Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

IPL 2019

IPL 2019


क्या आपको पता है इस बार IPL में OPENING CEREMONY नहीं होगी उसकी बजाय ये सारा पैसा पुलवामा में शहीद हुए सारे जवानो के परिवारों को दिया जायेगा

GK Quiz In Hindi, Current Affairs Quiz

GK Quiz In Hindi, Current Affairs Quiz


1-हाल ही में राजस्थान सरकार ने किसके सहयोग से "राजीव गांधी करियर पोर्टल" की शुरुआत की।*
अ विश्व बैंक
ब  एशियन डेवलपमेंट बैंक
स यूनिसेफ 
द केंद्र सरकार

2-हाल ही में राजस्थान सरकार ने गुर्जर आरक्षण विधेयक पेश किया। इसमें गुर्जर और अन्य चार अन्य समुदायों के लिए देय आरक्षण में कितने फीसदी की बढ़ोतरी की गई।*
अ 21%
ब 10%
स 5%
द 26%

3-भारत के किस मंत्रालय ने "ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड" (ओडीबी) की शुरुआत की।*
अ पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
ब वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
स मानव संसाधन विकास मंत्रालय
द कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय

4-हाल ही में प्रधानमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना का शुभारंभ कहां से किया।*
अ उत्तरप्रदेश
ब हरियाणा
स पश्चिम बंगाल
द उत्तराखंड

5-सुबर्ण पोर्ट का शिलान्यास किस राज्य में किया गया।*
अ केरल
ब ओड़िशा
स आंध्र प्रदेश
द कर्नाटक

6-हाल ही में तीसरे इंडो-जर्मन पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया।*
अ बेंगलुरु
ब नई दिल्ली 
स भोपाल
द भुवनेश्वर

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

Science General Knowledge, Science GK Questions Answers

Science General Knowledge, Science GK Questions Answers


प्रश्‍न 1- जब प्रकाश की तरंगे वायु से कांच में होकर गुजरती हैं, तब कौन से परितर्त्‍य प्रभावित होंगे-
उत्‍तर – केवल तरंगदैर्ध्‍य तथा वेग

प्रश्‍न 2- जब, एक व्‍यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है, जो उसे कुछ समय के लिए स्‍पष्‍ट दिखायी नहीं देता है, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखायी देने लगती हैं। इसका कारण है-
उत्‍तर – आंखों का अंधेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना

प्रश्‍न 3- लेजर (LASER) बीम सदा होती है-
उत्‍तर – अपसारी बीम

प्रश्‍न 4- प्रकाश किरणपुंज जो अत्‍यंत दिशिक हो, कहलाती है-
उत्‍तर – लेसर

प्रश्‍न 5- जिस तत्‍व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्‍यूट्रॉन और दो इलेक्‍ट्रॉन हों, उस तत्‍व का द्रव्‍यमान संख्‍या कितना होता है ?
उत्‍तर – 4

प्रश्‍न 6- सर्वप्राचीन शैल समूह की आयु आंकी जाती है-
उत्‍तर – K-Ar विधि से

प्रश्‍न 7- रेडियो सक्रिय पदार्थ उत्‍सर्जित करता है-
उत्‍तर – अल्‍फा किरणें, बीटा किरणें, गामा किरणें

प्रश्‍न 8- सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है-
उत्‍तर – नाभिकीय संलयन द्वारा

प्रश्‍न 9- विद्युत धारा का चुम्‍बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया-
उत्‍तर – ऑरस्‍टेड द्वारा

प्रश्‍न 10- माइक्रोफोन का आविष्‍कारक किसे माना जाता है-
उत्‍तर – ग्राहम बेल

प्रश्‍न 11- ओजोन बायोस्‍फीयर को बचाती है-
उत्‍तर – अल्‍ट्रा-वायलेट किरणों से

प्रश्‍न 12- ‘सेरेब्रल पाल्‍सी’ एक मस्तिष्‍क संबंधी विकार है, जो सामान्‍यत: पाया जाता है-
उत्‍तर – छोटे बच्‍चों में

प्रश्‍न 13- प्रशीतन खाद्य परिरक्षण में मदद करता है-
उत्‍तर – खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढंक कर

प्रश्‍न 14- पर्णरहित (क्‍लोरोफिल) में कौन सा तत्‍व पाया जाता है-
उत्‍तर – मैग्‍नीशियम

प्रश्‍न 15- एन.डी.आर.आई. करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने किस जानवर का दूसरा क्‍लोन विकसित किया है ?
उत्‍तर – भैंस

प्रश्‍न 16- डेंगू एक बुखार है, जो उत्‍पन्‍न होता है तथा दूसरे मनुष्‍य में पहुंचता है-
उत्‍तर – वायरस और मादा एडीज द्वारा

प्रश्‍न 17- कार्बन मोनोऑक्‍साइड विषाक्‍तता किसको मुख्‍यत: प्रभावित करती है-
उत्‍तर – रक्‍त की ऑक्‍सीजन की वहन करने की क्षमता को

प्रश्‍न 18- ‘स्थिति विज्ञान’ किससे संबंधित है -
उत्‍तर – नेप्‍च्‍यून

प्रश्‍न 19- पारसेक इकाई है ?
उत्‍तर – दूरी की

प्रश्‍न 20- मात्रकों की अंतराष्‍ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
उत्‍तर – 1971 ई. में

प्रश्‍न 21- खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं-
उत्‍तर – कैलोरी

प्रश्‍न 22- विद्युत मात्रा की इकाई है-
उत्‍तर – एम्पियर

प्रश्‍न 23- SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्‍या है-
उत्‍तर – डायोप्‍टर

प्रश्‍न 24- डेसिबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है-
उत्‍तर – वातावरण में ध्‍वनि

प्रश्‍न 25- एम्पियर क्‍या नापने की इकाई है ?
उत्‍तर – करेन्‍ट

प्रश्‍न 26- ऊंचाई की जगहों पर पानी 100 डिग्री C के नीचे के तापमान पर क्‍यों उबलता है-
उत्‍तर – क्‍योंकि वायुमण्‍डलीय दाब कम हो जाता है, अत: उबलने का बिन्‍दु नीचे आ जाता है।

प्रश्‍न 27- साबुन के बुलबुले के अन्‍दर का दाब-
उत्‍तर – वायुमण्‍डलीय दाब से अधिक होता है

प्रश्‍न 28- जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाया जाता है-
उत्‍तर – स्थितिज ऊर्जा

प्रश्‍न 29- जब एक चल वस्‍तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा-
उत्‍तर – चौगुनी हो जाती है

प्रश्‍न 30- एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊंचाई तक चढ़ता है, इसका कारण है-
उत्‍तर – तरल का पृष्‍ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है

प्रश्‍न 31- गुरूत्‍वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने दिया-
उत्‍तर – न्‍यूटन

प्रश्‍न 32- ठोस कपूर से कपूर वाष्‍प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं-
उत्‍तर – ऊर्ध्‍वपातन

प्रश्‍न 33- गर्मी के दिनों के दौरान, मिट्टी के बर्तन में रखा पानी ठंडा हो जाता है, किस संवृत्ति के कारण-
उत्‍तर – वाष्‍पीकरण

प्रश्‍न 34- ध्‍वनि तीव्रता की डेसीबल में वह अधिकतम सीमा जिसके ऊपर व्‍यक्ति सुन नहीं सकता-
उत्‍तर – 95 डेसीबल

प्रश्‍न 35- सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुंचता है ?
उत्‍तर – 8 मिनट

प्रश्‍न 36- प्रकाश का वेग है-
उत्‍तर – 3×108 m/s

प्रश्‍न 37- प्रकाश का रंग निश्‍चित किया जाता है-
उत्‍तर – तरंगदैर्ध्‍य द्वारा

प्रश्‍न 38- सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं-
उत्‍तर – 7

प्रश्‍न 39- सबसे कम तरंगदैर्ध्‍य वाला प्रकाश होता है-
उत्‍तर – बैंगनी

प्रश्‍न 40- जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है, तो परिणामी रंग होगा-
उत्‍तर – सफेद

प्रश्‍न 41- प्याज, आलू, गाजर और अदरक में से कौन-सी जड़ है
उत्‍तर – गाजर

प्रश्‍न 42- ओजोन की परत हमें किन किरण से बचाती है ?
उत्‍तर – पराबैंगनी किरणों

प्रश्‍न 43- एड्स ( AIDS ) कैसे फैलता है ?
उत्‍तर – वायरस युक्त रक्त के लेने से

प्रश्‍न 44- ऊतक (Tissue) क्या है ?
उत्‍तर – कोशिकाओं का समूह

प्रश्‍न 45- बैटरी का धन ध्रुव क्या होता है ?
उत्‍तर – एनोड

प्रश्‍न 46- फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता क्या है ?
उत्‍तर – +3

प्रश्‍न 47- टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है ?
उत्‍तर – ट्यूब में निषेचन होना

प्रश्‍न 48- हीमोग्लोबिन और क्रोमेटिन के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज लवण क्या है ?
उत्‍तर – लौह

प्रश्‍न 49- 'सोल्डर' किसकी मिश्रधातु है ?
उत्‍तर – टिन और सीसा

प्रश्‍न 50- इन्सुलिन स्त्रावित कहाँ होता है ?
उत्‍तर – अग्‍नाशय में

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

Current Affairs, GK Questions For All Exam 2019

Current Affairs, GK Questions For All Exam 2019


1. हिना जायसवाल ने रचा इतिहास, बनीं IAF की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर
फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल भारतीय वायुसेना (IAF) की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बन गई हैं. वे बेंगलुरू के उत्तरी उप नगर में स्थित येलाहांका एयर बेस की 112वीं हेलीकॉप्टर यूनिट की फ्लाइट लेफ्टिनेंट थीं.
फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल ने येलाहांका वायुसेना स्टेशन में कोर्स पूरा करने के बाद पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बनकर इतिहास रच दिया है. हिना ने कहा कि बचपन से उनकी कोशिश थी कि वह सैनिक की यूनिफॉर्म पहनें और पायलट के तौर पर आसमान में उड़ान भरें.

2. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में आपातकाल घोषित किया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 16 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की. डोनाल्ड ट्रम्प ने यह घोषणा की कि अवैध आव्रजकों से देश की रक्षा के लिए यह जरूरी कदम है. इस कदम से अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर दीवार निर्माण के लिए संघीय कोष से सरकारी सहायता राशि जारी हो सकती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि आपातकाल की घोषणा करने का कदम अवैध आव्रजकों, अपराधियों तथा मादक पदार्थों के तस्करों के धावे से देश को बचाने के लिए जरूरी था.

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 से नवाज़ा गया है. पीएम मोदी यह सम्‍मान पाने वाले पहले भारतीय हैं. प्रधानमंत्री मोदी को उनकी आर्थिक नीतियों और विकासोन्‍मुखी कार्यों के लिए यह सम्‍मान दिया गया है. पीएम मोदी ने इसे 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान बताया है. पीएम मोदी से पहले यह पुरस्‍कार संयुक्‍त राष्‍ट्र के पूर्व महासचिवों कोफी अन्‍नान और बान की-मून को भी मिल चुका है.
पुरस्कार समिति ने भारत में अमीर और गरीब के बीच के सामाजिक और आर्थिक अंतर को कम करने के लिए उनकी 'मोदीनॉमिक्स' को सराहा है. सियोल शांति पुरस्कार सांस्कृतिक फाउंडेशन के चेयरमैन क्वॉन ई-हायोक की अध्यक्षता में सियोल के जंग-यू में हुई चयन समिति की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया था.

4. मानव संसाधन विकास मंत्री ने ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड की शुरूआत की
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टेक्‍नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए देश में गुणवत्‍तपूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से 20 फरवरी 2019 को ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड की शुरुआत की है. एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड एक क्रांतिकारी कदम है, जो अध्‍ययन के साथ-साथ अध्‍यापन की प्रक्रिया को संवादमूलक बनाएगा तथा शिक्षा-विज्ञान संबंधी दृष्टिकोण के रूप में अध्‍ययन को लोकप्रिय बनाएगा. देश में शिक्षा क्षेत्र सबसे बड़ी जिस चुनौती का सामना कर रहा है वह देश में मान्‍य गुणवत्‍ता मानकों को बनाए रखने की है. शैक्षणिक प्रौद्योगिकी और संपर्क के प्रसार ने इस मुद्दे के समाधान का अवसर दिया है और इसका उद्देश्‍य शैक्षणिक मानकों को समानता देना है.

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 2,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 फरवरी 2019 को वाराणसी का दौरा किया. उन्होंने यहां कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया. प्रधानमंत्री ने वाराणसी में डीज़ल लोकोमोटिव वर्क्स में डीजल से बिजली में परिवर्तित पहले इंजन को झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने लोकोमोटिव का अवलोकन किया और प्रदर्शनी का दौरा भी किया. पीएम मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा और वाराणसी घाटों के भित्तिचित्रों का अनावरण किया. उन्होंने विश्वविद्यालय में पीएम-जेएवाई आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से बातचीत भी की.

6. भारत और अर्जेंटीना के मध्य 10 समझौतों पर हस्ताक्षर
भारत और अर्जेंटीना ने 18 फरवरी 2019 को रक्षा, पर्यटन और कृषि सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में 10 समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति मौरेसियो मैक्री के बीच नई दिल्‍ली में बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और सहयोग के नए क्षेत्रों की संभावनाओं पर चर्चा की. भारत और अर्जेंटीना के बीच पिछले 70 वर्षों से पारंपरिक रूप से सौहार्दपूर्ण मैत्री संबंध रहे हैं. दोनों देशों के बीच परमाणु, अंतरिक्ष, आर्थिक, वाणिज्यिक, कृषि, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, संस्‍कृति और पर्यटन क्षेत्र में व्‍यापक संबंध हैं.

7. दुनिया भर में युद्ध से हर साल 1,00,000 बच्चों की मौत: सेव द चिल्ड्रेन की रिपोर्ट
विश्व के प्रसिद्ध गैर सरकारी संगठन ‘सेव द चिल्ड्रन इंटरनेशनल’ द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट में कहा गया कि युद्ध और उसके प्रभाव की वजह से हर साल कम से कम एक लाख बच्चों की मौत हो जाती है. इसमें भूख और मदद ना मिलने जैसे प्रभाव शामिल हैं. एनजीओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमानतः 10 युद्धग्रस्त देशों में 2013 से 2017 के बीच युद्ध की वजह से 5.5 लाख बच्चे दम तोड़ चुके हैं. संगठन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी थोरिंग श्मिट ने एक बयान में कहा, ‘हर पांच में से करीब एक बच्चा संकटग्रस्त इलाकों में रह रहा है. बीते दो दशक में यह सबसे बड़ी संख्या है.’

8. क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की
वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 17 फरवरी 2019 को अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी हैं. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने रविवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक 30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाने वाला आईसीसी विश्वकप (ICC World cup 2019) उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. क्रिस गेल जुलाई 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ आयोजित घरेलू वनडे सीरीज के बाद से वेस्टइंडीज के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच नहीं खेले हैं. अफगानिस्तान प्रीमियर लीग की वजह से वे भारत और बांग्लादेश दौरे पर नहीं आए थे.

9. भारत में पहली बार, वायुमंडल से पानी बनाने वाला वॉटर जनरेटर हुआ लॉन्च
रक्षा मंत्रालय की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड (बीईएल) ने एक नए उत्पाद एटमोस्फेरिक वॉटर जनरेटर (एडब्ल्यूजी) का 21 फरवरी 2019 को एयरो इंडिया 2019 में अनावरण किया है. यह उत्पाद दुनिया में पेयजल की बढ़ती हुई जरूरत को पूरा करने के लिए एक नवाचार समाधान उपलब्ध कराता है. सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने एडब्ल्यूजी का बीईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम वी गौतम और कंपनी के निदेशकों तथा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में उद्घाटन किया. बीईएल का यह एटमोस्फेरिक वॉटर जनरेटर (एडब्ल्यूजी) वायुमंडल में मौजूद नमी से सीधे ही पानी बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है. वह दिन दूर नहीं जब पेयजल इस ग्रह पर सबसे कीमती चीज बन जाएगा. वर्तमान में भूजल ही पेयजल का मुख्य स्रोत है.

10. सरकार का ऐतिहासिक फैसला, जवानों को जम्मू-कश्मीर में मिलेगी हवाई सेवा
केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों के सभी कर्मियों को दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू क्षेत्रों पर हवाई यात्रा करने की मंजूरी दे दी है. सभी अर्धसैनिक बलों के लिए जारी किया गया यह आदेश 21 फरवरी 2019 से प्रभावी हो गया है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने जवानों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बड़ा घोषणा किया है. सरकार के इस फैसला के बाद 7 लाख 80 हजार जवानों को इसका फायदा मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब जवानों को हवाई जहाज से आने-जाने की सुविधा मिलेगी. गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों के सभी जवानों की दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू क्षेत्रों में हवाई यात्रा की मंजूरी दी है.

Science GK Questions Answers, Important Question of Science, Physics GK

Science GK Questions Answers, Important Question of Science, Physics GK

  1. जब कोई व्‍यक्ति चन्‍द्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित – भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
  2. किसी पिण्‍ड के उस गुणधर्म को क्‍या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है – जड़त्‍व
  3. न्‍यूटन के पहले नियम को कहते हैं – जड़त्‍व का नियम
  4. पारसेक (Parsec) इकाई है – दूरी की
  5. वायुमण्‍डल के बादलों के तैरने का कारण है – घनत्‍व
  6. समुद्र में प्‍लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है – 1/10
  7. जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो – थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है
  8. पानी का घनत्‍व अधिकतम होता है – 4‍ डिग्री सेल्सियस पर
  9. वस्‍तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा – घनत्‍व
  10. तैराक को नदी के मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसान क्‍यों लगता है – समुद्री पानी का घनत्‍व साधारण पानी से ज्‍यादा होता है
  11. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – वातावरण में ध्‍वनि
  12. ऐम्पियर क्‍या नापने की इकाई है – करेन्‍ट
  13. यंग प्रत्‍यास्‍थता गुणांक का SI मात्रक है – न्‍यूटन/वर्ग मीटर
  14. मात्रकों की अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पद्धति कब लागू की गई – 1971 ई.
  15. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं – कैलोरी
  16. विद्युत मात्रा की इकाई है – ऐम्पियर
  17. SI पद्धति में लैंस की शक्ति की इकाई क्‍या है – डायोप्‍टर
  18. कैण्‍डेला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता
  19. जूल इकाई है – ऊर्जा
  20. ल्‍यूमेन किसका मात्रक है – ज्‍योति फ्लक्‍स का
  21. ‘क्‍यूरी’ (Curie) किसकी इकाई का नाम है – रेडियोएक्टिव धर्मिता
  22. दाब का मात्रक है – पास्‍कल
  23. कार्य का मात्रक है – जूल
  24. प्रकाश वर्ष इकाई है – दूरी की
  25. जड़त्‍व का माप क्‍या है – द्रव्‍यमान
  26. एंगस्‍ट्राम क्‍या मापता है – तरंगदैर्ध्‍य
  27. किसने न्‍यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्‍तुएँ पृथ्‍वी की ओर गुरूत्‍वाकर्षण होती है – ब्रह्मगुप्‍त
  28. यदि एक पेंडुलम से दोलन करने वाली घड़ी को पृथ्‍वी से चन्‍द्रमा पर ले जाएँ, तो घड़ी होगी – सुस्‍त
  29. प्रकाश वोल्‍टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपान्‍तरण करने से किसका उत्‍पादन होता है – प्रकाशीय ऊर्जा
  30. जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित जाता है। ऐसे पदार्थ में पायी जाती है – स्थितिज ऊर्जा
  31. उत्‍पलावकता से सम्‍बन्धित वैज्ञानिक है – आर्किमिडीज
  32. द्रव में आंशिक या पूर्णत: डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्‍त उछाल की मात्रा निर्भर करती है – ठोस द्वारा हटाये गए द्रव की मात्रा पर
  33. जल पृष्‍ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण है – लोहे द्वारा विस्‍थापित जल का भार लोहे के भार से कम होता है।
  34. वेग, संवेग और कोणीय वेग कैसी राशि है – सदिश राशि
  35. अदिश राशि है – ऊर्जा
  36. बल गुणनफल है – द्रव्‍यमान और त्‍वरण का
  37. यदि पृथ्‍वी का द्रव्‍यमान वही रहे और त्रिज्‍या 1% कम हो जाए, तब पृथ्‍वी के तल पर ‘g’ का मान – 2% बढ़ जाएगा
  38. ऊँचाई की जगहों पर पानी 100 डिग्री सेल्सियस के नीचे के तापमान पर क्‍यों उबलता है – क्‍योंकि वायुमण्‍डलीय दाब कम हो जाता है, अत: उबलने का बिन्‍दु नीचे आ जाता है।
  39. कोणीय संवेग एवं रेखीय संवेग के अनुपात की विमा क्‍या होगी – M0L1T0
  40. बर्नोली प्रमेय आधारित है – ऊर्जा संरक्षण पर
  41. लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है। इस परिघटना का कारण है – पृष्‍ठ तनाव
  42. ब्‍लाटिंग पेपर द्वारा स्‍याही के सोखने में शामिल है – केशिकीय अभिक्रिया परिघटना
  43. यदि हम भूमध्‍य रेखा से ध्रुवों की ओर जाते हैं, तो g का मान – बढ़ता है
  44. शरीर का वजन – ध्रुवों पर अधिकतम होता है
  45. एक अं‍तरिक्ष यात्री पृथ्‍वी तल की तुलना में चन्‍द्र तल पर अधिक ऊँची छलांग लगा सकता है, क्‍योंकि – चन्‍द्र तल पर गुरूत्‍वाकर्षण बल पृथ्‍वी तल की तुलना में अत्‍यल्‍प है 
  46. जब एक पत्‍थर को चाँद की सतह से पृथ्‍वी पर लाया जाता है, तो – इसका भार बदल जाएगा, परन्‍तु द्रव्‍यमान नहीं
  47. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्‍यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है – जब लिफ्ट त्‍वरित गति से ऊपर जा रही हो
  48. एक व्‍यक्ति पूर्णत: चि‍कने बर्फ के क्षैतिज समतल के मध्‍य में विराम स्थिति में है। न्‍यूटन के किस/किन नियम/नियमों का उपयोग करके वह अपने आपको तट तक ला सकता है – तीसरा गति नियम
  49. 20 किलोग्राम के वजन को जमीन के ऊपर 1 मीटर की ऊँचाई पर पकड़े रखने के लिए किया गया कार्य है– शून्‍य जूल
  50. एक व्‍यक्ति एक दीवार को धक्‍का देता है, पर उसे विस्‍थापित करने में असफल रहता है, तो वह करता है – कोई भी कार्य नहीं
  51. न्‍यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्‍बद्ध बल – हमेशा भिन्‍न-भिन्‍न वस्‍तुओं पर ही लगे होने चाहिए
  52. ”प्रत्‍येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।” यह है – न्‍यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
  53. जल में तैरना न्‍यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्‍भव है – तृतीय नियम
  54. दलदल में फँसे व्‍यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्‍योंकि – क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
  55. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते है, क्‍योंकि – दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
  56. पृथ्‍वी के गुरूत्‍वाकर्षण का कितना भाग चन्‍द्रमा के गुरूत्‍वाकर्षण के सबसे नजदीक है – 1/6
  57. किसी पिण्‍ड के द्रव्‍यमान तथा भार में अन्‍तर होता है, क्‍योंकि – द्रव्‍यमान स्थिर रहता है, जबकि भार परिवर्तनीय होता है
  58. ”किसी भी स्थिर या गतिशील वस्‍तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो।” यह है – न्‍यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
  59. कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्‍य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश – ऊर्जा संरक्षण का नियम
  60. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्‍यक्ति आगे की ओर झुक जाता है, क्‍योंकि – शक्ति संरक्षण हेतु
  61. पीसा की ऐतिहासिक मीनार तिरछी होते हुए भी नहीं गिर‍ती है, क्‍योंकि – इसके गुरूत्‍वकेन्‍द्र से जाने वाली ऊर्ध्‍वाधर रेखा आधार से होकर जाती है
  62. एक ऊँची इमारत से एक गेंद 9.8 मी/सेकण्‍ड2 के एकसमान त्‍वरण के साथ गिरायी जाती है। 3 सेकण्‍ड के बाद उसका वेग क्‍या होगा – 29.4 मी/से
  63. एक वस्‍तु का द्रव्‍यमान 100 किग्रा है (गुरूत्‍वजनित ge = 10ms-1) अगर चन्‍द्रमा पर गुरूत्‍वजनित त्‍वरण ge/6 है तो चन्‍द्रमा में वस्‍तु का द्रव्‍यमान होगा – 100 किग्रा
  64. पावर (शक्ति) का SI मात्रक ‘वाट’ (watt) किसके समतुल्‍य है – किग्रा मी -2 से -3
  65. भारहीनता की अवस्‍था में एक मोमबत्‍ती की ज्‍वाला का आकार – वही रहेगा
  66. एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है, इसका कारण है – तरल का पृष्‍ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है
  67. गुरूत्‍वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया – न्‍यूटन
  68. ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि – ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश
  69. पास्‍कल इकाई है – तापमान की
  70. 1 किग्रा/सेमी2 दाब समतुल्‍य है – 0.1 बार के
  71. क्‍यूसेक से क्‍या मापा जाता है – जल का बहाव
  72. किसी पिण्‍ड का भार – ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
  73. एक लिफ्ट में किसी व्‍यक्ति का प्रत्‍यक्ष भार वास्‍तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो – त्‍वरण के साथ नीचे
  74. कौन-सी ऊॅंचाई भूस्थिर उपग्रहों की है – 36,000 Km
  75. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से सम्‍बन्धित थे – ग्रीस
  76. पानी की बूँदों का तैलीय पृष्‍ठों पर न चिपकने का कारण है – आसंजक बल का अभाव
  77. तुल्‍यकारी उपग्रह घूमता है, पृथ्‍वी के गिर्द – पश्चिम से पूर्व
  78. पहिये में बाल-बियरिंग का कार्य है – स्‍थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
  79. जल के आयतन में क्‍या परिवर्तन होगा यदि तापमान 90 Cसे गिराकर 30C कर दिया जाता है – आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
  80. एक झील में तैरने वाली इम्‍पात की नाव के लिए नाव द्वारा विस्‍थापित पानी का भार कितना है – नाव के उस भाग के बराबर जो झील के पानी की सतह के नीचे है
  81. किसी कालीन की सफाई के लिए यदि उसे छड़ी से पीटा जाए, तो उसमें कौन-सा नियम लागू हो‍ता है – गति का पहला नियम
  82. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्‍योंकि – बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
  83. लोलक की आवर्त काल (Time Period) – लम्‍बाई के ऊपर निर्भर करता है
  84. लोलक घडि़याँ गर्मियों में क्‍यों सुस्‍त हो जाती है – लोलक की लम्‍बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
  85. किसी सरल लोलक की लम्‍बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्तकाल – 2% बढ़ जाएगा
  86. यदि लोलक की लम्‍बाई चार गुनी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय – दोगुना होता है
  87. पेंडुलम को चन्‍द्रमा पर ले जाने पर उसकी समयावधि – बढ़ेगी
  88. एक कण का द्रव्‍यमान m तथा संवेग p है। इसकी गतिज ऊर्जा होगी – P2/2 m
  89. एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरन्‍तर गति करता है ? यह अपकेन्‍द्र बल के प्रभाव से होता है, जो प्राप्‍त होता है – पृथ्‍वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरूत्‍वाकर्षण से
  90. घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा – स्थितिज ऊर्जा
  91. कक्षा में अंतरिक्षयान में भारहीनता की अनुभूति का कारण है – कक्षा में त्‍वरण बाहरी गुरूत्‍वाकर्षण के कारण त्‍वरण के बराबर होता है।
  92. ऑटोमोबाइलों में प्रयुक्‍त द्रवचालित ब्रेक एक प्रत्‍यक्ष अनुप्रयोग है – पास्‍कल के सिद्धान्‍त
  93. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्‍त की जाती है – द्रव्‍यमान
  94. शून्‍य में स्‍वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्‍तुओं की/का – समान त्‍वरण होता है
  95. दो वेक्‍टर (Vector) जिनका मान अलग है – उनका परिणामी शून्‍य नहीं हो सकता
  96. त्‍वरण ज्ञात करने का सही सूत्र कौन-सा है –
  97. रेल की पटरियाँ अपने वक्रों (Curves) पर किस कारण से झुकी (bent) हुई होती है – रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्‍यक अभिकेन्‍द्रीय बल प्राप्‍त किया जा सकता है
  98. साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्‍यों झुकता है – वह झुकता है ताकि गुरूत्‍व केन्‍द्र आधार के अन्‍दर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा
  99. कोई साइकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह है – अंदर की ओर झुकता है।
  100. क्रीम सेपरेटर में दूध में से वसा को किस कारण से अलग किया जा सकता है – अपकेन्‍द्रीय बल
  101. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है – नाभिकीय संलयन द्वारा
  102. सूर्य की ऊर्जा उत्‍पन्‍न होती है – नाभिकीय संलयन द्वारा
  103. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्‍तर पर क्‍या प्रभाव होगा – उतना ही रहेगा
  104. पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्‍योंकि – जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
  105. लैम्‍प की बत्‍ती में तेल चढ़ता है – कैपिलरी क्रिया के कारण
  106. साबुन के बुलबुले के अन्‍दर का दाब – वायुमण्‍डलीय दाब से अधिक होता है
  107. जब शुद्ध जल में डिटर्जेंट डाला जाता है, तो पृष्‍ठ तनाव – घट जाता है
  108. आर्किमिडीज का नियम किससे समबन्धित है – प्‍लवन का नियम
  109. तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्‍योंकि – तेल का पृष्‍ठ तनाव जल से कम है
  110. द्रव की बूँद की आकृति गोलाकार होने का कारण है – पृष्‍ठ तनाव
  111. वर्षा की बूँद गोलाकार होती है – सतही तनाव के कारण
  112. एक द्रव बूँद की प्रकृति गोल आकार लेने की होती है, जिसका कारण है – पृष्‍ठ तनाव
  113. स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने पर मच्‍छर कम होते हैं, क्‍योंकि यह – लार्वा के सांस में बाधा डालता है
  114. पानी से निकालने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते है। इसका कारण है – पृष्‍ठ तनाव
  115. स्थिर गति से जा रही खुली कार में बैठा एक बालक गेंद को हवा में सीधे ऊपर फेंकता है। गेंद गिरती है – उसके हाथ में
  116. जेट इंजन किस सिद्धान्‍त पर कार्य करता है – रैखिक संवेग के संरक्षण का सिद्धान्‍त
  117. दूध से मक्‍खन निकाल लेने पर – दूध का घनत्‍व घटता है
  118. जब किसी वस्‍तु को पृथ्‍वी से चन्‍द्रमा पर ले जाया जाता है, तो – उसका भार घट जाता है
  119. जब एक चल वस्‍तु की गति दोगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा – चौगुनी हो जाती है
  120. अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में सीधे खड़े नहीं रह सकते , क्‍योंकि – वहाँ गुरूत्‍वाबर्षण नहीं होता

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

Current Affairs GK, Current GK, Current Affairs Quiz 13 and 14 February 2019

Current Affairs GK, Current GK, Current Affairs Quiz 13 and 14 February 2019 


राजस्थान में गुर्जर सहित 5 पिछड़ी जातियों को 5% आरक्षण देने का विधेयक पारित

राजस्थान सरकार ने गुर्जर सहित 5 जातियों को 5% आरक्षण का प्रावधान करने वाला विधेयक 13 फरवरी 2019 को विधानसभा में पारित कर दिया. इसके तहत इस जाति के उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में 5 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.
इस बिल को देर रात राज्यपाल कल्याण सिंह ने भी मंजूरी दे दी. इसके अलावा राज्य सरकार एक प्रस्ताव पारित कर इस आरक्षण व्यवस्था को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल करने की अपील की है.

