Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 30 नवंबर 2019

General Knowledge Question Answer, All Exam GK, GK Question and Answer in Hindi

General Knowledge Question Answer, All Exam GK, GK Question and Answer in Hindi

  1. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है? – अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
  2. किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था? – शैबानी खाँ
  3. ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई? – राजा राममोहन राय
  4. कौन सा देश कुल क्षेत्रफल तथा कुल जनसंख्या (2014) दोनों की दृष्टि में विश्व में पाँचवें स्थान पर है? – ब्राजील
  5. किस उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?– डायनेमो
  6. ‘सर्वेन्टस् ऑफ इण्डिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी?– गोपाल कृष्ण गोखले
  7. दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि का क्या नाम है?– विजय घाट
  8. स्मार्ट सिटीज मिशन में जल तथा मलजल (सीवरेज) का वित्तपोषण जिस राजस्व से होगा, वह कर कौन सा है?– चुंगी तथा प्रवेश कर
  9. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है? – प्रो. अमृत्य सेन
  10. वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं? – क्षोभमंडल
  11. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था? – विलियम बैंटिक
  12. भारत में कौन-सा राज्य एस्बेस्टस का सर्वाधिक उत्पाकद है? – राजस्थान
  13. किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की? – मोहम्मद बिन तुगलक
  14. पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है?– कैल्शियम
  15. फसलों में पर्णीय छिड़काव के लिए सबसे उपयुक्त उर्वरक कौन सी है?– यूरिया
  16. 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया?– मंगल पांडे
  17. भारतीय दूरस्थ संवेदन संस्थान (आईआईआरएस) कहाँ स्थित है?– देहरादून
  18. “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का नारा किसने दिया?– नेताजी सुभाषचंद्र बोस
  19. निर्जलित व्यक्ति को क्या नहीं पीना चाहिए?– अल्कोहल
  20. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है?– कन्याकुमारी
  21. ‘स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम हेतु केन्द्र सरकार ने 6 नवम्बर, 2015 को उपकर लगाया है। इस उपकर की दर क्या है?– 0.50 प्रतिशत
  22. ‘धर्मचक्रप्रवर्तन’ कहां किया गया था? – सारनाथ में
  23. आर्य समाज की स्थापना किसने की? – स्वामी दयानंद ने
  24. पुस्तक ‘द अनसीन इंदिरा गांधी’ के लेखक निम्न में से कौन हैं? – डॉ के पी माथुर
  25. एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है?– 1024 बाईट
  26. इण्डियन नेशनल मूवमेन्ट : दि लॉन्ग टर्म डाइनैमिक्स के लेखक कौन हैं?– बिपनचन्द्र
  27. भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है?– 3:2
  28. जगनणना 2011 के अनुसार किस राज्यों में शिशु मृत्यु दर सबसे कम थी?– केरल
  29. भरतनाट्यम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?– तमिलनाडु
  30. मध्य प्रदेश में पीतमपुर को किसके लिए जाना जाता है?– ऑटोमोबाइल
  31. दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है?– राजघाट
  32. किसने ‘लुप्त होती महिलाएं’ का विचार दिया?– अमर्त्य सेन
  33. मनुष्य की आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है?– रेटिना
  34. भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कहां के थे?– अरब के
  35. वास्कोडिगामा भारत कब आया?– 1498 ई.
  36. किस आयुर्वेदाचार्य ने तक्षशिला विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी?– जीवक
  37. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है?– प्रकाश संश्लेषण
  38. 1935 का गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट क्यों महत्वपूर्ण है?– यह भारतीय संविधान का प्रमुख स्रोत है
  39. वर्ष 2014 में विश्व के 186 देशों में मानव विकास सूचकांक में भारत का कौनसा स्थान था?– 130वाँ
  40. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?– डॉ. भीमराव अंबेडकर
  41. लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की?– हैदराबाद के निजाम ने
  42. पेरियार वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?– केरल
  43. मानव शरीर की किस ग्रन्थि को ‘मास्टर ग्रन्थि’ कहा जाता है?– पियूष ग्रंथि
  44. भारत सरकार ने राष्ट्रीय विकलांग वित्त निगम की स्थापना किस मन्त्रालय के अन्तर्गत की है?– सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय
  45. नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था?– रविन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)
  46. जनणगना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में ‘दसलाखी (मिलियनरी) नगरों’ की संख्या कितनी है?– 7
  47. किस विटामिन की कमी से खून का रुकाव बंद नहीं होता?– विटामिन K
  48. किसने ‘रानी लक्ष्मीबाई रेजिमेन्ट’ की स्थापना की?– सुभाषचन्द्र बोस
  49. विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी?– जापान की जुनको तबाई
  50. पौधो में ‘फ्लोएम’ मुख्यत: किसके लिए उत्तरदायी है?– आहार वहन के लिए
  51. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी?– सरोजिनी नायडु
  52. कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है?– विटामिन C
  53. सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किस समाज सुधारक का रहा?– राजा राममोहन राय
  54. भारत में प्रथम पुरापाषाणिक उपकरण की खोज करने वाले रॉबर्ट ब्रूस फुटे कौन थे?– भूगर्भ वैज्ञानिक
  55. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?– अरुणाचल प्रदेश
  56. किस देश में कपास का प्रति हेक्टेयर उत्पादन (2014) विश्व में सर्वाधिक है?– आस्ट्रेलिया
  57. डी.एन.ए. की द्विगुणित कुंडली का पता किसने लगाया?– वाटसन और क्रिक
  58. शतपथ ब्राह्मण में उल्लिखित राजा विदेघ माधव से सम्बन्धित ऋषि कौन थे?– ऋषि गौतम रहुगण
  59. हवा महल कहाँ स्थित है?– जयपुर
  60. चिसापानी गॉर्ज कहां स्थित है?– नेपाल में
  61. भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है?– बांग्लादेश
  62. 1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या किस प्रांत से थी?– अवध से
  63. वर्ष 2013-14 में संघीय सरकार के कर आगम साधनों में सबसे बड़ा स्रोत कौनसा था?– सामूहिक कर
  64. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन–सा है?– गोवा
  65. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?– ऐनी बेसेन्ट
  66. किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञानयोग, कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तकें लिखीं?– स्वामी विवेकानन्द
  67. किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया?– तांबा
  68. अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी?– चाणक्य (कौटिल्य)
  69. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है?– नेपाल
  70. भारतीय दूरस्थ संवेदन संस्थान (आईआईआरएस) कहाँ स्थित है?– देहरादून
  71. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया?– अनुच्छेद 343
  72. कौन-सा एक सूचकांक भारत में गरीबी की तीव्रता की माप के लिए सबसे उपयुक्त है?– बहुआयामी गरीबी सूचकांक
  73. ”द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है” यह कथन किस नियम से सम्बंधित है?– पास्कल का नियम
  74. किस गुप्त शासक ने हूणों को पराजित किया था? – स्कन्दगुप्त
  75. माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी? – संतोष यादव
  76. ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया? – दयानंद सरस्वती
  77. फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है? – दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
  78. महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा? – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने
  79. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है? – मधुमेह
  80. कौन सी भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनी है? – फ्लिपकार्ट
  81. गाड़ियों में पीछे का दृश्य देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है? – उत्तल
  82. 8 अगस्त, 1942 में कांग्रेस ने भारत छोड़ो आन्दोलन कहाँ से प्रारम्भ किया था? – बम्बई
  83. ‘लौह पुरुष’ किस महापुरुष को कहा जाता है? – सरदार पटेल
  84. किस द्वीपसमूह को ‘शीप द्वीप’ कहा जाता है? – फरो द्वीप
  85. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है? – World Wide Web
  86. भारत में प्रथम बहूउद्देश्य परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया? – दामोदरं
  87. ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है? – केरल
  88. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ग्रामीण जनसंख्या का सबसे अधिक अनुपात किस राज्य में है? – हिमाचल प्रदेश
  89. जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी? – उधम सिंह ने
  90. कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित है? – इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान
  91. अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है? – काला
  92. भारत अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष का सदस्य कब बना? – 1945
  93. संसार का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौनसी नदियाँ बनाती हैं? – गंगा-ब्रह्मपुत्र
  94. संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले भारतीय कौन थे? – अटल बिहारी वाजपेयी
  95. ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया? – लाल बहादुर शास्त्री
  96. मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है? – गुर्दे
  97. भारतीय सब्जी शोध संस्थान कहां स्थित है? – वाराणसी
  98. 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की? – फॉरवर्ड ब्लॉक
  99. किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है? – मेजर ध्यानचंद
  100. किसके शासनकाल में डीमेकस भारत आया था? – बिन्दुसार

GK Question and Answers, Science General Knowledge

GK Question and Answers, Science General Knowledge


1. धारा (Current) की इकाई है?
उत्तर - एम्पियर
2. सूर्य में सतत ऊर्जा किसके कारण मुक्त होती है?
उत्तर - नाभिकीय संलयन के कारण
3. उबलते पानी की अपेक्षा भाप से अधिक जलन होने का कारण है?
उत्तर - भाप की गुप्त ऊष्मा के कारण
4. शुष्क सेल में कैथोड का कार्य करता है?
उत्तर - ग्रेफाइड की छड़
5. किससे परमाणु का निर्माण होता है?
उत्तर - इलेक्ट्रान, प्रोटान एवं न्युट्रान
6. कौनसी गैस हवा में सबसे अधिक अनुपात में उपस्थित है?
उत्तर - नाइट्रोजन
7. आद्रता मापने का यन्त्र है?
उत्तर - हाइग्रोमीटर

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

Science General Knowledge, Science GK Questions Answers, Biology GK

Science General Knowledge, Science GK Questions Answers, Biology GK

1. जब जीव अपना भोजन मृत पौधों, मृत पशुओं और सड़ी हुई रोटियों आदि के सड़ते हुए कार्बनिक पदार्थ से प्राप्त करता है, तो इसे कहते हैं:
A. परजीवी पोषण (Parasitic nutrition)
B. स्वपोषी पोषण (Autotrophic nutrition)
C. होलोजोइक पोषण (Holozoic nutrition)
D. मृतपोषी पोषण (Saprotrophic nutrition)
Ans: D

2. वैसा पोषण जिसमें जीव अपना भोजन अन्य जीवित जीव के शरीर से बिना उसे मारे प्राप्त करता है, कहलाता हैः
A. मृतपोषी पोषण (Saprotrophic nutrition)
B. परजीवी पोषण (Parasitic nutrition)
C. होलोजोइक पोषण (Holozoic nutrition)
D. स्वपोषी पोषण (Autotrophic nutrition)
Ans: B

3. किसी जीव द्वारा पोषक तत्वों का सेवन और उनके उपयोग की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
A. पोषण (Nutrition)
B. प्रकाशसंश्लेषण (Photosynthesis)
C. क्लोरोप्लास्ट (Chloroplast)
D. पाचन (Digestion)
Ans: A

4. पोषण की वह विधा जिसमें जीव अपने आस– पास मौजूद कार्बन डाईऑक्साइड और पानी जैसी सरल अकार्बनिक पदार्थ से खुद का भोजन बनाते हैं, को कहा जाता है–
A. परपोषी पोषण (Heterotrophic nutrition)
B. मृतपोषी पोषण (Saprotrophic nutrition)
C. स्वपोषी पोषण (Autotrophic nutrition)
D. होलोजोइक पोषण (Holozoic nutrition)
Ans: C


5. पोषण के उस विधा को क्या कहते हैं जिसमें जीव सरल अकार्बनिक पदार्थों से अपना भोजन नहीं बना पाते और भोजन के लिए अन्य कार्बनिक जीवों पर निर्भर करते हैं?
A. स्वपोषी पोषण (Autotrophic nutrition)
B. परपोषी पोषण (Heterotrophic nutrition)
C. परजीवी पोषण (Parasitic nutrition)
D. होलोजोइक पोषण (Holozoic nutrition)
Ans: B


6. वैसा पोषण जिसमें कोई जीव अन्तर्ग्रहण की प्रक्रिया के द्वारा अपने शरीर में जटिल कार्बनिक खाद्य पदार्थ को ग्रहण करता है, अंतर्ग्रहित भोजन पच जाता है और फिर उस जीव के शरीर की कोशिकाओं में अवशोषित हो जाता है, कहलाता हैः
A. परजीवी पोषण (Parasitic nutrition)
B. स्वपोषी पोषण (Autotrophic nutrition)
C. होलोजोइक पोषण (Holozoic nutrition)
D. हेट्रोट्रोफिक न्यूट्रीशन (Heterotrophic nutrition)
Ans: C


7. हरे पौधों द्वारा क्लोरोफिल की उपस्थिति में सूर्य की रौशनी का प्रयोग कर कार्बन डाईऑक्साइड और पानी से खुद के भोजन बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं–
A. जैन्थोफिल्स (Xanthophylls
B. रंध्र (स्टोमाटा) (Stomata)
C. प्रकाशसंश्लेषण (Photosynthesis)
D. क्लोरोप्लास्ट (Chloroplast)
Ans: C


8. सिर्फ पोधे खाने वाले पशुओं को कहते हैं–
A. शाकाहारी
B. सर्वाहारी
C. मांसाहारी
D. इनमें से कोई नहीं
Ans: A


9. शरीर में भोजन ग्रहण करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
A. पाचन (Digestion)
B. आत्मसात करना (Assimilation )
C. अंतर्ग्रहण (Ingestion)
D. विसर्जन (Egestion)

Ans: C


10. वह प्रक्रिया जिसमें बड़े, अघुलनशील अणुओं से युक्त भोजन छोटे, पानी में घुलनशील अणुओं में टूटता है, कहलाती है–
A. पाचन (Digestion)
B. अवशोषण (Absorption)
C. अंतर्ग्रहण (Ingestion)
D. आत्मसात (Assimilation)
Ans: A

