Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 31 मार्च 2017

जीव जंतु की रोचक जानकारी – समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

जीव जंतु की रोचक जानकारी – समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

General Knowledge Question Answer

1. विश्व में कौन सा पक्षी था जो हाथी जैसे विशाल जानवर को पंजे में दबाकर उड़ जाता था, उसका क्या नाम था और कहाँ पाया जाता था?
उत्तर : सह्दुल या उकात पंछी (सोवियत रूस)
प्रश्न 2. विश्व में कौनसा देश है जहा सफेद हाथी पाए जाते है?
उत्तर : थाईलैंड
प्रश्न 3. सबसे बड़ा बन्दर कहा पाया जाता है और उसका क्या नाम है?
उत्तर : मद्रिल (पश्चिम अफ्रीका का भू -मध्य रेखीय)
प्रश्न 4. वह कौनसा जीव है जो अपनी जिन्दगी में केवल एक ही बार बच्चे पैदा करता है और उसके तुरंत बाद मर जाता है?
उत्तर : बिच्छू
प्रश्न 5. ऐसा कौनसा जन्तु है जो जिन्दगी भर बिना पानी पिए जीता है?
उत्तर : अमेरिका का कंगारू रैट
प्रश्न 6. कौन सी ऐसी मछली है जो पानी में तेरती है, जमीन पर चलती है और हवा में उड़ती है? उसका क्या नाम है?
उत्तर : गरनाई मछली
प्रश्न 7. विश्व में कौनसी चिड़िया के पंख नो रंग के होते है और कहा पाई जाती है?
उत्तर : पिट्टा चिड़िया (ऑस्ट्रेलिया )
प्रश्न 8. विश्व में ऐसा कौनसा पक्षी है जो बाघ की तरह आवाज़ निकालता है और कहाँ पाया जाता है?
उत्तर : बिटर्न पक्षी (दक्षिण अमेरिका)
प्रश्न 9. विश्व में काले रंग के हंस किस देश में पाए जाते है?
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 10. कौनसा ऐसा पंछी है जो जमीन पर कभी पैर नहीं रखता और कहाँ पर पाया जाता है उसका क्या नाम है ?
उत्तर : हरियल नाम का पंछी है जो भारत में पाया जाता है…!!


GK Questions Answers

General Knowledge GK Question, Gk Question Answer, World GK @ ssc.hin.in

General Knowledge GK Question, Gk Question Answer, World GK @ ssc.hin.in



1. आइसलैंड के रेस्टॉरेंट्स में टिप देने को अपमान करना माना जाता है।

2. कीनिया की राजधानी नैरोबी में पक्षियों की सर्वाधिक प्रजातियाँ पाई जाती हैं, दिल्ली 450 प्रजातियों के साथ दूसरे स्थान पर है।

3. लोकप्रिय कहानियों में से एक “अली बाबा और चालीस चोर” की इराक में लिखी गई थी।

4. क्या आप जानते है कि पहिये का आविष्कार इराक में ही हुआ था।

5. Nauru दुनिया में एकलौता देश है जिसकी कोई अधिकारिक(official) राजधानी नही।

6. नेपाल एकलौता देश है जिसका झंडा वर्गाकार और आयताकार नही है।

7. न्युजीलैंड में रेबीज की बिमारी बिल्कुल भी नही है।

8. स्पेन की सबसे ज्यादा आमदनी पर्यटन से होती है।

9. Switzerland में एक समय अपनी कार का दरवाजा जोर से बंद करना गैरकानूनी था।

10. Switzerland में अगर आप किसी Apartment में हैं तो रात के 10 बजने के बाद टॉयलेट में flush करना गैरकानुनी है।

11. Canada एक भारतीय शब्द है जिसका मतलब है ‘Big village’ मतलब कि ‘बड़ा गांव’।

12. Costa Rica एक देश है जिसकी सेना की गिणती दुसरे विश्व युद्ध के समय सिर्फ 400 थी।

13. फिनलैंड में कुल 1,87,888 झीलें हैं जिसके कारण इसे झीलों का देश भी कहते हैं।

14. Internet पर पोर्न सर्च करने के मामले में पाकिस्तान पहले नंबर पर है।

15. 1947 में आजादी के दौरान पाकिस्तान में हिन्दू जनसंख्या 24% थी, अब वह घटकर 1% रह गई है, आखिर इतने हिंदु गए, तो गए कहां ? ?

16. दुनिया में 50 % से ज्यादा फुटबॉल अकेला पाकिस्तान बनाता है।

17. फिनलैंड सबसे ज्याजा टापुओ वाला देश है।(1,79,550+)।

18. जर्मनी का क्षेत्रफल(3,57,168 वर्ग कि:मी) भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान(3,42,239वर्ग कि:मी) से थोड़ा अधिक है तथा जनसंख्या तीसरे क्रम के राज्य बिहार के बराबर, पर जर्मनी का सकल घरेलू उत्पाद भारत का तीन गुना है।

19. ग्रीक के राष्ट्रगान में 158 छंद है।

20. आईसलैंड के लोग किसी भी और देश के मुकाबले प्रति व्यक्ति अनुसार सबसे ज्यादा किताबें पढ़ते हैं।

21. दुनिया में सबसे पुराना झंड़ा Denmark का है। यह 13वी सदी से चला आ रहा है।

22. थाईलैंड में बिना अंडरवियर पहने घर से बाहर निकलना गैरकानुनी है।

23. रामायण सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि थाइलैंड में भी पढ़ी जाती है। थाइलैंड में पढ़ी जाने वाली रामायण का नाम ‘रामाकिन’ है।

24. वेटीकन सिटी का हर गार्ड अभी भी 16वी सदी में माइकल एंजलो द्बारा डिजाइन की गई वर्दी पहनता है।

25. वेटिकनसिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है इसका क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मील है और इसकी आबादी लगभग 770 है। इनमें से कोई भी इसका परमानेंट नागरिक नही है।

26. वैटेकन सिटी के नागरिको को इनकम टैक्म नही देना पड़ता।

27. जापान, जार्डन और सैन मरीनो इन तीनो देशो के राष्ट्रगान में बस 4-4 लाइन है।

28. इटली और फ्रास संसार की 40 प्रतीशत शराब उत्पादित करते है।

29. मास्को में मौसम पर्वानुमानकर्ता को मौसम के गलत पुर्वनुमान करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है।

30. Russia क्षेत्रफल के हिसाब से प्लूटो ग्रह से भी बड़ा है.

31. रूस विश्व का ऐसा देश है जिसक एक भाग में दिन और एक शाम में दिन होती है.

32. रूस में पुरूषो की तुलना में महिलाएँ की संख्या 9 लाख अधिक है। यहां पर लड़का पैदा होने पर सरकार के द्वारा छोटा सा इनाम भी दिया जाता है।

33. एरिजोना में ऊँट का शिकार करना अवैधानिक है।

34. सिंगापुर में चुइंमगम रखना या बेचना अवैधानिक है।

35. फलोरिडा में घोड़ा चोरी करने पर फॉसी की सजा हो सकती है।

36. पेरू में पिरामिडो की संख्या मिस्त्र से ज्यादा है।

37. स्कॉटलैंड में सबसे ज्यादा लाल बालों वाले लोग है।

38. ब्राजील के Monumental Axis के रोड पर 160 कारें Side by side मतलब कि दाएँ-बाँए एक साथ चल सकती हैं। यह दुनिया का सबसे चौड़ा रोड़ है।

39. हर दिन किसी न किसी पुरे देश में किसी विशेष दिवस की छुट्टी होती है।
40. Afghanistan (अफगानिस्तान) एकलौता ऐसा देश है जिसका नाम ‘A‘ से तो शुरु होता है मगर ‘A‘ से खतम नही होता।

41. Albania एक ऐसा देश है जिसमें अगर आप सिर हिला के हां कहते हैं तो उसका मतलब न होगा अगर न कहते है तो हां होगा।

42. इजरायल दुनिया में उन 9 देशों में शामिल है, जिसके पास अपना सेटेलाइट सिस्टम है। जिसके इस्तेमाल से वो ड्रोन चलाता है। इजरायल अपने सेटेलाइट सिस्टम किसी के साथ साझा नहीं करता। (भारत इस मामले में इज़रायल से आगे है।)

43. श्री नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होनें इजरायल की का दौरा किया है।

44. इजराइल कभी किसी देश या संगठन को यह नहीं कहता कि हमारे देश में आंतकवादी घटनाये या हमला मत कीजिये…. बल्कि इजराइल कहता है अगर किसी ने हमारे देश के एक नागरिक को मारा तो हम उस देश में घुस कर के उसके 1000 नागरिकों को मार देंगे।

45. अगर आप इजराइल के दुश्मन हो और आप मुस्लिम हो तो आपका इस दुनिया में कही भी जिन्दा रह पाना मुश्किल ही नहीं नामुनकिन है।

46. आस्ट्रेलीया एकलौता महाद्वीप है जहां कोई भी सक्रीय ज्वालामुखी नही है।

47. आस्ट्रेलीया में कंगारूयों की गिणती इसकी आबादी से दुगनी है।
48. ऑस्ट्रेलीया में सबसे ज्यादा भेड़े पाई जाती है।

49. बाग्लादेश में 15 साल की उम्र के बच्चे को जेल भेज दिया जाता है अगर वह अपने सालाना पेपरों(final exams) में नकल करता है।

50. 1980 में भुटान एकलौता ऐसा देश था जिसमें टेलीफोन की सुविधा नही थी।
1. हर दिन, पूरी दुनिया में लगभग 2 लाख जहाज उड़ान भरते हैं. अभी तक केवल 5% जनसंख्या ही हवाई जहाज में बैठ पाई हैं.

2. तकनीक की इस दुनिया में जहाज खुद को उड़ाने में(Autopilot) सक्षम है बिना पायलट के. लेकिन यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से control room में पायलट होना जरूरी हैं.

3. हवाई जहाज में काम करने वाले पायलट समेत सभी लोगो को english आनी जरूरी हैं. क्योकिं यह Flight Internatinal language हैं.

4. हवाई जहाज उड़ाने वाले कैप्टन और फर्स्ट अफसर एक तरह का खाना नही खाते, ऐसा इसलिए यदि एक की तबीयत खराब हो जाएं तो दूसरा प्लेन संभाल सकें.

5. जहाज में इमरजेंसी के समय जो ऑक्सीजन माॅस्क आपको दिए जाते है उनके सहारे आप सिर्फ 15 मिनट जिंदा रह सकते हैं.

6. हवाई जहाजों का खाना बहुतों को पसंद नही आता क्योकिं ज्यादा ऊंचाई पर जाने के बाद हमारी जीभ का स्वाद बदल जाता है. इसलिए हवाई जहाज में मिलने वाले खाने में नमक भी ज्यादा डाला जाता हैं.

7. हवाई जहाज में Mercury (पारा) ले जाना सख्त मना है क्योकिं जहाज एल्युमिनियम बना होता है और पारा एल्युमिनियम को नष्ट कर देता हैं.

8. हवाई यात्रा के समय लोग ज्यादा गैस (पाद) छोड़ते है इसलिए जहाजों में बदबू कम करने के लिए चारकोल फिल्टर का इस्तेमाल किया जाता हैं.

9. नील आर्मस्ट्रांग जब पहली बार चाँद पर चले थे तो उनके पास राईट ब्रदर्स के पहले हवाई जहाज का एक टुकड़ा था.

10. किसी अमेरिकन की मौत हवाई जहाज दुर्घटना में होगी इस बात के चांस 1.1 करोड़ लोगो में से 1 के है लेकिन कार दुर्घटना में मरने के चांस 5,000 लोगो में से 1 के हैं.