दुनिया को हरा-भरा करने में भारत और चीन रहे सबसे आगे: नासा
नासा के एक ताजा अध्ययन में यह पाया गया है कि भारत और चीन पेड़ लगाने के मामले में विश्व में सबसे आगे हैं. इस अध्ययन में 11 फरवरी 2019 को कहा गया कि दुनिया 20 वर्ष पहले की तुलना में अधिक हरी भरी हो गई है.
नासा के उपग्रह से मिले आंकड़ों एवं विश्लेषण पर आधारित अध्ययन में कहा गया कि भारत और चीन पेड़ लगाने के मामले में आगे हैं. भारत ने वर्ष 2017 में केवल 12 घंटों में 6.6 करोड़ पौधे लगाकर अपना विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था.

उपराज्यपाल vs दिल्ली सरकार: सेवाओं के विषय पर जजों की राय अलग, जानिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला

दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल (एलजी) मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने अपनी अलग-अलग राय व्यक्त की है. जस्टिस ए.के. सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने अधिकारियों की नियुक्ति और ट्रांसफ़र का अधिकार केंद्र के पास हो या दिल्ली सरकार के पास, इस मामले में अलग-अलग मत व्यक्त किया है.जस्टिस ए.के. सीकरी की अगुआई वाली बेंच के पास अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर, एंटी-करप्शन ब्यूरो, सरकारी सेवा आदि पर कायम गतिरोध को दूर करने के लिए याचिकाएं दाखिल की गई थीं. इससे पहले कोर्ट ने पिछले साल अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

थाईलैंड में सैन्य अभ्यास कोबरा गोल्ड 2019 आरंभ

थाईलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका का वार्षिक कोबरा गोल्ड सैन्य अभ्यास थाईलैंड की मेजबानी में शुरू हो गया. कोबरा गोल्ड थाईलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा एक वार्षिक बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास है.
इसे एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा सैन्य युद्धाभ्यास माना जाता है. इसमें 29 देशों से लगभग 10,000 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. इस अभ्यास का समापन 22 फरवरी को होगा. इस अभ्यास के कारण प्राकृतिक आपदा के दौरान अनुक्रिया में सेना के समन्वय में वृद्धि हुई है.

भारत और फ़िनलैंड बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए सहमत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने 13 फरवरी 2019 को बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और फिनलैंड के बीच सहमति पत्र (एमओयू) को अपनी मंजूरी दे दी है. इस एमओयू पर जनवरी, 2019 को नई दिल्‍ली में हस्‍ताक्षर किये जा चुके हैं.हस्‍ताक्षरित एमओयू के तहत पृथ्‍वी के सुदूर संवेदन, उपग्रह संचार, उपग्रह आधारित नौवहन, अंतरिक्ष विज्ञान और बाह्य अंतरिक्ष के अन्‍वेषण के क्षेत्र में नई अनुसंधान गतिविधियों और अनुप्रयोग (एप्‍लीकेशन) से जुड़ी संभावनाओं की तलाश को बढ़ावा दिया जाएगा.

लोकसभा ने वैयक्तिक कानून (संशोधन) विधेयक-2018 को मंजूरी प्रदान की
बजट सत्र के अंतिम दिन 13 फरवरी 2019 को संसद ने विधेयक पर सहमति बनने के बाद इसे बिना चर्चा के पारित कर दिया. निम्न एवं उच्च सदन में पहले वैयक्तिक कानून (संशोधन) विधेयक 2018 को ध्वनि मत से पारित किया गया. इसमें विवाह विच्छेद अधिनियम 1869, मुस्लिम विवाह विघटन अधिनियम 1939, विशेष विवाह अधिनियम 1954 तथा हिन्दू दत्तक और भरण पोषण अधिनियम 1956 का और संशोधन करने का प्रस्ताव किया गया है.विधेयक के उद्देश्यों एवं कारणों में कहा गया है कि कुष्ठ रोग से ग्रस्त रोगियों को समाज से अलग किया गया था क्योंकि कुष्ठ रोग निदान योग्य नहीं था और समाज उनके प्रतिकूल था. तथापि इस बीमारी का निदान करने के लिये गहन स्वास्थ्य देखभाल और आधुनिक चिकित्सा की उपलब्धता के परिणमस्वरूप उनके प्रति समाज के दृष्टिकोण में परिवर्तन होना आरंभ हुआ है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने सात बड़े बैंकों पर जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विभिन्न बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक समेत सात बैंकों पर जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने 12 फरवरी 2019 को इसकी जानकारी दी.ये सात बैंक- इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक, आंध्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक और कोटक मंहिद्रा बैंक है. आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक पर 1.5-1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.

बिहार सरकार ने वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया
बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने 12 फरवरी 2019 को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 2,00,501.01 करोड़ रुपए का बजट विधानसभा में पेश किये. सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में इस बजट को पेश किया. बजट में सरकार ने लोगों को बेहतर शिक्षा, सड़क एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का संकल्प दर्शाया है.
इस बार के बजट में पिछले बजट के मुकाबले 23,510.74 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 1,76,990.27 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. इस बजट के तहत सरकार की तरफ से चलाए जा रहे वार्षिक स्कीम का बजट वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 1,00,000.98 करोड़ रुपये रखा गया है. ये वित्तीय वर्ष 2018-19 के 91,794.73 करोड़ रुपये के मुकाबले 8,206.25 करोड़ रुपये अधिक है.

राजस्थान में अब अनपढ़ भी बन सकेंगे सरपंच और पार्षद, विधेयक पारित

राजस्थान विधानसभा में हाल ही में पंचायतीराज संशोधन विधेयक और नगरपालिका संशोधन विधेयक पारित कर दिए गए. इन संशोधन विधेयकों के अनुसार अब पंचायतीराज और स्थानीय निकायों के चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है.
अब इन चुनावों को लड़ने के लिए पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं है, अब अनपढ़ भी सरपंच से लेकर प्रधान प्रमुख और पार्षद से लेकर मेयर तक का चुनाव लड़ सकेंगे. गौरतलब है कि वर्तमान राजस्थान सरकार ने सत्ता में आते ही न्यूनतम शिक्षा मानदंड को खत्म करने की घोषणा की थी.

वस्त्र मंत्रालय द्वारा हितधारकों के लिए ‘आउटरीच’ कार्यक्रम आयोजित
वस्‍त्र मंत्रालय द्वारा 13 फरवरी 2019 को नई दिल्‍ली में वस्‍त्र उद्योग क्षेत्र के सूक्ष्‍म, लघु व मध्‍यम उद्यमों के लिए ‘आउटरीच’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हितधारकों को समर्थन व सहयोग प्रदान करने के लिए 100 दिनों के परस्‍पर बातचीत कार्यक्रम की घोषणा की थी.

इस अवसर पर एमएसएमई से जुड़ी वस्‍त्र क्षेत्र की उपलब्धियों को एक प्रदर्शनी के माध्‍यम से दर्शाया गया. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 2 नवंबर, 2018 को एमएसएमई के लिए 100 दिनों के आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. इसके लिए पूरे देश में 100 जिलों की पहचान की गई थी. 39 जिलों को वस्‍त्र मंत्रालय के लिए चिन्हित किया गया था. 39 जिलों में 12 हैंडलूम, 19 हस्‍तशिल्‍प और 8 पावरलूम के लिए निर्धारित किए गए थे.

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

GK Quiz In Hindi, Economics Question, General Knowledge in Hindi

GK Quiz In Hindi, Economics Question, General Knowledge in Hindi


Q.1 GDP के आधार पर भारत का स्थान है ?
(A) 5
(B) 3
(C) 7
(D) 13

Q.2 ppp (Purchasing Power Parity) के आधार पर भारत का स्थान है ?
(A) 4
(B) 9
(C) 7
(D) 3

Q.3 भारत में सबसे संपत्ति वाला राज्य कौन हैं ?
(A) तमिल नाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) केरला
(D) कर्नाटक

Q.4 भारत का कितना % आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ?
(A) 60%
(B) 70%
(C) 58.9%
(D) अन्य

Q.5 राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?
(A) 17.5 %
(B) 17.9 %
(C) 20 %
(D) अन्य

Q.6 GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?
(A) लक्जमबर्ग
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) क़तर
(D) अन्य

Q.7 भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) किस राज्य में है ?
(A) गुजरात
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट

Q.8 निम्न में कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) चीन
(D) रूस

सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

Current Affairs 10 and 11 February 2019, Current Affairs GK 2019

Current Affairs 10 and 11 February 2019, Current Affairs GK 2019

अबुधाबी में हिंदी को अदालत की तीसरी आधिकारिक भाषा का दर्ज मिला
ऐतिहासिक फैसले में अबुधाबी में हिंदी को कोर्ट के भीतर तीसरी आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है। यहां की अदालत में अरबी और अंग्रेजी भाषा को भी यहां आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला हुआ है। न्यायपालिका ने यह फैसला न्याय का दायरा बढ़ाने के लिए किया है। हिंदी भाषियों को अबुधाबी न्यायिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, भारतीय यूएई की जनसंख्या का 30% हैं। भारतीय समुदाय की आबादी 26 लाख है।

