Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

march 2017 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
march 2017 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018

Science GK in Hindi, Science GK Questions Answers, important Quiz @ssc.nic.in

Science GK in Hindi, Science GK Questions Answers, important Quiz @ssc.nic.in


प्रश्न एक वाच ग्लास में आयोडीन का विलयन रखा हुआ है, इसके अंदर आलू का टुकड़ा काटकर रख दिया गया है. आलू के टुकड़े की सतह का रंग कैसा हो जायेगा ?
उ० नीलास्पस्टीकरण: आलू की टुकड़े को काटने पर उसकी सतह पर उपस्थित स्टार्च आयोडीन के विलयन से मिलकर नीला रंग उत्पन्न करता है |
प्रश्न पित्त किससे निकलता है?
उ० यकृत से
प्रश्न होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ?
उ० हनीमैन
प्रश्न विटामिन्स की खोज किसने की ?
उ० फंक ने
प्रश्न डी.एन.ए. (D.N.A.) के सामान्य तत्व कौन कौन से हैं?
उ० नाईट्रोजीनस बेस, फास्फेट एवं शुगर
प्रश्न किसी स्वच्छ तालाब का पानी इतना गहरा प्रतीत नहीं होता, जितना की वास्तव में गहरा होता है, क्यों ?
उ० विरल माध्यम से सघन माध्यम में प्रकाश की किरण के आवर्तन के कारण होता है |
प्रश्न मनुष्य में हीमोग्लोबिन के अणु से आक्सीजन के कितने अणु बंध सकते हैं?
उ० चार
प्रश्न: भारहीनता की स्थिति कब होती है ?
उ० प्रभावी गुरुत्वाकर्षण शून्य होने पर
प्रश्न बर्फ पानी पर क्यों तैरती रहती है?
उ० बर्फ का आपेक्षिक घनत्व पानी के आपेक्षिक घनत्व से कम होता है
प्रश्न परखनली शिशु (Test Tube Baby) उत्पन्न करने की तकनीक का विकास किसने किया था ?
उ० राबर्ट एडवर्डस और पेट्रिक स्टेप्टो ने
प्रश्न निर्जलीकरण (Dehydration) में बच्चे के शरीर में साधारणतः किसकी कमी हो जाती है?
उ० पोटैसियम क्लोराईड
प्रश्न एक्यूपंचर विधि* का आविष्कार कहाँ हुआ था ?
उ० चीन में * यदि शारीर के रोगग्रस्त भाग में सुई प्रविष्ट की जाती है, तो किसी पीड़ा का अनुभव नहीं होता है, एक्यूपंचर इसी प्रक्रिया पर आधारित है |
प्रश्न अँधेरे कमरे में वस्तु क्यों नहीं दिखाई देती है?
उ० वास्तु से टकरा कर प्रकाश का परावर्तन नहीं हो पाता है
प्रश्न सिस्मोग्राम द्वारा किसका अध्ययन किया जाता है ?
उ० भूकम्प
प्रश्न चुम्बकीय उत्तर कहाँ पर स्थित है?
उ० ग्रीनलैंड के उत्तरी किनारे पर आर्कटिक महासागर में
प्रश्न समुद्र में ज्वार-भाटा कब आता है?
उ० अमावस्या, पूर्णिमा को
प्रश्न सेकण्ड पेंडुलम का दोलन काल कितना होता है?
उ० २ सेकण्ड

प्रश्न: विज्ञापनों में प्रयुक्त रंगीन विसर्जन नलियों में कौन सी गैस प्रयोग में लायी जाती है ?
उत्तर: Ne
प्रश्न: मनुष्य के जिगर व मांसपेशियों में संचित ग्लाइकोजेन क्या है?
उत्तर: बहुशर्करा
प्रश्न: शुद्ध जल में ठोस पोटेशियम सायनाइड मिलाने से pH में कैसा परिवर्तन होगा ?
उत्तर: pH में कोई परिवर्तन नहीं होता है
प्रश्न: अग्निशमन यंत्र में एक बोतल में रखे सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ निम्नलिखित में से और क्या रखा जाता है ?
उत्तर: सोडियम बाईकार्बोनेट का शक्तिशाली विलयन
प्रश्न: सीमेंट का जमकर कठोर होने का कारण क्या है?
उत्तर: जल-योजन व जल-अपघटन
प्रश्न: सीमेंट के प्रयोग में बालू का क्या उपयोग होता है?
उत्तर: सीमेंट जल या नमीं का अति सुग्राही है| नमीं के कारण इसमे आंतरिक प्रतिबल उत्पन्न हो जाता है, जिससे इसमे दरार पड जाती है और इसकी क्षमता कम हो जाती है | बालू मिलाने से सीमेंट में आंतरिक प्रतिबल नहीं उत्पन्न होता है, जिससे सीमेंट में दरार नहीं पड़ती |
प्रश्न: काँच क्या है?
उत्तर: काँच अक्रिस्टलीय ठोस के रूप में एक अतिशीतित (supercooled) द्रव है , इसीलिए काँच की कोई क्रिस्टलीय सरंचना नहीं होती और न ही इसका कोई निश्चित गलनांक होता है | इसका संघटन परिवर्तनीय है |
aR2O.bMO.6SiO2
जहाँ R = एक-संयोजक क्षार धातु; जैसे – Na, K आदि |
M = द्वि- संयोजक क्षार धातु; जैसे – Ca, Pb आदि |
a तथा b अणुओं की संख्या
प्रश्न: काँच को नींबू सा पीला रंग प्रदान करने के लिए कौन सा पदार्थ उपयोग में लाया जाता है ?
उत्तर: कैडमियम सल्फाईड
प्रश्न: कौन सी गैस (कोई एक उदहारण दीजिए) को जल के ऊपर इकट्ठा नहीं किया जा सकता ?
उत्तर: SO3
प्रश्न: शुष्क बर्फ क्या होती है ?
उत्तर: ठोस कार्बन-डाई-आक्साईड
प्रश्न: दियासलाई की तीलियों में जलने वाला पदार्थ क्या होता है ?
उत्तर: K2Cr2O7 + S + P
प्रश्न: लैम्पों में प्रकाश उत्पन्न करने के काम में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
उत्तर: ऐसीटलीन
प्रश्न: कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
उत्तर: ऐथिलीन
प्रश्न: ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई(Dry Cleaning) में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
उत्तर: बैंजीन
प्रश्न: किस किसी परमाणु के रासायनिक गुण निम्न किस पर निर्भर करते हैं :
उत्तर: परमाणु क्रमांक पर
प्रश्न: आयु निर्धारण में कार्बन के किस समस्थानिक का उपयोग करते हैं ?
उत्तर: C14
प्रश्न: नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का उपयोग का किस रूप में किया जाता है?
उत्तर: न्यूट्रान मंदक के रूप में
प्रश्न: सूर्य के उच्च ताप का कारण क्या है?
उत्तर: हाईड्रोजन का नाभिकीय संलयन
प्रश्न किस देश में महिलायों में जीवन प्रत्याशा सबसे ज्यादा है?
उ० जापान
प्रश्न वर्ष 2010 के रमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
उ० ए. एच.एम . नोमन, क्रिस्टोफर बरनिडो, फू क्विपिंग
प्रश्न राजस्थान का नामकरण किसने किया था?
उ० कर्नल जेम्स टाड
प्रश्न राजस्थान के ‘मेवाड़’ क्षेत्र में कौन कौन से जिले/तहसील आते हैं ?
उ० उदयपुर, पूर्वी राजसमंद,चित्तोड एवं पश्चिमी भीलवाड़ा के पहाड़ी व उच्च भाग
प्रश्न भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है?
उ० चैत्र
प्रश्न भारत का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?
उ० कोलकाता
प्रश्न इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच वर्तमान हिंसा का कारण क्या है?
उ० इजरायल द्वारा 1967 के युद्ध में कब्ज़ा की हुई भूमि को फिलिस्तीनियों को न लौटाना
प्रश्न काम के बदले अनाज कार्यक्रम कब से शुरू हुआ था ?
उ० 14 नबम्बर, 2004
प्रश्न: अभीहालमेंहीसचिनतेंदुलकरनेएकदिवसीयविश्वक्रिकेटकापहला“दोहराशतक” लगायाहै, वहकौनसेस्टेडियमपरतथाकितनीगेंदोंपरलगायाहै?
उ०ग्वालियरकेकैप्टनरूपसिंहस्टेडियम, १४७गेंदोंपर
प्रश्न: पहलाविंटरओलम्पिकगेमकहाँखेलागयाथा?
उ०: सन१९०१मेंस्वीडनमे, आयोजक- विक्टरमुस्ताक
प्रश्न:आपरेशन“मेघदूत” कबचलायागयाथा?
उ०: यहआपरेशनभारतीयसेनाद्वारातबशुरूकियागयाथा, जबकश्मीरकेसियाचिनग्लेशियरक्षेत्रपरपाकिस्तानीसेनानेकब्ज़ाकरलियाथा,यह१३अप्रेल१९८४मेंचलायागयाथाप्रश्न: किसक्रिकेटरकोअभीजल्दहीआईपीएलखेलनेपरएकसालकाप्रतिबन्धलगादियाहै?
उ०: रविंदरजडेजा
प्रश्न :देशकापहलापूर्णतःविद्युतीकरणहोचुकाहै?
उ०: पलाक्कड, केरल
प्रश्न: 6“न्यूजवीक” पत्रिकाकासंपादककौनहै?
उ०: फरीदजकारिया
प्रश्न: कौनसालेखकइनदिनोंअपनीरचना“द्रौपदी” केकारणविवादोंमेंघिराहुआहै?
उ०तेलगूलेखकवाई.लक्ष्मीप्रसाद
प्रश्न:दुनियाकासबसेबड़ाखरगोशकौनसाहै?
उ०: राल्फ
प्रश्न: बालीवुडअभिनेताआमिरखानकोसरकारद्वारागठितकिससमितिकेलिएचुनागयाथा? जिससेकिबादमें(17.02.2010) कोइस्तीफादेदिया
उ०कापीराईटअधिनियममेंप्रस्तावितसंसोधनकेलिएगठित“कापीराईटपैनल” केलिए
प्रश्न: अभीहालहीमेंकिसखेलकोओलम्पिकखेलोंमेंशामिलकियागयाहै?
उ०क्रिकेट
प्रश्न: “एनआईए”(राष्ट्रीयजांचएजेंसी) कानयाप्रमुखकिसेबनायागयाहै?
उ०: शरतचंद्रसिन्हा
प्रश्न: उसमशीनकाक्यानामहै, जोवायुसेनमींकोखींचकरउसेशुद्धजलमेंपरिवर्तितकरदेताहै?
उ०: एटमास्फेरिकवाटरजेनरेटर
प्रश्न: पं०बंगालकेपूर्वमुख्यमंत्रीज्योतिबसुकुलकितनेवर्षोंतकमुख्यमंत्रीरहेथे?
उ०२३वर्ष