11. आज तक की 80% हवाई जहाज दुर्घटनाएँ उड़ने के 3 मिनट के अंदर या लैंडिग के समय आखिरी 8 मिनट के अंदर हुई हैं. सबसे बड़ी हवाई जहाज दुर्घटना 1977 में टेकऑफ करते हुए हुई थी जिसमें लगभग 500 लोगो की जान गई थी.

12. बात सन् 1986 की है, एक ‘Voyager’ नाम के जहाज ने पूरी दुनिया का चक्कर लगाया वो भी बिना उतरें और बिना दोबारा फ्यूल भरवाएँ.

13. हर 5 में से 1 आदमी को उड़ने से डर लगता है उसे “Aviophobia” कहते हैं.

14. 1953 से पहले जहाज की खिड़कियों के कौने चकोर होते थे लेकिन एक दुर्घटना हुई तो इसका जिम्मेदार चकोर खिड़कियों को माना गया. तब के बाद जहाज की खिड़कियों के किनारे गोल होने लगे क्योकिं गोल किनारे हवा का ज्यादा विरोध नही करते और इससे जहाज पर अनावश्यक दबाव नही पड़ता.

15. बात सन् 1987 की है, अमेरिका के एक व्यक्ति ने एक एयर लाइन को 69 लाख रूपए देकर हवाई जहाज का आजीवन पास बनवा लिया. 2008 तक उस आदमी ने 10,000 से ज्यादा उड़ान भर डाली. इससे कंपनी को 1 अरब 42 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ. 2008 में कंपनी ने हारकर उस आदमी का पास रद्द करना पड़ा.

16. जहाज में एक ब्लैक बाॅक्स नाम की चीज होती है इसका काम जहाज की दुर्घटना होने पर उसके बारे में जानकारी देना है. चाहे कितनी भी बड़ी दुर्घटना हो जाए, प्लेन के छितड़े उड़ जाए लेकिन इस बात के बहुत ज्यादा चांस है कि ब्लैक बाॅक्स आपको ऐसा का ऐसा मिलेगा. दरअसल, ये ब्लैक बाॅक्स खास तरह की स्टील का बना होता है. तो हम पूरे जहाज को ही इस स्टील का क्यों नही बना देते ? देखो दोस्तों, यदि पूरा जहाज स्टील का बना दिया तो जहाज का वज़न बहुत ज्यादा हो जाएगा और जहाज उड़ नही पाएगा.

17. आपने देखा होगा कि ज्यादातर एरोप्लेन्स सफेद रंग के होते है, ऐसा इसलिए क्योकिं सफेद रंग की वजह से प्लेन में आई हुई खराबी जैसे: क्रेकस (तरेड़), तेल का रिसना आदि आसानी से दिख जाते हैं. साथ ही सफेद रंग गर्मी को रिफ्लेक्ट करता है इसलिए 30,000 फीट की ऊँचाई पर भी प्लेन ठंड़ा रहता हैं.

18. हवाई जहाजों को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि इन पर आसमानी बिजली का कोई असर ना हो. साल में कम से कम 1 बार या हर 1,000 घंटो की उड़ान में 1 बार तो आसमानी बिजली जहाज से टकरा ही जाती है. 1963 के बाद आसमानी बिजली की वजह से कोई प्लेन दुर्घटना नही हुई है. ये सब इंजीनियरिंग का कमाल हैं.

19. हवाई जहाज के टायर में 200 psi प्रेशर की हवा भरी जाती है जो कार के टायर की तुलना में 6 गुना ज्यादा है. अगर हवाई जहाज 273KM प्रति घंटा की रफ्तार से भी जमीन पर उतरे तो भी ये टायर उसे झेल लेंगे. कई बार आपने सुना होगा कि हर लैंडिग के बाद प्लेन के टायर बदलें जाते है. लेकिन ऐसा नही है, लगभग 200-250 लैंडिग के बाद प्लेन के टायर बदल दिए जाते हैं. ये कोई फिक्स नही बल्कि ये प्लेन पर depend करता है. हवाई जहाज के टायर बदलने के लिए भी कार की तरह जैक का ही इस्तेमाल किया जाता हैं.

20. रात में लैंडिग करते समय प्लेन की लाईट इसलिए डिम कर दी जाती है ताकि आपकी आँखो की पुतलियाँ दोबारा सही आकार में आ जाए और यदि दुर्घटना हो जाए तो आप emergency के समय अंधेरे में देखने के थोड़े से सक्षम हो जाओ. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, कि यदि हम लाइटों के सामने है और एक दम से अंधेरा हो जाए तो हम कुछ भी नही देख पाते. धीरे-धीरे हमारी आँखे कुछ देखने के लायक होती हैं.

21. हमेशा हवाई जहाज के पिछले हिस्से में बैठना चाहिए. क्योकिं क्रैश होते समय पिछले हिस्से में बैठे यात्रियों के बचने की संभावना 40% ज्यादा होती है. ब्लैक बाॅक्स को भी पिछले हिस्से में रखा जाता हैं.

22. कई बार आसमान में सफेद लाइनें दिखाई देती है ऐसे लगता है जैसे कोई राॅकेट धुआँ छोड़ते हुए जा रहा है. दरअसल, जब प्लेन का इंजन ईंधन दहन के साथ अतिरिक्त भाप छोड़ता है तो यह भाप पंखो से बाहर निकलती है और जब आसमान में ठंडी हवा के संपर्क में आती है तो ये सफेद लाइन्स बनकर दिखने लगती है. ये ठीक उसी तरह होता है जैसे ठंड के मौसम में हम अपनी साँसे देख पाते हैं.

23. फोन का Airplane Mode क्या काम आता है ?
Ans. जब आप हवाई जहाज में सफर करते हो तो फोन को एयरप्लेन मोड पर लगाने के लिए इसलिए कहा जाता है क्योकिं हवाई जहाज पूरी तरह से एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा भेजे गए निर्देशों और रडार के सिग्नल पर निर्भर रहता है. ये सिग्नल एक fix frequency में भेजे जाते है और मोबाइल नेटवर्क इसे प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए अच्छा यही है की विमान में सफर करते समय या तो अपने फोन को बिल्कुल बंद कर लें या फिर Airplane (Flight) Mode पर लगा दें.

24. यदि उड़ते जहाज का दरवाजा खुल जाए तो क्या होगा ?
Ans. जब एक बार जहाज उड़ने लगता है तो केबिन के अंदर pressure(दबाव) बनना शुरू हो जाता है. ये दबाव बाहर के दबाव की तुलना में बहुत अधिक होता है. विमान के दरवाजे भी इस दबाव को ध्यान में रखकर बनाए जाते है जिससे वो ना तो खुद खुले और ना किसी और से. विमान का दरवाजा पहले थोड़ा अंदर की तरफ खींचकर थोड़ा साइड में खिसकाकर फिर बाहर की तरफ खोला जाता हैं. इसलिए उड़ते जहाज का दरवाजा खुलना लगभग नामुमकिन है. बाई चांस अगर दरवाजा खुल भी जाता है तो ये सच है कि विमान में रखा सामान और उसमें बैठे लोग बाहर की तरफ उड़ने लगेगे. लेकिन ऐसा तभी संभव होगा जब केबिन के अंदर दबाव बहुत अधिक हो और विमान बहुत ऊंचाई पर उड़ रहा हो.

स्रोत :- गजब हिंदी

1. Every day, almost 2 million ships fly in the whole world. Only 5 % of population is only in the plane.

2. Technology is able to blow myself in this world (Autopilot) without the pilot. But the security of passengers are required to be pilot in the control point.

All people, including the pilot in 3. Aircraft are required. Kyōkiṁ this is a flight ang.

4. Airplane, captain and first officer do not eat a kind of food, so if a health should be damaged.

5. The emergency of emergency, you can only live within 15 minutes of emergency.

6. of the 6. Air ships that don't like many more to go on the higher height, our tongue is changed. So the salt in the airplane is too much to eat.

In 7. Air-Lrb-Para-RRB-is a strict force of, and eliminate the para aluminium.

8. Air travel time people are used to reduce the charcoal filter to reduce the stench.

9. Neil Armstrong when the first time was passed on the moon, there was a piece of the first plane.

10. Of Any American death will be in the plane crash of 1.1 million people in the car accident of 1 BUT 1 people in car accident are 1 of 5,000 people.

11. % of 80 % of 11. MINUTES TILL 3 minutes of flying air-Lrb-3-RRB-are within the last 8 minutes of flight. The biggest plane crash was in 1977, in which 500 people were killed.

12., a ' Voyager ', the ship of a ' Voyager ' the name of the whole world.

13. Every 5 OF 1 man scared to blow him "Aviophobia".

In 14., there were a accident chakor of the windows of the ship, but an accident was considered to be responsible for the windows windows. After then, the ships on the side of the ship, do not resist the wind, and it does not have unnecessary pressure on the ship.

15., the one of the United States of America has built an air line by 69 lakh rupees. Till 2008, the man took over 10,000 flight. This was a loss of 1 billion rupees to the company. In 2008, the company had to cancel that man.

There is a black bāĕksa name in 16. Ships, it is about to provide information about the accident of the ship. Even though a big accident, the plane may fly, but it's too much chance that the black bāĕksa you will get it. Actually, these black bāĕksa is made of steel. So why did we not make the entire ship to the steel? Look at friends, if the whole ship made steel, then the ships will be lost and will not be able to fly the ship.

17. You have seen that most of the white colour is because of the white color, such as a result of a white color, as a result of a white colour, oil, the oil-Lrb-Tarēṛa-RRB -, the oil-Lrb-tarēṛa The White colour does the heat of the heat, so the plane is on the height of 30,000 feet.

18. Air ships are designed by the sky no effect on these. At least 1 times in the year, 1 times, or every 1,000 hours in flight, the sky is bound by the sky. After 1963, there is no plane accident because of the sky. All of these engineering are awesome.

19. Psi pressure in the tyres of 200 psi pressure which is more than 6 times compared to the car tires. Even if the plane has been on the ground of 273 km, they will be able to afford it. Many times you have heard that after every laiṇḍiga change the plane tires. But it is not that, after nearly 200-250 Laiṇḍiga, the plane tires are replaced. They don't fix it but it does on the plane. Jack is used as well as a car to change the plane.

During 20. Night the plane light is so dim so that your eyes should come in the right size and if accident happen, you may be able to see the time of the time in the dark. For your information, if we are in front of the lights and it would be dark, we can't see anything. Slowly our eyes are worth watching.

21. Should always sit in the last part of the airplane. There are 40 % more likely to escape passengers during the last part of the crash. Black Bāĕksa is also kept in the past part.

22. Many times the white lines in the sky looks like there is no rāĕkēṭa going to smoke. Actually, when the plane's engine is with fuel combustion, it comes out of steam paṅkhō and when in the sky comes in touch with the air, they look like a white lines. This is exactly the same as we can see our breaths in the cold weather.

23. Phone's airplane mode what comes to work?
Ans. When you travel in airplane, it is called as a kyōkiṁ plane to put the phone on airplane mode and depends on the signal of radar and radar. This signal is sent in a fix frequency and the mobile network can affect it. It is so good to travel in the plane, or then put your phone off, or then put on the airplane (flight) mode.

24. If the door is open, what will happen?
Ans. When once a ship is flying, it begins to be a pressure inside the cabin. This pressure is much more than the pressure of pressure. The aircraft's doors are also made to take care of this pressure, nor from anyone else. The aircraft's door to a little side and moving to a little side by moving into a little side. It is almost impossible to fly the door of the ship. Bai chance, if the door is open, it is true that in the plane, and the people are flying out of it. But it would be possible when the pressure inside the cabin and the plane is flying on a very height.

Rajasthan GK in Hindi, Rajasthan GK Questions and answer rpsc.rajasthan.gov.in

Rajasthan GK in Hindi, Rajasthan GK Questions and answer rpsc.rajasthan.gov.in


1. राजस्थान का सबसे अधिक फेल्सपार किस जिले से प्राप्त किया जाता है ?
Ans. – अजमेर
2. मांडो की पाल (डूंगरपुर) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
Ans. – फलोराइट
3. झामर कोटडा क्षेत्र किस जिले में स्थित है ?
Ans. – उदयपुर
4. राजस्थान का सबसे बड़ा जिप्सम का जमाव कहाँ मिलता है?
Ans. – जामसर (बीकानेर)
5. राजस्थान में हीरे के भंडारों की खोज कहाँ हुई ?
Ans. – केसरपुरा [चित्तोडगढ]
6. राजस्थान में बेन्टोनाइट के भंडार कहाँ स्थित है ?
Ans. – झालावाड
7. सोनू (जैसलमेर) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
Ans. – चूना पत्थर
8. किस क्षेत्र में पीला इमारती पत्थर मिलते है ?
Ans. – जैसलमेर
9. सर्वाधिक विक्रय मूल्य अर्जित करने वाला राजस्थान का खनिज कोनसा है ?
Ans. – संगमरमर
10. राजस्थान में सीसे की सबसे बड़ी खान कहाँ स्थित है ?
Ans. – जावर
11. राजस्थान का सबसे शुष्क स्थान कोनसा है?
Ans. – फलोदी
12. राजस्थान में डूंगरपुर और बांसवाडा को पृथक करने वाली नदी है?
Ans. – माही नदी
13. राजस्थान में बांध बरेठा बांध कहाँ स्थित है?
Ans. – भरतपुर
14. चूलिया प्राप्त किसनदी पर स्थित है?
Ans. – चम्बल
15. लूनी नदी का उदगम स्थल कहाँ है?
Ans. – आना सागर
16. राजस्थान में किस जिले में सबसे ज्यादा वन पाए जाते है?
Ans. – उदयपुर
17. रेगिस्तान वनरोपण और भू संरक्षण केंद्र कहाँ स्थित है?
Ans. – जोधपुर
18. खनन क्षेत्र में होने वाली आय की दृष्टि से राजस्थानका देश में कोनसा स्थान है ?
Ans. – आठवां
19. राजस्थान में मेगनीज हतु का सबसे बड़ा उत्पादक जिला कोनसा है ?
Ans. – बांसवाडा
20. देश की एकमात्र टंगस्टन की खान राज्य में कहाँ स्थित है ?
Ans. – डेगाना नागौर
21. राजस्थान में काला पत्थर बहुतायत में कहाँ पाया जाता है ?
Ans. – सिरोही
22. देश का कितना प्रतिशत एस्बेस्टस राजस्थान की खानों से प्राप्त होता है?
Ans. – 98%
23. गार्नेट सर्वाधिक कहाँ पाया जाता है ?
Ans. – टोंक में
24. ओप्रेसन फ्लड की शुरुआत कब की गयी ?
Ans. – 1970 में
25. मरुस्थल विकास कार्यक्रम कब शुरू किया गया ?
Ans. – 1977-78
26. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में कितनी योजनाओं का समावेश कर दिया गया है ?
Ans. – 6
27. मननरेगा की शुरुआत कब हुई ?
Ans. – 2006 में
28. मध्यान्ह भोजन योजना की शुरुआत कबहुई ?
Ans. – 1997 -98
29. डांग प्रादेशिक विकास बोर्ड का कार्यक्षेत्र कोनसा है ?
Ans. – कोटा और भरतपुर संभाग
30. किस योजना के द्वारा लघु और सीमांत कसानो को सिंचाई कार्य में सहायता दी जाती है ?
Ans. – जीवनधारा योजना
31. गरीबी रेखा के निर्धारण हेतु ग्रामीण क्षेत्र में कितने केलोरी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन को मानक मन गया है ?
Ans. – 2400 केलोरी
32. गरीबी रेखा के निर्धारण हेतु शहरी क्षेत्र में कितने केलोरी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन को मानक मन गया है ? Ans. – 2100 केलोरी
33. डी.टी. लकडावाला ने किस फ़ॉर्मूले का निर्माण किया ?
Ans. – निर्धनता मापनका फार्मूला
34. राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है ?
Ans. - 3,42,239 वर्ग किमी (1,32,139 वर्ग मील)
35. राजस्थान की भौगोलिक स्थिति ?
Ans. - 23°30 एवं 30°12 उत्तरी अक्षांस 69°30 एवं 78°17 पूर्वी देशान्तर के मध्य
36. राजस्थान की लम्बाई कितनी है ?
Ans. - पूर्व से पश्चिम 869 किमी एवं उत्तर से दक्षिण 826 किमी
37. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ? (RPSC 2nd Gr. 2010, 11, B.ed 05)
Ans. - 10 .41 % (प्रथम स्थान)
38. राज्‍य की कुल स्‍थलीय सीमा की लम्‍बाई है-
Ans. - 5920 किमी
39. राजस्थान का पाकिस्तान से लगाती सर्वाधिक लम्बी सीमा वाला जिला कोनसा है ?
Ans. - जैसलमेर (471 Kms)
40. राजस्थान की सीमा किस राज्य से सर्वाधिक लम्बाई में लगती है ? (RPSC 2010)
Ans. - मध्यप्रदेश
41. राजस्थान की सीमा सबसे कम किस राज्य से लगती है ?
Ans. - पंजाब
42. राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा सर्वाधिक जिलों से लगती है ?
Ans. - पाली (8 जिलो से)
43. राजस्थान की सीमा से लगे पडौसी राज्य?
Ans. - इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब, उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
44. राजस्थान के किस जिले में सूर्य किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है
Ans. - श्रीगंगानगर
45. राजस्थान का क्षेत्रफल इजरायल से कितना गुना है ?
Ans. - 17 गुना बङा है
46. राजस्थान की 1070 किमी लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगी सीमा रेखा का नाम
Ans. - रेडक्लिफ रेखा
47. राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगने वाले जिले कौन-कौन से है? (RPSC 07)
Ans. - 4 जिले (बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं श्रीगंगानगर)
48. कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले से छूती हुई गुजरती है
Ans. - डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
49. राजस्थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है
Ans. - धौलपुर
50. कौनसी पर्वत श्रृंखला प्राकृतिक दृष्टि से राज्य को दो भागों में विभाजित करती है।
Ans. - अरावली पर्वत श्रृंखला (सिरोही से अलवर की ओर जाती हुई 470 कि.मी. लम्बी)
51. अरावली पर्वत श्रंखला की राजस्थान में कुल लम्बाई कितनी है ?
Ans. - 550 किलोमीटर
52. अरावली पर्वत श्रंखला का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ? (RPSC 08)
Ans. - गुरुशिखर (1727 मी.) माउंट आबू (सिरोही )
53. राजस्थान में संभागो और जिलो की संख्या ?
Ans. - 7 संभाग और 33 जिले
54. राजस्थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा ?
Ans. - 1956 वि. स.
55. राजस्थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है ?
Ans. - दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व
56. राजस्थान में सर्दियो में वर्षा मुख्यत: होती है ?
Ans. - उत्तर पश्चिमी हवाओ से
57. राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान कोनसा है ?
Ans. - माउन्ट आबू
58. राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला जिला कोनसा है ?
Ans. - झालावाड
59. राजस्थान का सबसे कम वर्षा वाला जिलाकोनसा है ?
Ans. - जैसलमेर
60. जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता है
Ans. - बॉसवाङा
61. राजस्थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैं
Ans. - जैसलमेर, बाडमेर
62. उङिया पठार किस जिले में स्थित है
Ans. - सिरोही
63. गोगुन्दा और कुम्भलगढ़ के मध्य का भाग कहलाता है?(rpsc 2010)
Ans. - भोराठ का पठार
64. राजस्थान के पूर्णतया वनस्‍पति रहित क्षेत्र
Ans. - समगॉव (जैसलमेर)
65. रेगिस्‍तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्‍या कहते है
Ans. - धोरे
66. अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी कौन सी है?
Ans. - सेर ( 1597 मीटर )
67. राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र जिला कोनसा है ?
Ans. - झालावाड
68. राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र स्थान कोनसा है ?
Ans. - माउन्ट आबू (सिरोही)
69. राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थान कोनसा है ?
Ans. - फलोदी (जोधपुर)
70. राजस्थान का सबसे गरम स्थान कोनसा है?
Ans. - चूरू
71. राजस्थान का सर्वाधिक ठंडा स्थान कोनसा है ?
Ans. - माउन्ट आबू
72. राजस्थान का सर्वाधिक लू और आंधी वाला जिला कोनसा है ?
Ans. - श्रीगंगानगर
73. राजस्थान का सर्वाधिक बंजर और व्यर्थ भूमि वाला जिला कोनसा है ?
Ans. - जैसलमेर
74. राजस्थान में मिटटी का सर्वाधिक अवनालिका अपरदन करने वाली नदी कोनसी है ?
Ans. - चम्बल
75. मीठे पानी की एशियाकी सबसे बड़ी झील कोनसी है ?
Ans. - जयसमंद
76. लूनी नदी का जल किस स्थान के बाद खारा होता है ?(RPSC III Gr.)
Ans. - बालोतरा (बाडमेर)
77. भारत की दूसरी सबसेबड़ी खारे पानी की झील कोनसी है ?
Ans. - सांभर
78. राजस्थान की सबसे सबसे ऊंची झील कोनसी है ?
Ans. - नक्की झील
79. राजस्थान की मरूगंगा और जीवन रेखा किसे कहा जाताहै ?
Ans. - इंदिरा गाँधी नहर
80. बाणगंगा राजस्थान के किन तीन जिलों में बहती है ?
Ans. - जयपुर, दौसा एवंभरतपुर
81. माही-बजाज सागर परियोजना का फैलाव किस क्षेत्र में है?
Ans. - राजस्थान तथा मध्य प्रदेश
82. गैव सागर स्थित है?(RPSC II Gr. 10)
Ans. - डूंगरपुर
83. पूर्णतः राजस्थान में बहने वाली सबसेलम्बी नदी कोनसी है?
Ans. - बनास
84. राजस्थान की बारहमासी नदियाँ कोनसी है ?
Ans. - चम्बल और माही
85. बनास नदी का उदगम स्थल है ?
Ans. - खमनोर (राजसमन्द)
86. भारत की एकमात्र अन्तर्वाही नदी हैं ?
Ans. - लूनी नदी
87. हिमालय पर्वत की नदियों की विशेषता है – (RPSC II Gr. 10)
Ans. - वर्ष भर बहती है
88. दक्षिणी राजस्थान की स्वर्ण रेखा किसनदी को कहा जाता है ?
Ans. - माही
89. घडियालों की शरण स्थली किसे कहा जाता है ?
Ans. - चम्बल को
90. सबसे अधिक नदियाँ किस संभाग में पाई जाती है ?
Ans. - कोटा
91. मांडलगढ़ के पास कौनसी तीन नदियाँ त्रिवणी संगम बनाती है ?(RPSC II Gr. 10)
Ans. - बनास, बेडच, और मेनाल नदियाँ
92. बीसलपुर बांध किस नदी पर स्थित है (RPSC II Gr. 10)
Ans. - बनास नदी पर
93. कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कोनसी है ?
Ans. - माही
94. राजस्थान में खारे पानी की झीले में सागर के अवशेष
Ans. – टेथिस सागर
95. पश्चिमी रेगिस्तान की सबसे लम्बी नदी
Ans. – बनास नदी
96. विश्व की सबसे प्राचीन वलित पर्वतमाला
Ans. – विन्ध्य पर्वतमाला
97. अरावली की सबसे ऊँची छोटी
Ans. – गुरुसिखर
98. राजस्थान में अरावली उत्तर पूर्व में किस जिलेमें प्रवेश करती है
Ans. – झुंझुनू
99. राजस्थान का आर्द्रतम जिला कोनसा है
Ans. – झालावाड
100. राजस्थान में चलने वाली शुष्क और धूलभरी हवाएं कहलाती है
Ans. – लू