अमेरिका से 4 चिनूक हेलिकॉप्टर की पहली खेप गुजरात पहुंची
अमेरिका से खरीदे गए चिनूक हेलिकॉप्टर की पहली खेप वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गई। रविवार को 4 चिनूक हेलिकॉप्टर गुजरात में कच्छ के मुंद्रा एयरपोर्ट पहुंचे। भारत ने 2015 में अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग से 15 चिनूक हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था। 2.5 अरब डॉलर के इस सौदे में 22 अपाचे हेलिकॉप्टर भी शामिल हैं। इससे पहले अमेरिका के फिलाडेल्फिया में बोइंग ने इसी हफ्ते भारत को पहले चिनूक हेलिकॉप्टर की खेप आधिकारिक रूप से सौंप दी थी। डील के मुताबिक, इस साल के अंत तक भारत को सभी अपाचे और चिनूक हेलिकॉप्टर मिल जाएंगे। इससे वायुसेना की ताकत में काफी इजाफा होगा। भारत अपाचे का इस्तेमाल करने वाला 14वां और चिनूक को इस्तेमाल करने वाला 19वां देश होगा। बोइंग ने 2018 में वायुसेना के पायलटों और फ्लाइट इंजीनियरों को चिनूक हेलिकॉप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग भी दी थी।

आज से आम लोगों को 15 रुपए किलो तक सस्ती मिलेगी दाल
ग्रेन एक्स इंडिया, इंदौर में देशभर से शामिल होने आए दाल के व्यापारियों ने तय किया कि सोमवार से वे सीधे उपभोक्ताओं को ही दालें बेचना शुरू कर देंगे। इसके लिए उन्होंने दाल बेचने की न्यूनतम लिमिट भी पांच से घटाकर दो क्विंटल कर दी है। दाल उद्यमियों के इस निर्णय से उपभोक्ताओं को दाल 15 रुपए प्रति किलो तक सस्ती मिलेगी। असल में न्यूनतम बिक्री की लिमिट घटाने से उद्योगों और आम उपभोक्ताआें के बीच से ब्रोकर हट जाएंगे।

महिला टेनिस वर्ल्ड कप शुरू
महिला टेनिस खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप (फेड कप) शुरू हो चुका है। इसके क्वार्टर फाइनल मुकाबले शनिवार से शुरू हुए, जबकि अगले साल के क्वालिफायर राउंड भी खेले जा रहे हैं। यह टीम के लिहाज से महिला खिलाड़ियों का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप है। इससे ज्यादा टीमें महिलाओं के किसी अन्य टूर्नामेंट में नहीं खेलती हैं। इसमें 97 टीमें हिस्सा ले रही हैं। निरुपमा संजीव सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी हैं। उनकी फेड कप में जीत-हार का रिकॉर्ड 29-14 है। वे सबसे ज्यादा सिंगल्स जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी भी हैं। मनीषा मल्होत्रा-निरुपमा संजीव की टीम सबसे सफल है। उन्होंने 6 में से एक भी नहीं हारा। वहीं, सानिया मिर्जा के नाम सबसे ज्यादा साल तक खेलने और सबसे ज्यादा डबल्स जीतने का रिकॉर्ड है। वे फेड कप में 10 साल खेली हैं। उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 11-5 है

न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैच की सीरीज के आखिरी टी-20 में भारत को 2 रन से हरा दिया। रविवार को यहां सेडन पार्क में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 162 रन का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन ही बना पाई। सीरीज के शुरुआती दोनों टी-20 भी न्यूजीलैंड ने ही जीते थे।

देश की पहली बॉक्सिंग रेफरी सोनिया कंवर
देश की पहली बॉक्सिंग रेफरी सोनिया कंवर ने देश में तो कई बॉक्सिंग दिग्गजों की फाइट करवाई है , लेकिन अब कंवर बुल्गारिया में होने वाली एलीट वुमन इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रेफरी की भूमिका निभाएगी। देश की स्टार खिलाड़ी मेरीकोम की फाइट करवाने वाली और चंडीगढ़ अमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. सोनिया कंवर अपनी फैमिली के साथ साथ रिंग को भी शानदार तरीके से मैनेज कर रही हैं। सोनिया पहले नॉर्थ इंडिया की ही नहीं बल्कि देश की पहली 2 स्टार बॉक्सिंग जज और रेफरी हैं। सोनिया को बुल्गारिया के सोफिया में होने वाली एलीट वुमन इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रेफरी होंगी। उन्हें 13 से 20 फरवरी तक इंटरनेशनल बॉक्सर्स के बीच मैच कराने हैं।

असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए 3000 रु की पेंशन योजना 15 फरवरी से लागू होगी
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना अगले हफ्ते 15 फरवरी से लागू हो जाएगी। असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 साल तक की उम्र के कामगार 3,000 रुपए की इस पेंशन योजना के सदस्य बन सकेंगे। श्रम मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जुड़ने वाले कामगारों को हर महीने 55 रुपए देने पड़ेंगे। इतना ही योगदान सरकार देगी। इससे जुड़ने वालों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलनी शुरू होगी। तब तक उन्हें मासिक योगदान देना होगा। उम्र के हिसाब से योगदान की राशि में फर्क आएगा। 29 साल की उम्र वाले कामगारों को हर महीने 100 रुपए और 40 साल की उम्र वालों को 200 रुपए का योगदान देना पड़ेगा। 15,000 रुपए तक मासिक आय वाले कामगारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट में इस योजना का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि इस योजना से अगले 5 साल में 10 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग की सदस्य बनीं किरण
बायोफार्मा कंपनी बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ अमेरिका की नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (एनएई) की मेंबर चुनी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किरण यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला हैं। भारत में सस्ती दवाएं बनाने और बायोटेक इंडस्ट्री में योगदान के लिए किरण को अमेरिका ने यह सम्मान दिया है। अमेरिका की नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (एनएई) ने इस साल 18 विदेशी मेंबर चुने हैं। इनमें सिर्फ 2 भारतीय हैं। किरण मजूमदार शॉ के अलावा विजयवाड़ा की के एल यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर एम राममूर्ति भी सदस्य चुने गए हैं। उन्हें पावर इंजीनियरिंग में रिसर्च के लिए चुना गया है। एनएई के लिए चुना जाना इंजीनियिरंग के क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है। इंजीनियरिंग में रिसर्च, एजुकेशन, डेवलपमेंट और इनोवेशन में विश्व स्तरीय काम करने वालों को यह सम्मान दिया जाता है। एनएई एक निजी संस्थान है। यह नेशनल एकेडमिक्स ऑफ साइंसेज, इंजीनियरिंग, और मेडिसिन का हिस्सा है। इसके 2,000 से ज्यादा मेंबर हैं।
मोदी के अरुणाचल दौरे पर चीन ने जताया ऐतराज

चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर कड़ा विरोध जताया है। कहा है कि संवेदनशील सीमावर्ती प्रदेश का भारतीय नेताओं का इस तरह का दौरा दोनों देश के बीच सीमा विवाद को और ज्यादा उलझा देगा। प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के दौरे में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई की आधारशिला रखी। चार हजार करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं के जरिये सीमावर्ती राज्य में सड़कों का जाल बिछेगा। इस मौके पर मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अरुणाचल प्रदेश को महत्व देते हुए वहां पर राजमार्गो, रेलवे, एयरवे और विद्युत की स्थिति का विकास कर रही है।

हनोई में होगी ट्रंप-किम की दूसरी मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली दूसरी मुलाकात के स्थान की भी घोषणा कर दी गई है। दोनों नेता वियतनाम की राजधानी हनोई में शिखर क्वार्ता करेंगे। ट्रंप ने गत मंगलवार को शिखर वार्ता की तारीख का एलान किया था। ट्रंप और किम की पहली शिखर वार्ता पिछले साल 12 जून को सिंगापुर में हुई थी। इसमें कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने पर सहमति बनी थी लेकिन इस मसले पर कोई खास प्रगति नहीं हुई।

थाई नरेश ने राजकुमारी को चुनाव लड़ने से रोका
थाइलैंड में अगले महीने होने जा रहे चुनाव में राजकुमारी उबोलरत्ना राजकन्या के उतरने पर रोक लग गई है। उनके बड़े भाई व थाई नरेश महा वजीरालोंगकोर्न ने शनिवार को शाही फरमान जारी कर प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी उम्मीदवारी पर रोक लगा दी। थाई नरेश ने अपने संदेश में कहा कि उनकी बहन की उम्मीदवारी अनुचित है और यह संविधान की भावना के विरुद्ध है। राजकुमारी को उम्मीदवार बनाने वाली थाई रक्षा चार्ट पार्टी ने कहा कि वह नरेश के आदेश का पालन करेगी। 67 वर्षीय राजकुमारी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी के एलान से देश को चकित कर दिया था।

Rajasthan GK Quiz, Rajasthan GK Questions and answer, GK All Exam 2019

Rajasthan GK Quiz, Rajasthan GK Questions and answer, GK All Exam 2019

1. महाशिवरात्रि पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(A) करौली
(B) भरतपुर
(C) सवाई माधोपुर
(D) धौलपुर

2. महाराणा प्रताप ने 1576 ई. में किस स्थान को मेवाड़ की राजधानी बनाया?
(A) कुम्भल गढ़
(B) उदयपुर
(C) चावंड
(D) चित्तोड़ गढ़

3. महाराणा प्रताप का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) कुम्भल गढ़
(B) गोगुन्दा
(C) चित्तोड़ गढ़
(D) नगरी

4. राजस्थान के किस लोक देवता की ख्याति कबीर की तरह हुई?
(A) बाबा रामदेव
(B) तेजाजी
(C) गोगाजी
(D) पाबूजी

5. राजस्थान का ‘रुणेचा मेला’ संतुष्ट समाज के लिए किस प्रकार की प्रेरणा देता हैं?
(A) पवित्र जीवन
(B) निरंतर इश्वर स्मरण
(C) साम्प्रदायिक सद्भाव
(D) सत्य बोलने की

6. राजस्थान सरकार की अपना खाता सुविधा का सम्बन्ध किससे है?
(A) जमीन की ऑनलाइन नक़ल हेतु
(B) फ्री बैंक अकाउंट हेतु
(C) नकद सब्सिडी हेतु फ्री बैंक अकाउंट
(D) आधार कार्ड हेतु

7. पटवों की हवेली किस शहर में स्थित हैं?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) नागौर
(D) बाड़मेर

8. झीलों की नगरी किस शहर को कहा जाता है?
(A) अजमेर
(B) उदयपुर
(C) राजसमन्द
(D) जयपुर

9. श्री तेजाजी धाम "सुरसुरा" किस जिले में स्थित है?
(A) नागौर
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) सीकर

10. टायर ट्यूब उद्योग राजस्थान में कहाँ स्थित हैं?
(A) केलवा
(B) करोली
(C) कांकरोली
(D) कोटपुतली

11. राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम के भण्डार मिले हैं?
(A) सीकर
(B) बाड़मेर
(C) नागौर
(D) जालौर

12. प्राचीन जैन तीर्थ नाकोडा का सम्बन्ध किस जिले से हैं?
(A) जैसलमेर
(B) जालौर
(C) सवाई माधोपुर
(D) बाड़मेर