प्रश्न: उ०प्र०कीमुख्यमंत्रीमायावतीनेअभीजल्दमेंहीअपनेद्वाराबनवाईगयीमुर्तियोंतथास्मारकोंकीरक्षाकरनेकेएकनएपुलिसफ़ोर्सकागठनकियाहैउसेक्यानामदियागयाहै?
उ०: स्टेटस्पेशलज़ोनसिक्युरिटीफ़ोर्स
प्रश्न: सूर्यग्रहणकेसमयबननेवाले“वलयाकार” आगकेछल्लेकोक्याकहतेहै?
उ०: वैलीवीड्स
प्रश्न: हालहीमेंचीनीहैकरोंद्वाराभारतकीगोपनीयसूचनाएंचुरानेकाप्रयासकियागयाथा, इसकेलिएउन्होंनेकिस“कम्प्यूटरवायरस” काइस्तेमालकियाथा?
उ०: “ट्रोजेन”
प्रश्न:महाराष्ट्रकेनएराज्यपालकौनहै?
उ०: के०एस०नारायणन
प्रश्न: ऑस्ट्रेलियाटेस्टक्रिकेटटीमकेलिएखेलनेवालेपहलेमुस्लिमखिलाड़ीकौनहैं?
उ०उस्मानख्वाजा(पाकिस्तानीमूल)
प्रश्न: पूर्वसोवियतसंघकाकौनसाएकमात्रपहलादेशमुद्राकेरूपमेंयूरोकोअपनाया?
उ०: इस्टोनिया(1 Jan 2011)
प्रश्न: हालहीमेंभारतमेंएकनयीभाषाकापताचलाहै? उसकानामक्याहै?
उ०: कोरो(हिमालयक्षेत्र)
प्रश्न: २०१०का“Finance Minister of the year for Asia” किसेचुनागयाहै? जोकि“Emerging Markets” नामकसमाचार-पत्रद्वारादियाजाताहैउ०प्रणबमुखर्जी(भारत)
प्रश्न: सबसेज्यादादूरीतयकरनेवालीट्रेनकौनसेहै?
उ०हिमसागरएक्सप्रेस(जम्मूसेकन्याकुमारीतक)
प्रश्न: अभीहालमेंहीहुईIPL-4 कीनीलामीमेंसबसेमहंगेखिलाडीगौतमगंभीरथे
उनकीकीमतकितनीथी?
उ०: $2.4 मिलियनप्रश्न: ए.आर. रहमानकोकिसफिल्मकेलिए“गोल्डनग्लोबअवार्ड2011” केलिएनामितकियागयाहै?
उ०: 127 Hours
प्रश्न: माचिसकाआविष्कारकिसदेशमेंहुआथा?
उ०स्वीडन
प्रश्न: पंडितरविशंकरकादूसरा(वास्तविक) नामक्याहै?
उ०रबिन्द्रशंकरचौधरी
प्रश्न: कानपुरकापुरानानामक्याथा?
उ०कन्हाईपुर, (कान्हपुर)
प्रश्न: नैस्डेक(NASDAQ) क्याहै?
उ०: नॅशनलएसोसिएशनऑफसिक्योरिटीजडीलर्सऑटोमेटेडकोटेशनसिस्टम, संयुक्तराज्य अमेरिकामेंसूचनाप्रोद्योगिकीकंपनियोंकाविशिष्टशेयरबाजारहै
प्रश्न: ओलिपिकखेलोंमेंबनाएजानेवालेस्विमिंगपूलमेंकुलकितनीलेनहोतीहै?
उ०आठ
प्रश्न: बिठूरकाप्राचीननामक्याथा?
उ०: बह्रमावर्त
प्रश्न: मशहूरगायकमुकेशकापूरानामक्याहै?
उ०: मुकेश चन्द्र माथुर
प्रश्न: तेलकाएकबैरललगभगकितनेलीटरकेबराबरहोताहै?
उ०: 159 लीटर
प्रश्न: बिसफेनॉल(Bisphenol A) क्याहै?
उ०: खाद्य संवेष्टन(Packaging) सामग्री के विकास के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला पदार्थ |
प्रश्न: प्रसिद्धविजय‘विट्ठलमंदिर' कहाँहै?
उ० हम्पी
प्रश्न: वर्ष1613 मेंअंग्रेजीईस्टइंडियाकंपनीकोकहाँएककारखाना(व्यापारस्थल) स्थापितकरनेकीअनुमतिमिलीथी?
उ० सूरत
प्रश्न: ‘टेप'रिकार्डर’ तथाअन्यध्वनितंत्रोंपर, यासीडी, डीवीडीपरआपने“डॉल्बीB” या“डॉल्बीC” लिखादेखाहोगा| उसकामतलबक्याहोताहै?
उ०: रव ह्यास (noise reduction) तकनीक
प्रश्न: “Air India” नेअपनेशुभंकर(LOGO) कीप्रेरणाकहाँसेलीहै?
उ०: सूर्य मंदिर, कोणार्क
प्रश्न: अमेरिकाकेपूर्वराष्ट्रपतिजार्जडब्ल्यूबुशकिसराज्य(अमरीकी) केनीवासीहै?
उ० टेक्सास
प्रश्न नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है?
उ० कार्निया का
प्रश्न गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ?
उ० आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण
प्रश्न बीज रहित बिना निषेचन के फल के विकास को क्या कहते हैं?
उ० पारथीनोकार्पी
प्रश्न आर्द्रता(Humidity) क्या है ?
उ० जलवाष्प अंश की माप
प्रश्न बर्फ की सिल्ली को लकड़ी के बुरादे से क्यों ढका जाता है ?
उ० इसको बाहरी ताप से अलग करने के लिए
प्रश्न लालटेन से मिटटी का तेल बत्ती के सहारे ऊपर चढ जाता है ..इसका कारण बताईये |
उ० मिटटी के तेल का तल तनाव
प्रश्न साबुन से कपडे साफ़ हो जाते हैं ..इसका कारण ?
उ० साबुन द्वारा विलयन का पृष्ठ (तल ) तनाव* कम कर देना *पृष्ठ (तल) तनाव (Surface tension) किसी द्रवके सतह या पृष्ट का एक विशिष्ट गुण है। इसी गुण के कारण किसी द्रव की सतह किसी दूसरी सतह की तर्फ आकर्षित होती है (जैसे किसी द्रव के दूसरे भाग की तरफ)। पृष्ट तनाव के कारण ही पारेकी बूँद एक गोलकार रूप धारण कर लेती है न कि अन्य कोई रूप (जैसे घनाकार)।
प्रश्न मच्छर पानी के तल पर बिना डूबे हुए बैठा रहता है ...इसका कारण बताईये ?
उ० तल-तनाव के कारण पानी के तल का खिंचाव युक्त रबर की झिल्ली की भांति व्यवहार तभी तो मिटटी के तेल को छिड़क देने से पानी का तल-तनाव कम हो जाता है, जिसके कारण द्रव की खिंचाव युक्त झिल्ली मच्छर के भार को सहन नहीं कर पाती, जिससे मच्छर पानी के तल पर नहीं बैठ पाता |
प्रश्न जब दीवार के पीछे से तुम्हें तुम्हारा मित्र आवाज देता है तो तुम उसकी आवाज पहचान लेते हो ...कैसे ?
उ० उसकी ध्वनि में एक निश्चित गुणता (Quality) होती है
प्रश्न अगर चन्द्रतल पर कोई भीषण विस्फोट किया जाये, तो क्या प्रथ्वी पर उसकी आवाज सुनी जा सकती है?
उ० नहीं, क्योंकि ध्वनि का संचरण निर्वात व्योम (Space) में संभव नहीं है
प्रश्न पक्षी जब आकाश में उड़ता है, तो बिना पंख चलाये भी दूर तक उड़ता रहता है , इसका कारण क्या है?
उ० उसकी गति में संवेग होता है
प्रश्न सड़क मोड़ पर एक तरफ कुछ ऊंची बनायीं जाती है, क्यों?
उ० अभिकेन्द्र बल प्राप्त करने के लिए
प्रश्न एक लिफ्ट में एक तराजू के दोनों पलड़ों में बराबर भार के पत्थर पड़े हुए है , लिफ्ट के चालू होने पर क्या प्रभाव होगा ?
उ० कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा


बुधवार, 25 जुलाई 2018

GK Questions For All Examination, Gk Question Answer,gk in hindi question answer, gk in hindi , gk in hindi for ssc exams, gk in hindi current affairs, gk questions current in hindi, current gk in hindi, gk in hindi quiz


1. तिब्बती धर्मगुरु कौन हैं?   दलाई लामा
2. प्रथम परमाणु बम किसने बनाया था?    जे.रॉबर्ट ओमन
3. लोकसभा के कितने सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं? दो
4. किस पदार्थ को काला सोना कहा जाता है?  पेट्रोलियम
5. यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय कहां स्थित है? जेनेवा
6. टाटा स्टील के स्वतंत्र निदेशक के पद से किसे हटाया गया है?  नुस्ली वाडिया
7. निजी कंपनियों में 100 प्रतिशत आरक्षण देने वाला पहला राज्य कौनसा बना है?  कर्नाटक
8. वर्ष 2016 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर कौन चुने गए हैं? आर अश्विन
9. दिल्ली के एलजी पद से हाल में किसने इस्तीफा दिया है?  नजीब जंग
10. दंगल फिल्म हरियाणा के किस पहलवान पर आधारित है?  महावीर फौगाट
1. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस कब सेवानिवृत होंगे?
2. हाल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कौनसा जन्मदिवस मनाया गया है?
3. हाल ही में पंडित मदनमोहन मालवीय की कौनसी जयंती बनाई गई है?
4. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की स्थापना कब हुई?
5. राज्य लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष किसे अपना त्यागपत्र देते हैं?
6. हेरोइन किससे प्राप्त होती है?
7. भारतीय चमड़े का सर्वाधिक निर्यात किस देश को होता है?
8. वर्तमान में कुल कितने मौलिक अधिकार हैं?
9. काॅमनवेल्थ गेम्स की शुरूआत किस वर्ष में हुई?
10. किसे मदद का संत कहा जाता है? Ans : 1. 4 जनवरी 2. ९२वां 3. 155वीं 4. 16 अक्टूबर 1985 को 5. राष्ट्रपति 6. अफीम पोस्ता 7. यूनाईटेड किंगडम 8. 6 अधिकार 9. वर्ष 1930 में 10. मदर टेरेसा



gk in hindi question answer, gk in hindi , gk in hindi for ssc exams, gk in hindi current affairs, gk questions current in hindi, current gk in hindi, gk in hindi quiz



Current affairs in Hindi,SSC 10+2 GK in Hindi, GK for SSC LDC exam in Hindi

CDS GK Questions in Hindi, Banking Exam GK in Hindi, IBPS GK Questions in Hindi, CTET GK questions in Hindi, UPSC GK Questions in Hindi

gk in hindi download, general knowledge hindi, gk in hindi quiz IAS Exam GK in Hindi, NDA NA Exam GK questions, SSC CGL GK in Hindi, SSC CHSL Hindi GK Questions

GK in Hindi 2017 : General Knowledge in Hindi 2017 : Hindi Gk 2017 मुंह और दांतों की देखभाल
मुंह की दुर्गंध दूर करने और स्वस्थ दांतों के लिए चंद घरेलू उपाय अपना सकते हैं।
एक इंच चीज़ का टुकड़ा खाएं। यह दांतों की बाहरी परत यानी इनेमल्स को सुरक्षा प्रदान करता है। मुंह के पीएच स्तर को भी संतुलित रखता है।
सलाद के रूप में कच्ची गाजर नियमित तौर पर खाएं। इससे दांतों में कैविटी बनने की आशंका कम हो जाती है।
तिल कैल्शियम का अच्छा स्रोत है। इससे दांतों के साथ-साथ मसूड़े भी मजबूत होते हैं।
पुदीने और तुलसी की पत्तियां भी मुंह का स्वाद बनाए रखती हैं। पुदीने की चटनी खाएं, नियमित तौर पर तुलसी की पांच पत्तियां भी चबा सकते हैं।
रोज दो कप ग्रीन टी पिएं। इसमें मौजूद कैटेचिन नामक तत्व दुर्गंध देने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है। इससे मुंह की दुर्गंध दूर होती है।

 

सोमवार, 16 जुलाई 2018

General Knowledge Question Answer, GK Quiz In Hindi,GK in Hindi Questions Answers, @ ssc.nic.in

General Knowledge Question Answer, GK Quiz In Hindi,GK in Hindi Questions Answers, @ ssc.nic.in