General Knowledge in hindi, Current Affairs GK

General Knowledge in hindi, Current Affairs GK


भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहाँ पर सरकार का मुख्य उद्येश्य लोगों के कल्याण को अधिकतम करना होता हैl वर्तमान सरकार ने इसी दिशा में कदम उठाते हुए देश के छोटे व मझोले कस्बों में रहने वाले लोगों को बड़े नगरों से जोड़ने के लिए "उड़ान" नामक योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिमला में 27 अप्रैल 2017 को किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री कडप्पा-हैदराबाद तथा नांदेड़-हैदराबाद के बीच होने वाली इसी स्कीम की दो अन्य उड़ानों का भी शुभारंभ करेंगे।


(मोदी जी योजना का शुभारम्भ करते हुए)



इस योजना के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

1. ढाई हजार रुपये में 500 किलोमीटर की हवाई यात्रा कराने वाली रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 'उड़ान' की पहली फ्लाइट 27 अप्रैल 2017 को शिमला से दिल्ली के बीच होगी।


2. यदि आप इस योजना के तहत 500 किमी तक की हवाई यात्रा करते हैं तो आपको 2500 रुपये और न्यूनतम टैक्स देना होगाl यदि आप 475 किमी. की ही यात्रा करते हैं तब भी आपको 2500 रूपये ही देने होंगे लेकिन यदि आप 500 किमी. से अधिक की यात्रा करते हैं तो आपको किराया 5000 रुपये प्रति किमी. के हिसाब से देना होगा l


3. उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) देश के छोटे व मझोले कस्बों को बड़े नगरों तथा किफायती हवाई यातायात सुविधा से जोड़ने की स्कीम है।

मोदी सरकार की प्रमुख योजनायें



4. 'उड़ान' की उड़ानें देश के 70 हवाई अड्डों से होंगी। इनमें 27 व्यस्त, 12 कम उपयोग में आने वाले तथा 31 अप्रयुक्त हवाई अड्डे शामिल हैं। इसके लिए विभिन्न नई, पुरानी एयरलाइनों की तरफ से कुल 27 सरकार को प्राप्त हुए हैं। इनमें 17 एयरपोर्ट उत्तर, 24 पश्चिम, 11 दक्षिण, 12 पूर्व, 6 पूर्वोत्तर भारत तथा 2 केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। इससे 22 राज्य व दो केंद्रशासित प्रदेश सस्ती उड़ानों से जुड़ जाएंगे।




5. इस योजना में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, कानपुर, बनारस और लखीमपुर खीरी , राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर, गुजरात के जामनगर और भावनगर, असम के जोरहाट और पंजाब के भटिंडा और पठानकोट नामक हवाई अड्डों को इस योजना का हिस्सा बनने का मौका मिला है l



6. इस समय देश में 394 ऐसे एअरपोर्ट हैं जहाँ से विमान सेवाएँ आयोजित नही होती हैं l सरकार बंद पड़े हवाई अड्डों को फिर से खोलने की योजना बना रही है और इसके लिए 4000 करोड़ का बजट भी पारित किया गया है l

मोदी सरकार की प्रमुख योजनायें

7. दुनिया में अपनी तरह की इस पहली योजना ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत ‘फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट’ में बाजार व्यवस्था के साथ न्यूनतम 9 सीटें तथा अधिकतम 40 सीटें बोली पर आधारित होगी।

8. योजना के तहत ऐसी उड़ानों में 50% सीटों के लिये किराया सीमा 2,500 रुपए होगा और शेष के मामले में यह बाजार आधारित कीमत व्यवस्था पर आधारित होगा।

9. इसके तहत फिक्स विंग विमानों के मामले में यात्रा की अवधि अधिकतम एक घंटे तथा हेलीकॉप्टर के मामले में आधा घंटे मानी गई है।

1. योजना में 16 प्रस्ताव एक-एक रूट पर उड़ान भरने से संबंधित हैं जबकि 11 प्रस्तावों में एक से अधिक शहरों को जोड़ने की इच्छा जताई गई है।


11. छह प्रस्ताव ऐसे हैं जिनमें किसी तरह की सब्सिडी (वीजीएफ) की मांग नहीं की गई है।

12. स्कीम के तहत एयरलाइनों को नुकसान की स्थिति में वायबिलटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) के तहत सब्सिडी देने की व्यवस्था है।

13. राज्य सरकारों को सुरक्षा और अग्निशमन सुविधाओं को उपलब्ध कराना होगा और एटीएफ पर 1% वेट कम करना होगा l



14. इन उड़ानों पर कोई लैंडिंग शुल्क, पार्किंग शुल्क नही लगाया जायेगा l

15. सरकार का अनुमान है कि स्कीम पर सालाना 6.5 लाख सीटों के लिए करीब 200 करोड़ रुपये की सब्सिडी की जरूरत पड़ेगी।

16. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) इस योजना को लागू करने के लिए जिम्मेदार होगी l
इस प्रकार ऊपर दिए गये तथ्यों से यह बात साफ हो जाती है कि सरकार मध्यम आय वर्ग के लोगों को भी विकास की मुख्य धारा में लाना चाहती है और यही बात मोदी जी ने इस योजना का शुभारम्भ करते हुए कही कि “वह चाहते हैं कि इस योजना के कारण हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज का सफ़र करे l

बुधवार, 27 नवंबर 2019

GK Question and Answer, SSC GK, GK All Exam 2019

GK Question and Answer, SSC GK, GK All Exam 2019


"AMBIS" सिस्टम क्या है और यह अपराधियों को पकड़ने में कैसे मदद करेगा?
ऑटोमेटेड मल्टी-मोडल बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (AMBIS), सभी अपराधियों के फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफ और रेटिना स्कैन जैसे डेटा को स्टोर करने का एक नया सिस्टम है.यह प्रणाली अपराधियों को तेजी से पकड़ने में पुलिस की मदद करेगी. महाराष्ट्र, देश का पहला राज्य बन गया जिसने AMBIS प्रणाली को अपनाया है.

दलबदल विरोधी कानून क्या है और इसके क्या प्रावधान हैं?
दलबदल विरोधी कानून; भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची जोड़ा गया है जिसे संविधान के 52वें संशोधन के माध्यम से वर्ष 1985 में पारित किया गया था. इस कानून के माध्यम से एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने वाले निर्वाचित प्रतिनिधियों के दल बदल को रोकना था.

जानें टेस्ट मैच के लिए पिंक बॉल का रंग पिंक ही क्यों चुना गया है?
भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच 22 नवम्बर 2019 से शुरू हो गया है. यह भारत के लिए पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. इस मैच की खास बात यह है कि यह पिंक बॉल से खेला जायेगा. आइये इस लेख में जानते हैं कि आखिर इस बॉल का रंग पिंक ही क्यों चुना गया है?

वनडे क्रिकेट में किन खिलाड़ियों ने हैट्रिक विकेट लिया है?
क्रिकेट में जब कोई बॉलर लगातर तीन गेदों पर 3 खिलाडियों को आउट कर देता है तो इसे विकेट की हैट्रिक कहा जाता है. अब तक एक दिवसीय मैचों (ODI) के इतिहास में 48 विकेट हैट्रिक ली जा चुकीं हैं जिनमें 4 भारतीय भी शामिल हैं. चेतन शर्मा; ODI में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय थे.

देश का पहला एंटी टेरर रोबोट: दक्ष
रक्षा अनुसन्धान और विकास संगठन (DRDO) ने देश का पहला एंटी टेरर रोबोट बनाया है जिसका नाम है; दक्ष. दक्ष; एंटी टेरर ऑपरेशन्स को अंजाम देने में निपुण होगा. अब लगभग 500 रोबोट भारतीय सेना में शामिल होने वाले हैं. आइये इस लेख में दक्ष की विशेषताओं को जानते हैं.

जानें किन-किन देशों में चीफ़ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) का पद होता है?
लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेन्द्र मोदी की घोषणा के अनुसार; भारत में जल्द ही एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद बनाया जायेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई अन्य देशों में भी यह पद है, लेकिन उसका नाम अलग है.आइये इस लेख में जानते हैं कि किन देशों में यह पद है और इसे क्या कहा जाता है?

लोकसभा सदस्यों की पार्टीवार सूची 2019
17 वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव, 11 अप्रैल 2019 से 19 मई 2019 तक सात चरणों में हुए थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), 303 सीटें जीतने के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. लोकसभा चुनाव 2019 में कुल वोट शेयर के मामले में भी भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है.

भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल: कार्य और शक्तियां
देश के पहले लोकपाल के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश पिनाकी चन्द्र घोष को राष्ट्रपति ने लोकपाल बना दिया है. लोकपाल, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी निकाय है, जो लोकपाल अधिनियम 2013 के पास होने के बाद 1 जनवरी 2014 से लागू हो गया है. इसकी निगरानी में सभी लोक सेवक आयेंगे जिनमें भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भी शामिल हैं.

भारत में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) कौन होता है?
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ; सैन्य सलाहकार की भूमिका में देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को देश के लिए महत्वपूर्ण रक्षा और रणनीतिक मुद्दों से अवगत कराएगा. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की घोषणा दिसम्बर महीने में हो सकती है. इस बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अध्यक्षता में कार्यान्वयन समिति को अभी भी सीडीएस के लिए चार्टर को परिभाषित करना है. ऐसी संभावना है कि CDS प्रमुख सरकार के लिए सिंगल सैन्य सलाहकार होंगे.

सुप्रीम कोर्ट के सभी मुख्य न्यायधीशों की सूची
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 के तहत, भारत के मुख्य न्यायाधीश को भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है. वह 65 वर्ष की आयु तक का कार्यालय संभाल सकता है. वर्तमान में भारत के सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित 34 न्यायाधीश है और मुख्य न्यायधीश में रूप में श्री शरद अरविंद बोबड़े कार्य कर रहे हैं.

सभी BRICS शिखर सम्मेलनों और मेजबान राष्ट्रों की सूची
BRIC, शब्द को पहली बार 2001 में गोल्डमैन सैक्स कंपनी के एक अधिकारी द्वारा दिया गया था. BRIC, की स्थापना के समय इसमें 4 सदस्य देश थे लेकिन 2010 में BRIC का विस्तार किया गया और इसमें दक्षिण अफ्रीका को शामिल करने के साथ ही इसका नाम BRICS हो गया था और इसके सदस्यों की संख्या 5 हो गयी थी. ब्रिक्स की पहली बैठक रूस के येकातेरिनबर्ग में 16 जून 2009 को हुई थी.

भारत के कैबिनेट मंत्रियों की सूची 2019
नरेंद्र मोदी कैबिनेट 2.0 में नवम्बर 2019 तक; 58 मंत्री हैं; जिसमें 25 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 30 राज्य मंत्री शामिल हैं. ध्यान रहे कि एक व्यक्ति के पास राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार भी है और राज्य मंत्री भी है. इसलिए राज मंत्रियों को संख्या इस आर्टिकल में 30 दी गयी है, जबकि व्यक्तिगत रूप से यह संख्या केवल 24 ही है. इस प्रकार केंद्र में कुल 25 +9 +24 =58 मंत्री हैं.

G-20 संगठन क्या है: शिखर सम्मेलनों और सदस्यों की सूची
G-20 नेताओं की वार्षिक बैठक को G-20 शिखर सम्मेलन के रूप में जाना जाता है. G-20 समूह अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग और कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे आतंकवाद, मानव तस्करी, ग्लोबल वार्मिंग आदि पर वैश्विक राय बनाने के लिए लिए प्रमुख मंच है. भारत सहित G-20 के 20 सदस्य हैं. G-20 की आखिरी मीटिंग जापान के शहर ओसाका में जून 2019 में हुई थी और अगली मीटिंग सऊदी अरब के रियाद में 21–22 नवंबर 2020 में होगी.

भारत द्वारा विकसित 5 स्वदेशी रक्षा हथियारों और सिस्टम की सूची
भारत 2014 से 2018 तक दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक था. लेकिन अभी भी भारत अपनी सैन्य आवश्यकताओं के लिए बहुत सारे हथियारों का आयात करता है. भारत सरकार; मेक इन इंडिया पहल के माध्यम से भारत में हथियारों के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. भारत ने स्वदेश में कई हथियार विकसित किए हैं जिनमें तेजस विमान, अर्जुन टैंक और आकाश मिसाइल इत्यादि शामिल हैं.

T.N. शेषन: भारत में चुनाव सुधार के सूत्रधार
टी. एन. शेषन लोकप्रिय रूप से भारत में चुनाव सुधारों के सूत्रधार के रूप में जाने जाते हैं. टी. एन. शेषन 12 दिसंबर 1990 से 11 दिसंबर 1996 तक भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयोग थे. उनका जन्म 15 दिसंबर 1932 को पलक्कड़, मद्रास प्रेसिडेंसी, ब्रिटिश इंडिया (अब केरल, भारत) में हुआ था और 10 नवंबर 2019 को कार्डियक अरेस्ट से उनकी मृत्यु हो गई है.

ICC क्रिकेट विश्व कप जीतने वाले कप्तानों की सूची
अब तक 12 क्रिकेट विश्व कप 10 कप्तानों के द्वारा जीते जा चुके हैं. वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग दो ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने दो-दो क्रिकेट विश्व कप जीते थे. भारत के महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में एक ICC क्रिकेट विश्व कप 2011 में और एक T20 क्रिकेट विश्व कप 2007 में जीता था. इस लेख में ICC क्रिकेट विश्व कप जीतने वाले कप्तानों की सूची दी गयी है.

ICC टी-20 पुरुष विश्व कप 2020: शेड्यूल, टीमें, टिकेट और वेन्यू
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 7वें पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. ध्यान रहे कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 पुरुष वर्ल्ड कप नहीं जीता है और पहली बार यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जायेगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड: इतिहास, कार्य और जरूरी तथ्य
देश को आतंकी गतिविधियों से बचाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का गठन 22 सितंबर 1986 को किया गया था. NSG का गठन जर्मनी के GSG-9 और यूनाइटेड किंगडम के SAS के पैटर्न पर किया गया था. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG); भारत सरकार के गृह मंत्रालय के नियंत्रण में आता है.

विश्व के सभी सफल मून मिशनों की सूची
अब तक 3 देशों द्वारा चंद्रमा की अँधेरी साइड पर 20 मून मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किए गए हैं. अगर चंद्रयान -2 आंशिक रूप से विफल नहीं होता तो भारत ऐसा कारनामा करने वाला चौथा देश हो सकता था. पहला सफल मून मिशन ‘लूना 2’ था जिसे 12 सितंबर 1959 को सोवियत संघ (USSR) द्वारा लॉन्च किया गया था. आइये इस लेख में अन्य चन्द्र मिशनों के बारे में जानते हैं.

डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा लिखी गयी 25 पुस्तकों की सूची
डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम एक प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिक और भारत के 11वें राष्ट्रपति थे. डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम भारत के अंतरिक्ष और मिसाइल विकास कार्यक्रम के साथ भी जुड़े थे इसी कारण उन्हें “मिसाइल मैन” भी कहा जाता है. उनकी असाधारण उपलब्धियों के कारण उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. इस लेख में हम डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा रचित 25 प्रमुख पुस्तकों की सूची दे रहे हैं और आशा करते हैं कि ये पुस्तकें आपके जीवन में प्रेरणादायक साबित होंगी
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK

Hypothermia General Knowledge, Gk Question Answer

Hypothermia General Knowledge, Gk Question Answer

Hypothermia is a medical condition in which body temperature drops below a safe level and it can be fatal or dangerous. The normal temperature of the body is around 98.6˚F or 37˚C. If the environment is too cold and the body is not able to produce sufficient heat, the core temperature of the body can drop and results in hypothermia.



Therefore we can say that hypothermia is suddenly dropped in body temperature due to prolonged exposure to cold temperatures. The risk increases during the winter month. Do you know that if a person is suffering from hypothermia, the core temperature of the body drops below 95 degrees? And in severe hypothermia, the temperature of the body can drop to 82 degrees or lower.


Now, let us see how during cold exposure cause Hypothermia?

Most of the heat up to 90% loss due to exposure to cold temperatures. Energy loss can be through the skin and the rest of it is exhaled by the lungs. Primarily, heat loss happens through the skin via radiation and it speeds up when it is exposed to wind or moisture. Let us tell you that if exposure to cold is due to being immersed in cold water then heat loss can occur 25 times faster than it would if exposed to the same air temperature.


The part of the brain namely the hypothalamus is the brain's temperature control center and works to increase the temperature of the body by triggering processes that heat and cool the body. During the exposure in cold temperature, shivering is a protective response to produce heat. And on the other side heat preserving response is known as vasoconstriction in which blood vessels temporarily become narrow.


Do you know which Human Body Organs can be donated?

It is said that the heart and liver activity mostly produce most of the body heat. But as core temperature of body cools, these organs start producing less heat and produce a protective "shut down" to preserve heat and protect the brain. A low temperature of the body can slow brain activity, breathing, and heart rate.

Symptoms of Hypothermia

- Shivering

- Weak pulse

- Slurred speech

- Slow or shallow breathing

- Lack of coordination or clumsiness

- Memory loss or confusion

- Very low energy or drowsiness

- Loss of consciousness

- In infants, skin may become bright red and cold skin.

- It becomes challenge for the patient to take preventive step.

- Mood changes

- Irritability

- Fatigue

- Nausea

- Hunger

- Increased respiratory rate

- A weak or irregular pulse

- Coma that can result in death

Sometimes it may happen that a person suffering from hypothermia is not aware of his or her condition because symptoms often begin gradually. And confused thinking prevents the patient from self-awareness and can lead to risk-taking behaviour.

What causes hypothermia?

When the body loses heat faster than it produces can lead to hypothermia. The common cause of hypothermia is exposure to cold-weather or cold water. Also, prolonged exposure to any environment colder than the body can cause hypothermia.

- Wearing clothes that are not much warm for weather conditions.

- Don't stay in cold temperatures too long.

- Unable to remove wet clothes or moving to a warm and dry location.

- During an accident or boating accident, you fall into the water.

- Living in such a house where there is too cold weather due to poor heating or too much air.

Do you know that your Brain has a “Delete” button?

What are the risk factors for hypothermia?

- Because of fatigue, tolerance for cold diminishes.

- With the age, ability of the body to regulate temperature and to sense cold decreases.

- In a very young age children lose heat faster than adults.

- Some kind of mental illness, dementia or other brain conditions.

- Alcohol and use of drugs.

- Certain medical condition also affects the body's ability to regulate the temperature of the body. Examples include hypothyroidism, poor nutrition, diabetes, stroke, severe arthritis, etc.

- Because of medicines, the ability of the body to regulate temperature may also reduce.

Treatment for Hypothermia

- If the case of hypothermia is severe then treatment begins immediately before the patient develops ventricular fibrillation or any other cardiac dysrhythmia.

- Place a patient in a warm environment, remove wet clothes and replace it with dry towels and blankets or sleeping bags.

- If a person is unconscious or facing difficulty in breathing immediately call an ambulance.

- The patient should be given warm fluids if he or she is able to drink but don't give alcohol or caffeine.

- Cover the body of the person with a blanket or aluminium foil.

- Extreme exertion of muscles should be avoided etc.

Medical treatments are as follows:

- If a patient faces difficulty in breathing then the doctor provides tube that will help in breathing.

- Heart treatment is provided to the patient during ventricular fibrillation.

- Warm fluids and an IV line will be given to the patient to treat the dehydration.

- The patient is kept on peritoneal dialysis.

- Heated irrigation: In this tubes may be placed between the ribs and heated water applied over the lungs and heart.

- The Patient is treated with a method known as diathermy in which ultrasound and low-frequency microwave radiation is employed to deliver heat to deeper tissues etc.

Prevention of Hypothermia

- Be aware of environmental conditions.

- People should take proper nutrition and rest.

- Travel with partner

- Wear loosely fitted clothes and multiple layer clothing.

- Cover the head with clothes, wrists, neck, hands, and feet. Also, try to remain dry, wool, silk or polypropylene layered clothing is much better than cotton.

- During an emergency, drink cold water rather than ice or snow.

- Be aware of wet weather or wind because they increase the rate of heat loss.

- Maintain the temperature of the elderly people room heated around 70 F.

So, now you may have come to know about hypothermia, causes, symptoms, treatment and preventive measures.

सोमवार, 25 नवंबर 2019

GK Question and Answer, GK Quiz, SSC CGL GK

GK Question and Answer,GK Quiz,SSC CGL GK


1. Select the wrongly spelt words.
(A) career
(B) callous
(C) calander
(D) carriage
2. Select the wrongly spelt word in the following words.
(A) expire
(B) explicit
(C) explode
(D) exploite
3. In each of the following questions, choose the correctly spelt word.
(A) Preservarance
(B) Perseverance
(C) Perseverence
(D) Preserverence
4. In each of the following questions, choose the correctly spelt word.
(A) Omenous
(B) Ominous
(C) Omineous
(D) Ommineous
5. In each of the following questions, choose the correctly spelt word.
(A) Obssesion
(B) Obssession
(C) Obsession
(D) Obsessien
6. In each of the following questions, choose the correctly spelt word.
(A) Vetniary
(B) Vetarinary
(C) Veteninary
(D) Veterinary

शनिवार, 23 नवंबर 2019

GK Question and Answer, General Knowledge Question Answer

GK Question and Answer, General Knowledge Question Answer


Q.1 For the cultivation, name the crop required of water-logging?
Ans . Rice

Q.2 Who achieved the discovery of ‘Vitamin C’?
Ans . Albert Szent

Q.3 What is the purest form of Iron?
Ans . Wrought Iron

Q.4 What is the name of NASA Mars Rover and when its landed on MARS?
Ans . Curiosity (Launched on November 26, 2011, Landed on MARS – 6th August 2012)

Q.5 Which gas is most popular as laughing gas?
Ans . Nitrous oxide

Q.6 Electromagnetic Field concept was observed and discovered by whom?
Ans . James Hargreaves

Q.7 The BrahMos Missile was developed by which country?
Ans . Developed with Joint venture of India and Russia

Q.8 The ‘Concept of Inertia’ was developed by?
Ans . Galileo

GK Quiz In Hindi, General Knowledge Question Answer

GK Quiz In Hindi, General Knowledge Question Answer


1 -सिल्‍क के कीड़े के पालन-पोषण को क्‍या कहते हैं-
(a) - सिल्‍वीकल्‍चर
(b) - सेरीकल्‍चर
(c) - किटिकल्‍चर
(d) - इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर -सेरीकल्‍चर ।

2 -विश्‍व की सबसे बड़ी झील कौन-सी है-
(a) - लेक विक्‍टोरिया
(b) - कैस्पियन सागर
(c) - लेक सुपीरियर
(d) - काला सागर
उत्‍तर -कैस्पियन सागर ।

3 -किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है-
(a) - सिल्‍वर
(b) - जिंक
(c) - सोडियम
(d) - एल्‍युमीनियम
उत्‍तर - सोडियम ।

4 - स्‍पूतनिक-2 में किस जानवर को अं‍तरिक्ष में छोड़ा गया था-
(a) - चूहा
(b) - बिल्‍ली
(c) - भेड़
(d) - कुत्‍ता
उत्‍तर - कुत्‍ता ।


5 -फिश कल्‍चर का अध्‍ययन क्‍या कहलाता है-
(a) - सिल्‍वीकल्‍चर
(b) - पिसीकल्‍चर
(c) - किटिकल्‍चर
(d) - इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - पिसीकल्‍चर ।

6 - निम्‍न में से किसे कौन-सा सबसे चमकदार ग्रह है-

(a) - बुध
(b) - मंगल
(c) - शुक्र
(d) - बृहस्‍पति
उत्‍तर - शुक्र ।

7 -पृथ्‍वी के धरातल का लगभग........... प्रतिशत समुद्र है-
(a) - 50 %
(b) - 70 %
(c) - 60 %
(d) - 80 %
उत्‍तर - 70 % ।

8 -भारतीय जलवायु को क्‍या कहा जाता है-
(a) - भूमध्‍यसागरीय
(b) - उष्‍णकटिबन्‍धीय मानसून
(c) - उप उष्‍णकटिबन्‍धीय
(d) - भूमध्‍यीय
उत्‍तर - उष्‍णकटिबन्‍धीय मानसून ।

9 -भारत का सबसे पहला परमाणु संयंत्र कहां स्‍थापित किया गया था-
(a) - सूरत (गुजरात)
(b) - तारापुर (महाराष्‍ट्र)
(c) - ट्रांबे (महाराष्‍ट्र)
(d) - शोलापुर (महाराष्‍ट्र)
उत्‍तर -तारापुर (महाराष्‍ट्र) ।

10 -सभी कवक सदैव होते हैं-
(a) -परजीवी
(b) -स्‍वपोषी
(c) - विविधपोषी
(d) - मृतोपजीवी
उत्‍तर - विविधपोषी

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

Current Affairs Quiz, Current Affairs GK 2019, GK Quiz

Current Affairs Quiz, Current Affairs GK 2019, GK Quiz


Q.1 : हाल ही में, कौन श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति बने है?
(a) निदीन कुमारा
(b) पुष्पकुमारा लहिरू
(c) गोतबया राजपक्षे
(d) एडन जयसूर्या
Answer : गोतबया राजपक्षे

Q.2 : कौन भारतीय हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (AIBA) की पहली एथलीट आयोग में चुनी गईं है?
(a) मेरी कोम
(b) सरिता देवी
(c) जमुना बोरो
(d) मंजू रानी
Answer : सरिता देवी

Q.3 : हाल ही में, जारी भारत की सड़क दुर्घटना रिपोर्ट 2018 के अनुसार कौनसा राज्य प्रथम स्थान पर है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तरप्रदेश
(d) मध्यप्रदेश
Answer : तमिलनाडु

Q.4 : अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Mens Day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 19 नवंबर को
(b) 18 नवंबर को
(c) 14 नवंबर को
(d) 15 नवंबर को
Answer : 19 नवंबर को

Q.5 : हाल ही में, किसे वर्ष 2019 के इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार हेतु चुना गया है?
(a) पिटर मूर
(b) एडन हुज
(c) करील लेविस
(d) डेविड एटनबरो
Answer : डेविड एटनबरो

Q.6 : हाल ही में, शरद अरविंद बोबडे ने भारत के कौनसे मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली है?
(a) 45वें
(b) 47वें
(c) 49वें
(d) 55वें
Answer : 47वें

Q.7 : किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, किसानों हेतु ई-गन्ना मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
Answer : उत्तरप्रदेश

Q.8 : किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘शिशु सुरक्षा’ नामक मोबाइल एप्प लॉन्च किया है?
(a) पंजाब
(b) मध्यप्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) असम
Answer : असम

Q.9 : हाल ही में, मिशन गगनयान हेतु कितने संभावित यात्रियों को चुना गया है?
(a) दस
(b) बारह
(c) पन्द्रह
(d) आठ
Answer : बारह

Q.10 : इनमे से किसने हाल ही में, मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली है?
(a) न्यायमूर्ति कमल जहाँ
(b) न्यायमूर्ति नरसिंह वर्मा
(c) न्यायमूर्ति मुहम्मद रफीक
(d) न्यायमूर्ति आशीष जैन
Answer : न्यायमूर्ति मुहम्मद रफीक

GK Questions For All Exam 2019, General Knowledge Question Answer

GK Questions For All Exam 2019, General Knowledge Question Answer

1.वह शहर, जहां विश्व का प्रथम सीएनजी पोर्ट टर्मिनल स्थापित किया जाएगा ?
भावनगर
विशाखापट्टनम
मदुरई
हैदराबाद
विश्व का प्रथम कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) पोर्ट टर्मिनल भावनगर में स्थापित किया जाएगा। इसे अहमदाबाद के पद्यनाथ मफतलाल समूह और ब्रिटेन के फोरसाइट सर्विस लिमिटेड समूह द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया जाएगा। इसकी सालाना कार्गो हैंडलिंग क्षमता ₹60 लाख तक होगी।

2.राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम (National Waterways Act), 2016 के लागू होने के साथ देश में राष्ट्रीय जलमार्गों की कुल संख्या हैं ?
111
100
15
11
राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम (National Waterways Act), 2016 के लागू होने के साथ देश में राष्ट्रीय जलमार्गों की कुल संख्या 111 हो गई हैं। इलाहाबाद-हल्दिया जलमार्ग को भारत में राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 का दर्जा दिया गया है। वर्ष 1988 में धुबरी से सदिया तक 891 किमी तक को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-2 घोषित किया गया।

3.कैगा परमाणु ऊर्जा स्टेशन किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
कर्नाटक
तेलंगाना
आंध्र प्रदेश
पश्चिमी बंगाल
कैगा परमाणु ऊर्जा स्टेशन कर्नाटक, भारत के कागा में स्थित एक परमाणु ऊर्जा उत्पादन स्टेशन है। यह परमाणु ऊर्जा निगम द्वारा संचालित है। यह महाराष्ट्र के तारापुर (1400 मेगावाट) और रावतभाता (1180 मेगावॉट) राजस्थान के बाद भारत में तीसरा सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र है। हमें ध्यान देना चाहिए कि कर्नाटक के कैगा परमाणु ऊर्जा स्टेशन की एक इकाई ने 940 दिनों से अधिक समय तक बिना किसी रुकावट के लगातार काम कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

4.अनुबंध कृषि (Contract Farming) पर कानून बनाने वाला देश का प्रथम राज्य है ?
तमिलनाडु
कर्नाटक
राजस्थान
गुजरात
तमिलनाडु देश का प्रथम राज्य बन गया है, जिसने कृषि उपज और पशुधन संविदा खेती तथा सेवा (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम (Agricultural Produce and Livestock Contract Farming and Services (Promotion and Facilitation) Act) को मंजूरी देने के साथ ही अनुबंध कृषि पर कानून बनाया है। इसके अंतर्गत खरीदारों व किसानों के मध्य हुए फसल-पूर्व समझौते के तहत किसानों को पूर्व-निर्धारित मूल्य का भुगतान किया जाएगा।

5,वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा जीनोम अनुक्रमण अध्ययन हेतु संचालित परियोजना का नाम है ?
इंडीजेन जीनोम
इंडियन जीनोम
स्वदेशी जीनोम
अपना जीनोम
हाल ही में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (The Council of Scientific & Industrial Research- CSIR) द्वारा इंडीजेन जीनोम परियोजना (IndiGen Genome Project) के तहत 1000 से अधिक लोगों के जीनोम अनुक्रमण (Genome Sequencing) का अध्ययन किया। इस परियोजना के माध्यम से जीनोम डाटा से उपचार व रोकथाम के लिये सटीक दवाएँ विकसित करने की क्षमता बढ़ेगी जिसके द्वारा कैंसर तथा अन्य दुर्लभ आनुवांशिक रोगों का निदान संभव होगा।

6.वह सागर, जिसके असाधारण उच्च ज्वार को एक्वा अल्ता (Acqua Alta) नाम दिया गया ?
एड्रियाटिक सागर
कैस्पियन सागर
बाल्टिक सागर
लाल सागर
“एक्वा अल्ता” (Acqua Alta) एड्रियाटिक सागर में असाधारण उच्च ज्वार को दिया गया नाम है। हाल ही में इटली में एड्रियाटिक सागर के तट पर स्थित वेनिस में बाढ़ के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। वर्तमान बाढ़ की विभीषिका पिछले 50 वर्षों में सबसे अधिक है।

7.पम्बा-अचनकोविल-वैपर (Pamba-Achankovil-Vaippar) नदी परियोजना का संबंध किस राज्य से है ?
केरल
कर्नाटक
आंध्र प्रदेश
तेलंगाना
वर्तमान समय में केरल सरकार द्वारा प्रस्तावित पम्बा-अचनकोविल-वैपर (Pamba-Achankovil-Vaippar) नदी परियोजना के कार्यान्वयन का विरोध किया जा रहा है। जिसका मुख्य कारण केरल-तमिलनाडु के मध्य जल का डायवर्ज़न बढ़ जाना है। इस परियोजना की परिकल्पना वर्ष 1995 में केरल के लिये 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन तथा तमिलनाडु में भूमि सिंचाई हेतु की गई थी।

8.स्वतंत्र भारत में कुल कितनी राष्ट्रीय जल नीतियों का निर्माण हुआ ?
3
4
2
5
राष्ट्रीय जल नीति में जल को एक प्राकृतिक संसाधन मानते हुए जीवन, आजीविका, खाद्य सुरक्षा और निरंतर विकास का आधार माना गया है। स्वतंत्रता के बाद देश में तीन राष्ट्रीय जल नीतियों का निर्माण हुआ है। पहली, दूसरी तथा तीसरी राष्ट्रीय जल नीति का निर्माण क्रमशः वर्ष 1987, 2002 और 2012 में हुआ था। हाल ही में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने नई राष्ट्रीय जल नीति का मसौदा तैयार करने के लिये एक समिति का गठन किया है।

9.“करतारपुर गलियारा” की कुल प्रस्तावित लंबाई (अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर) है ?
2 किमी
3 किमी
5 किमी
6 किमी
करतारपुर गलियारा भारत में पंजाब के गुरदासपुर ज़िले के डेरा बाबा नानक साहिब को पाकिस्तान स्थित करतारपुर से जोड़ेगा। गलियारे की लंबाई लगभग 4 किमी (अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर 2 किमी) है। भारत और पाकिस्तान की सहमति के बाद यह गलियारा गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर खोला जाएगा।

10.आदर्श आचार संहिता के प्रथम संस्करण को_____ विधानसभा चुनाव – 1960 में पेश किया गया था ?
केरल
कर्नाटक
राजस्थान
आंध्र प्रदेश
आदर्श आचार संहिता, चुनाव से पहले राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को विनियमित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के एक समूह को संदर्भित करता है। आदर्श आचार संहिता के प्रथम संस्करण को पहली बार वर्ष 1960 में केरल विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया था, जिसके उपरांत वर्ष 1962 में लोकसभा चुनाव के दौरान इसे बड़े पैमाने पर अपनाया गया। हमें ध्यान देना चाहिए कि आदर्श आचार संहिता में सामान्य आचरण, बैठकें, जुलूस, मतदान दिवस, मतदान केंद्र, पर्यवेक्षक, सत्ता में पार्टी और चुनाव घोषणापत्र के साथ आठ प्रावधान हैं।

मंगलवार, 19 नवंबर 2019

GK Quiz, GK Question and Answer

GK Quiz, GK Question and Answer

1.पहला ज्ञात गुप्त शासक कौन था?
(A) श्रीगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त 1
(C) घटोत्कच
(D) कुमारगुप्तप्रथम
Ans .A
2. रोमन साम्राज्य के साथ भारत का व्यापार रोम पर किसके द्वारा आक्रमण के साथ समाप्त हो गया?
(A) अरबोंद्वारा
(B) हंगेरियाइयोंद्वारा
(C) हूणोंद्वारा
(D) तुर्कोंद्वारा
Ans .C
3. उत्तर गुप्त युग में जो विश्वविध्यालय प्रसिद्ध हो गया था...... 
(A) कांची
(B) तक्षशिला
(C) नालंदा
(D) वल्लभी
Ans .C
4.भारतीय नेपोलियन की उपाधि कि से दी गई हैं?
(A) चन्द्रगुप्तमौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्तप्रथम
(D) हर्षवर्धन
Ans .B
5.आयुर्वेद के वैध चिकित्साका भगवान्कि से मानते हैं?
(A) सुश्रुत
(B) च्यवन
(C) धन्वन्तरी
(D) चरक
Ans .C
6.आर्यभट और वराहमिहिर के सुविख्यात नाम किसके युग के साथ सम्बंधित हैं?
(A) गुप्तवंश
(B) कुषाणवंश
(C) मौर्यवंश
(D) पालवंश
Ans .A
7. इलाहाबाद के स्तंम्भ में किसकी उपलब्धिया उत्कीर्ण है?
(A) चन्द्रगुप्तमौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) विक्रमादित्य
(D) स्कन्दगुप्त
Ans .B
8.चीनी यात्री फाहियान किस गुप्त शासक के शासनकाल के दौरान भारत आया था?
(A) चन्द्रगुप्तमौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त II
(D) कुमारगुप्त
Ans .C
9. गुप्त शासकों के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं हैं ?
(A) उन्होंनेमुख्यता: उत्तरतथामध्यभारतकेभागोंपरशासनकिया
(B) राजपदवंशागतथाऔरसिंहासनसदासबसेबड़ेपुत्रकोमिलताथा
(C) न्यायप्रणालीपहलेकीअपेक्षाबहुतअधिकविकसितथी
(D) भूमिकरोंमेंवृद्धिहुईऔरव्यापारतथावाणिज्यपरकरोंमेंकमी
Ans .B
10.कवी कालिदास किसके राजकवि थे?
(A)चन्द्रगुप्तमौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त II
(D) कुमारगुप्त
Ans .C

Current Affairs Quiz, Current Quiz, GK Quiz

Current Affairs Quiz, Current Quiz, GK Quiz


1. What is the new name given to the farthest cosmic body, earlier known as ‘Ultima Thule’?
(A) Eris
(B) Ceres
(C) Hauema
(D) Arrokoth
Ans- (D)

The farthest cosmic body, earlier known as ‘Ultima Thule’ has been renamed by The US Space Agency National Aeronautics and Space Administration (NASA) to ‘Arrokoth’ or Sky. The decision of renaming the cosmic body was taken by NASA because it was criticized over the old name’s Nazi connections.

2. Which city of Rajasthan was among the worst-performing cities according to The Water Quality Report’?

(A) Kota
(B) Udaipur
(C) Jaipur
(D) Jodhpur
Ans- (C)

Shri Ram Vilas Paswan, the Union Minister of Consumer Affairs released ‘The Water Quality Report’ in line with the Jal Jeevan Mission that was launched to provide clean and safe drinking water to all by 2024. BIS (Bureau of India Standards) conducted a survey to check on the quality of piped drinking water provided in the cities, especially in the state capitals. Based on this report, cities were provided rankings. Ranchi, Shimla, Bhubaneshwar, Amravati and Raipur were the best performing cities where almost all the samples were up to the standard. Whereas, Thiruvananthapuram. Chandigarh, Bhopal, Patna, Bengaluru, Gandhinagar, Lucknow, Chennai, Dehradun, Kolkata, and Jaipur are the worst-performing cities where only very few or none of the samples were under the Indian Standards.

3. When is National Press Day observed in India?

(A) 17th November
(B) 15th November
(C) 18th November
(D) 16th November
Ans- (D)

Every year on November 16 the National Press Day (NPD) is celebrated as symbolic of free and responsible press in India. Press Council of India (PCI) started functioning as moral watchdog on this day with an aim that the press maintains high standards expected from this powerful medium and it is not fettered by the influence or threats of any extraneous factors.

4. Which edition of Dhaka Global Dialogue was held from 11-13 November 2019 in Bangladesh?

(A) Second
(B) First
(C) Third
(D) Fourth
Ans- (B)

Sheikh Hasina, Prime Minister of Bangladesh inaugurated the first edition of Dhaka Global Dialogue which was held from 11-13 November 2019 in Bangladesh. Observer Research Foundation (ORF), New Delhi and Bangladesh Institute of International and Strategic Studies (BIISS) jointly organized this program.

5. On which date was the 250th session of Rajya Sabha observed?
(A) 16th November
(B) 17th November
(C) 18th November
(D) 19th November
Ans- (C)

18th November 2019 marked the landmark 250th session of Rajya Sabha.On this occasion, Chairman M Venkaiah Naidu released a publication that details the upper House’s journey since its first sitting in May 1952.

6. Which two varieties of Darjeeling tea were awarded GI tag recently?
(A) Chocolate and Oolong tea
(B) White and Green tea
(C) Oolong and Green tea
(D) Black and Oolong tea
Ans- An(B)

On November 16, 2019, Green Tea and White Tea of Darjeeling were registered under “Geographical Indication of Goods (Registration and Protection) Act, 1999”. The first product to receive the GI tag in India was Darjeeling Tea.


7. Who among the following inaugurated the ‘Replication of Good Governance Practices in Union Territories of Jammu and Kashmir and Ladakh ‘ conference?

(A) Dr. Jitendra Singh
(B) Nirmala Sitharaman
(C) Narendra Modi
(D) Amit Shah
Ans- (A)

A two-day conference was held in Ladakh on 15th & 16th of November 2019 by the Department of Administrative Reforms and Public Grievances (DARPG) in collaboration with the government of Jammu and Kashmir and Ladakh on the theme- ‘Replication of Good Governance Practices in Union Territories of Jammu and Kashmir and Ladakh’. Dr. Jitendra Singh, Minister of State for Ministry of Development of North Eastern Region inaugurated the conference. Delegates from around 19 states and 4UTs participated in the conference.

8. Which state hosted India’s First-ever International Buyer-Seller meet?

(A) Andhra Pradesh
(B) Arunachal Pradesh
(C) Tamil Nadu
(D) Kerala
Ans- (B)

Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority (APEDA) in guidance of Department of Commerce, Ministry of Commerce and Industry organized Country’s first-ever international buyer-seller meet on Agriculture & Horticulture produce in Itanagar, Arunachal Pradesh, on 14-15 November 2019.

9. What was the risk score of India, according to the Global Bribery Risk Index?
(A) 78
(B) 68
(C) 58
(D) 48
Ans- (D)

In the Global Bribery Risk Index released by Trace Bribery Risk Matrix, India ranked 78th with a total risk score of 48 . Score from 1 to 100 was provided by TRACE to each country for each domain. The higher any country scores, the chances of business bribery also rise. Bangladesh ranked 51 with a score of 72 out of 100.

10. Which city of India will ban plastics and pet bottles from 2020 January?
(A) Jaipur
(B) Ladakh
(C) Goa
(D) Surat
Ans- (C)

With an aim to eliminate smaller packaging Goa has decided to implement a complete ban on the use of all plastics below 50 microns by 2020. The ban will include sachets, soft drinks, water, and other drinks sold in pet bottles of volumes below 500ml. The first move of the policy will ban smaller packaging and pet bottles.

Responsive ad

Amazon