13. कालीबंगा (हनुमानगढ़) सभ्यता किस नदी के तट पर स्थित हैं?
(A) कुटली
(B) घग्घर
(C) बेडच
(D) काकत्रेय

14. राजस्थान के राज्य पक्षी का नाम क्या है?
(A) मोर
(B) बाज़
(C) गोडवान
(D) हंस

15. प्रसिद्ध कैला देवी मेला कहाँ आयोजित होता हैं?
(A) भरतपुर
(B) टोंक
(C) दौसा
(D) करौली
16. राजस्थान में ऊंट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती हैं?
(A) गोगाजी
(B) पाबूजी
(C) तेजाजी
(D) हड्बुजी

17. देवबाबा का मन्दिर भरतपुर जिले के किस ग्राम में स्थित हैं?
(A) जहाजपुर
(B) नगलाजहाज
(C) रायपुर
(D) बयाना

18. गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ किस जिले में स्थित हैं?
(A) श्रीगंगानगर
(B) बीकानेर
(C) अजमेर
(D) हनुमानगढ़

19. प्रसिद्द सूरतगढ़ यांत्रिक कृषि फार्म कौन-से जिले में हैं?
(A) उदयपुर
(B) श्रीगंगानगर
(C) बीकानेर
(D) हनुमानगढ़

20. चौरासी खम्भों वाली छतरी कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) बूंदी
(D) कोटा

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

Current Affairs Quiz, Current GK Question and Answer 2019

Current Affairs Quiz, Current GK Question and Answer 2019


1. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने चंद्रमा पर कपास का बीज अंकुरित करने में सफलता हासिल की है? – चीन
2. हाल ही में किस राज्य में मलेरिया के मामलों में 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है? – ओडिशा
3. हाल ही में किस शिक्षा संस्थान ने प्रयोगशाला में स्पेस फ्यूल तैयार किये जाने में सफलता हासिल की है? – आई आई टी मद्रास
4. हाल ही में मानवाधिकार को समर्पित विश्व का पहला टीवी चैनल कहां पर आरंभ हुआ है? – लंदन
5. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देश का क्या नाम है? – जापान
6. किस देश के राष्ट्रीय बैंक ने देश में 100 रुपये से अधिक मूल्य के भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है? – नेपाल
7. किस भारतीय डाक्यूमेंट्री फिल्म को एशिया साउथ ईस्ट इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म का अवार्ड मिला? – फाइंडिंग ब्यूटी इन गार्बेज
8. किस राज्य का स्थापना दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है? – हिमाचल प्रदेश
9. किस राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने देश के सबसे लंबे सिंगल लेन स्टील केबल सस्पेंशन पुल का उद्धाटन किया? – अरुणाचल प्रदेश
10. किस राज्य में भारत का 25वां उच्च न्यायालय स्थापित किया गया है? – आंध्र प्रदेश
11. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने हाल ही में 1 मार्च 2019 से प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाये जाने की घोषणा की है? – पुडुचेरी
12. किस लुप्तप्राय प्रजाति की डॉल्फिन को हाल ही में बांद्रा-वर्ली समुद्री लिंक के समीप देखा गया है? – हंपबैक डॉल्फिन
13. किस लेखक को हाल ही में श्रीलाल शुक्ल स्मृति साहित्य सम्मान दिया गया है? – रामधारी सिंह दिवाकर
14. किस वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का महानिदेशक (अन्वेषण) नियुक्त किया गया हैं? – प्रभात सिंह
15. किस संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के 1% लोगों के पास 50% आबादी के बराबर संपत्ति है? – ऑक्सफैम
16. किस साहित्यकार को हाल ही में सरस्वती सम्मान से नवाज़ा गया है? – सितांशु यशश्चंद्र
17. किस स्थान के हवाई अड्डे को विश्व का सबसे अधिक व्यस्त हवाई अड्डा घोषित किया गया है? – दुबई
18. किसे हाल ही में सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है? – कुमार राजेश चंद्रा
19. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में आर्थिक रूप से कमज़ोर सवर्णों को कितना प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा की गई? – 10%
20. केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस ने किस राज्य में पहली स्वदेश दर्शन परियोजना का उद्घाटन किया? – सिक्किम

21. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए 'वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में किस देश को 78वें स्थान पर रखा गया है? – भारत 22. डार्लिंग नदी किस देश में स्थित है जहां हाल ही में सूखे के कारण हज़ारों मछलियां मरी हुई पाई गईं? – ऑस्ट्रेलिया
23. नासा के किस उपग्रह ने हाल ही में पृथ्वी से तीन गुना बड़े ग्रह की खोज की है? –TESS
24. निकोलस मादुरो ने 10 जनवरी 2019 को लगातार दूसरी बार किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली? – वेनेज़ुएला
25. पंजाब से विधायक और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हरविंदर सिंह फुल्का ने किस पार्टी से 03 जनवरी 2019 को इस्तीफा दे दिया? – आम आदमी पार्टी
26. पहली भारत-मध्य एशिया वार्ता का आयोजन किस देश में किया गया? – उज्बेकिस्तान
27. प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है? – विश्व हिंदी दिवस
28. प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है? – सेना दिवस
29. प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है? – राष्ट्रीय बालिका दिवस
30. प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है? – राष्ट्रीय मतदाता दिवस
31. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जनवरी 2019 को किस राज्य में 'नमक सत्याग्रह स्मारक' का उद्घाटन किया? – गुजरात
32. प्रवासी भारतीय दिवस इस बार किस शहर में 21 से 23 जनवरी तक आयोजित किया गया? – वाराणसी
33. प्रसार भारती ने आकाशवाणी की किस सेवा को निजी चैनलों को प्रसारित करने की अनुमति दी है? – समाचार
34. भारत की सबसे तेज़ चलने वाली रेलगाड़ी ‘ट्रेन-18’ का नाम बदलकर क्या रखे जाने की घोषणा की गई है? – वंदे भारत एक्सप्रेस
35. भारत में कैद में रखे हाथियों के पहले सर्वे के अनुसार, देश में कुल कितने हाथी कैद में हैं? – 2,454
36. भारतीय पर्यटक अब नेपाल और किस देश के यात्रा के दौरान आधार कार्ड का इस्तेमाल वैध यात्रा दस्तावेज़ के रूप में कर सकेंगे? – भूटान
37. भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में भारत की किस नदी में ऑक्टोपस देखे गये हैं? – नर्मदा नदी
38. मेसेडोनिया द्वारा हाल ही में देश का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया है? – उत्तरी मेसेडोनिया
39. यूएई और सऊदी अरब द्वारा लॉन्च की गई साझा डिजिटल करेंसी का क्या नाम है? – अबेर (Aber)
40. यूनेस्को द्वारा किस शहर को वर्ष 2020 के लिए विश्व की पहली आर्किटेक्चर राजधानी घोषित किया है? – रियो डी जेनेरियो

41. वर्ष 2019 के अंतरिम बजट को किसके द्वारा पेश किया? – पीयूष गोयल
42. विश्व स्वास्थ्य संगठन के उस सद्भावना दूत का क्या नाम है जिन्हें हाल ही में वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई? – योहेई ससाकावा
43. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की किस प्रोफेसर ने अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (आईएमएफ) की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री के तौर पर पद संभाल लिया है? – गीता गोपीनाथ
44. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था के तहत तैयार की गई ग्लोबल कमीशन ऑन फ्यूचर ऑफ़ वर्क रिपोर्ट जारी की गई है? – अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन
46. अमेरिका के अतिरिक्त किस देश ने अधिकारिक रूप से यूनेस्को की सदस्यता छोड़ दी है? – इज़राइल
47. आकाशवाणी ने हाल ही में कितने वर्षों से कार्यरत राष्ट्रीय चैनल को बंद करने का निर्णय लिया है? – 32 वर्ष
48. कांग्रेस ने किसे महिला कांग्रेस की पहली ट्रांसजेंडर राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है? – अप्सरा रेड्डी
49. किस आईआईटी टीम ने नदी की धारा से बिजली बनाने वाला डिवाइस टेस्ट किया? – आईआईटी-रूड़की
50. किस दिन अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया जाता है? – 04 जनवरी

सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

Physics Gk, Science General Knowledge, Important Question of Science

Physics Gk,  Science General Knowledge, Important Question of Science


1. आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्मा का संचरण क्या कहलाता है? – संवहन
2. आम तौर पर सुरक्षा फ्यूज लगाने के लिए प्रयोग होने वाली तार किस पदार्थ की बनी होती हैं? – टिन और सीसे का एक मिश्र धातु
3. इंद्रधनुष किसके कारण होता है? – परावर्तन एवं अपवर्तन
4. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी? – थॉमसन
5. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था? – नोल और रूस्का
6. उत्प्लावकता का नियम का प्रतिपादन किसने किया था? – आर्किमिडीज
7. उबलते पानी की अपेक्षा भाप से हाथ अधिक क्यों जलता है? – भाप में गुप्त ऊष्मा होती है।
8. ऊंचाई की जगहों पर पानी 100C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है? – क्योंकि वायुमंडलीय दाब कम हो जाता है, अत: उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है।
9. ऊंचाई नापने के लिये किसका उपयोग होता है? – अल्टीमीटर
10. ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? – ऊर्जा संरक्षण
11. 0°C पर पारद (mercury) के 760 mm कॉलम द्वारा लगने वाला दाब क्या कहलाता है? – 1 ऐटमास्फियर
12. 1 किलोग्राम राशि का वजन क्या है? – 9.8N
13. 1.5 मीटर लंबे व्यक्ति को अपना संपूर्ण प्रतिबिंब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लंबाई क्या होगी? – 0.75 मीटर
14. Low of Floating सिद्धांत की खोज किसने की थी? – आर्किमिडीज
15. अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है? – काला
16. अत्यधिक ऊँचाइयों पर भोजन बनाने के लिए प्रेशर कुकर क्यों बेहतर है? – निम्नतर वायुमंडलीय दाब के कारण कम हो जाता है।
17. अस्त होते समय सूर्य लाल क्यों दिखायी देता है?– प्रकीर्णन के कारण
18. आइरिस (Iris) का क्या काम होता हैं? – आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
19. आकाश का रंग नीला क्यों प्रतीत होता है? – प्रकीर्णन के कारण
20. आकाशीय पिंडों का अध्ययन करने वाले भौतिक विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं? – एस्ट्रोफिजिक्स
21. एक अवतल दर्पण के वक्रता-केंद्र पर रखे वस्तु का प्रतिबिंब कहाँ बनेगा? – वक्रता केद्र पर
22. एक खगोलीय इकाई के बीच की औसत दूरी क्या है? – पृथ्वी और सूर्य
23. एक मनुष्य द्वारा भूमि पर लगाया गया दबाव सबसे अधिक कब होता है? – जब वह एक पैर की पादांगुलि पर खड़ा होता है।
24. एक शुष्क् सेल में कौन-सी ऊर्जा पायी जाती हैं? – रासायनिक
25. एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या क्या है? – अनन्त
26. एक साँवली त्वचा का व्यक्ति, एक गोरी त्वचा के व्यक्ति की तुलना में क्या अनुभव करेगा? – अधिक गर्मी तथा कम सर्दी
27. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप क्या होता है? – 37°C
28. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था? – रॉन्टजन
29. ऐम्पियर किसका मात्रक हैं? – विद्युत धारा
30. कण बोसोन (Boson) नाम का संबंध किस वैज्ञानिक से है? – एस एन बोस 
31. कैमरे में किस प्रकार का लेंस उपयोग में लाया जाता हैं? – उत्तल
32. कॉस्मिक किरणों की खोज किसने की थी? – विक्टर हेस
33. कौन से दो ग्रह जिनके कोई उपग्रह नहीं है?– बुध व शुक्र
34. कौन-सा ग्रह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में एक चक्कर लगाता है?– बुध
45. क्यूरी किसकी इकाई का नाम है?– रेडियोऐक्टिव धर्मिता
36. क्रीस्कोग्राफ (Crescograph) का आविष्कार किसने किया था? – जे सी बोस
37. खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग क्यों किया जाता है? – इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।
38. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन हैं? – न्यूटन
39. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया? – केप्लर ने
40. ग्रीष्म काल में हमें सफेद वस्त्र धारण करने की सलाह क्यों दी जाती है? – सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं।
41. कार्य का मात्रक क्या है? – जूल
42. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे? – -40°
43. किस गुण धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई घड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है? – अपवर्तन
44. किस ग्रह के सबसे अधिक उपग्रह हैं? – बृहस्पति
45. किस ग्रह को भोर का तारा (Morning star) के नाम से जाना जाता है? – शुक्र
46. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? – वाष्पीकरण
47. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा? – 100N
48. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम क्या होता है? – 98°F
49. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार अधिक क्यों मालूम पड़ता है? – जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
50. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप क्या है? – 310

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

Indian History, World GK History, History Gk

Indian History, World GK History, History Gk

  1. आधुनिक भारत में हिन्‍दु धर्म में पहला सुधार आन्‍दोलन था – ब्रह्म समाज
  2. ‘ब्रह्म समाज’ का उदे्दश्‍य था – एकेश्‍वरवाद का प्रचार करना
  3. मुख्‍यत: किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्‍मूलन हुआ – राजा राममोहन राय
  4. अलीगढ़ में स्थित मु‍हम्‍मडन एंग्‍लो-ओरिएण्‍टल कॉलेज को किसने स्‍थापित किया – सैय्यदअहमद खाँ
  5. आर्य समाज किसके विरूद्ध है – धार्मिम अनुष्‍ठान व मूर्ति पूजा के
  6. ‘युवा बंगाल आन्‍दोलन'(Young Bengal Movent) के नेता कौन थे – हेनरी विवियन डेरोजियो
  7. ‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ ने भारत में कब और अपना मुख्‍य कार्यालय संस्‍थापित किया – 1882,अडयार
  8. किसी समय महात्‍मा गाँधी के सहयोगी रह चुके, पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आन्‍दोलन जिसका नाम ”आत्‍म-सम्‍मान आन्‍दोलन” था, चलाने वाले कौन थे – ई. वी. रामास्‍वामी नायकर
  9. वर्ष 1829 ई. में सती प्रथा का उन्‍मूलन किसके द्वारा किया गया था – लार्ड विलियम बैंटिक
  10. स्‍वामी विवेकानंद का मूल नाम था – नरेन्‍द्रनाथ दत्‍त
  11. 19वीं सदी में ज्‍योतिबा फूले के ‘सत्‍यशोधक समाज’ ने क्‍या प्रयास किया था – दंभी ब्राहम्‍णों तथा उनके अवसरवादी धर्म ग्रन्‍थों में नीची जातियों की रक्षा
  12. ब्रिटेन के साथ बेसीन की संधि किस पेशवा ने की थी – बाजीराव II ने
  13. ईस्‍ट इंडिया कंपनी के नेतृत्‍व में राबर्ट कलाइव का उत्‍तराधिकारी कौन था – हेंस्टिग्‍स
  14. किसे ‘भारत में पु‍र्तगाली साम्राज्‍य का वास्‍तविक संस्‍थापक’ कहा जाता है – अल्‍फांसो डी अल्‍बुकर्क
  15. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम गवर्नर भारत में कौन हुआ – फ्रांसिस्‍को डी अल्‍मीडा
  16. किस अंग्रेज ने पुर्तगालियों को सौली/स्‍वाल्‍ली (Sowelly) के स्‍थान पर हराया – थॉमस बेस्‍ट
  17. वह पुर्तगाली कौन था जिसने गोवा पर अधिकार किया था – अल्‍फांसो डी अल्‍बुकर्क
  18. भारत में ईस्‍ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर-जनरल कौन था – वारेन हेस्टिंग्‍स
  19. किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्‍यापार फैलाया और प्रभावित किया -पुर्तगाली
  20. वर्ष 1498 ई. में वास्‍कोडिगामा भारत में कहाँउतरा था – कालीकट
  21. वास्‍कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था – पुर्तगाल
  22. वह अंग्रेज जिसने सम्राट जहाँगीर के दरबार में आकर भेंट किया था – सर टामस रो
  23. गोवा, दमन और दीव का उपनिवेशीकरण मूलत: किया गया था – पुर्तगालियों द्वारा
  24. अल्‍बुकर्क ने गोवा को 1510 ई. में किससे छीना था – बीजापुर के सुल्‍तान से
  25. पुर्तगाली ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी कब स्‍थापित हुई थी – 1448 ई. में
  26. ब्रिटिश ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी कब स्‍थापित हुई थी – 1600 ई. में
  27. डच ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी कब स्‍थापित हुई थी – 1602 ई. में
  28. फ्रेंच ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी कब स्‍थापित की गई थी -1664 ई. में
  29. 1873 ई. ‘सत्‍यशोधक समाज’ की स्‍थापना की गयी – ज्‍योतिबा फूले द्वारा
  30. किस धर्म सुधारक की मृत्‍यु भारत के बाहर हुई थी – राजा राममोहन राय
  31. ‘सत्‍यार्थ प्रकाश’ पुस्‍तक के लेखक कौन हैं – दयानंद सरस्‍वती
  32. ‘रामकृष्‍ण मिशन’ की स्‍थापना किसने की – विवेकानंद
  33. ‘वहाबी आंदोलन’ का मुख्‍य केन्‍द्र था – पटना
  34. भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया – 1843 में
  35. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी – विलियम बैंटिक
  36. ‘वेदों में सम्‍पूर्ण सच्‍चाई निहित है’ यह व्‍याख्‍या की गई – स्‍वामी दयानंद द्वारा
  37. ‘महाराष्‍ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है – महादेव गोविंद रानाडे
  38. स्‍वामी विवेकानंद किस स्‍थान पर हुए धार्मिक सम्‍मेलन से प्रसिद्ध हुए – शिकागो
  39. राजा राममोहन राय ने अपने असाधारण काम की खातिर भारतीय इतिहास में अपनी पहचान बनाई, उनका मुख्‍य काम इस दिशा में था – समाज सुधार
  40. अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना किसने की थी – सैयद अहमद खाँ
  41. किसे ‘आधुनिक भारत का जनक’ कहते है – राजा राममोहन राय
  42. ‘भारतीय राष्‍ट्रवाद का जनक’ किसे कहा जाता है – राजा राममोहनराय
  43. कन्‍याकुमारी का रॉक मेमोरियल किसके लिए समर्पित है – स्‍वामी विवेकानंद
  44. रामकृष्‍ण परमहंस का जन्‍म स्‍थान था – कमारपुकुर गाँव, हुगली जिला
  45. रामकृष्‍ण मिशन का मुख्‍यालय कहाँ स्थित है – वेल्‍लूर
  46. ‘ब्रह्म समाज’ किस सिद्धान्‍त पर आधारित है – एकेश्‍वरवाद
  47. ‘देव समाज’ का संस्‍थापक कौन था – शिवनारायण अग्निहोत्री
  48. ‘राधा स्‍वामी सत्‍संग’ के संस्‍थापक कौन थे –शिवदयाल साहब
  49. फारसी साप्‍ताहिक ‘मिरात-उल-अखबार’ को प्रकाशित करते थे – राजा राममोहन राय
  50. बाल विवाह प्रथा को नियन्त्रित करने हेतु 1872 के ‘सिविल मैरिज एक्‍ट’ ने लड़कियों के विवाह की न्‍यूनतम उम्र निर्धारित की – 14 वर्ष
  51. ‘तहजीब-उल-एखलाक’ के रचनाकार है – सैयद अहमद खाँ
  52. किसने कहा था : ‘अच्‍छा शासन स्‍वशासन का स्‍थापनापन्‍न नहीं है – स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती
  53. ‘वेदों की ओर लौटो’– यह नारा किसने दिया था – दयानंद सरस्‍वती
  54. ‘प्रार्थना समाज’ के संस्‍थापक कौन थे – आत्‍माराम पांडुरंग
  55. किस व्‍यक्ति ने सर्वप्रथम ‘स्‍वराज्‍य’ शब्‍द का प्रयोग किया और हिन्‍दी को राष्‍ट्रभाषा माना – स्‍वामी दयानंद सरस्‍वती
  56. स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती का मूल नाम था – मूल शंकर
  57. भारत में 19वीं सदी का पुनर्जागरण किस वर्ग तक सीमित था – उच्‍च मध्‍य वर्ग
  58. ‘प्रार्थना समाज’ की स्‍थापना किसकी प्रेरणा के फलस्‍वरूप हुई – केशवचन्‍द्र सेन
  59. राजा राममोहन राय के इंग्‍लैण्‍ड जाने के पश्‍चात किसने ब्रह्म समाज की बागडोर सँभाली – रामचन्‍द्र विद्यावागीश
  60. राजा राममोहन राय और डेविड हेयर किसकी स्‍थापना से जुडे हुए थे – हिन्‍दु कॉलेज
  61. देवबंद आन्‍दोलन से जुडे उस विद्वान का नाम बताइए जिन्‍होंने स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई – अबुल कलाम आजाद
  62. शारदामणि कौन थी – रामकृष्‍ण परमहंस की पत्‍नी
  63. राजा राममोहन राय द्वारा ‘बह्म समाज’ की स्‍थापना की गई – 1828 ई.
  64. कूका आन्‍दोलन को किसने संगठित किया – गुरू रामसिंह
  65. दयानन्‍द सरस्‍वती द्वारा स्‍थापित है – आर्य समाज
  66. 19वीं सदी के उत्‍तरार्द्ध में ‘नव हिन्‍दू वाद'(Neo-Hinduism) के सर्वश्रेष्‍ठ प्रतिनिधि थे – स्‍वामी विवेकानंद
  67. स्‍वामी विवेकानंद ने रामकृष्‍ण मिशन की स्‍थापना की, वर्ष – 1896 में
  68. महाराष्‍ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है – गोपाल हरिदेशमुख
  69. शिकागो विश्‍व धर्म पार्लियामेंटजिसमें विवेकानन्‍द ने भाग लिया था, का आयोजन हुआ – सितम्‍बर 1893 में
  70. रामकृष्‍ण परमहंस का मूल नाम था – गदाधर चट्टोपाध्‍याय
  71. किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्‍यता ने प्रभावित किया – शिक्षित हिन्‍दू मध्‍यम वर्ग
  72. एम.सी.शीतलवाड, वी.एन.राव तथा अल्‍लादि कृष्‍णस्‍वामी अय्यर प्रख्‍यात सदस्‍य थे – मद्रास लेबर यूनियन के
  73. अहमदिया/कादियानी आन्‍दोलन (1889-90) किसने आरम्‍भ किया था – मिर्जा गुलाम अहमद
  74. किसने विवेकानन्‍द को ‘आधुनिम राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन का आध्‍यात्मिक पिता’ की संज्ञा दी – सुभाष चन्‍द्र बोस ने
  75. भारतीय पुनर्जागरण आन्‍दोलन के पिता कौन थे – राजा राममोहन राय
  76. किस संगठन ने शुद्धि आन्‍दोलन का समर्थन किया – आर्य समाज
  77. 19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक थे – बहरामजी एम. मालाबारी
  78. किसे ‘भारत का प्रथम आधुनिक व्‍यक्ति‘ माना जाता है – राजा राममोहन राय
  79. भारत के राष्‍ट्रपतियों में से कौन ट्रेड यूनियन आन्‍दोलन से संबद्ध रहा है – वी. वी. गिरि
  80. वल्‍लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि उनकी कुशल संगठन क्षमता के कारण किस आन्‍दोलन के दौरान दी गई थी – बारदोली सत्‍याग्रह में
  81. बारदोली सत्‍याग्रह (1928)का नेतृत्‍व किसने किया – वल्‍लभ भाई पटेल ने
  82. किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्‍ट्री अधिनियम पारित किया गया – लार्ड रिपन
  83. किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरूद्ध बिरसा मुंडा का संचलन रहा था – छोटा नागपुर
  84. वायकोम सत्‍याग्रह (1924-25) कहाँ चलाया गया – केरल
  85. पहली बार किस कारखाना अधिनियम में बच्‍चों की सुरक्षा के उपाय के प्रावधान किए गए – भारतीय कारखाना अधिनियम, 1881
  86. पहली बार किस कारखाना अधिनियमके तहत महिला मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई – भारतीय कारखाना अधिनियम, 1891
  87. ‘आधुनिक युग का मनु’ किसे कहा जाता है – बी.आर. अम्‍बेडकर
  88. महाराष्‍ट्र के एक महार परिवार से सम्‍बन्‍ध रखने वाले बी.आर. अम्‍बेडकरका जन्‍म वस्‍तुत: कहाँ हुआ था, जहाँ उनके पिताजी रामजी मालोजी सूबेदार मेजर के पद पर कार्यरत थे – महू छावनी, मध्‍यप्रदेश
  89. बी.आर. अम्‍बेडकर की पढ़ाई-लिखाई में किसने बड़ा सहयोग दिया – बड़ौदा के महाराज ने
  90. छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ – 1820 ई. में
  91. गाँधी का चंपारण सत्‍याग्रह किससे जुड़ा था – तिनकठिया
  92. ‘उलगुलान’ (महाविद्रोह) किससे जुड़ा था – बिरसा मुंडा
  93. खैरवार आदिवासी आन्‍दोलन कब हुआ – 1874 ई.
  94. मोपला आन्‍दोलन (1921) कहाँ हुआ था – मालाबार
  95. ‘गुलामगिरि’ का लेखक कौन था – ज्‍योतिबा फूले
  96. पागलपंथी विद्रोह वस्‍तुत: एक विद्रोह था – गारों का
  97. कौन-सी घटना महाराष्‍ट्र में घटित हुई – भील विद्रोह
  98. नील आन्‍दोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिन्‍दु पैट्रियाट’ के संपादक थे – हरिश्‍चन्‍द्र मुखर्जी
  99. कानपुर से प्रकाशित किस समाचारपत्र के माध्‍यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया आन्‍दोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया – प्रताप
  100. ‘अखिल भारतीय व्‍यापार संघ कांग्रेस (AITUC) का प्रथम अध्‍यक्ष कौन था – लाला लाजपत राय
  101. 1899-1900 की मुण्‍डा क्रान्ति का नेता कौन था – बिरसा मुंडा
  102. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र की अध्‍यक्षता किसने की – स्‍वामी सहजानंद
  103. 1855 में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया – मेजर बरो
  104. बम्‍बई में ‘अखिल भारतीय व्‍यापार संघ कांग्रेस'(AITUC) की स्‍थापना कब हुई – 1920 ई.
  105. मुण्‍डाओं ने विद्रोह खड़ा किया – 1895 में
  106. ट्रेड यूनियन आन्‍दोलन के क्रान्तिकारी चरण का समय था – 1926-39
  107. हो विद्रोह हुआ – 1820-21 के दौरान
  108. 1908 के ‘छोटा नागपुर काश्‍त अधिनियम’ने रोक लगाई – बेठबेगारी पर
  109. मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरूद्ध विरोध करने वाली जनजाति का नाम बताएँ – खोंड
  110. कम्‍युनिस्‍ट इंटरनेशनल का सदस्‍य बनने वाला पहला भारतीय कौन था – एम.एन.राय
  111. एकत्र हुए भारतीयोंके समूह के मुखिया थे –एम.एन.राय
  112. कौन फरवरी 1918 में स्‍थापित यू.पी.किसान सभा की स्‍थापना से सम्‍बद्ध नहीं था – जवाहरलाल नेहरू
  113. वर्ष 1765 में दीवानी प्रदान किए जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले किस पर्वतीय जनजाति के सम्‍पर्क में आए – खासी
  114. सितम्‍बर 1932 में ‘पूना समझौता’ (Poona Pact) महात्‍मा गाँधी व किनके बीच हुआ –बी.आर.अम्‍बेडकर
  115. विशुद्ध गाँधीवादी तरीके से लड़ा गया पहला आदिवासी अहिंसक विद्रोह था – टाना भगत आन्‍दोलन
  116. महात्‍मा गाँधी के नेतृत्‍व में चलाया गया चंपारण का नील सत्‍याग्रह (1917) था – नील उत्‍पादक कृषकों द्वारा तिनकठिया प्रथा के विरूद्ध
  117. बिरसा मुण्‍डा का कार्य-क्षेत्र कौन सा था – राँची
  118. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई – लखनऊ
  119. किसके द्वारा मन्दिरों में प्रवेश के अधिकार की माँग की प्रस्‍तुति के कारण 1899 में तिरूनेवल्‍ली में भयंकर दंगे हुए थे – नाडार
  120. महाराष्‍ट्र में ‘रामोसी कृषक जत्‍था’ किसने स्‍थापित किया था – वासुदेव बलवंत फड़के
  121. अवध के ‘एका आन्‍दोलन’ का उद्देश्‍य क्‍या था – सरकार को लगान देना बंद करना
  122. ‘नाई-धोबी बंद’ सामाजिक बहिष्‍कार का एक रूप था, जो 1919 में – किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिलें में चलाया गया था

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

Rajasthan GK Questions and answer, Rajasthan GK

Rajasthan GK Questions and answer, Rajasthan GK


1. करौली प्रजामंडल की स्थापना किसके द्वारा की गई? – त्रिलोकचंद्र माथुर द्वारा
2. कालीबंगा अवशेष किस नदी के किनारे पर मिले है? – सरस्वती
3. कालीबंगा शब्द का क्या अर्थ है? – काले रंग की चूडिय़ां
4. कालीबंगा सभ्यता का विकास कहां हुआ? – हनुमानगढ़ में सरस्वती–दृश्द्वती के तट पर
5. कालीबंगा सभ्यता की खोज का श्रेय किसको दिया जाता है? – अमलानंद घोष
6. कालीबाई भील कहां की निवासी थी? – रास्तापाल (डूंगरपुर)
7. कितने सोपानों में सिरोही का राजस्थान में विलय हुआ? – दो
8. किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिंधु घाटी साम्राज्य की ‘तृतीय’ राजधानी कहा है? – दयाराम साहनी
9. किस किले को जीतने के क्रम में अकबर को जयमल और फत्ता के प्रबल प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था? –चित्तौड़
10. किस क्रांतिकारी को 20 वर्ष की सजा देकर सेंट्रल जेल में रखा गया? – केसरीसिंह बारहठ
11. किस चीनी यात्री ने भीनमाल की यात्रा की थी? – ह्वेनसांग
12. किस जिले में कालीबंगा की सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं? – हनुमानगढ़
13. किस नदी के किनारे स्थित गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष पाये गये हैं? – कांटली
14. किस युद्ध में मेवाड़ के महाराणा सांगा ने बाबर की सेना को हराया? – बयाना
15. किस राजपूत शासक ने बाबर के खिलाफ खानवा की लड़ाई लड़ी? – महाराणा सांगा
16. किस राजा को अभिनव भारताचार्य, हिंदू सरताण, छाप गुरु, राय रायन एवं दान गुरु की उपाधियों से जाना जाता है? –राणा कुम्भा
17. किस रानी ने अपना सिर काटकर अपने पति के पास भिजवा दिया था? – हाड़ी रानी (सहल कंवर)
18. किस वर्ष अजमेर का विलय राजस्थान में हुआ था? – 1 नवंबर, 1956
19. किस शताब्दी में राजपूतों का उदय हुआ? – छठी
20. किस शहर को संयुक्त राजस्थान की राजधानी बनाया गया था? – उदयपुर 

Responsive ad

Amazon