Latest Job Update देखने के लिए यहाँ क्लिक करें  

1. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ? मदनमोहन मालवीय
2. अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे ? चाणक्य ( कौटिल्य )
3. विवेकानंद स्मारक कहाँ स्थित है ? कन्याकुमारी
4. दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? काठमांडू (नेपाल)
5. दक्षेस के कितने देश सदस्य हैं ? 8 ( भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान)
6. भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी है ? 7516
7. विश्व में अभ्रक (Mica) का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ? भारत
8. ग्रांट-ट्रंक रोड किसने बनवाया ? शेरशाह सूरी
9. विटामिन ‘B’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बेरी-बेरी
10. विटामिन ‘C’ की कमी से कौनसी बीमारी होती है ? स्कर्वी
11. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ? विटामिन ‘C’
12. विटामिन ‘D’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? रिकेट्स
13. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ? विटामिन ‘K’
14. विटामिन ‘E’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बांझपन
15. विटामिन ‘C’ का रासायनिक नाम क्या है ? एस्कोर्बिक अम्ल
16. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ? ‘A’ और ‘E’
17. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ? NaCl
18. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ? नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
19. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ? सोड़ियम कार्बोनेट
20. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ? तांबा और जस्ता
21. कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ? विटामिन ‘D’
22. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ? कोर्निया
23. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ? विटामिन बी-12
24. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ? माइटोकोंड्रिया
25. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ? अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
26. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ? 28 फरवरी
27. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? स्फिग्मोमैनोमीटर
28. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ? ROM-Read Only Memory
29. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ? 1907 के सूरत अधिवेशन में
30. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ? राजराजा प्रथम चोल ने
31. किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ? मेजर ध्यानचंद
32. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ? 5 जून
33. “करो या मरो” का नारा किसने दिया ? महात्मा गाँधी
34. “जय हिन्द” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
35. “दिल्ली चलो” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
36. “वेदों की ओर लौटो” का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती
37. “इंकलाब ज़िन्दाबाद” का नारा किसने दिया ? भगतसिंह
38. “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
39. “आराम हराम है” का नारा किसने दिया ? जवाहरलाल नेहरु
40. “जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया ? लालबहादुर शास्त्री
41. “मारो फ़िरंगी को” का नारा किसने दिया ? मंगल पांडे
42. “सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है” का नारा किसने दिया ? रामप्रसाद बिस्मिल
43. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ? समुद्रगुप्त
44. सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किस समाज सुधारक का रहा ? राजा राममोहन राय
45. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की— स्वामी विवेकानंद
46. महात्मा गांधी का जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 2 अक्टूबर
47. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है? मोहन दास करमचंद गांधी
48. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी? रवीद्रनाथ टैगोर
49. ‘माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक कौन थे? महात्मा गांधी
50. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौनसा है ? भारत रत्न
51. फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है? दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
52. भारत का सर्वोच्च वीरता पदक का नाम बताएं। परमवीर चक्र
53. भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है? कालिदास को
54. कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है? चार्ल्स बेबेज
55. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे? यूरी गगारिन ( रूस )
56. चन्द्रमा पर कदम रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? नील आर्मस्ट्रांग
57. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं? राकेश शर्मा
58. प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं और इसे कब छोड़ा गया ? आर्यभटट सन, 1975 में
59. संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं? बान की मून
60. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 8 मार्च
61. घेंघा रोग किसकी कमी से होता है ? आयोडीन
62. कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है ? अग्नाशय
63. डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से है ? फुटबॉल
64. भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ? हीराकुंड बांध
65. संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है ? 22
66. चीन की मुद्रा कौनसी है ? युआन
67. रेडक्रॉस के संस्थापक कौन हैं ? हेनरी डूनांट
68. हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ? एनीमिया
69. भारत कोकिला कौन कहलाती है ? सरोजिनी नायडू
70. दिल्ली में कुतुबमीनार किसने बनवानी शुरु की थी ? क़ुतुबुद्दीन ऐबक

बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

100 Important Question, GK Questions For All Examination, General Knowledge Question Answer, Railway Exam gk, SSC GK, IAS GK Questions,

100 Important Question, GK Questions For All Examination, General Knowledge Question Answer, Railway Exam gk, SSC GK, IAS GK Questions


Question (1) Who was the Founder Father of Aligarh movement?
Answer:- Sir Syed Ahmed Khan.

Question (2) Who was the founder of Brahma Samaj?
Answer:- Raja Ram Mohan Roy.

Question (3) The Indian National Congress was formed in?
Answer:- 1885.

Question (4) Ruler of Mysore was whom?
Answer:- Hyder Ali.

Question (5) When British Indian Association was founded in India?
Answer:- October 29, 1851 at Calcutta.

Question (6) Who achived the discovery of ‘Vitamin C’?
Answer:- James Watson.

Question (7) Which gas is most popular as laughing gas?
Answer:- Nitrous oxide.

Question (8) To measure the Humidity in air, what instrument used?
Answer:- Hygrograph.

Question (9) What is the best source of Protein?
Answer:- Soyabean.

Question (10) What is the radiant energy of the sun is transmitted?
Answer:- Short waves.

Question (11) The Folded Earth book was written by?
Answer:- Anuradha Roy.

Question (12) Which rays is very helpful in Long distance photography?
Answer:- Infra Red rays.

Question (13) Name of vegetable which is also known as a flower?
Answer:- Broccoli.

Question (14) ‘Foundations of Biology’ concept given by whom?
Answer:- Jean Piaget.

Question (15) Which planet have the ‘Great Red Spot’?
Answer:- Jupiter.

Question (16) What is the full form of NASA?
Answer:- The National Aeronautics and Space Administration.

Question (17) What is the full form of ESA?
Answer:- European Space Agency.

Question (18) Which service is used for sending or receiving mail on the internet?
Answer:- Email.

Question (19) The term known as the electric meeting is what?
Answer:- Teleconferencing.

Question (20) What do you mean by IP address?
Answer:- Internet protocol.

Question (21) What do you mean by modem?
Answer:- This is the combined device for modulation and demodulation.

Question (22) Who set up the dual system of administration in Bengal?
Answer:- Robert Clive.

Question (23) Who give the first call of ‘India for Indians’ for Swarajya?
Answer:- Dayanand Saraswati.

Question (24) Who established a trading post in 1612 at Gujarat?
Answer:- British.

Question (25) What was the year of Regulating Act?
Answer:- In 1773.

Question (40) Which planet is commonly known as Dwarf Planet?
Answer:- Pluto.

Question (41) Name the suitable material for purify the water?
Answer:- Zeolites.

Question (42) Who wrote the ‘Man in the Iron Mask’?
Answer:- Alexander Dumas.

Question (43) Who discovered the radium?
Answer:- The Curies.

Question (44) What was the world’s first high level programming language in 1957?
Answer:- IBM FORTRAN.

Question (45) What weapon was invented by Ernest Swinton which used in 1916?
Answer:- Tank.

Question (46) King Zog ruled which of the country?
Answer:- Albania.

Question (47) What is the staple food of one third of the worlds total population?
Answer:- Rice.

Question (48) Who was the first man into space?
Answer:- Yuri Gagarin.

Question (49) What is the IMF description?
Answer:- International Monetary Fund.



Question (50) Which car company makes the Celica?
Answer:- Toyota.

Question (1) Who won the Best Footballer 2016 in the World?
Answer:- Cristiano Ronaldo.

Question (2) Who is the UN Secretary General?
Answer:- Antonio Guterres.

Question (3) What was ‘Word of the Year-2016’ according to the Dictionary.com?
Answer:- Xenophobia.

Question (4) NASA launched the ‘OSIRIS-REx’ Mission to collect samples from which asteroid?
Answer:- Asteroid Bennu.

Question (5) In Bihar, UNESCO has declared which place as a World Heritage Site?
Answer:- Bihar’s ancient Nalanda University.

Question (6) How many satellites in a single mission using PSLV C-34 launched in 2016?
Answer:- 20 satellites.

Question (7) Reliance Jio has launched which digital wallet service for peoples?
Answer:- JioMoney.

Question (8) Who has been appointed as Lt Governor of Puducherry for 2 years?
Answer:- Kiran Bedi.

Question (9) What do you mean by the Solar Wind?
Answer:- This is happen when sun release the continuous flow of charged particles and which permeates the solar system.

Question (10) Which is the second largest moon in our solar system?
Answer:- Titan (Saturn moon) is the second largest moon in our solar system.

Question (11) Mostly which gases found of the planet Jupiter?
Answer:- Hydrogen and Helium.

Question (12) What are the name of Galilean moons?
Answer:- Io, Europa, Ganymede, Callisto (moons of Jupiter).

Question (13) Which galaxy is closest to our galaxy?
Answer:- Andromeda galaxy.

Question (14) What is the age of Earth as calculated?
Answer:- Age of Earth is 4.543 billion years.
Question (1) Which among the following Philosophical Systems expounds ‘Critical Examination’ or ‘Solution of a problem by reflection’?
a) Vaishesika,
b) Samkhya,
c) Mimansa,
d) Yoga

Question (2) In which city was 102nd Indian Science Congress held in 2015?
a) Mumbai,
b) Kolkata,
c) Gandhinagar,
d) New Delhi

Question (3) In which city was 9th G-20 Summit held in 2014?
a) Seoul,
b) London,
c) Saint Petersburg,
d) Brisbane

Question (4) In which city was 25th ASEAN Summit held in 2014?
a) Nay Pyi Daw,
b) Singapore,
c) Bail,
d) Kulala Lumpur

Question (5) The 6th IBSA Summit was held in 2013 at_ ?
a) Brasilia,
b) New Delhi,
c) Pretoria,
d) Cape Town

Question (6) The member countries of IBSA Dialogue Forum are_ ?
a) India, Brazil and South Africa,
b) India, Britain and Spain,
c) Israel, Brazil and Sweden,
d) India, Bangladesh and South Africa

Question (7) King Simuka was the founder of_ ?
a) Satavahana dynasty,
b) Sunga dynasty,
c) Chola dynasty,
d) Kanva dynasty

Question (8) The governor of a state is appointed by the President on the advice of_ ?
a) Prime Minister,
b) Chief Minister of the state,
c) Speaker of the state,
d) Chief Justice of High Court of the state

Question (9) Which among the following is NOT a factor of Production?
a) Bank credit,
b) Labour,
c) Land,
d) Capital

Question (10) Which of the following does not involve in the study of microeconomics?
a) Households,
b) Industries,
c) Individual consumers,
d) Economic aggregates

Question (11) The member countries of BRICS are_ ?
a) Britain, Russia, Ireland, Canada and Sweden,
b) Brazil, Russia, Indonesia, China and South Africa,
c) Brazil, Russia, India, China and South Africa,
d) Britain, Russia, India, Canada and Spain

Question (12) Following 2014 Crimean crisis, the G-8 Group became G-7 Group by expelling_ ?
a) Russia,
b) Germany,
c) France,
d) Canada

Question (13) Which among the following river originated in India?
a) Ganga,
b) Sutlej,
c) Chenab,
d) Brahmaputra

Question (14) Sentinelese tribe is found in which of the following States/ territories?
a) Dadra and Nagar Haveli,
b) Goa,
c) West Bengal,
d) Andaman and Nicobar Islands

Question (15) How many times a person can attempt for re-election as the President of India?
a) Only thrice,
b) Only once,
c) Only twice,
d) Any number of times

Question (16) In which generation, the development of GUIs, mouse and handheld devices were took place?
a) Second Generation,
b) First Generation,
c) Third Generation,
d) Fourth Generation

Question (17) Who among the following non-members has the right to participate in the proceedings of the Parliament, through not to vote?
a) RBI Governor,
b) CBI chief,
c) Attorney General,
d) Chief Justice of India

Question (18) Part XV ( Article 324-329 ) of the Indian Constitution deal with which of the following?
a) Elections,
b) Tribunals,
c) Official Language,
d) Municipalities

Question (19) Which state has officially declared the name of its capital city as Amaravathi?
a) Karnataka,
b) Andhra Pradesh,
c) Telangana,
d) Tamil Nadu

Question (20) The stranger gas is also known as_ ?
a) Xenon,
b) Argon,
c) Helium,
d) Neon

Question (21) Which of the following is not an endocrine gland?
a) Pituitary gland,
b) Pancreas,
c) Pineal gland,
d) None of these

Question (22) Which of the following is not correctly matched?
a) Cyrus Mistry : Tata Group
b) Sheryl Sandberg : Facebook
c) Larry Page : Google
d) Deepak Parekh : HFCL

Question (23) Which of the following acts as both exocrine and endocrine gland?
a) Pancreas,
b) Spleen,
c) Liver,
d) Pituitary gland

