Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 10 अक्तूबर 2016

Geography GK Hindi Questions Answers



1. भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यत: किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं → अवसादी या परतदार
2. भारतीय जलवायु की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता कौन सी है → पवनों का विपरीत स्वभाव
3. तमिलनाडु व आन्ध्र प्रदेश के तट का नाम है → कोरोमण्डल
4. छोटा नागपुर का पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है → खनिज
5. कोपली जिसकी सहायक नदी है, वह है → ब्रह्मपुत्र
6. भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद हैं → खाने योग्य तेल
7. नेवल एअर स्टेशन 'गरुड़' कहाँ पर स्थित है → कोच्चि
8. माउण्ट एवरेस्ट (ऊंचाई, 8,848 मी.) के बाद विश्व की दूसरी सर्वोच्च पर्वत श्रेणी कौन-सी है → माउण्ट के-2 (गाडविन आस्टिन)
9. नदियों द्वारा अपने किनारों पर प्राकृतिक रूप से बनाये गये बाँधों को किस नाम से जाना जाता है → तटबन्ध
10. कालीमन्तन जिस द्वीप का अंग है, वह है → बोर्नियो

11. खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है → बंगाल की खाड़ी
12. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा ज़िला है → जैसलमेर
13. किस पर्वतीय दर्रे से होकर भारतीय तीर्थयात्री मानसरोवर झील तथा कैलाश पर्वतीय घाटी के दर्शन हेतु जाते हैं → माना दर्रा
14. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है → सिन्धु, सतलुज, ब्रह्मपुत्र.
15. कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है → 180
16. भारत में काली कपासी मिट्टी को किस स्थानीय नाम से जाना जाता है → रेगुड़
17. ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों से किस प्रकार की मिट्टी का निर्माण होता है → लाल मिट्टी
18. किस मिट्टी में लोहे और एल्युमिनियम की ग्रंथियाँ पायी जाती हैं → लैटेराइट
19. निम्नलिखित में से किस मिट्टी के बारे में यह कहा जा सकता है, कि इसकी जुताई स्वतः होती रहती है → काली मिट्टी
20. लैटेराइट मिट्टी का प्रधान्य है → मालाबार तटीय प्रदेश में
21. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी सूख जाने पर ईंट की तरह कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है → लैटेराइट मिट्टी
22. पृथ्वी के किस भाग में निकल और लोहे की प्रधानता है → निफे
23. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एश्चुअरी डेल्टा नहीं बनाती है → महानदी
24. बोस्निया का सबसे प्रमुख पर्वत कौन-सा है → डिनैरिक आल्प्स
25. कोला प्रायद्वीप निम्न में से किस देश में स्थित है → रूस
26. छोटानागपुर पठारी प्रदेश का सबसे प्रमुख नगर कौन-सा है → रांची
27. रेड रिवर के डेल्टा क्षेत्र में स्थित नगर कौन-सा है → हनोई
28. माकासार जलसन्धि निम्न में से किन को अलग करती है → जावा एवं सारावाक
29. न्यूमर द्वीप निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है → बंगाल की खाड़ी
30. निम्नलिखित में से सिन्धु नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है → मानसरोवर झील
31. देश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार के वन पाये जाते हैं → उष्णार्द्र पतझड़ वन
32. भारत का सबसे बड़ा मूँगफली उत्पादक राज्य कौन-सा है → आंध्र प्रदेश
33. निम्नलिखित में से कौन भारतीय खनिज पदार्थों का भण्डार कहलाता है → छोटा नागपुर का पठार
34. तम्बाकू के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → तीसरा
35. भारत में आधुनिक लौह इस्पात उद्योग का वास्तविक प्रारम्भ किस स्थान पर स्थापित कारखाने के साथ हुआ →कुल्टी







सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon