉफ्टबैंक कंपनी ने भारत में 10 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है। सॉफ्टबैंक किस क्षेत्र से संबंधित कंपनी है? – दूरसंचार
7. हाल ही में फुटबाल खिलाड़ी लियोनल मेसी चैंपियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनका संबंध किस देश से है? – अर्जेंटीना
8. हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनका संबंध किस खेल से है? – मुक्केबाजी
9. किस देशों ने जर्मन नाजी साम्राज्य में बड़े पैमाने पर मारे गए यहूदियों में से बचे हजारों यहूदियों के लिए मुआवजा देने हेतु 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए? – फ्रांस – अमेरिका
10. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ साइबर सुरक्षा और ग्रीन आईसीटी के क्षेत्र में सहयोग करने का निर्णय लिया? – जापान
11. हाल ही में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश में सड़क निर्माण परियोजनाओं हेतु कितने करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है? – रु. 90 करोड़
12. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने ओएनजीसी की गैस खोज परियोजना में देरी की जाँच के लिए किस समिति का गठन किया है? – तालुकर समिति
13. एफआईआई (FII) द्वारा 75% हिस्सेदारी प्राप्त करने वाली पहली सूचीबद्ध भारतीय कंपनी कौन–सी है? – एचडीएफसी
14. हाल ही में किस कंपनी ने भारतीय भाषा इंटरनेट गठबंधन बनाने की घोषणा की है? – गूगल
15. हाल ही में भारती ने किस देश को हराकर तीसरी महिला सैफ चैंपियनशिप जीती? – नेपाल
16. डेविस कप–2014 का खिताब किस देश ने जीता? – स्विट्जरलैंड
17. हाल ही में यूनाइटेड किंगडम ने मीना सलमान बंदरगाह पर एक स्थायी नौसेना बेस स्थापित करने के लिए किस खाड़ी देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए? – बहरीन
18. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट के विकास के लिए अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए? – रूस
19. हाल ही में किस मंत्रालय ने मैत्रेयी अंतरराष्ट्रीय विजिटिंग प्रोफेसरशिप का आरंभ किया है? – विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
20. हाल ही में भारत–रूस अंतर सरकारी आयोग का बीसवाँ सत्र किस स्थान पर आयोजित किया गया? – नई दिल्ली
21. किस बैंक ने फेसबुक आधारित धन हस्तांतरण प्लेटफार्म केपे की शुरूआत की है? – कोटक महिंद्रा
22. हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कनाडा के किस प्रांत से तरलीकृत प्राकृतिक गैस प्राप्त करने के लिए 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश करने की घोषणा की है? – ब्रिटिश कोलंबिया
23. कुछ ही घंटों में दुनिया के किसी भी कोने में स्थित लक्ष्य को बेधने में सक्षम एडवांस हाइपरसोनिक वेपन का किस देश द्वारा किया गया पहला परीक्षण विफल हो गया? – अमेरिका
24. किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विश्व कप 2015 का एंबेस्डर नियुक्त किया है? – विराट कोहली
25. हाल ही में दक्षिण कोरिया के जेजू में आयोजित आठवीं विश्व महिला मुक्केबाज चैंपियनशिप देवी और स्वीटी ने अपने–अपने वर्ग में कौन–सा पदक जीता? – रजत
26. हाल ही में लुइस हैमिल्टन अबु धाबी ग्रां पी जीतकर दूसरी बार फार्मूला वन विश्व चैंपियन बने। उनका संबंध किस टीम से है? – मर्सिडीज
27. किस देश ने दक्षिण चीन सागर विवाद को हाल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता को खारिज कर दिया है? – चीन
28. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने संविधान में संशोधन करने के प्रयास के फलस्वरूप जनता के हिंसक विरोध के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया? – बुर्किनाफासो
29. किस शहर ने भारत में वर्ष 2014 में सबसे अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या दर्ज कराई? – मुंबई
30. वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन–2015 हेतु कौन–सा देश सहयोगी बना? – अमेरिका
31. हाल ही में भारत में किस कैरेबियाई देश से टैक्स सूचना साझेदारी समझौता किया है? – सेंट किट्स एंड नेविस
32. पत्रिका फॉर्च्यून द्वारा जारी ‘बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर’ की सूची में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को शामिल नहीं किया गया है? – इंद्रा नूई
33. विश्व शतरंज चैंपियनशिप–2014 का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता? – मैग्नस कार्लसन
34. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किस क्रिकेट खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी घोषित किया है? – भुवनेश्वर कुमार
35. हाल ही में किस एशियाई देश ने भारत के साथ मिलकर नालंदा विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए? – भूटान
36. हाल ही में मुक्त व्यापार जोन के लिए संयुक्त अध्ययन समूह के गठन पर किन देशों के मध्य सहमति बनी? – भारत–रूस
37. किस राज्य सरकार ने 5000 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने हेतु सन एडीसन के साथ समझौता किया है? – राजस्थान
38. केंद्र सरकार ने प्रतिवर्ष किस दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है? – 31 अक्टूबर
39. भारत में पूँजी बाजारों की नियामक संस्था सेबी ने हाल ही में किस कंपनी पर पूँजी बाजारों में व्यापार करने पर तीन वर्ष का प्रतिबंध लगाया है? – डीएलएफ
40. सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 10 वर्ष या उससे अधिक की आयु के बच्चों के लिए किस नाम से बचत खाता सुविधा हाल ही में शुरू की है? – पहली उड़ान
41. हाल ही में भारत में खिलाड़ी हरिंदर पाल सिंह संधू ने एशियन बीच गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। उनका संबंध किस खेल से है? – स्क्वॉश
42. हाल ही में कर्नल सी. के. नायुडू लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार किस खिलाड़ी को प्रदान किया गया है? – दिलीप वेंगसरकर
43. हाल ही में पहले चीन–जापानी युद्ध के दौरान डूबे चीनी जहाज झीयुआन का मलवा किस सागर में खोजा गया? – पीला सागर
44. हाल ही में किस देश ने स्वदेशी लेजर रक्षा हथियार प्रणाली विकसित की? – चीन 45. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने किस झील को दर्शनीय पर्यटन स्थल घोषित किया है? – चिल्का झील
46. सुजलॉन एनर्जी ने दुनिया का सबसे ऊँचा हाइब्रिड पवन टर्बाइन गुजरात राज्य के किस जिले में स्थापित किया है? – कच्छ
47. निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने 10 वर्ष से अधिक की आयु के बच्चों के लिए किस नाम से बचत खाता सुविधा हाल ही में शुरू की है? – स्मार्ट स्टार
48. विश्व बैंक ने अपनी दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2014–15 के 5.6 फीसदी के मुकाबले वर्ष 2015–16 में कितने प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है? – 6.4
49. हाल ही में लंदन में आयोजित एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता? – नोवाक जोकोविच
50. हाल ही में चाइना ओपन सुपर सीरीज बैंडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुषों का एकल खिताब किस खिलाड़ी ने जीता? – किदाम्बी श्रीकांत
51. हाल ही में जमात–ए–इस्लामी के मुखिया मतीउर्रहमान निजामी को युद्ध अपराधों के लिए मृत्युदंड दिया गया। जमात–ए–इस्लामी किस देश की पाटी है? – बांग्लादेश
52. हाल ही में फिलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता प्रदान करने वाला पहला यूरोपीय संघीय देश कौन–सा है? – स्वीडन
53. हाल ही में किस राज्य में हड़प्पा युगीन रेखाचित्र पाए गए हैं? – कर्नाटक
54. हाल ही में भारत ब्रिटेन शिक्षा फोरम की 6ठी बैठक किस स्थान पर संपन्न हुई? – नई दिल्ली
55. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 17.6 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ कौन–सा देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है? – चीन
56. पिछले 142 साल से कौन–सा देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ था? – अमेरिका
57. मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने 9 अक्टूबर, 2014 को वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया। यह आयोजन राज्य के किस शहर में किया गया? – इंदौर
58. हाल ही में 119वाँ अखिल भारतीय बेटन कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब किस टीम ने जाता? – इंडियन ऑयल
59. 50 देशों ने कर चोरी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता किस देश में किया गया? – जर्मनी
60.किन दो देशों के बीच राजनयिक पासपोर्ट धारकों हेतु वीजा की अनिवार्यता खत्म करने का समझौता सम्पन्न हुआ? – भारत–अल्बानिया
61. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हाल ही में हुई भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के एक नए वैकल्पिक मार्ग पर सहमति प्रदान की। यह मार्ग कहाँ से होकर गुजरेगा? – नाथूला दर्रा
62. हाल ही में जारी वैश्विक भुखमरी सूचकांक–2014 के अनुसार सूचकांक में शामिल कुल 76 देशों में भारत को कौन–सा स्थान मिला है? – 55वां
63. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 6 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ कौन–सा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है? – भारत
64. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आरबीआई) द्वारा जारी मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के कारण रेपो रेट कितने फीसदी पर बना हुआ है? – 8 फीसदी
65. अमेरिका के किस राज्य में कोडिक प्रक्षेपण स्थल स्थित है? – अलास्का
66. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अक्टूबर, 2014 को ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ राष्ट्र को समर्पित की। इस योजना में वर्ष 2019 तक प्रत्येक सांसद के लिए कितने गाँवों के विकास का लक्ष्य रखा गया है? – 3
67. एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (ओडीआई) मैच में शतक लगाने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी कौन हैं? – खुर्रम खान
68. हाल ही में ग्लाडी नोसेरा ने हीरो महिला इंडियन गोल्फ ओपन–2014 का खिताब जीता। उनका संबंध किस देश से है? – फ्रांस
69. भारत ने ‘आपराधिक मामलों में कानूनी और न्यायिक सहयोग संधि’ पर किस खाड़ी देश के साथ हस्ताक्षर किए? – ओमान
70. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस अफ्रीकी देश के साथ तेल एवं गैस सहयोग समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की? – मोजांबिक
सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर व सरकारी नौकरी के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें
रेल बजट 2015 की खास बातें
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 26 फरवरी, 2015 को संसद में 2015-16 के लिए अपना पहला रेल बजट पेश किया। इसमें उन्होंने यात्रियों पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया और न ही किराए में काई बढ़ोतरी की, लेकिन नई ट्रेनों की भी घोषणा नहीं की गई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में यात्री सुविधाएं को और बढ़ाने पर जोर दिया।
रेल बजट 2015-16 की खास घोषणाएं इस प्रकार है–
– रेल बजट में यात्री किराये में कोई बढ़ोत्तरी नही की गई
– वित्त वर्ष 2016 में रेलवे की क्षमता बढ़ाने के लिए 96,182 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
– ट्रेनों और प्लेटफॉर्म की सफाई के लिए अलग से स्वच्छता विभाग बनाने की योजना
– 650 रेलवे स्टेशनों पर 17 हजार नए टायलेट बनाए जाएंगे
– यात्रियों की शिकायतों के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 138 और सुरक्षा के लिए नंबर 182 जारी किया जाएगा
– 108 गाडि़यों में ई-कैटरिंग सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प
– महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे
– अशक्त लोगों के लिए व्हील चेयर भी ऑनलाइन बुक कराने की सुविधा देने का प्रस्ताव
… आगे पढ़े
Filed under: सामान्य ज्ञान | Leave a comment »
भूमि अधिग्रहण बिल व उसके संशोधन क्या है?
Posted on February 25, 2015 by CurrentGK
भूमि अधिग्रहण विधेयक ज़मीन के अधिग्रहण और पुनर्वास के मामलों को एक ही क़ानून के तहत लाए जाने की योजना है। वर्ष 2013 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने संसद में भूमि अधिग्रहण बिल पास किया था। जिसमें किसानों के हित के लिए कई निर्णय लिए गये थे। फिलहाल भारत में जमीन अधिग्रहण 1894 में बने कानून के तहत होता है।
29 अगस्त, 2013 को लोकसभा से पारित होने के बाद इस विधेयक को 4 सितंबर, 2013 को राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई। राज्यसभा में बिल के पक्ष में 131 और विरोध में 10 वोट पड़े वहीं लोकसभा में 216 पक्ष में और 19 मत विरोध में पड़े थे।
राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह विधेयक 119 साल से चल रहे ब्रिटिश हुकुमत वाले भूमि अधिग्रहण बिल की जगह ले लेगा। एक सदी से चल रहे भूमि अधिग्रहण बिल की कई खामियां को इसमें सुधारा गया है।
और जानते हैं, यूपीए सरकार और मोदी सरकार के अध्यादेश में अंतर क्या है?
Filed under: सामान्य ज्ञान | Leave a comment »
भूमि अधिग्रहण विधेयक क्या है?
Posted on February 25, 2015 by CurrentGK
भारत में 2013 क़ानून के पास होने तक भूमि अधिग्रहण का काम मुख्यत: 1894 में बने क़ानून के दायरे में होता था. लेकिन मनमोहन सरकार ने मोटे तौर पर उसके तीन प्रावधानों में बदलाव कर दिए थे. ये भूमि अधिग्रहण की सूरत में समाज पर इसके असर, लोगों की सहमति और मुआवज़े से संबंधित थे. पिछले साल दिसंबर में मोदी सरकार ने एक अध्यादेश लाया. यूपीए के भूमि अधिग्रहण कानून में कुछ बदलाव करते हुए. लेकिन विपक्ष को ये बदलाव खटक रहे हैं. आइए, जानते हैं इस बिल से जुड़ी बारीकियों के बारे में-
1. समाज पर असर वाले प्रावधान को ख़त्म किया गया है
सोशल इंपैक्ट असेसमेंट की मदद से ये बात सामने आ सकती थी कि भूमि लिए जाने से वहां के समाज पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि भूमि अधिग्रहण का असर सिर्फ बड़े किसानों या जमीन मालिकों पर ही नहीं होता, छोटे किसान और मजदूर भी वहां होते हैं, जो वर्षों से उस जमीन पर काम कर रहे होते हैं. यदि जमीन ले गई तो वे क्या करेंगे, कहां रहेंगे.
2. लोगों की रज़ामंदी हासिल करने से छुटकारा
2013 के क़ानून में एक प्रावधान रखा गया था लोगों से सहमति लेने का. सरकार और निजी कंपनियों के साझा प्रोजेक्ट में प्रभावित जमीन मालिकों में से 80 फीसदी की सहमति जरूरी थी. सरकारी परियोजनाओं के लिए ये 70 प्रतिशत था. नए क़ानून में इसे ख़त्म कर दिया गया है. रक्षा, ग्रामीण बिजली, ग़रीबों के लिए घर और औद्योगिक कॉरीडोर जैसी परियोजनाओं में 80 फीसदी लोगों के सहमिति की आवश्यकता नहीं होगी.
3. नहीं बढ़ा मुआवज़ा
संशोधन में भी मुआवज़े की दर को पहले जैसा ही रखा गया है. जमीन की कीमत के बाजार मूल्य का ग्रामीण इलाकों में चार गुना और शहरों में दोगुना. फर्क सिर्फ इस बात का है कि सामाज पर पड़ने वाले असर के प्रावधान को खत्म करके सरकार ने मुआवजे की सीमा सिर्फ उन्हीं लोगों तक सीमित कर दी है, जिनके नाम जमीन है. जबकि पुराने कानून में ऐसे सभी लोगों को मुआवजा देने का प्रावधान था, जो उस जमीन पर निर्भर हैं.
4. जमीन बंजर हो या उपजाऊ फर्क नहीं पड़ेगा
सरकार ने जिन पांच सेक्टरों को प्राथमिकता की सूची में डाला है, उनके लिए जमीन अधिग्रहण करते वक्त यह नहीं देखा जाएगा कि वह जमीन बंजर है या उपजाऊ. जैसा कि सिंगूर के मामले था. अब बिना कोई पूछताछ के उसे सरकार ले लेगी.
5. 13 और कानूनों को भूमि अधिग्रहण में शामिल कर लिया
इस कदम को किसानों के पक्ष में माना जा रहा है. देश में 13 कानून और हैं, जिनके तहत जमीन तो अधिग्रहित की जाती है. लेकिन मुआवजे और पुनर्वास की कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी. अब भूमि अधिग्रहण कानून के तहत ऐसे सभी मामलों में मुआवजा दिया जाएगा और पुनर्वास कराया जाएगा. जिन मामलों में इसका फायदा मिलेगा, वे हैं नेशनल हाईवे एक्ट, एटॉमिक एनर्जी एक्ट, पेट्रोलियम एंड मिनरल पाइप लाइंस एक्ट, इलेक्ट्रिसिटी एक्ट आदि.
भारत के पहले गवर्नर सी. राजगोपालचारी
चक्रवर्ती राजगोपालचारी का जन्म मद्रास के थोरपल्ली गांव में 10 दिसंबर 1878 को हुआ था. रोजगोपालचारी राजाजी के नाम से भी जाने जाते हैं. उन्होंने मद्रास कॉलेज से लॉ की डिग्री हासिल की थी. राजगोपालचारी कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक थे और महात्मा गांधी के काफी करीबी माने जाते थे. 1930 में जब गांधी जी ने दांडी मार्च किया तो इन्होंने भी नमक कानून तोड़ा था.
राजनीति के साथ-साथ ही राजगोपालचारी ने भारतीय जात-पात के आडंबर पर भी गहरा चोट किया. कई मंदिरों में जहां दलित समुदाय का मंदिर में जाना वर्जित था, इन्होंने इस नियम का डटकर विरोध किया. इसके कारण मंदिरों में दलितों का प्रवेश संभव हो सका. 1938 में इन्होंने एग्रीकल्चर डेट रिलीफ एक्ट कानून बनाया ताकि किसानों को कर्ज से राहत मिल सके.
राजगोपालचारी को कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी के रूप में भी चुना गया था. अंतिम गवर्नर माउंटबेटन के बाद राजगोपालचारी भारत के पहले गवर्नर बने थे. 1950 में जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व वाली सरकार में इन्हें गृहमंत्री भी बनाया गया. 1952 में राजगोपालचारी ने मद्रास के मुख्यमंत्री के रूप में थपथ ली. स्वतंत्रता संग्राम से लेकर बाद तक देश की सेवा करने के लिए इन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ नागरिक पुरस्कार भारत रत्न 1954 में दिया गया. बाद में नेहरू से अपनी वैचारिक असहमति के कारण कांग्रेस से अलग हो गए. कांग्रेस से अलग होकर इन्होंने अपनी एक अलग पार्टी बनाई, जिसका नाम ‘एंटी कांग्रेस स्वतंत्र पार्टी’ रखा गया.
राजनीतिक कामों के अलावा इन्होंने संस्कृत ग्रंथ ‘रामायण’ का तमिल में अनुवाद किया. राजगोपालचारी तमिल के साथ-साथ अंग्रेजी के भी बेहतरीन लेखक थे. इन्होंने सलेम लिटरेरी सोसाइटी के संस्थापक थे. अपने कारावास के समय के बारे में उन्होंने ‘मेडिटेशन इन जेल’ के नाम से किताब भी लिखी.
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।