Question (24) Which of the following does not produce hormone?
a) Heart,
b) Kidney,
c) Gastro-intestinal tract,
d) None of these

Question (25) Who among the following Viceroys wrote the book ‘Problems of the East’?
a) Lord Curzon,
b) Lord Clive,
c) Lord Mayo,
d) Lord Mountbatten

Question (26) Who among the following said about Md. Ali Jinnah that he was an ‘Ambassador of Hindu- Muslim Unity’?
a) Annie Besant,
b) Sarojini Naidu,
c) B. G. Tilak,
d) None of these

Question (27) Which among the following is considered as the best rock cut temple in the world?
a) Brihadeeswara Temple, Tanjavur,
b) Lingaraja Temple, Bhubaneswar,
c) Kailasha Temple, Ellora,
d) Kandariya Temple, Khajuraho

Question (28) In which city was 18th SAARC summit held in 2014?
a) Islamabad,
b) Kathmandu,
c) New Delhi,
d) Dhaka

Question (29) In which country was 6th BRICS Summit held in 2014?
a) Russia,
b) South Africa,
c) India,
d) Brazil

Question (30) In which city was UN Climate Change Summit held in 2014?
a) Paris,
b) Brisbane,
c) New York,
d) Sydney

Question (31) Badayuni said that “Sultan got freedom from his masses and masses from the Sultan”. Who among the following kings does he refer to?
a) Alauddin Khilji,
b) Balban,
c) Iltutmish,
d) Md. Bin Tughlaq



Question (32)The cost that changes in proportion to the goods or services that a business produces is termed as_ ?
a) Opportunity cost,
b) Average cost,
c) Variable cost,
d) Marginal cost

Question (33) Which of the following is NOT a potential gain from increased market competition?
a) Improvements in technology,
b) A better variety of products,
c) A faster pace of invention and innovation,
d) Higher price for consumers

Question (34) Who among the following was a German philosopher, economist and revolution socialist?
a) David Ricardo,
b) Karl Marx,
c) Adam Smith,
d) John Maynard Keynes

Question (35) The existence of Parallel Economy refers to the existence of_ ?
a) Foreign investment,
b) Call money,
c) Hot money,
d) Block money

Question (36) The availability of goods and services in the marketplace at any given point in time is defined as_ ?
a) Production,
b) Demand,
c) Supply,
d) Equilibrium

Question (37) The speaker of the Lok Sabha appoints who among the following?
a) Leader of Opposition,
b) Prime minister,
c) Two members of the Anglo-Indian community,
d) Deputy Speaker of the Lok Sabha

Question (38) The current President of India is Pranab Mukherjee, who is the_ ?
a) 10th President of India,
b) 12th President of India,
c) 13th President of India,
d) 14th President of India

Question (39) The ‘Provision of States’ incorporated in the Constitution of India was borrowed from the Constitution of_ ?
a) UK,
b) US,
c) Japan,
d) Canada

Question (40) Though slavery was abolished throughout the British Empire through the Slavery Abolition Act 1833, slavery was abolished in India Slavery Act of_ ?
a) 1835,
b) 1838,
c) 1839,
d) 1843

Question (41) Who was chosen as the first satyagrahi to launch the Individual Satyagraha in 1940?
a) Acharya Vinoba Bhava,
b) Jawahar Lal Nehru,
c) Brahma Datt,
d) Bal Gangadhar Tilak

Question (42) Which of the following is wrongly paired?
Book – Author
a) Dashakumaracharita – Dandin
b) Mudrarakshasa – Vishakhadatta
c) Brihatkatha – Gunadhya
d) Rajtarangini – Somdeva

Question (43) A quick-growing crop planted between two regular crops grown in consecutive seasons, is called a_ ?
a) Substitute crop,
b) Middle crop,
c) Cash crop,
d) Catch crop

Question (44) Which of the following is a project(s) constructed on the Mahanadi river in India?
a) Dudhawa Reservior,
b) Ravishankar Sagar dam,
c) Hirakud Dam,
d) All the above

Question (45) The pre-monsoon showers that are beneficial for coffee plantation in Karnataka are called_ ?
a) Mango Showers,
b) Cherry Blossoms,
c) Kalbaishakhi,
d) Brown Showers

Question (46) Which of the following pairs of cities and countries is NOT matched correctly?
a) Istanbul – Turkey
b) Marseille – Spain
c) Hamburg – Germany
d) Florence – Italy

Question (47) A compact disc (CD) is a type of _ storage media?
a) Electrical,
b) Magnetic,
c) Optical,
d) None of these

Question (48) The British established their first factory in Surat with the permission of_ ?
a) Jahangir,
b) Sher Shah Suri,
c) Hemu,
d) Shah Jahan

Question (49) The Curiosity rover built by National Aeronautics and Space Administration (NASA) as a part of Astrobiology mission successfully landed on the planet?
a) Mars,
b) Saturn,
c) Venus,
d) Mercury

Question (50) The famous Angkor Wat temple, the largest religious monument in the world, was built in the early 12th century by_ ?
a) Indravarman,
b) Suryavarman II,
c) Bhavavarman II,
d) Jayavarman


Answers

1-c, 2-d, 3-d, 4-d, 5-d, 6-c, 7-a, 8-a, 9-a, 10-d, 11-d, 12-b, 13-c, 14-d, 15-d, 16-d, 17-c, 18-a, 19-b, 20-a, 21-d, 22-d, 23-a, 24-d, 25-a, 26-b, 27-c, 28-a, 29-c, 30-a, 31-d, 32-c, 33-d, 34-b, 35-d, 36-c, 37-a, 38-c, 39-b, 40-d, 41-a, 42-d, 43-d, 44-d, 45-b, 46-b, 47-c, 48-a, 49-a, 50-b

शनिवार, 3 जून 2017

Science General Knowledge, Science GK in Hindi, GK Quiz In Hindi, GK Questions For All Exam 2017 @ ssc.nic.in

Science General Knowledge, Science GK in Hindi, GK Quiz In Hindi, GK Questions For All Exam 2017 @ ssc.nic.in

मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है?
Answer —  ऊरु (जांघ)
पर्यावरण का अध्ययन जीव- विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?
Answer — पारिस्थितिकी (Ecology)
फूलों के संवर्द्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं?
Answer — फ़्लोरीकल्चर (Floriculture)
किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण
Answer — बल के अनुक्रमानुपाती होता है। 
परमाणु नाभिक के अवयव हैं
Answer— प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
माइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?
Answer — कवक (Fungus)
जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है?
Answer — Third rule
न्यूक्लिऑन नाम सामान्यत: किसके लिये हैं?
Answer —Protons and Neutrons
 मोनाजाइट किसका अयस्क है?
Answer — थोरियम (Thorium)
‘गन मेटल’ किसका अयस्क है?
Answer — Copper, Tin and Zinc

गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer


1. शरीर में सबसे बड़ी अंत:स्रावी ग्रंथि कौनसी है ? थायराइड
2. संसार का विशालतम स्तनधारी कौनसा है ? व्हेल मछली
3. ब्लड ग्रुप की खोज किसने की थी ? लैंड स्टेनर
4. ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क कौनसा है ? बॉक्साइट
5. पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था ? स्पुतनिक-1
6. किस उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ? डायनेमो
7. कंप्यूटर की अस्थायी स्मृति क्या कहलाती है ? RAM-Random Excess Memory
8. रिक्टर पैमाने द्वारा क्या मापा जाता है ? भूकंप की तीव्रता
9. भू-पटल में सबसे अधिक कौनसी धातु है ? एल्युमीनियम
10. किस ग्रह को सांध्य तारा कहते हैं ? शुक्र
11. वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ? क्षोभमंडल
12. पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ? 4 मिनट
13. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है ? जिप्सम
14. मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ? गलफड़ों
15. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ? प्रकाश संश्लेषण
16. दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ? अपकेन्द्रिय बल
17. रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है? मुंबई
18. किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ? खान अब्दुल गफ्फार खान
19. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है? ग्रीनलैंड
20. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे? डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
21. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है? कपास
22. कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी ‘कोहिनूर हीरा’ एवं ‘मयूर सिंहासन’ लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया? नादिरशाह
23. भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ? अरावली पर्वतमाला
24. धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ? 71%
25. भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ? बांग्लादेश
26. हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ? बृहस्पति
27. किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है? कोसी
28. गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ? इथाइल मर्केप्टेन
29.वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है? नाइट्रोजन
30. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है? ओड़िसा
31. किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था? पाकिस्तान
32. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ? World Wide Web
33. एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ? 1024 बाईट
34. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ? जवाहर लाल नेहरु
35. केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ? बटुकेश्वर दत्त
36. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ? 1940
37. काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ? ऐनी बेसेन्ट ने
38. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? अमर्त्य सेन
39. 1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था ? ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से
40. लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ? इलाहाबाद में आयोजित दरबार में
41. पृथ्वी के सबसे नजदीक ग्रह कौनसा है ? शुक्र
42. मनुष्य की आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है ? रेटिना
43. सूर्य से पृथ्वी पर ऊष्मा का संचरण किस विधि के द्वारा होता है ? विकिरण
44. डी.एन.ए. की द्विगुणित कुंडली का पता किसने लगाया ? वाटसन और क्रिक
45. ध्वनि की तीव्रता किसमें मापी जाती है ? डेसीबल
46. मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है ? एपीकल्चर
47. किसी वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को क्या कहा जाता है ? होमपेज
48. गाड़ियों में पीछे का दृश्य देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ? उत्तल
49. सामान्य परिस्थितियों में हवा में ध्वनि की गति कितनी होती है ? 332 मी./ सेकंड
50. वह एकमात्र ग्रह कौनसा है जो अपनी धुरी पर पूर्व से पश्चिम दिशा में घूमता है ? शुक्र
51. सूर्य में सर्वाधिक गैस कौनसी है ? हाइड्रोजन
52. पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ? शुक्र
53. सौरमंडल की आयु कितनी है ? 4.6 अरब वर्ष
54. कौनसा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है ? हेली पुच्छल तारा
55. पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी कितनी है ? 15 करोड़ किलोमीटर
56. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है ? 500 सेकंड
57. भारत ने पहला परमाणु परीक्षण कब और कहाँ किया था ? 14 मई 1974 को पोखरण (राजस्थान) में
58. कंप्यूटर के जिस भाग को हम स्पर्श कर सकते हैं वह क्या कहलाता है ? हार्डवेयर
59. कैंसर के उपचार में प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौनसी है ? रेडान
60. मोनेजाइट बालू में कौनसा खनिज पाया जाता है ? थोरियम





रविवार, 2 अप्रैल 2017

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer


GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer


1 चेतावनी री चुंगठिया के रचियता कौन थे ? केसरी सिंह बारहट

2 नैनसी री ख्यात रो लेखक कौन है ? : मुणोत नैनसी

3 राजस्थान केसरी किसके द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र था ? : विजयसिंह पथिक

4 थार का कल्पवृक्ष : खेजड़ी

5 कायलाना बांध किस जिले में स्थित है : जोधपुर

6 ढोला मारू के रचयिता : कुशललाभ

7 जोधपुर के संस्थापक कौन थे : राव जोधा

8 सर्वाधिक वन क्षेत्र का इलाका : उदयपुर

9 अलवर व भरतपुर क्षेत्र को क्या कहते है : मेवात

10 चुलिया जल प्रपात किस नदी पर बना है : चम्बल

11 राजस्थान में कुल संभाग : 7

12 राजस्थान में कुल जिले : 33

13 राजस्थान विधानसभा में कुल सदस्य : 200

14 राजस्थान से लोक सभा सदस्य : 25

15 राजस्थान से राज्यसभा सदस्य : 10

16 राजस्थान में कुल जिला प्रमुख : 33

17 राजस्थान में जिला परिषद : 33

18 राजस्थान में 3 रा टाइगर रिज़र्व : मुकुंदरा हिल

19 भारत में क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान का स्थान : पहला