बुधवार, 29 मार्च 2017

SSC JE GK in Hindi Questions Answers



1. IKE का तात्पर्य क्या है? – इन्टरनेट की एक्सचेंज
2. स्वपरागण से क्या हानि होती है? – बीजों की संख्या कम होती है
3. उसैन बोल्ट किस रूप में प्रसिद्ध हैं? – एक एथलीट
4. मूल रोम किससे उत्पपन होते हैं? – रोम कोरक से
5. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला का नाम क्या है? – बच्छेन्द्री पाल
6. सुश्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल किस युद्ध से सम्बद्ध है? – क्रीमियन युद्ध

7. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 23 और 24 किस सम्बन्ध में है? – शोषण के विरुद्ध अधिकार
8. एक कार की छत से एक प्लम्ब बॉब लटक रहा है। यदि कार 'a' त्वरण से चल रही है तो उर्ध्व डोरी द्वारा बनने वाला कोण क्या होगा?– tan-1 (a/g)
9. संगीत में मल्हार, सोहिनी, सारंग और भैरवी में से कौन-सा प्रात:कालीन 'राग' है? – भैरवी
10. ग्लूकोज का संचायक माध्यम क्या है? – ग्लाइकोजन
11. ऑग सैन सुई क्वि, एक लोकतंत्र उन्मुख अभियान किस देश में चलाया गया? – म्यांमार
12. सतह पर आपतित प्रकाश की तीव्रता बढ़ने से प्रकाश विद्युत धारा में क्या हो जाती है– बढ़ जाती है
13. अनाबंधी वैलन्स इलेक्ट्रॉन सहसंयोजी आबंध विरचन में क्या शामिल होते हैं? – नहीं
14. मराठा शासक शिवाजी ने अपने राज्य का शासन किस मंत्रिपरिषद की सहायता से किया उसे क्या कहा जाता है? – अष्टप्रधान
15. एक विलयन के हाइड्रोजन आयन संकेन्द्रण को किससे मापा जाता है? – मीटर
16. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? – राष्ट्रपति
17. दूसरा ओजोन छिद्र कहाँ देखा गया? – अंटार्टिका
18. खतरनाक अपशिष्ट पदार्थों से होने वाला सर्वाधिक संवेदनशील पर्यावरणीय प्रभाव क्या है? – लैंड फिल के लिए भूमि का अधिक प्रयोग
19. किस देश में सबसे पहले कागज मुद्रा का प्रयोग किया गया? – चीन
20. कौन-सा गुप्त सम्राट विक्रमादित्य नाम से जाना जाता था? – चन्द्र गुप्त-II
21. विश्व में 'तम्बाकू रहित दिवस' कब मनाया जाता है? – 31 मई
22. भारतीय प्रीमियर लीग का आठवां संस्करण किस आईपीएल टीम ने जीता? – मुम्बई इंडियन्स
23. स्पर्शानुवर्तन किसके प्रति पादप की अभिक्रिया है? – संपर्क
24. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है? – 22 अप्रैल
25. दिल्ली के किस सुल्तान ने कीमत नियंत्रण और राशन व्यवस्था आरम्भ की ​थी? – अलाउद्दीन खिलजी
26. प्रिज्म से गुजरने पर सात विभिन्न रंगों में विभक्त प्रकाश की परिघटना को क्या कहा जाता है? – परिक्षेपण
27. पहला अखिल भारतीय डाक-टिकट कब जारी किया गया था? – 1854
28. नेहरू ट्रॉफी भारत के किस खेल से सम्बद्ध है? – हॉकी
29. प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ क्या है? – सीमांत उत्पादकता शून्य होना
30. सरकार की अध्यक्षीय प्रणाली में राष्ट्रपति क्या होता है? – राज्य का अध्यक्ष और सरकार का अध्यक्ष
31. बाजार बागवानी किस श्रेणी में आती है? – उद्यान कृषि
32. किण्वन के दौरान ग्लाइकोलिसिस के परिणामस्वरूप किसका नेट लाभ होता है? – 2 ATPs
33. .com क्या निरुपित करता है? – वाणिज्यिक क्षेत्र
34. उस सहकारी समिति का नाम क्या है जो उचित दर पर गृह निर्माण ऋण सुविधा प्रदान करती है? – आवासन सहकारी समिति
35. कार्टेल किसका एक भाग है? – अल्पाधिकार
36. लघु उद्योग, बीमा, धन उधार देना और पशु पालन में से कृषि से सम्बद्ध कार्यकलाप कौन-सा है? – पशु पालन
37. कोण Θ के ढाल के आनत समतल पर रखा एक ब्लॉक एक समान गति से नीचे की ओर सरकता है। गतिज घर्षण का गुणांक किसके बराबर होगा? – cos Θ
38. आर्चड्यूक फर्डीनेंड और उनकी पत्नी की हत्या के कारण ​कौन-सी घटना प्रेरित हुई? – प्रथम विश्व युद्ध
39. गोलकोंडा में बनाए जाने वाले परिष्कृत रूप से पेंट किए गए सूती कपड़े को क्या कहा जाता था? – कलमकारी
40. भारतीय सिनेमा का जनक किसे कहा जाता है? – दादा साहब फाल्के
41. जब जल में लवण मिलाया जाता है तो जल का क्वथनांक बिन्दु क्या हो जाता है? – बढ़ जाता है
42. उन ग्रीन हाउस गैसों में कौन-सी गैसें शामिल हैं जिन्हें अन्यथा रेडियोएक्टिव रूप से सक्रिय गैस कहा जाता है? – कार्बन डाइऑक्साइड
43. कौन-सी पहली बहुद्देशीय परियोजना का निर्माण भारत में किया गया? – दामोदर
44. कौन-सी गैस जल में विलीन होने पर उसे अम्लीय बना देती है? – कार्बन डाइऑक्साइड
45. कौन-सी विचारधारा का उद्देश्य राजनीति का आध्यात्मीकरण है? – सर्वोदय
46. महासागर सतह पर में नितल या खाई को क्या कहा जाता है? – द्रोणिक
47. भारत में सबसे बड़ा नियोक्ता कौन है? – भारतीय रेलवे
48. भारत का निर्वाचन आयोग किस तरह का​ निकाय है? – एक स्वतंत्र निकाय
49. विश्व में उगाया जाने वाला सर्वोत्तम प्रकार का कपास कौन-सा है? – दीर्घ रेशा
50. WWF विश्व वन्य ​जीवन निधि का प्रतीक चिन्ह क्या है? – लाल पांडा




सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


All gk question, GK Question and Answer in Hindi, General Knowledge Question Answer GK Quiz In Hindi @ ssc.nic.in


All gk question, GK Question and Answer in Hindi, General Knowledge Question Answer GK Quiz In Hindi @ ssc.nic.in


1. ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ? 4 वर्ष
2. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? लुसान (स्विट्जरलैंड)
3. सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ? लन्दन
4. ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं ? 5
5. एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ? माइकल फेल्प्स
6. सन 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ होंगे ? टोकियो (जापान)
7. सन 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल का संबंध किस खेल से है ? बेडमिन्टन
8. भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ? सन 1900
9. ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ? कर्णम मल्लेश्वरी
10. Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था ? महर्षि दयानंद
11. प्रसिद्द झंडा गीत “झंडा ऊँचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी ? श्यामलाल गुप्त पार्षद
12. पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ? कैल्शियम
13. मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ? गुर्दे
14. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? प्रो. अमृत्य सेन
15. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ? शहनाई
16. भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ? सी.राजगोपालाचारी
17. भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ? रूस
18. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ? हिमाद्रि
19. विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ? जापान की जुनको तबाई
20. पीलिया किस अंग का रोग है ? यकृत या लीवर
21.”द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है” यह कथन किस नियम से सम्बंधित है ? पास्कल का नियम


22. क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या है ? मैग्नीशियम
23. एल.पी.जी. गैस में क्या होता है ? ब्यूटेन
24. किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा ? जेम्स प्रिंसेप
25. किस बोद्ध भिक्षु के प्रभाव में अशोक ने बोद्ध धर्म ग्रहण किया ? उपगुप्त
26 .कौनसा मुग़ल बादशाह अशिक्षित था ? अकबर
27. अमृतसर शहर की स्थापना किसने की ? गुरु रामदास
28. ग़दर पार्टी का संस्थापक कौन था ? लाला हरदयाल
29. सिख इतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की ? गुरु अंगद देव
30. सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ? ऋग्वेद
31. किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ? मोहम्मद बिन तुगलक
32. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ? 1951 में
33.चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ? नालन्दा
34. कौनसा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ? ओ
35. मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है ? 206
36. सूर्य के प्रकाश से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ? विटामिन D
37. मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से कौनसा रोग होता है ? मलेरिया
38. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ? अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
39. प्रकाश की गति कितनी होती है ? 300000 कि.मी./ सेकंड
40. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया ? कोपरनिकस
41. प्रकाश वर्ष का सम्बन्ध किससे है ? खगोलीय दूरी
42. स्वर्ण मंदिर कहाँ स्थित है ? अमृतसर
43. चारमीनार कहाँ स्थित है ? हैदराबाद
44. कुतुबमीनार कहाँ स्थित है ? दिल्ली
45. गेटवे आफ इंडिया कहाँ स्थित है ? मुंबई
46. इंडिया गेट कहाँ स्थित है ? नयी दिल्ली
47. ताज महल कहाँ स्थित है ? आगरा
48. ‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई? सिंगापुर
49. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ? 5 सितम्बर
50. खेल दिवस कब मनाया जाता है ? 29 अगस्त
51. हरियाणा का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है ? 44212
52. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? पं.भगवत दयाल शर्मा
53. किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ? चीन
54. बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ? तूफ़ान का
55. भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ? थार
56. काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ? आसाम
57. पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ? पश्चिम से पूर्व
58. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है? शिप्रा
59. निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है? चांदी
60. ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ? मीथेन
61. “स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” किसने कहा था? लोकमान्य तिलक
62. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है? छह वर्ष 113. हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ? देवनागरी
64. हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? दुग्ध मेखला या मिल्की वे
65. हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ? उदंत मार्तण्ड
66. तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ? अवधी
67. हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ? उदयभानु हंस
68. 118. आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ? एथेंस (यूनान) में 1896 में
69. भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ? हाकी
70. भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ? 1980 मास्को में

मंगलवार, 28 मार्च 2017

History gk in hindi, History Question Answer, Gk Question Answer @ rpsc.rajasthan.gov.in

History gk in hindi, History  Question Answer, Gk Question Answer @ rpsc.rajasthan.gov.in


1. किसने कहा था कि ‘कांग्रेस केवल सूक्ष्मदर्शी अल्पसंख्या का प्रतिनिधित्व करती है’ ।
Ans.डफरिन

2. ‘कांग्रेस अपने पतन की ओर लड़खड़ाती हुई जा रही है’ ये कथन किसका है ?
Ans.कर्जन

3. ‘कांग्रेस क्षयरोग से मरने वाली है’ ये किसका मानना रहा ?
Ans.अरविंद घोष

4. ‘कांग्रेस के लोग पदों के भूखे राजनीतिज्ञ हैं’ ये बयान किसने दिया ?
Ans.बंकिमचंद्र चटर्जी

5. ‘घन विकास के सिद्धांत’ का प्रतिपादन किसने किया ?
Ans.नौरोजी, दत्त एवं वाचा


6. संन्यासी विद्रोह का उल्लेख किस उपन्यास में मिलता है ?
Ans.आनंदमठ

To view question and answer for History GK, please click here



7. आनंदमठ की रचना किसने की ?
Ans.बंकिमचंद्र चटर्जी

8. भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की ?
Ans.दादा भाई नौरोजी

9. भारतीय सुधार समिति की स्थापना कब और कहां हुई ?
Ans.1887 ई. में इंगलैंड में

10. ब्रिटिश सरकार का रुख किस वर्ष से कांग्रेस के प्रति कठोर होता चला गया ?
Ans.1887 ई.