20 राजस्थान अनुसूचित जाती आयोग के अध्यक्ष : गोपाराम मेघवाल

Rajasthan GK, General Knowledge Question Answer

Rajasthan GK, General Knowledge Question Answer

राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पद्मा कहां स्थित है?
►-अजमेर
राजस्थान के लौह पुरूष माने जाते हैं?
►-दामोदरलाल व्यास
राजस्थान के कौन से कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है?
►-हनुमानगढ़
कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है?
►-बांसवाड़ा व डूंगरपुर
गुरूशिखर की ऊँचाई है?
►-1722 मीटर
राजस्थान के किन जिलों में कोई नदी नहीं है?
►-बीकानेर व चूरू
कोलायत झील है?
►-बीकानेर
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का कुल जनघनत्व है?
►-200 व्यक्ति/वर्ग किमी.
राजस्थान की पिछली पशु-धन संगणना सम्पन्न हुई?
►-2007 में
राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई?
►-1 अप्रैल, 1979 में
राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भौगोलिक भाग वनाच्छादित है?
►-7 से 9 प्रतिशत
राजस्थान का 33वां जिला प्रतापगढ़ किस संभाग में है?
►-उदयपुर
वस्त्र निर्यातक नगर का दर्जा किस शहर को दिया गया है?
►-भीलवाड़ा
घडिय़ालों की प्रजाति को संरक्षित करने के लिए कौन सा अभयारण्य है?
►-राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य
राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है?
►-श्रीमती सुमित्रासिंह (झुंझुनूं)
किसी भी राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी में रखने का आधार है?
►-शिशु व मातृत्व दर
सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है?
►-पांच
राज्य का आद्र्र जिला कहलाता है?
►-झालावाड़
राज्य में नई वन नीति की घोषणा कब हुई?
►-18 फरवरी, 2010
सूचना का अधिकार दिलाने का अभियान चलाने के लिए किसे मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
►-अरूणा राय

शनिवार, 1 अप्रैल 2017

GK in Hindi Questions Answers, Samanya Gyan / GK in Hindi, GK Quiz In Hindi @ ssc.nic.in


GK in Hindi Questions Answers, Samanya Gyan / GK in Hindi, GK Quiz In Hindi @ ssc.nic.in


1 हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans-संबंधित राज्य के मुख्य न्यायाधीश की सलाह लेकर इसकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है ।

2. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रिटायरमेंट की अधिकतम आयु-सीमा कितनी है ?
Ans-62 वर्ष (अनुच्छेद 217, 224) के द्वारा निर्धारित

3. कदाचार और असक्षमता के आधार पर हाईकोर्ट के किसी जज को हटाने की प्रक्रिया क्या है ?
Ans-महाभियोग प्रक्रिया ( इसी प्रक्रिया के जरिए सुप्रीम के जज को भी हटाया जाता है ) ।

4. समय से पूर्व कोई भी न्यायाधीश अपना इस्तीफा किसे सौंप सकता है ?
Ans-राष्ट्रपति

5. लोक अदालत क्या है ?
Ans-कानूनी विवादों के मैत्रीपूर्ण समझौते के लिए वैधानिक मंच ।

6. क्या लोक अदालतों के द्वारा दिए गए निर्णयों के विरुद्ध अपील की जा सकती है ?
Ans-नहीं । यह निर्णय अंतिम होते हैं ।

7. वर्तमान में भारत में कितने उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) हैं ?
Ans-24 ( जो सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों तक विस्तृत है )


8. ‘भारत के प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय होगा, लेकिन संसद विधि द्वारा दो या दो से अधिक राज्यों और किसी केंद्र शासित राज्य के लिए एक ही उच्च न्यायालय रख सकता है’- ये व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में दी गई है ?
Ans-अनुच्छेद 214

9. क्या उच्च न्यायालय भी अभिलेख न्यायालय है, जिसकी अवमानना पर किसी को दंडित किया जा सकता है ?
Ans-हां

10. राज्य न्यायपालिका का शीर्ष कौन होता है ?
Ans-उच्च न्यायालय

11. संविधान का अनुच्छेद 216, उच्च न्यायालय के बारे में क्या कहता है ?
Ans-इसका गठन एक मुख्य न्यायधीश तथा ऐसे अन्य न्यायाधीशों से मिलकर होगा जो समय-समय पर राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित किए जाएं ।

12. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को किसके समक्ष शपथ लेना पड़ता है ?
Ans-राज्यपाल

13. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans-सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तथा उस राज्य के राज्यपाल से परामर्श लेकर भारत का राष्ट्रपति इसकी नियुक्ति करता है ।

14. भारत में पहली लोक अदालत कहां स्थापित की गई ?
Ans-महाराष्ट्र

15. किस राज्य की उच्च न्यायालय ने सबसे पहले बंद को असंवैधानिक घोषित किया था ?
Ans-केरल हाईकोर्ट (सन् 1997 में)

16. खंडपीठ क्या है ?
Ans-वैसी जगह जहां हाईकोर्ट अपने मूल स्थान के अलावे भी कार्य करता है ।
जैसे- उत्तरप्रदेश का हाईकोर्ट इलाहाबाद में हैं । लेकिन लखनऊ में खंडपीठ बना है । इसी तरह मध्यप्रदेश का हाईकोर्ट जबलपुर में है । लेकिन इंदौर और ग्वालियर में भी खंडपीठ बनाई गई है । कुछ केंद्रशासित राज्यों में जहां हाईकोर्ट नहीं है, वहां खंडपीठ ही फैसला सुनाती है । अंडमान-निकोबार द्वीप समूह का खंडपीठ पोर्टब्लेयर में बैठता है । लेकिन कोलकाता हाईकोर्ट मूल-स्थान है ।





शुक्रवार, 31 मार्च 2017

General Knowledge GK Question, Gk Question Answer, World GK @ ssc.hin.in

General Knowledge GK Question, Gk Question Answer, World GK @ ssc.hin.in



1. आइसलैंड के रेस्टॉरेंट्स में टिप देने को अपमान करना माना जाता है।

2. कीनिया की राजधानी नैरोबी में पक्षियों की सर्वाधिक प्रजातियाँ पाई जाती हैं, दिल्ली 450 प्रजातियों के साथ दूसरे स्थान पर है।

3. लोकप्रिय कहानियों में से एक “अली बाबा और चालीस चोर” की इराक में लिखी गई थी।

4. क्या आप जानते है कि पहिये का आविष्कार इराक में ही हुआ था।

5. Nauru दुनिया में एकलौता देश है जिसकी कोई अधिकारिक(official) राजधानी नही।

6. नेपाल एकलौता देश है जिसका झंडा वर्गाकार और आयताकार नही है।

7. न्युजीलैंड में रेबीज की बिमारी बिल्कुल भी नही है।

8. स्पेन की सबसे ज्यादा आमदनी पर्यटन से होती है।

9. Switzerland में एक समय अपनी कार का दरवाजा जोर से बंद करना गैरकानूनी था।

10. Switzerland में अगर आप किसी Apartment में हैं तो रात के 10 बजने के बाद टॉयलेट में flush करना गैरकानुनी है।

11. Canada एक भारतीय शब्द है जिसका मतलब है ‘Big village’ मतलब कि ‘बड़ा गांव’।

12. Costa Rica एक देश है जिसकी सेना की गिणती दुसरे विश्व युद्ध के समय सिर्फ 400 थी।

13. फिनलैंड में कुल 1,87,888 झीलें हैं जिसके कारण इसे झीलों का देश भी कहते हैं।

14. Internet पर पोर्न सर्च करने के मामले में पाकिस्तान पहले नंबर पर है।

15. 1947 में आजादी के दौरान पाकिस्तान में हिन्दू जनसंख्या 24% थी, अब वह घटकर 1% रह गई है, आखिर इतने हिंदु गए, तो गए कहां ? ?

16. दुनिया में 50 % से ज्यादा फुटबॉल अकेला पाकिस्तान बनाता है।

17. फिनलैंड सबसे ज्याजा टापुओ वाला देश है।(1,79,550+)।

18. जर्मनी का क्षेत्रफल(3,57,168 वर्ग कि:मी) भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान(3,42,239वर्ग कि:मी) से थोड़ा अधिक है तथा जनसंख्या तीसरे क्रम के राज्य बिहार के बराबर, पर जर्मनी का सकल घरेलू उत्पाद भारत का तीन गुना है।

19. ग्रीक के राष्ट्रगान में 158 छंद है।

20. आईसलैंड के लोग किसी भी और देश के मुकाबले प्रति व्यक्ति अनुसार सबसे ज्यादा किताबें पढ़ते हैं।

21. दुनिया में सबसे पुराना झंड़ा Denmark का है। यह 13वी सदी से चला आ रहा है।

22. थाईलैंड में बिना अंडरवियर पहने घर से बाहर निकलना गैरकानुनी है।

23. रामायण सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि थाइलैंड में भी पढ़ी जाती है। थाइलैंड में पढ़ी जाने वाली रामायण का नाम ‘रामाकिन’ है।

24. वेटीकन सिटी का हर गार्ड अभी भी 16वी सदी में माइकल एंजलो द्बारा डिजाइन की गई वर्दी पहनता है।

25. वेटिकनसिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है इसका क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मील है और इसकी आबादी लगभग 770 है। इनमें से कोई भी इसका परमानेंट नागरिक नही है।

26. वैटेकन सिटी के नागरिको को इनकम टैक्म नही देना पड़ता।

27. जापान, जार्डन और सैन मरीनो इन तीनो देशो के राष्ट्रगान में बस 4-4 लाइन है।

28. इटली और फ्रास संसार की 40 प्रतीशत शराब उत्पादित करते है।

29. मास्को में मौसम पर्वानुमानकर्ता को मौसम के गलत पुर्वनुमान करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है।

30. Russia क्षेत्रफल के हिसाब से प्लूटो ग्रह से भी बड़ा है.

31. रूस विश्व का ऐसा देश है जिसक एक भाग में दिन और एक शाम में दिन होती है.

32. रूस में पुरूषो की तुलना में महिलाएँ की संख्या 9 लाख अधिक है। यहां पर लड़का पैदा होने पर सरकार के द्वारा छोटा सा इनाम भी दिया जाता है।

33. एरिजोना में ऊँट का शिकार करना अवैधानिक है।

34. सिंगापुर में चुइंमगम रखना या बेचना अवैधानिक है।

35. फलोरिडा में घोड़ा चोरी करने पर फॉसी की सजा हो सकती है।

36. पेरू में पिरामिडो की संख्या मिस्त्र से ज्यादा है।

37. स्कॉटलैंड में सबसे ज्यादा लाल बालों वाले लोग है।

38. ब्राजील के Monumental Axis के रोड पर 160 कारें Side by side मतलब कि दाएँ-बाँए एक साथ चल सकती हैं। यह दुनिया का सबसे चौड़ा रोड़ है।

39. हर दिन किसी न किसी पुरे देश में किसी विशेष दिवस की छुट्टी होती है।
40. Afghanistan (अफगानिस्तान) एकलौता ऐसा देश है जिसका नाम ‘A‘ से तो शुरु होता है मगर ‘A‘ से खतम नही होता।

41. Albania एक ऐसा देश है जिसमें अगर आप सिर हिला के हां कहते हैं तो उसका मतलब न होगा अगर न कहते है तो हां होगा।

42. इजरायल दुनिया में उन 9 देशों में शामिल है, जिसके पास अपना सेटेलाइट सिस्टम है। जिसके इस्तेमाल से वो ड्रोन चलाता है। इजरायल अपने सेटेलाइट सिस्टम किसी के साथ साझा नहीं करता। (भारत इस मामले में इज़रायल से आगे है।)

43. श्री नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होनें इजरायल की का दौरा किया है।

44. इजराइल कभी किसी देश या संगठन को यह नहीं कहता कि हमारे देश में आंतकवादी घटनाये या हमला मत कीजिये…. बल्कि इजराइल कहता है अगर किसी ने हमारे देश के एक नागरिक को मारा तो हम उस देश में घुस कर के उसके 1000 नागरिकों को मार देंगे।

45. अगर आप इजराइल के दुश्मन हो और आप मुस्लिम हो तो आपका इस दुनिया में कही भी जिन्दा रह पाना मुश्किल ही नहीं नामुनकिन है।

46. आस्ट्रेलीया एकलौता महाद्वीप है जहां कोई भी सक्रीय ज्वालामुखी नही है।

47. आस्ट्रेलीया में कंगारूयों की गिणती इसकी आबादी से दुगनी है।
48. ऑस्ट्रेलीया में सबसे ज्यादा भेड़े पाई जाती है।

49. बाग्लादेश में 15 साल की उम्र के बच्चे को जेल भेज दिया जाता है अगर वह अपने सालाना पेपरों(final exams) में नकल करता है।

50. 1980 में भुटान एकलौता ऐसा देश था जिसमें टेलीफोन की सुविधा नही थी।
1. हर दिन, पूरी दुनिया में लगभग 2 लाख जहाज उड़ान भरते हैं. अभी तक केवल 5% जनसंख्या ही हवाई जहाज में बैठ पाई हैं.

2. तकनीक की इस दुनिया में जहाज खुद को उड़ाने में(Autopilot) सक्षम है बिना पायलट के. लेकिन यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से control room में पायलट होना जरूरी हैं.

3. हवाई जहाज में काम करने वाले पायलट समेत सभी लोगो को english आनी जरूरी हैं. क्योकिं यह Flight Internatinal language हैं.

4. हवाई जहाज उड़ाने वाले कैप्टन और फर्स्ट अफसर एक तरह का खाना नही खाते, ऐसा इसलिए यदि एक की तबीयत खराब हो जाएं तो दूसरा प्लेन संभाल सकें.

5. जहाज में इमरजेंसी के समय जो ऑक्सीजन माॅस्क आपको दिए जाते है उनके सहारे आप सिर्फ 15 मिनट जिंदा रह सकते हैं.

6. हवाई जहाजों का खाना बहुतों को पसंद नही आता क्योकिं ज्यादा ऊंचाई पर जाने के बाद हमारी जीभ का स्वाद बदल जाता है. इसलिए हवाई जहाज में मिलने वाले खाने में नमक भी ज्यादा डाला जाता हैं.

7. हवाई जहाज में Mercury (पारा) ले जाना सख्त मना है क्योकिं जहाज एल्युमिनियम बना होता है और पारा एल्युमिनियम को नष्ट कर देता हैं.

8. हवाई यात्रा के समय लोग ज्यादा गैस (पाद) छोड़ते है इसलिए जहाजों में बदबू कम करने के लिए चारकोल फिल्टर का इस्तेमाल किया जाता हैं.

9. नील आर्मस्ट्रांग जब पहली बार चाँद पर चले थे तो उनके पास राईट ब्रदर्स के पहले हवाई जहाज का एक टुकड़ा था.

10. किसी अमेरिकन की मौत हवाई जहाज दुर्घटना में होगी इस बात के चांस 1.1 करोड़ लोगो में से 1 के है लेकिन कार दुर्घटना में मरने के चांस 5,000 लोगो में से 1 के हैं.

11. आज तक की 80% हवाई जहाज दुर्घटनाएँ उड़ने के 3 मिनट के अंदर या लैंडिग के समय आखिरी 8 मिनट के अंदर हुई हैं. सबसे बड़ी हवाई जहाज दुर्घटना 1977 में टेकऑफ करते हुए हुई थी जिसमें लगभग 500 लोगो की जान गई थी.

12. बात सन् 1986 की है, एक ‘Voyager’ नाम के जहाज ने पूरी दुनिया का चक्कर लगाया वो भी बिना उतरें और बिना दोबारा फ्यूल भरवाएँ.

13. हर 5 में से 1 आदमी को उड़ने से डर लगता है उसे “Aviophobia” कहते हैं.

14. 1953 से पहले जहाज की खिड़कियों के कौने चकोर होते थे लेकिन एक दुर्घटना हुई तो इसका जिम्मेदार चकोर खिड़कियों को माना गया. तब के बाद जहाज की खिड़कियों के किनारे गोल होने लगे क्योकिं गोल किनारे हवा का ज्यादा विरोध नही करते और इससे जहाज पर अनावश्यक दबाव नही पड़ता.

15. बात सन् 1987 की है, अमेरिका के एक व्यक्ति ने एक एयर लाइन को 69 लाख रूपए देकर हवाई जहाज का आजीवन पास बनवा लिया. 2008 तक उस आदमी ने 10,000 से ज्यादा उड़ान भर डाली. इससे कंपनी को 1 अरब 42 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ. 2008 में कंपनी ने हारकर उस आदमी का पास रद्द करना पड़ा.

16. जहाज में एक ब्लैक बाॅक्स नाम की चीज होती है इसका काम जहाज की दुर्घटना होने पर उसके बारे में जानकारी देना है. चाहे कितनी भी बड़ी दुर्घटना हो जाए, प्लेन के छितड़े उड़ जाए लेकिन इस बात के बहुत ज्यादा चांस है कि ब्लैक बाॅक्स आपको ऐसा का ऐसा मिलेगा. दरअसल, ये ब्लैक बाॅक्स खास तरह की स्टील का बना होता है. तो हम पूरे जहाज को ही इस स्टील का क्यों नही बना देते ? देखो दोस्तों, यदि पूरा जहाज स्टील का बना दिया तो जहाज का वज़न बहुत ज्यादा हो जाएगा और जहाज उड़ नही पाएगा.

17. आपने देखा होगा कि ज्यादातर एरोप्लेन्स सफेद रंग के होते है, ऐसा इसलिए क्योकिं सफेद रंग की वजह से प्लेन में आई हुई खराबी जैसे: क्रेकस (तरेड़), तेल का रिसना आदि आसानी से दिख जाते हैं. साथ ही सफेद रंग गर्मी को रिफ्लेक्ट करता है इसलिए 30,000 फीट की ऊँचाई पर भी प्लेन ठंड़ा रहता हैं.

18. हवाई जहाजों को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि इन पर आसमानी बिजली का कोई असर ना हो. साल में कम से कम 1 बार या हर 1,000 घंटो की उड़ान में 1 बार तो आसमानी बिजली जहाज से टकरा ही जाती है. 1963 के बाद आसमानी बिजली की वजह से कोई प्लेन दुर्घटना नही हुई है. ये सब इंजीनियरिंग का कमाल हैं.

19. हवाई जहाज के टायर में 200 psi प्रेशर की हवा भरी जाती है जो कार के टायर की तुलना में 6 गुना ज्यादा है. अगर हवाई जहाज 273KM प्रति घंटा की रफ्तार से भी जमीन पर उतरे तो भी ये टायर उसे झेल लेंगे. कई बार आपने सुना होगा कि हर लैंडिग के बाद प्लेन के टायर बदलें जाते है. लेकिन ऐसा नही है, लगभग 200-250 लैंडिग के बाद प्लेन के टायर बदल दिए जाते हैं. ये कोई फिक्स नही बल्कि ये प्लेन पर depend करता है. हवाई जहाज के टायर बदलने के लिए भी कार की तरह जैक का ही इस्तेमाल किया जाता हैं.

20. रात में लैंडिग करते समय प्लेन की लाईट इसलिए डिम कर दी जाती है ताकि आपकी आँखो की पुतलियाँ दोबारा सही आकार में आ जाए और यदि दुर्घटना हो जाए तो आप emergency के समय अंधेरे में देखने के थोड़े से सक्षम हो जाओ. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, कि यदि हम लाइटों के सामने है और एक दम से अंधेरा हो जाए तो हम कुछ भी नही देख पाते. धीरे-धीरे हमारी आँखे कुछ देखने के लायक होती हैं.

21. हमेशा हवाई जहाज के पिछले हिस्से में बैठना चाहिए. क्योकिं क्रैश होते समय पिछले हिस्से में बैठे यात्रियों के बचने की संभावना 40% ज्यादा होती है. ब्लैक बाॅक्स को भी पिछले हिस्से में रखा जाता हैं.

22. कई बार आसमान में सफेद लाइनें दिखाई देती है ऐसे लगता है जैसे कोई राॅकेट धुआँ छोड़ते हुए जा रहा है. दरअसल, जब प्लेन का इंजन ईंधन दहन के साथ अतिरिक्त भाप छोड़ता है तो यह भाप पंखो से बाहर निकलती है और जब आसमान में ठंडी हवा के संपर्क में आती है तो ये सफेद लाइन्स बनकर दिखने लगती है. ये ठीक उसी तरह होता है जैसे ठंड के मौसम में हम अपनी साँसे देख पाते हैं.

23. फोन का Airplane Mode क्या काम आता है ?
Ans. जब आप हवाई जहाज में सफर करते हो तो फोन को एयरप्लेन मोड पर लगाने के लिए इसलिए कहा जाता है क्योकिं हवाई जहाज पूरी तरह से एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा भेजे गए निर्देशों और रडार के सिग्नल पर निर्भर रहता है. ये सिग्नल एक fix frequency में भेजे जाते है और मोबाइल नेटवर्क इसे प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए अच्छा यही है की विमान में सफर करते समय या तो अपने फोन को बिल्कुल बंद कर लें या फिर Airplane (Flight) Mode पर लगा दें.

24. यदि उड़ते जहाज का दरवाजा खुल जाए तो क्या होगा ?
Ans. जब एक बार जहाज उड़ने लगता है तो केबिन के अंदर pressure(दबाव) बनना शुरू हो जाता है. ये दबाव बाहर के दबाव की तुलना में बहुत अधिक होता है. विमान के दरवाजे भी इस दबाव को ध्यान में रखकर बनाए जाते है जिससे वो ना तो खुद खुले और ना किसी और से. विमान का दरवाजा पहले थोड़ा अंदर की तरफ खींचकर थोड़ा साइड में खिसकाकर फिर बाहर की तरफ खोला जाता हैं. इसलिए उड़ते जहाज का दरवाजा खुलना लगभग नामुमकिन है. बाई चांस अगर दरवाजा खुल भी जाता है तो ये सच है कि विमान में रखा सामान और उसमें बैठे लोग बाहर की तरफ उड़ने लगेगे. लेकिन ऐसा तभी संभव होगा जब केबिन के अंदर दबाव बहुत अधिक हो और विमान बहुत ऊंचाई पर उड़ रहा हो.

स्रोत :- गजब हिंदी

1. Every day, almost 2 million ships fly in the whole world. Only 5 % of population is only in the plane.

2. Technology is able to blow myself in this world (Autopilot) without the pilot. But the security of passengers are required to be pilot in the control point.

All people, including the pilot in 3. Aircraft are required. Kyōkiṁ this is a flight ang.

4. Airplane, captain and first officer do not eat a kind of food, so if a health should be damaged.

5. The emergency of emergency, you can only live within 15 minutes of emergency.

6. of the 6. Air ships that don't like many more to go on the higher height, our tongue is changed. So the salt in the airplane is too much to eat.

In 7. Air-Lrb-Para-RRB-is a strict force of, and eliminate the para aluminium.

8. Air travel time people are used to reduce the charcoal filter to reduce the stench.

9. Neil Armstrong when the first time was passed on the moon, there was a piece of the first plane.

10. Of Any American death will be in the plane crash of 1.1 million people in the car accident of 1 BUT 1 people in car accident are 1 of 5,000 people.

11. % of 80 % of 11. MINUTES TILL 3 minutes of flying air-Lrb-3-RRB-are within the last 8 minutes of flight. The biggest plane crash was in 1977, in which 500 people were killed.

12., a ' Voyager ', the ship of a ' Voyager ' the name of the whole world.

13. Every 5 OF 1 man scared to blow him "Aviophobia".

In 14., there were a accident chakor of the windows of the ship, but an accident was considered to be responsible for the windows windows. After then, the ships on the side of the ship, do not resist the wind, and it does not have unnecessary pressure on the ship.

15., the one of the United States of America has built an air line by 69 lakh rupees. Till 2008, the man took over 10,000 flight. This was a loss of 1 billion rupees to the company. In 2008, the company had to cancel that man.

There is a black bāĕksa name in 16. Ships, it is about to provide information about the accident of the ship. Even though a big accident, the plane may fly, but it's too much chance that the black bāĕksa you will get it. Actually, these black bāĕksa is made of steel. So why did we not make the entire ship to the steel? Look at friends, if the whole ship made steel, then the ships will be lost and will not be able to fly the ship.

17. You have seen that most of the white colour is because of the white color, such as a result of a white color, as a result of a white colour, oil, the oil-Lrb-Tarēṛa-RRB -, the oil-Lrb-tarēṛa The White colour does the heat of the heat, so the plane is on the height of 30,000 feet.

18. Air ships are designed by the sky no effect on these. At least 1 times in the year, 1 times, or every 1,000 hours in flight, the sky is bound by the sky. After 1963, there is no plane accident because of the sky. All of these engineering are awesome.

19. Psi pressure in the tyres of 200 psi pressure which is more than 6 times compared to the car tires. Even if the plane has been on the ground of 273 km, they will be able to afford it. Many times you have heard that after every laiṇḍiga change the plane tires. But it is not that, after nearly 200-250 Laiṇḍiga, the plane tires are replaced. They don't fix it but it does on the plane. Jack is used as well as a car to change the plane.

During 20. Night the plane light is so dim so that your eyes should come in the right size and if accident happen, you may be able to see the time of the time in the dark. For your information, if we are in front of the lights and it would be dark, we can't see anything. Slowly our eyes are worth watching.

21. Should always sit in the last part of the airplane. There are 40 % more likely to escape passengers during the last part of the crash. Black Bāĕksa is also kept in the past part.

22. Many times the white lines in the sky looks like there is no rāĕkēṭa going to smoke. Actually, when the plane's engine is with fuel combustion, it comes out of steam paṅkhō and when in the sky comes in touch with the air, they look like a white lines. This is exactly the same as we can see our breaths in the cold weather.

23. Phone's airplane mode what comes to work?
Ans. When you travel in airplane, it is called as a kyōkiṁ plane to put the phone on airplane mode and depends on the signal of radar and radar. This signal is sent in a fix frequency and the mobile network can affect it. It is so good to travel in the plane, or then put your phone off, or then put on the airplane (flight) mode.

24. If the door is open, what will happen?
Ans. When once a ship is flying, it begins to be a pressure inside the cabin. This pressure is much more than the pressure of pressure. The aircraft's doors are also made to take care of this pressure, nor from anyone else. The aircraft's door to a little side and moving to a little side by moving into a little side. It is almost impossible to fly the door of the ship. Bai chance, if the door is open, it is true that in the plane, and the people are flying out of it. But it would be possible when the pressure inside the cabin and the plane is flying on a very height.

Rajasthan GK in Hindi, Rajasthan GK Questions and answer rpsc.rajasthan.gov.in

Rajasthan GK in Hindi, Rajasthan GK Questions and answer rpsc.rajasthan.gov.in


1. राजस्थान का सबसे अधिक फेल्सपार किस जिले से प्राप्त किया जाता है ?
Ans. – अजमेर
2. मांडो की पाल (डूंगरपुर) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
Ans. – फलोराइट
3. झामर कोटडा क्षेत्र किस जिले में स्थित है ?
Ans. – उदयपुर
4. राजस्थान का सबसे बड़ा जिप्सम का जमाव कहाँ मिलता है?
Ans. – जामसर (बीकानेर)
5. राजस्थान में हीरे के भंडारों की खोज कहाँ हुई ?
Ans. – केसरपुरा [चित्तोडगढ]
6. राजस्थान में बेन्टोनाइट के भंडार कहाँ स्थित है ?
Ans. – झालावाड
7. सोनू (जैसलमेर) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
Ans. – चूना पत्थर
8. किस क्षेत्र में पीला इमारती पत्थर मिलते है ?
Ans. – जैसलमेर
9. सर्वाधिक विक्रय मूल्य अर्जित करने वाला राजस्थान का खनिज कोनसा है ?
Ans. – संगमरमर
10. राजस्थान में सीसे की सबसे बड़ी खान कहाँ स्थित है ?
Ans. – जावर
11. राजस्थान का सबसे शुष्क स्थान कोनसा है?
Ans. – फलोदी
12. राजस्थान में डूंगरपुर और बांसवाडा को पृथक करने वाली नदी है?
Ans. – माही नदी
13. राजस्थान में बांध बरेठा बांध कहाँ स्थित है?
Ans. – भरतपुर
14. चूलिया प्राप्त किसनदी पर स्थित है?
Ans. – चम्बल
15. लूनी नदी का उदगम स्थल कहाँ है?
Ans. – आना सागर
16. राजस्थान में किस जिले में सबसे ज्यादा वन पाए जाते है?
Ans. – उदयपुर
17. रेगिस्तान वनरोपण और भू संरक्षण केंद्र कहाँ स्थित है?
Ans. – जोधपुर
18. खनन क्षेत्र में होने वाली आय की दृष्टि से राजस्थानका देश में कोनसा स्थान है ?
Ans. – आठवां
19. राजस्थान में मेगनीज हतु का सबसे बड़ा उत्पादक जिला कोनसा है ?
Ans. – बांसवाडा
20. देश की एकमात्र टंगस्टन की खान राज्य में कहाँ स्थित है ?
Ans. – डेगाना नागौर
21. राजस्थान में काला पत्थर बहुतायत में कहाँ पाया जाता है ?
Ans. – सिरोही
22. देश का कितना प्रतिशत एस्बेस्टस राजस्थान की खानों से प्राप्त होता है?
Ans. – 98%
23. गार्नेट सर्वाधिक कहाँ पाया जाता है ?
Ans. – टोंक में
24. ओप्रेसन फ्लड की शुरुआत कब की गयी ?
Ans. – 1970 में
25. मरुस्थल विकास कार्यक्रम कब शुरू किया गया ?
Ans. – 1977-78
26. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में कितनी योजनाओं का समावेश कर दिया गया है ?
Ans. – 6
27. मननरेगा की शुरुआत कब हुई ?
Ans. – 2006 में
28. मध्यान्ह भोजन योजना की शुरुआत कबहुई ?
Ans. – 1997 -98
29. डांग प्रादेशिक विकास बोर्ड का कार्यक्षेत्र कोनसा है ?
Ans. – कोटा और भरतपुर संभाग
30. किस योजना के द्वारा लघु और सीमांत कसानो को सिंचाई कार्य में सहायता दी जाती है ?
Ans. – जीवनधारा योजना
31. गरीबी रेखा के निर्धारण हेतु ग्रामीण क्षेत्र में कितने केलोरी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन को मानक मन गया है ?
Ans. – 2400 केलोरी
32. गरीबी रेखा के निर्धारण हेतु शहरी क्षेत्र में कितने केलोरी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन को मानक मन गया है ? Ans. – 2100 केलोरी
33. डी.टी. लकडावाला ने किस फ़ॉर्मूले का निर्माण किया ?
Ans. – निर्धनता मापनका फार्मूला
34. राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है ?
Ans. - 3,42,239 वर्ग किमी (1,32,139 वर्ग मील)
35. राजस्थान की भौगोलिक स्थिति ?
Ans. - 23°30 एवं 30°12 उत्तरी अक्षांस 69°30 एवं 78°17 पूर्वी देशान्तर के मध्य
36. राजस्थान की लम्बाई कितनी है ?
Ans. - पूर्व से पश्चिम 869 किमी एवं उत्तर से दक्षिण 826 किमी
37. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ? (RPSC 2nd Gr. 2010, 11, B.ed 05)
Ans. - 10 .41 % (प्रथम स्थान)
38. राज्‍य की कुल स्‍थलीय सीमा की लम्‍बाई है-
Ans. - 5920 किमी
39. राजस्थान का पाकिस्तान से लगाती सर्वाधिक लम्बी सीमा वाला जिला कोनसा है ?
Ans. - जैसलमेर (471 Kms)
40. राजस्थान की सीमा किस राज्य से सर्वाधिक लम्बाई में लगती है ? (RPSC 2010)
Ans. - मध्यप्रदेश
41. राजस्थान की सीमा सबसे कम किस राज्य से लगती है ?
Ans. - पंजाब
42. राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा सर्वाधिक जिलों से लगती है ?
Ans. - पाली (8 जिलो से)
43. राजस्थान की सीमा से लगे पडौसी राज्य?
Ans. - इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब, उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
44. राजस्थान के किस जिले में सूर्य किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है
Ans. - श्रीगंगानगर
45. राजस्थान का क्षेत्रफल इजरायल से कितना गुना है ?
Ans. - 17 गुना बङा है
46. राजस्थान की 1070 किमी लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगी सीमा रेखा का नाम
Ans. - रेडक्लिफ रेखा
47. राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगने वाले जिले कौन-कौन से है? (RPSC 07)
Ans. - 4 जिले (बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं श्रीगंगानगर)
48. कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले से छूती हुई गुजरती है
Ans. - डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
49. राजस्थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है
Ans. - धौलपुर
50. कौनसी पर्वत श्रृंखला प्राकृतिक दृष्टि से राज्य को दो भागों में विभाजित करती है।
Ans. - अरावली पर्वत श्रृंखला (सिरोही से अलवर की ओर जाती हुई 470 कि.मी. लम्बी)
51. अरावली पर्वत श्रंखला की राजस्थान में कुल लम्बाई कितनी है ?
Ans. - 550 किलोमीटर
52. अरावली पर्वत श्रंखला का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ? (RPSC 08)
Ans. - गुरुशिखर (1727 मी.) माउंट आबू (सिरोही )
53. राजस्थान में संभागो और जिलो की संख्या ?
Ans. - 7 संभाग और 33 जिले
54. राजस्थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा ?
Ans. - 1956 वि. स.
55. राजस्थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है ?
Ans. - दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व
56. राजस्थान में सर्दियो में वर्षा मुख्यत: होती है ?
Ans. - उत्तर पश्चिमी हवाओ से
57. राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान कोनसा है ?
Ans. - माउन्ट आबू
58. राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला जिला कोनसा है ?
Ans. - झालावाड
59. राजस्थान का सबसे कम वर्षा वाला जिलाकोनसा है ?
Ans. - जैसलमेर
60. जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता है
Ans. - बॉसवाङा
61. राजस्थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैं
Ans. - जैसलमेर, बाडमेर
62. उङिया पठार किस जिले में स्थित है
Ans. - सिरोही
63. गोगुन्दा और कुम्भलगढ़ के मध्य का भाग कहलाता है?(rpsc 2010)
Ans. - भोराठ का पठार
64. राजस्थान के पूर्णतया वनस्‍पति रहित क्षेत्र
Ans. - समगॉव (जैसलमेर)
65. रेगिस्‍तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्‍या कहते है
Ans. - धोरे
66. अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी कौन सी है?
Ans. - सेर ( 1597 मीटर )
67. राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र जिला कोनसा है ?
Ans. - झालावाड
68. राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र स्थान कोनसा है ?
Ans. - माउन्ट आबू (सिरोही)
69. राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थान कोनसा है ?
Ans. - फलोदी (जोधपुर)
70. राजस्थान का सबसे गरम स्थान कोनसा है?
Ans. - चूरू
71. राजस्थान का सर्वाधिक ठंडा स्थान कोनसा है ?
Ans. - माउन्ट आबू
72. राजस्थान का सर्वाधिक लू और आंधी वाला जिला कोनसा है ?
Ans. - श्रीगंगानगर
73. राजस्थान का सर्वाधिक बंजर और व्यर्थ भूमि वाला जिला कोनसा है ?
Ans. - जैसलमेर
74. राजस्थान में मिटटी का सर्वाधिक अवनालिका अपरदन करने वाली नदी कोनसी है ?
Ans. - चम्बल
75. मीठे पानी की एशियाकी सबसे बड़ी झील कोनसी है ?
Ans. - जयसमंद
76. लूनी नदी का जल किस स्थान के बाद खारा होता है ?(RPSC III Gr.)
Ans. - बालोतरा (बाडमेर)
77. भारत की दूसरी सबसेबड़ी खारे पानी की झील कोनसी है ?
Ans. - सांभर
78. राजस्थान की सबसे सबसे ऊंची झील कोनसी है ?
Ans. - नक्की झील
79. राजस्थान की मरूगंगा और जीवन रेखा किसे कहा जाताहै ?
Ans. - इंदिरा गाँधी नहर
80. बाणगंगा राजस्थान के किन तीन जिलों में बहती है ?
Ans. - जयपुर, दौसा एवंभरतपुर
81. माही-बजाज सागर परियोजना का फैलाव किस क्षेत्र में है?
Ans. - राजस्थान तथा मध्य प्रदेश
82. गैव सागर स्थित है?(RPSC II Gr. 10)
Ans. - डूंगरपुर
83. पूर्णतः राजस्थान में बहने वाली सबसेलम्बी नदी कोनसी है?
Ans. - बनास
84. राजस्थान की बारहमासी नदियाँ कोनसी है ?
Ans. - चम्बल और माही
85. बनास नदी का उदगम स्थल है ?
Ans. - खमनोर (राजसमन्द)
86. भारत की एकमात्र अन्तर्वाही नदी हैं ?
Ans. - लूनी नदी
87. हिमालय पर्वत की नदियों की विशेषता है – (RPSC II Gr. 10)
Ans. - वर्ष भर बहती है
88. दक्षिणी राजस्थान की स्वर्ण रेखा किसनदी को कहा जाता है ?
Ans. - माही
89. घडियालों की शरण स्थली किसे कहा जाता है ?
Ans. - चम्बल को
90. सबसे अधिक नदियाँ किस संभाग में पाई जाती है ?
Ans. - कोटा
91. मांडलगढ़ के पास कौनसी तीन नदियाँ त्रिवणी संगम बनाती है ?(RPSC II Gr. 10)
Ans. - बनास, बेडच, और मेनाल नदियाँ
92. बीसलपुर बांध किस नदी पर स्थित है (RPSC II Gr. 10)
Ans. - बनास नदी पर
93. कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कोनसी है ?
Ans. - माही
94. राजस्थान में खारे पानी की झीले में सागर के अवशेष
Ans. – टेथिस सागर
95. पश्चिमी रेगिस्तान की सबसे लम्बी नदी
Ans. – बनास नदी
96. विश्व की सबसे प्राचीन वलित पर्वतमाला
Ans. – विन्ध्य पर्वतमाला
97. अरावली की सबसे ऊँची छोटी
Ans. – गुरुसिखर
98. राजस्थान में अरावली उत्तर पूर्व में किस जिलेमें प्रवेश करती है
Ans. – झुंझुनू
99. राजस्थान का आर्द्रतम जिला कोनसा है
Ans. – झालावाड
100. राजस्थान में चलने वाली शुष्क और धूलभरी हवाएं कहलाती है
Ans. – लू