11. अंग्रेजों के खिलाफ पहला विद्रोह किसके द्वारा शुरू किया गया ?
Ans.संन्यासियों द्वारा

12. ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव लड़ने वाले सर्वप्रथम भारतीय कौन थे ?
Ans.दादाभाई नौरोजी

13. बंगाल के विभाजन की घोषणा कब और किसने की ?
Ans.20 जुलाई 1905 ई. में लॉर्ड कर्जन ने ।

14. बंगाल-विभाजन के विरोध में किस आंदोलन की घोषणा की गई ?
Ans.स्वदेशी आंदोलन

15. स्वदेशी आंदोलन की घोषणा कब और कहां हुई ?
Ans.7 अगस्त 1905 ई. को कलकत्ता के टाऊन हॉल में ।

16. कांग्रस के किस अधिवेशन में पहली बार स्वराज्य की मांग प्रस्तुत की गई
Ans.सन् 1906 ई. में कलकत्ता में हुए अधिवेशन में ।

17. किसने पहली बार कांग्रेस के अधिवेशन में स्वराज्य की मांग प्रस्तुत की ?
Ans.दादाभाई नौरोजी

18. किस अधिवेशन के बाद कांग्रेस दो दलों में विभाजित हो गई ?
Ans.सूरत अधिवेशन (1907 ई.)

19. कांग्रेस जिन दो दलों में विभाजित हुई उसका नाम क्या था ?
Ans.गरम दल और नरम दल

20. आखिर कांग्रेस में विभाजन की नौबत क्यों आई ?
Ans.स्वदेशी आंदोलन चलाने के तरीके को लेकर ।


Alexander : he was the ruler of Macedonia in Greece. He attacked India in 326 BC and captured upto river Bias.

• अलेक्जेंडर: वह ग्रीस में मैसेडोनिया के शासक था। उन्होंने 326 ईसा पूर्व में भारत पर हमला किया और नदी पूर्वाग्रह तक कब्जा कर लिया।
• Ajatasatru : Son of Bimbisara. He established the city of Pataliputra.
• अजातशत्रु : बिम्बिसार के पुत्र । उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र के शहर की स्थापना की।
• Arien : Greek historian who wrote about Alexander’s Indian invasion.
• Arien : ग्रीक इतिहासकार जो सिकंदर के आक्रमण के बारे में भारतीय लिखा था।
• Ashwaghosh : Buddhist monk who initiated Kaniskha to Buddhism wrote Buddha charita, Sutralankar and Sandaranand.
• Ashwaghosh : बौद्ध भिक्षु जो बौद्ध धर्म को Kaniskha शुरू की बुद्ध चरित , Sutralankar और Sandaranand लिखा था।
• AmarSimha : Sanskrit scholar in the court of Chandragupta who wrote Amarakosha.
• AmarSimha : चंद्रगुप्त के दरबार में जो लिखा अमरकोष में संस्कृत विद्वान।
• Aryabhatta : He analysed the reasons for Solar and Lunar eclipses and declared that the Earth is round. Wrote Aryabhattiyam.
• आर्यभट्ट : वह सौर और चंद्र ग्रहणों के लिए कारणों का विश्लेषण किया और घोषणा की है कि पृथ्वी गोल है । Aryabhattiyam लिखा था।
• Bimbisar : Founded the Magadhan Empire or Haryanka dynasty. He was the first influential king of ancient India.
• Bimbisar : Magadhan साम्राज्य या हर्यक वंश की स्थापना की। उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत की पहली प्रभावशाली राजा था।
• Banabhatta : Court poet of Harshavardhana and author of Harsha Charita and Kadambari.
• बाणभट्ट : हर्षवर्धन के दरबारी कवि और हर्ष चरित और कादम्बरी के लेखक।
• Charak : He was an Ayurvedic expert wrote Charak-Samhita and established the Aitereya branch of Ayurvedic medicines.
• चरक : वह एक आयुर्वेदिक विशेषज्ञ चरक संहिता में लिखा था और आयुर्वेदिक दवाओं के Aitereya शाखा की स्थापना की थी।
• Amoghavarsha : He was a famous Rashtrakuta ruler.
• अमोघवर्ष नृपतुंग : वह एक प्रसिद्ध राष्ट्रकूट शासक था।
• Dhanananda : He was a powerful king of Magadha. Alexander did not go forward to invade Magadha only after hearing his reputation.
• Dhanananda : वह मगध का एक शक्तिशाली राजा था। अलेक्जेंडर आगे जाना नहीं था केवल उनकी प्रतिष्ठा को सुनने के बाद मगध पर आक्रमण करने के लिए।
• Darius I : The ruler of Iran (Persia) who invaded India in 6th century BC.
• Darius I : ईरान (फारस) के शासक जो 6 वीं शताब्दी ईसा पूर्व में भारत पर आक्रमण किया।
• Gautami Putra Shatakarni : He was the mostfamous Satavahana king in 2nd Century.
• गौतमी पुत्र Shatakarni : वह 2 शताब्दी में mostfamous सातवाहन राजा था।
• Harisena : He was the writer of Pryaga Prashasti or Allahabad Pillar Inscription.
• Harisena : वह Pryaga प्रशस्ति या इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख के लेखक थे।
• Kharavel : Ruler of Kalinga in I century AD. The Famous Hathigumbha inscription belonged to him.
• Kharavel : मैं शताब्दी में कलिंग के शासक। प्रसिद्ध Hathigumbha शिलालेख उस का था ।
• Kanishka : (I century AD) : Most powerful Kushan king. Started Shaka Era. Organised fourth Buddhist council at Kundalvan near Kashmir.
• कनिष्क : (मैं सदी ईस्वी) : सबसे शक्तिशाली कुषाण राजा । शाका युग शुरू । Kundalvan कश्मीर के पास पर संगठित चौथे बौद्ध परिषद।
• Karikala : Chola ruler who founded the city of Puhar (Kaveri patanam) in I century BC.
• Karikala : चोल शासक जो मैं सदी ईसा पूर्व में Puhar ( कावेरी patanam ) के शहर की स्थापना की।
• Kautilya : also known as Vishnugupta or Chanakya. He wrote Arthasasthra, which is compared to ‘The prince’ of Machiavelli.
• कौटिल्य : इसके अलावा विष्णुगुप्त चाणक्य या के रूप में जाना । उन्होंने Arthasasthra , जो करने के लिए मैकियावेली के ‘ प्रिंस’ की तुलना में है लिखा था।
• Kalidas : Famous Sanskrit poet who wrote, Raghuvamsa, Kumara Sambhavam, Abhigyana Shakuntalam, Vikramorvashiyam and Malavikagnimitram. He also wroteMeghadootam and Ritusamharam.
• कालिदास : प्रसिद्ध संस्कृत कवि ने लिखा , रघुवंशम् , कुमार Sambhavam , Abhigyana Shakuntalam , Vikramorvashiyam और मालविकाग्निमित्रम् । उन्होंने यह भी wroteMeghadootam और Ritusamharam ।
• Kamban : A Tamil poet of 11th century who wrote Ramayan in Tamil.
• कंबन : 11 वीं सदी की एक तमिल कवि, जो तमिल में रामायण में लिखा था।
• Mihir Bhoja : Famous Prathihara ruler of 9th century.
• मिहिर भोज : 9 वीं शताब्दी के प्रसिद्ध शासक Prathihara ।
• Kalhana – Famous Kashmiri poet and historian.He wrote Raja Tarangini.
• Kalhana – प्रसिद्ध कश्मीरी कवि और historian.He राजा तरंगिनी लिखा था।
• Marco Polo : Venitian Traveller to India in 13th century.
• मार्को पोलो : 13 वीं सदी में भारत को Venitian ट्रैवलर ।
• Menander : He came to India as a foreign aggressor in II Century BC. MilindaPanho, a book written by Nagasena, is about him.
• Menander : वह द्वितीय शताब्दी ईसा पूर्व में एक विदेशी हमलावर के रूप में भारत आया था । MilindaPanho , एक पुस्तक Nagasena द्वारा लिखित , उसके बारे में है ।
• Nagarjuna : Famous Buddhist monk. He popounded the philosophy known asMadhyamika.
• नागार्जुन : प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षु । उन्होंने दर्शन में जाना जाता asMadhyamika popounded ।
• Makkali Gosala : Philosopher of 6th Century BC. He was the founder of Ajivika sect.
• Makkali Gosala : 6 वीं शताब्दी ईसा पूर्व के दार्शनिक। उन्होंने आजीविक संप्रदाय के संस्थापक थे।
• Mihirkula : Huna conqueror defeated by Yashodharma.
• मिहिरकुल : Huna विजेता Yashodharma से पराजित कर दिया।
• Skand Gupt : Last mighty Gupta ruler.
• स्कंद Gupt : अंतिम शक्तिशाली शासक गुप्ता ।
• Shushrut : He was a doctor of Ayurvedic medicine. He started the Dhanwantri branch and was an expert in Plastic Surgery.
• Shushrut : वह आयुर्वेदिक दवा के एक डॉक्टर था। उन्होंने Dhanwantri शाखा शुरू कर दिया और प्लास्टिक सर्जरी में एक विशेषज्ञ था ।
• Pulikeshin II. Most powerful king of Chalukyas of Vatapi who defeated Harshavardhana in North and Mahendravarman of South.
• Pulikeshin द्वितीय। वातापी के चालुक्य जो उत्तर और दक्षिण की महेन्द्रवर्मन में हर्षवर्धन हराया के सबसे शक्तिशाली राजा ।
• Pushya Mitra sunga : He killed the last Mauryan ruler and laid the foundation of Sunga dynasty in 185 BC.
• पुष्य मित्रा शुंग : वह पिछले मौर्य शासक की मौत हो गई और 185 ईसा पूर्व में शुंग वंश की नींव रखी।
• Pliny : He was a Roman historian who wrote the Natural History. He wrote about the Mauryas of India.
• प्लिनी : वह एक रोमन इतिहासकार जो प्राकृतिक इतिहास लिखा था। उन्होंने कहा कि भारत के मौर्य के बारे में लिखा था।
• Panini : Sanskrit scholar specially of Grammar. He wrote Ashtadyayi.
• पाणिनी व्याकरण के संस्कृत विद्वान विशेष रूप से । उन्होंने Ashtadyayi लिखा था।
• Varahamihira : He was famous astronomer who wrote Brihat Samhita.
• वराहमिहिर : वह प्रसिद्ध खगोलशास्त्री जिन्होंने संहिता Brihat लिखा था।
• Sankaracharya : He was born in Kaladi in Kerala. He propagated Advaita Philosophy.
• शंकराचार्य : वह Kaladi में केरल में पैदा हुआ था। उन्होंने अद्वैत दर्शन प्रचार किया।



Six systems of Indian Philosophy (भारतीय दर्शन के छह प्रणालियों)
• Samkya- Sage Kapila (Samkya- बाबा कपिला)
• Yoga- Patanjali (Yoga- पतंजलि)
• Vaisheshika- Kannada (Vaisheshika- कन्नड़)
• Nyaya- Akshapada (Gautama) (Nyaya- Akshapada ( गौतम ))
• Mimamsa- Jaimini (Mimamsa- जैमिनी)



Symbols of Buddha (बुद्ध के प्रतीक)
• Birth– Lotus and Bull (Birth- लोटस और सिपाही)
• Renunciation-Horse (त्याग -हार्स)
• Enlightenment –Bodhitree (प्रबुद्धता -Bodhitree)
• First Sermon -Dharma Chakra (पहला उपदेश -Dharma चक्र)
• Nirvana (Death)-Foot prints (निर्वाण (मृत्यु) -Foot प्रिंट)
Famous Eras (प्रसिद्ध युग)
• Vikram Era -58 BC (विक्रम युग -58 ई.पू.)
• Saka Era – 78 AD (शालिवाहन शक – 78 ईस्वी)
• Gupta Era- 320 AD (गुप्ता Era- 320 ईस्वी)
• Hijra Era -622 AD (हिजरा युग -+६२२ ईस्वी)
• Kollam Era-825 AD (कोल्लम युग -825 ईस्वी)
• Illahi Era -1583 AD (Illahi युग -1,583 ईस्वी)



Historically Important Places
• Ayodhya- Birth place of Sri Rama (UP)
• श्री राम का जन्म स्थान Ayodhya- (उत्तर प्रदेश)
• Amber Palace- Rajasthan
• अंबर पैलेस राजस्थान
• Aghakhan Palace- Pune (Maharashtra) (Gandhi and Kasturba were kept in prison here)
• Aghakhan पैलेस पुणे ( महाराष्ट्र ) ( गांधी और कस्तूरबा जेल में यहां रखा गया था )
• Kedarnath- Holy place of Hindus (Utharanchal)
• Kedarnath- ( Utharanchal ) हिंदुओं के पवित्र जगह
• Amarnath- Pilgrim centre (Kashmir)
• Amarnath- तीर्थ स्थल ( कश्मीर )
• Elephanta caves- Near Mumbai
• एलीफेंटा caves- के पास मुंबई
• Ellora Caves- Maharashtra – 34 cavetemples (Hindu, Buddha – Jaina)
• एलोरा Caves- महाराष्ट्र – 34 cavetemples (हिंदू , बुद्ध – जैन )
• Rajgir- Jain Temple in Bihar
• बिहार में Rajgir- जैन मंदिर
• Golden Temple- Amritsar – Harmandir Sahib of Sikhs
• स्वर्ण मंदिर अमृतसर – सिखों के हरमंदिर साहिब
• Golgumbus- Bijapur (Karnataka) Tomb of Muhammed Adil Shah
• Golgumbus- बीजापुर (कर्नाटक) मोहम्मद आदिल शाह के मकबरे
• Tanjore- Capital of Cholas – Brihadveswara Temple
• चोलों के Tanjore- राजधानी – Brihadveswara मंदिर
• Charminar- Hyderabad (Monument of Plague eradication)
• Charminar- हैदराबाद ( प्लेग उन्मूलन के स्मारक)
• Konark Temple- Orissa (Sun Temple)
• कोणार्क मंदिर उड़ीसा (सूर्य मंदिर)
• Qutab Minar- Delhi
• कुतुब Minar- दिल्ली
• Khajuraho- Near Bhopal (M.P.) 80 temples
• खजुराहो के पास भोपाल ( सांसद ) 80 मंदिरों
• Mahabalipuram- Centre of Pallava architecture (Tamil Nadu)
• पल्लव वास्तुकला का Mahabalipuram- केंद्र ( तमिलनाडु)
• Kurukshetra- Battle of Mahabarata (in Haryana)
• महाभारत की लड़ाई Kurukshetra- (हरियाणा ) में
• TajMahal- Agra (UP) Built by Shah Jahan
• TajMahal- आगरा (उत्तर प्रदेश) शाहजहां द्वारा निर्मित
• Sanchi- Buddhist Stupa (Madhya Pradesh)
• Sanchi- बौद्ध स्तूप (मध्य प्रदेश)
• Haridwar- Holy Place of Hindus (Uttaranchal)
• Haridwar- पवित्र हिंदुओं के प्लेस (उत्तरांचल)



Books on Sciences (विज्ञान की पुस्तकें)
• Chandra Vyakaran- Chandragomin
• चंद्र Vyakaran- Chandragomin
• Amar Kosh – Amar Singh
• अमर कोश – अमर सिंह
• Niti Shastra – Kamandak
• नीति शास्त्र – Kamandak
• Kamasutra – Vatsya yana
• कामसूत्र – Vatsya याना
• Panchasiddhantika- Varahamihira
• Panchasiddhantika- वराहमिहिर
• Ashtanga Hridaya – Vaghbhatta
• अष्टांग हृदय – Vaghbhatta
• Hastyaurveda- Pulkapya
• Hastyaurveda- Pulkapya
• Sankhyakarika- Iswarkrishna
• Sankhyakarika- Iswarkrishna



Temples and Builders (मंदिरों और बिल्डर्स)
• Kailas Temple at Ellora – Krishna I
• एलोरा में कैलाश मंदिर – कृष्णा I
• Chunnakesava Temple, Belur- Vishnuvardhana
• Chunnakesava मंदिर, Belur- विष्णुवर्धन
• Rathas at Mahabilipuram- Narashimhavarman I
• Mahabilipuram- Narashimhavarman I कम से rathas
• Brihadeswara Temple, Tanjavur– RajaRaja Chola
• बृहदेश्वर मंदिर Tanjavur- राजराजा चोल
• Shore Temple, Mahabalipuram– Narasimha VarmanII
• शोर मंदिर, नरसिंह Mahabalipuram- VarmanII
• Lingaraja Temple, Bhavaneswar – Eastern Gangarubs
• लिंगराज मंदिर , Bhavaneswar – पूर्वी Gangarubs
• Karjuraho Temples- Chandellas
• Karjuraho Temples- Chandellas
• Rajarajeshwara Temple, Tanjavur- Raja raja I
• Rajarajeshwara मंदिर, Tanjavur- राजा राजा I
• Meenakshi Temple at Madhurai- Nayaka Rulers
• मीनाक्षी मंदिर Madhurai- नायक शासकों पर शिव मंदिर
• Shiva Temple at Tanjavur- Raja Raja Chola
• Tanjavur- राजा राजा चोल पर

• Shershah’s original name was Farid.
• शेरशाह का मूल नाम फरीद था।
• He was born in Hissar Firosa.
• वह हिसार Firosa में पैदा हुआ था ।
• His father was Hassan Khan
• उनके पिता हसन खान था
• His family came to India from Afghanistan.
• उनका परिवार अफगानिस्तान से भारत के लिए आया था ।
• He entered the service of Baharkhan Lohani of Behar from whom received the title of Sherkhan, for killing a lion single handed.
• वह जिसे Sherkhan का खिताब प्राप्त किया , एक शेर एक हाथ की हत्या के लिए बिहार के Baharkhan लोहानी की सेवा में प्रवेश किया ।
• Later he became a member of the Mughal court of Babur.
• • बाद में वह बाबर के मुगल दरबार के एक सदस्य बन गया।
• In 1539 by the battle of Chausa, Sherkhan defeated Humayun for the first time and assumed the name Shershah.
• 1539 में चौसा की लड़ाई से , Sherkhan पहली बार के लिए हुमायूं को पराजित किया और नाम शेरशाह ग्रहण किया।
• Later in 1540 he completely defeated Humayun in the battle of Kanauj and founded the Sur dynasty.
• बाद में 1540 में वह पूरी तरह से हुमायूं कन्नौज की लड़ाई में हराया और सुर राजवंश की स्थापना की।
• While directing the operations of his artillery at Kalanjar against the ruler of Bundelkhand Raja Kirat Singh, Shershah was seriously wounded by a sudden fire from his own artillery and died on May 22, 1545.
• बुंदेलखंड राजा कीरत सिंह के शासक के खिलाफ Kalanjar में अपने तोपखाने के संचालन का निर्देशन करते हैं, शेरशाह गंभीरता से अचानक आग से अपने ही तोपखाने से घायल हो गए और 22 मई 1545 को निधन हो गया था।
• Shershah constructed the Grand Trunk Road from Sohargaon to Attock (Calcutta to Amritsar)
• शेरशाह का निर्माण Sohargaon से अटक को ग्रांड ट्रंक रोड ( अमृतसर कोलकाता)
• He introduced the National Highway concept for the first time in India.
• वह भारत में पहली बार के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अवधारणा शुरू की।
• Now the Grand Trunk Road is known as Shershah Suri Marg. Its part from Delhi to Amritsar is known as National Highway -1.
• अब ग्रैंड ट्रंक रोड शेरशाह सूरी मार्ग के रूप में जाना जाता है। अमृतसर के लिए दिल्ली से अपने हिस्से के राष्ट्रीय राजमार्ग -1 के रूप में जाना जाता है ।
• Grand Trunk Road is also known a ‘Long Walk’.
• ग्रांड ट्रंक रोड भी एक ‘ लांग वॉक ‘ में जाना जाता है ।
• He was the first ruler to introduce Silver Rupiya (one rupiya was equal to 64 dams) and gold coin Ashrafi.
• वह रजत Rupiya (एक रूपया 64 बांधों के बराबर था ) और सोने का सिक्का अशरफी शुरू करने के पहले शासक था।
• He built the Purana Qila in Delhi (its Construction was started by Humayun) and his own Mousoleum (Tomb) at Sasaram in Bihar.
• वह दिल्ली में पुराना किला ( इसका निर्माण हुमायूं द्वारा शुरू किया गया था) और बिहार में अपने ही Mousoleum (कब्र) सासाराम में बनाया गया ।
• He also constructed the Khooni Darwaza (blood stained gate) the gate way of Firozshah Kotla in Delhi.
• वह भी खूनी दरवाजा (रक्त से सना हुआ गेट) दिल्ली में Firozshah कोटला के गेट के रास्ते का निर्माण किया।
• Hindi poet Malik Muhammed Jayasi completed his Padmavat, during his reign.
• हिंदी कवि मलिक मोहम्मद जायसी ने अपने शासनकाल के दौरान उसकी पद्मावत , पूरा किया।
• His Revenue system was excellent and hence Akbar’s administrative reforms were modelled after him. He is regarded as the forerunner of Akbar.
• अपने राजस्व प्रणाली बहुत अच्छा था और इसलिए उसे अकबर के प्रशासनिक सुधार के बाद मॉडलिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अकबर के अग्रदूत के रूप में माना जाता है ।
• Shershah was succeeded by his son Islam Shah. The last Sur ruler was Sikkandar Shah Sur. Who was defeated by Humayun in 1555 by the battle of Sirhindh
• शेरशाह ने अपने पुत्र इस्लाम शाह द्वारा सफल हो गया था । पिछले सुर शासक शाह Sikkandar सुर था। कौन Sirhindh की लड़ाई द्वारा 1555 में हुमायूं से हार गया था ।

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer @ rpsc.rajasthan.gov.in


GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer @ rpsc.rajasthan.gov.in


1. भारत में कैग की नियुक्ति कौन करता है ?Ans.राष्ट्रपति 
2. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को उसके पद से हटाने की प्रक्रिया क्या है ?Ans.संसद के दोनों सदनों की सहमति पर । 
3. किस उम्र में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक सेवानिवृत्त हो जाता है ?Ans.65 वर्ष 


4. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने समय का होता है ?Ans.6 साल 
5. अगर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपने 6 साल के कार्यकाल से पहले ही 65 वर्ष का हो गया तो क्या वो सेवानिवृत्त हो जाएगा ?Ans.हां 
6. क्या सेवानिवृत्त होने के बाद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक भारत सरकार के अधीन कोई पद धारण कर सकता है ?
Ans.नहीं
7. भारत सरकार का विधि अधिकारी कौन होता है ?
Ans.महान्यायवादी

8. क्या भारत का महान्यायवादी संसद के किसी सदन का सदस्य होता है ?
Ans.नहींQ.3. संसद सदस्य नहीं होते हुए भी, क्या भारत का महान्यायवादी सदन में या उनकी समितियों में बोल सकता है ?Ans.हां 

9. महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?Ans.राष्ट्रपति 
10. किसे भारत के राज्य क्षेत्र के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार है ?Ans.महान्यायवादी 
11. भारत में महान्यायवादी की व्यवस्था का जिक्र संविधान के किस अनुच्छेद में मिलती है ?Ans.अनुच्छेद 76नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)
12. संविधान के किस अनुच्छेद में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) का उल्लेख है ?Ans.अनुच्छेद 148 से 151 
1. वर्तमान में भारत में कितने उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) हैं ?
Ans-24 ( जो सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों तक विस्तृत है )
2. ‘भारत के प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय होगा, लेकिन संसद विधि द्वारा दो या दो से अधिक राज्यों और किसी केंद्र शासित राज्य के लिए एक ही उच्च न्यायालय रख सकता है’- ये व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में दी गई है ?
Ans-अनुच्छेद 214
3. क्या उच्च न्यायालय भी अभिलेख न्यायालय है, जिसकी अवमानना पर किसी को दंडित किया जा सकता है ?
Ans-हां
4. राज्य न्यायपालिका का शीर्ष कौन होता है ?
Ans-उच्च न्यायालय
5. संविधान का अनुच्छेद 216, उच्च न्यायालय के बारे में क्या कहता है ?
Ans-इसका गठन एक मुख्य न्यायधीश तथा ऐसे अन्य न्यायाधीशों से मिलकर होगा जो समय-समय पर राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित किए जाएं ।
6. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को किसके समक्ष शपथ लेना पड़ता है ?
Ans-राज्यपाल
7. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans-सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तथा उस राज्य के राज्यपाल से परामर्श लेकर भारत का राष्ट्रपति इसकी नियुक्ति करता है ।
8. हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans-संबंधित राज्य के मुख्य न्यायाधीश की सलाह लेकर इसकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है ।
9. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रिटायरमेंट की अधिकतम आयु-सीमा कितनी है ?
Ans-62 वर्ष (अनुच्छेद 217, 224) के द्वारा निर्धारित
10. कदाचार और असक्षमता के आधार पर हाईकोर्ट के किसी जज को हटाने की प्रक्रिया क्या है ?
Ans-महाभियोग प्रक्रिया ( इसी प्रक्रिया के जरिए सुप्रीम के जज को भी हटाया जाता है ) ।
11. समय से पूर्व कोई भी न्यायाधीश अपना इस्तीफा किसे सौंप सकता है ?
Ans-राष्ट्रपति
12. लोक अदालत क्या है ?
Ans-कानूनी विवादों के मैत्रीपूर्ण समझौते के लिए वैधानिक मंच ।
13. क्या लोक अदालतों के द्वारा दिए गए निर्णयों के विरुद्ध अपील की जा सकती है ?
Ans-नहीं । यह निर्णय अंतिम होते हैं ।
14. भारत में पहली लोक अदालत कहां स्थापित की गई ?
Ans-महाराष्ट्र
15. किस राज्य की उच्च न्यायालय ने सबसे पहले बंद को असंवैधानिक घोषित किया था ?
Ans-केरल हाईकोर्ट (सन् 1997 में)
16. खंडपीठ क्या है ?
Ans-वैसी जगह जहां हाईकोर्ट अपने मूल स्थान के अलावे भी कार्य करता है ।

सोमवार, 27 मार्च 2017

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer, GK Quiz In Hindi @ ssc.nic.in

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer, GK Quiz In Hindi @ ssc.nic.in


✒ ‘बाँगरू’ बोली का किस बोली से निकट सम्बन्ध है? →खड़ीबोली
✒ डोगरी भाषा मुख्य रूप से कहाँ बोली जाती है? →जम्मू कश्मीर
✒ भारत के किस प्रान्त में कोंकणी भाषा बोली जाती है?→ महाराष्ट्र तथा गोवा
✒ आन्ध्र प्रदेश की राजकीय भाषा है?→ तेलुगु
✒ आचार्य हज़ारीप्रसाद द्विवेदी के उस इतिहास ग्रंथ का नाम बतलाइए जिसमें मात्र आदिकालीन हिन्दी साहित्य सम्बन्धी सामग्री संग्रहीत है?→ हिन्दी साहित्य का आदिकाल
✒ आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने किन दो प्रमुख तथ्यों को ध्यान में रखकर ‘हिन्दी साहित्य के इतिहास’ के काल खण्डों का नामकरण किया है?→ ग्रंथों की प्रचुरता एवं ग्रंथों की प्रसिद्धि
✒ इनमें किस इतिहासकार ने सर्वप्रथम रीतिकालीन कवियों के सर्वाधिक परिचयात्मक विवरण दिए हैं?→मिश्रबन्धु
✒ ‘हिन्दी साहित्य का अतीत: भाग- एक’ के लेखक का नाम है? →डॉ. विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
✒ प्रेम लक्षणा भक्ति को किस भक्ति शाखा ने अपनी साधना का मुख्य आधार बनाया है?→ कृष्णभक्ति शाखा
✒ मनुष्यत्व की सामान्य भावना को आगे करके निम्न श्रेणी की जनता में आत्म- गौरव का भाव जगाने वाले सर्वश्रेष्ठ कवि थे? →कबीर
✒ ‘हंस जवाहिर’ रचना किस सूफ़ी कवि द्वारा रची गई थी? →क़ासिमशाह
✒ ‘देखन जौ पाऊँ तौ पठाऊँ जमलोक हाथ, दूजौ न लगाऊँ, वार करौ एक करको।’ ये पंक्तियाँ किस कवि द्वारा सृजित हैं? →नाभादास
✒ ‘भक्तमाल” भक्तिकाल के कवियों की प्राथमिक जानकारी देता है, इसके रचयिता थे? →नाभादास
✒ अमीर ख़ुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई? →खड़ी बोली
✒ त्रिपुरा की राजभाषा है? →बांग्ला
✒ ‘हरिश्चन्द्री हिन्दी’ शब्द का प्रयोग किस इतिहासकार ने अपने इतिहास ग्रंथ में किया है? →रामचन्द्र शुक्ल
✒ आँख की किरकिरी होने का अर्थ है→अप्रिय लगना
✒ लाल पीला होने का अर्थ है→क्रोध करना
✒ ‘नमक का दरोगा’ कहानी के लेखक हैं→प्रेमचंद
✒ इनमें किस नाटककार ने अपने नाटकों के लिए रंगमंच को अनिवार्य नहीं माना है? →जयशंकर प्रसाद
✒ ‘प्रभातफेरी’ काव्य के रचनाकार कौन हैं? →नरेन्द्र शर्मा
✒ ‘निशा -निमंत्रण’ के रचनाकार कौन हैं? → हरिवंश राय बच्चन
✒ बिहारी किस राजा के दरबारी कवि थे? →जयपुर नरेश जयसिंह के
✒ ‘अतीत के चलचित्र’ के रचयिता हैं→महादेवी वर्मा
✒ संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल की गई चार नई भाषाएँ हैं? →संथाली, मैथिली,बोडो और डोगरी✒
✒ भारतीय भाषाओं को कितने प्रमुख वर्गों में बाँटा गया है? →4
✒ भारत में सबसे अधिक बोला जाने वाला भाषायी समूह है? →इण्डो-आर्यन
✒ भारत में सबसे कम बोला जाने वाला भाषायी समूह है? →चीनी-तिब्बती
✒ ऑस्ट्रिक भाषा समूह की भाषाओं को बोलने वालों को कहा जाता है?→ किरात
✒ ‘जो जिण सासण भाषियउ सो मई कहियउ सारु। जो पालइ सइ भाउ करि सो तरि पावइ पारु॥’ इस दोहे के रचनाकार का नाम है?→ देवसेन
✒ चीनी-तिब्बती भाषा समूह की भाषाओं के बोलने वालों को कहा जाता है?→ निषाद
✒ अपभ्रंश के योग से राजसाषानी भाषा का जो साहित्यिक रूप बना, उसे कहा जाता है?→ डिंगल भाषा
✒ ‘एक नार पिया को भानी। तन वाको सगरा ज्यों पानी।’ यह पंक्ति किस भाषा की है?→ ब्रजभाषा
✒ अमीर ख़ुसरो ने जिन मुकरियों, पहेलियों और दो सुखनों की रचना की है, उसकी मुख्य भाषा है?→खड़ीबोली
✒ देवनागरी लिपि को राष्ट्रलिपि के रूप में कब स्वीकार किया गया था?→ 14 सितम्बर, 1949
✒ ‘रानी केतकी की कहानी’ की भाषा को कहा जाता है?→ खड़ीबोली
✒ प्रादेशिक बोलियों के साथ ब्रज या मध्य देश की भाषा का आश्रय लेकर एक सामान्य साहित्यिक भाषा 
स्वीकृत हुई, जिसे चारणों ने नाम दिया?→ पिंगल भाषा
✒ निम्नलिखित में से कौन प्रेमचंद की एक रचना है? →पंच-परमेश्वर तुलसीदास का वह ग्रंथ कौन-सा है, जिसमें ज्योतिष का वर्णन किया गया है? →रामाज्ञा प्रश्नावली
✒ ‘रामचरितमानस’ में प्रधान रस के रूप में किस रस को मान्यता मिली है? →भक्ति रस
✒ सर्वप्रथम किस आलोचक ने अपने किस ग्रंथ में ‘देव बड़े हैं कि बिहारी’ विवाद को जन्म दिया?→मिश्रबंधु : हिन्दी नवरत्न
✒ इनमें किस आलोचक ने अपना कौन सा आलोचना ग्रंथ लिखकर हिन्दी के स्नातकोत्तर कक्षाओं के पाठ्यक्रम में आलोचना के अभाव को पूरा करने का सर्वप्रथम सफल प्रयास किया था? →श्यामसुन्दर दास : साहित्यालोचन
✒ आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने ‘त्रिवेणी’ में किन तीन महाकवियों की समीक्षाएँ प्रस्तुत की हैं? →सूर, तुलसी, जायसी
✒ आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के अनुसार इनमें एक ऐसा कवि है, जिसका ‘वियोग वर्णन, वियोग वर्णन के लिए ही है, परिस्थिति के अनुरोध से नहीं’? →कबीर
✒ ‘सुन्दर परम किसोर बयक्रम चंचल नयन बिसाल। कर मुरली सिर मोरपंख पीतांबर उर बनमाल॥ ये पंक्तियाँ किस रचनाकार की हैं? →सूरदास
रचनाकार की हैं?
✒ हिन्दी साहित्य के इतिहास के सर्वप्रथम लेखक का नाम क्या है? → गार्सा द तासी
✒ ‘पद्मावत’ किसकी रचना है? →मलिक मुहम्मद जायसी
✒ ‘बैताल पच्चीसी’ के रचनाकार हैं→सूरति मिश्र
✒ ‘लहरें व्योम चूमती उठती। चपलाएँ असंख्य नचती।’ पंक्ति जयशंकर प्रसाद के किस रचना का अंश है?→कामायनी
✒ किस छायावादी कवि ने संवाद शैली का सर्वाधिक उपयोग किया है? →जयशंकर प्रसाद
✒ व्यवस्थाप्रियता और विद्रोह का विलक्षण संयोग किस प्रयोगवादी कवि में सबसे अधिक मिलता है?→अज्ञेय में
✒ भारतेन्दु कृत ‘भारत दुर्दशा’ किस साहित्य रूप का हिस्सा है? →नाटक साहित्य
✒ ‘जो अपनी जान खपाते हैं, उनका हक उन लोगों से ज़्यादा है, जो केवल रुपया लगाते हैं।’ यह कथन ‘गोदान’ के किस पात्र द्वारा कहा गया है? →महतो
✒ ‘पवित्रता की माप है मलिनता, सुख का आलोचक है दुःख, पुण्य की कसौटी है पाप।’ यह कथन ‘स्कन्दगुप्त’ नाटक के किस पात्र का है? →देवसेना
✒ ‘दोहाकोश’ के रचयिता हैं→सरहपा
✒ ‘प्रेमसागर’ के रचनाकार हैं→लल्लू लालजी
✒ ‘यह युग (भारतेन्दु) बच्चे के समान हँसता-खेलता आया था, जिसमें बच्चों की सी निश्छलता, अक्खड़पन, सरलता और तन्मयता थी।’ यह कथन किस आलोचक का है? →आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
✒ मनुष्य से बड़ा है उसका अपना विश्वास और उसका ही रचा हुआ विधान। अपने विश्वास और विधान के सम्मुख ही मनुष्य विवशता अनुभव करता है और स्वयं ही वह उसे बदल भी देता है॥’ यह कथन किस उपन्यासकार ने लिखा है? →हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
✒ वीरों का कैसा हो वसंत कविता के रचयिता हैं? →सुभद्रा कुमारी चौहान
✒ ‘आँसू’ (काव्य) के रचयिता हैं→जयशंकर प्रसाद
✒ सही वर्तनी का चयन कीजिए? →परीक्षा
✒ ‘पंचवटी’ कौन-सा समास है? →द्विगु
✒ ‘निरुत्तर’ शब्द का शुद्ध सन्धि विच्छेद है? →निः + उत्तर
✒ ‘रामचरितमानस’ में कितने काण्ड हैं? →(7)
✒ निम्नलिखित में से कौन सा एक व्यंग्य लेखक है? →हरिशंकर परसाई
✒ शुद्ध शब्द क्या है? →कवयित्री
✒ ‘इतिहास’ शब्द का शुद्ध विशेषण है-→ऐतिहासिक
✒ ‘नवनीत’ शब्द का सही अर्थ है-→मक्खन
✒ ‘प्राचीन’ का विलोम है-→अर्वाचीन
✒ ‘मनुष्यता’ का विपरीतार्थक है-→बर्बरता
✒ किस काल को स्वर्णकाल कहा जाता है? →भक्ति काल
✒ सूरदास के गुरु कौन थे? →बल्लभाचार्य
✒ ‘जिसका जन्म न हो’ एक शब्द बताएँ? →अजन्मा
✒ कौन सा वाक्य शुद्ध है? →रामचरितमानस’ एक धार्मिक ग्रंथ है
✒ “कनक-कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय” में कौन-सा अलंकार है? →यमक
✒ खड़ीबोली का अरबी-फ़ारसीमय रूप है? →उर्दू भाषा
✒ हिन्दी भाषा का पहला समाचार-पत्र ‘उदंत मार्तण्ड’ किस सन् में प्रकाशित हुआ था? →1826
✒ हिन्दी के किस समाचार-पत्र में ‘खड़ीबोली’ को ‘मध्यदेशीय भाषा’ कहा गया है? →बनारस अखबार
✒ ‘गाथा’ (गाहा) कहने से किस लोक प्रचलित काव्यभाषा का बोध होता है? →प्राकृत
✒ सिद्धों की उद्धृत रचनाओं की काव्य भाषा है? →देशभाषा मिश्रित अपभ्रंश अर्थात् पुरानी हिन्दी
✒ अपभ्रंश भाषा के प्रथम व्याकरणाचार्य थे? →हेमचन्द्र
✒ देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ है? →ब्राह्मी लिपि
✒ द्रविड़ भाषाओं में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है? →तेलुगु
✒ किस भाषा को द्रविड़ परिवार की सभी भाषाओं की जननी कहा जाता है? →तमिल
✒ किस भाषा को भारतीय आर्य भाषाओं की जननी, भारतीय आर्य संस्कृति का आधार, देवभाषा आदि नामों से जाना जाता है? →संस्कृत
✒ संस्कृत से सर्वांधिक प्रभावित द्रविड़ भाषा है? →तेलुगु
✒ भाषा के सम्बन्ध में ‘हिन्दी’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया? →अमीर ख़ुसरो
✒ भारतीय संविधान में हिनीधि को कहा गया है? →राजभाषा
✒ राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे? →बी.जी.खेर
✒ उर्दू किस भाषा का शब्द है? →तुर्की
✒ देश में एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेज़ी है? →नागालैंड
✒ बिहारी निम्नलिखित में से किस काल के कवि थे? →रीति काल
✒ आचार्य रामचन्द्र शुक्ल कृत ‘हिन्दी साहित्य का इतिहास’ की अधिकांश सामग्री पुस्तकाकार प्रकाशन के पूर्व ‘हिन्दी शब्द- सागर’ की भूमिका में छपी थी। इस भूमिका में उसका शीर्षक था? →हिन्दी साहित्य का विकास
✒ अवधी भाषा के सर्वाधिक लोकप्रिय महाकाव्य का नाम है? →रामचरितमानस
✒ “जिस कालखण्ड के भीतर किसी विशेष ढंग की रचनाओं की प्रचुरता दिखाई पड़ी है, वह एक अलग काल माना गया है और उसका नामकरण उन्हीं रचनाओं के अनुसार किया गया है” यह मान्यता किस इतिहासकार की है? →आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
✒ केरल राज्य की राजकीय भाषा है? →मलयालम
✒ नागालैंड की राजकीय भाषा है? →अंग्रेज़ी
✒ हिनीलख को राजकीय भाषा (कार्यालय की भाषा) कब घोषित किया गया? →26 जनवरी, 1965
✒ निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं दी गई है? →अंग्रेज़ी
✒ कौन-सी भाषा ऑस्ट्रिक समूह से सम्बन्धित है? →खासी
✒ निम्नलिखित भारतीय भाषाओं में कौन-सी भाषा द्रविड़ भाषा की उत्पत्ति नहीं है? →मराठी
✒ निम्नलिखित में से किस देश में अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती हैं? →भारत
✒ अंगेलखज़ी भाषा को भारत में शिक्षा के माध्यम से आरंभ किया गया? →लॉर्ड मैकाले द्वारा
✒ हिनीलख साहितयज के प्रारंभिक काल को आचारयर शुकलत ने क्या कहा है? →वीरगाथा-काल
✒ भारत की प्राचीन भाषा है? →संस्कृत
✒ आसमान पर चढ़ाने का अर्थ है-→अत्यधिक प्रशंसा करना
✒ वीरगाथा काल के सर्वश्रेष्ठ कवि माने जाते हैं-→चन्दबरदाई
✒ “पृथ्वीराज रासो” के रचनाकार हैं-→चन्दबरदाई
✒ कबीरदास की भाषा क्या थी? →सधुक्कड़ी
✒ ‘शिवा बावनी’ के रचनाकार हैं-→भूषण
✒ बूँदी नरेश महाराज भावसिंह का आश्रित कवि निम्नलिखित में से कौन था? →मतिराम
✒ भूषण का निम्नलिखित में से कौन सा लक्षण ग्रंथ है? →शिवराज भूषण
✒ निम्नलिखित में से किस रचना की सर्वाधिक टीकाएँ लिखी गई हैं? →बिहारी सतसई
✒ वीरगाथा काल के कवि नहीं हैं-→नामदेव
✒ हिन्दी कविता को छंदों की परिधि से मुक्त कराने वाले थे-→सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
✒ ‘पल्लव’ के रचयिता हैं-→सुमित्रानंदन पंत
✒ ‘चिंतामणि’ के रचयिता हैं-→रामचन्द्र शुक्ल
✒ निम्नलिखित में से सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिनी्ष में किसने लिखी? →राजेन्द्र प्रसाद
✒ आंचलिक रचनाएँ किससे संबधित होती हैं? →क्षेत्र विशेष से
✒ निर्गुण भक्ति काव्य का प्रमुख कवि है-→कबीरदास
✒ हिन्दी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम क्या है? →उतण्ड मार्तण्ड
✒ छायावाद के प्रवर्तक का नाम है-→जयशंकर प्रसाद
✒ ‘प्रगतिवाद उपयोगितावाद का दूसरा नाम है।’ यह कथन किसका है? →नन्द दुलारे बाजपेयी
✒ पेवामचनदव के अधूरे उपन्यास का नाम क्या है? →मंगलसूत्र
✒ रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ था-→’उर्वशी’ पर
✒ ‘सुहाग के नूपुर’ के रचयिता हैं-→अमृतलाल नागर
✒ ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी रचना है? →रामधारी सिंह ‘दिनकर’
✒ ‘अशोक के फूल’ (निबंध सग्रह) के रचनाकार हैं-→हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
✒ ‘झरना’ (काव्य संग्रह) के रचयिता हैं-→जयशंकर प्रसाद
✒ ‘दुरित, दुःख, दैन्य न थे जब ज्ञात, अपरिचित जरा-मरण-भ्रू पात।।’ पंक्ति के रचनाकार हैं?→सुमित्रानंदन पंत
✒ ‘निराला के राम तुलसीदास के राम से भिन्न और भवभूति के राम के निकट हैं।’ यह कथन किस हिन्दी आलोचक का है? →डॉ. रामविलास शर्मा
✒ ‘राम की शक्तिपूजा’ में निराला की इन दो कविताओं का सारतत्त्व समाहित है?→जागो फिर एक बार और तुलसीदास
✒ ‘भारत भारती’ (काव्य) के रचनाकार हैं-→मैथिलीशरण गुप्त
✒ ‘मनुष्य के आचरण के प्रवर्तक भाव या मनोविकार ही होते हैं, बुद्धि नहीं।’ यह कथन है? →रामचन्द्र शुक्ल का
✒ ‘रस मीमांसा’ रस-सिद्धांत से सम्बन्धित पुस्तक है, इस पुस्तक के लेखक हैं? →आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
✒ ‘परहित सरिस धर्म नहि भाई, परपीड़ा सम नहिं अधमाई’। इस पंक्ति के रचयिता कौन हैं?→तुलसीदास
✒ ‘साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप’। इस पंक्ति के रचयिता कौन हैं? →कबीर
✒ ‘अष्टछाप’ के सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि कौन हैं? →सूरदास
✒ भूषण किस रस के कवि हैं? →वीर रस
✒ हिनीलस का आदि कवि किसे माना जाता है? →स्वयंभू
✒ उपन्यास और कहानी का मूल अन्तर है, उसका -→विषय निरूपण
✒ हिनीलस पत्रिका ‘कादम्बिनी’ के संपादक कौन हैं? →राजेन्द्र अवस्थी
✒ रामधारी सिंह ‘दिनकर’ किस रस के कवि माने जाते हैं? →वीर रस
✒ सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को कैसा कवि माना जाता है? →क्रांतिकारी
✒ ‘चारु’ शब्द की शुद्ध भावात्मक संज्ञा है-→चारुता
✒ हिन्दी भाषा की बोलियों के आधार पर छती्कसगढ़ी बोली है-→पूर्वी हिन्दी
✒ ‘घनिष्ठ’ की शुद्ध उत्तरावस्था है-→घनिष्ठतर
✒ निम्नलिखित में कौन सा एक उपन्यास जैनेन्द्र द्वारा रचित है? →परख
✒ ‘कामायनी’ किस प्रकार का ग्रंथ है? →महाकाव्य
✒ ‘गागर में सागर’ भरने का कार्य किस कवि ने किया है? →बिहारीलाल

Responsive ad

Amazon