बुधवार, 29 मार्च 2017

All gk question, GK Question and Answer in Hindi, General Knowledge Question Answer GK Quiz In Hindi @ ssc.nic.in


All gk question, GK Question and Answer in Hindi, General Knowledge Question Answer GK Quiz In Hindi @ ssc.nic.in


1. ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ? 4 वर्ष
2. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? लुसान (स्विट्जरलैंड)
3. सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ? लन्दन
4. ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं ? 5
5. एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ? माइकल फेल्प्स
6. सन 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ होंगे ? टोकियो (जापान)
7. सन 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल का संबंध किस खेल से है ? बेडमिन्टन
8. भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ? सन 1900
9. ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ? कर्णम मल्लेश्वरी
10. Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था ? महर्षि दयानंद
11. प्रसिद्द झंडा गीत “झंडा ऊँचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी ? श्यामलाल गुप्त पार्षद
12. पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ? कैल्शियम
13. मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ? गुर्दे
14. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? प्रो. अमृत्य सेन
15. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ? शहनाई
16. भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ? सी.राजगोपालाचारी
17. भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ? रूस
18. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ? हिमाद्रि
19. विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ? जापान की जुनको तबाई
20. पीलिया किस अंग का रोग है ? यकृत या लीवर
21.”द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है” यह कथन किस नियम से सम्बंधित है ? पास्कल का नियम


22. क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या है ? मैग्नीशियम
23. एल.पी.जी. गैस में क्या होता है ? ब्यूटेन
24. किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा ? जेम्स प्रिंसेप
25. किस बोद्ध भिक्षु के प्रभाव में अशोक ने बोद्ध धर्म ग्रहण किया ? उपगुप्त
26 .कौनसा मुग़ल बादशाह अशिक्षित था ? अकबर
27. अमृतसर शहर की स्थापना किसने की ? गुरु रामदास
28. ग़दर पार्टी का संस्थापक कौन था ? लाला हरदयाल
29. सिख इतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की ? गुरु अंगद देव
30. सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ? ऋग्वेद
31. किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ? मोहम्मद बिन तुगलक
32. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ? 1951 में
33.चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ? नालन्दा
34. कौनसा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ? ओ
35. मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है ? 206
36. सूर्य के प्रकाश से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ? विटामिन D
37. मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से कौनसा रोग होता है ? मलेरिया
38. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ? अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
39. प्रकाश की गति कितनी होती है ? 300000 कि.मी./ सेकंड
40. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया ? कोपरनिकस
41. प्रकाश वर्ष का सम्बन्ध किससे है ? खगोलीय दूरी
42. स्वर्ण मंदिर कहाँ स्थित है ? अमृतसर
43. चारमीनार कहाँ स्थित है ? हैदराबाद
44. कुतुबमीनार कहाँ स्थित है ? दिल्ली
45. गेटवे आफ इंडिया कहाँ स्थित है ? मुंबई
46. इंडिया गेट कहाँ स्थित है ? नयी दिल्ली
47. ताज महल कहाँ स्थित है ? आगरा
48. ‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई? सिंगापुर
49. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ? 5 सितम्बर
50. खेल दिवस कब मनाया जाता है ? 29 अगस्त
51. हरियाणा का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है ? 44212
52. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? पं.भगवत दयाल शर्मा
53. किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ? चीन
54. बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ? तूफ़ान का
55. भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ? थार
56. काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ? आसाम
57. पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ? पश्चिम से पूर्व
58. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है? शिप्रा
59. निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है? चांदी
60. ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ? मीथेन
61. “स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” किसने कहा था? लोकमान्य तिलक
62. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है? छह वर्ष 113. हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ? देवनागरी
64. हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? दुग्ध मेखला या मिल्की वे
65. हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ? उदंत मार्तण्ड
66. तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ? अवधी
67. हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ? उदयभानु हंस
68. 118. आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ? एथेंस (यूनान) में 1896 में
69. भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ? हाकी
70. भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ? 1980 मास्को में

मंगलवार, 28 मार्च 2017

History gk in hindi, History Question Answer, Gk Question Answer @ rpsc.rajasthan.gov.in

History gk in hindi, History  Question Answer, Gk Question Answer @ rpsc.rajasthan.gov.in


1. किसने कहा था कि ‘कांग्रेस केवल सूक्ष्मदर्शी अल्पसंख्या का प्रतिनिधित्व करती है’ ।
Ans.डफरिन

2. ‘कांग्रेस अपने पतन की ओर लड़खड़ाती हुई जा रही है’ ये कथन किसका है ?
Ans.कर्जन

3. ‘कांग्रेस क्षयरोग से मरने वाली है’ ये किसका मानना रहा ?
Ans.अरविंद घोष

4. ‘कांग्रेस के लोग पदों के भूखे राजनीतिज्ञ हैं’ ये बयान किसने दिया ?
Ans.बंकिमचंद्र चटर्जी

5. ‘घन विकास के सिद्धांत’ का प्रतिपादन किसने किया ?
Ans.नौरोजी, दत्त एवं वाचा


6. संन्यासी विद्रोह का उल्लेख किस उपन्यास में मिलता है ?
Ans.आनंदमठ

To view question and answer for History GK, please click here



7. आनंदमठ की रचना किसने की ?
Ans.बंकिमचंद्र चटर्जी

8. भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की ?
Ans.दादा भाई नौरोजी

9. भारतीय सुधार समिति की स्थापना कब और कहां हुई ?
Ans.1887 ई. में इंगलैंड में

10. ब्रिटिश सरकार का रुख किस वर्ष से कांग्रेस के प्रति कठोर होता चला गया ?
Ans.1887 ई.

11. अंग्रेजों के खिलाफ पहला विद्रोह किसके द्वारा शुरू किया गया ?
Ans.संन्यासियों द्वारा

12. ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव लड़ने वाले सर्वप्रथम भारतीय कौन थे ?
Ans.दादाभाई नौरोजी

13. बंगाल के विभाजन की घोषणा कब और किसने की ?
Ans.20 जुलाई 1905 ई. में लॉर्ड कर्जन ने ।

14. बंगाल-विभाजन के विरोध में किस आंदोलन की घोषणा की गई ?
Ans.स्वदेशी आंदोलन

15. स्वदेशी आंदोलन की घोषणा कब और कहां हुई ?
Ans.7 अगस्त 1905 ई. को कलकत्ता के टाऊन हॉल में ।

16. कांग्रस के किस अधिवेशन में पहली बार स्वराज्य की मांग प्रस्तुत की गई
Ans.सन् 1906 ई. में कलकत्ता में हुए अधिवेशन में ।

17. किसने पहली बार कांग्रेस के अधिवेशन में स्वराज्य की मांग प्रस्तुत की ?
Ans.दादाभाई नौरोजी

18. किस अधिवेशन के बाद कांग्रेस दो दलों में विभाजित हो गई ?
Ans.सूरत अधिवेशन (1907 ई.)

19. कांग्रेस जिन दो दलों में विभाजित हुई उसका नाम क्या था ?
Ans.गरम दल और नरम दल

20. आखिर कांग्रेस में विभाजन की नौबत क्यों आई ?
Ans.स्वदेशी आंदोलन चलाने के तरीके को लेकर ।


Alexander : he was the ruler of Macedonia in Greece. He attacked India in 326 BC and captured upto river Bias.

• अलेक्जेंडर: वह ग्रीस में मैसेडोनिया के शासक था। उन्होंने 326 ईसा पूर्व में भारत पर हमला किया और नदी पूर्वाग्रह तक कब्जा कर लिया।
• Ajatasatru : Son of Bimbisara. He established the city of Pataliputra.
• अजातशत्रु : बिम्बिसार के पुत्र । उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र के शहर की स्थापना की।
• Arien : Greek historian who wrote about Alexander’s Indian invasion.
• Arien : ग्रीक इतिहासकार जो सिकंदर के आक्रमण के बारे में भारतीय लिखा था।
• Ashwaghosh : Buddhist monk who initiated Kaniskha to Buddhism wrote Buddha charita, Sutralankar and Sandaranand.
• Ashwaghosh : बौद्ध भिक्षु जो बौद्ध धर्म को Kaniskha शुरू की बुद्ध चरित , Sutralankar और Sandaranand लिखा था।
• AmarSimha : Sanskrit scholar in the court of Chandragupta who wrote Amarakosha.
• AmarSimha : चंद्रगुप्त के दरबार में जो लिखा अमरकोष में संस्कृत विद्वान।
• Aryabhatta : He analysed the reasons for Solar and Lunar eclipses and declared that the Earth is round. Wrote Aryabhattiyam.
• आर्यभट्ट : वह सौर और चंद्र ग्रहणों के लिए कारणों का विश्लेषण किया और घोषणा की है कि पृथ्वी गोल है । Aryabhattiyam लिखा था।
• Bimbisar : Founded the Magadhan Empire or Haryanka dynasty. He was the first influential king of ancient India.
• Bimbisar : Magadhan साम्राज्य या हर्यक वंश की स्थापना की। उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत की पहली प्रभावशाली राजा था।
• Banabhatta : Court poet of Harshavardhana and author of Harsha Charita and Kadambari.
• बाणभट्ट : हर्षवर्धन के दरबारी कवि और हर्ष चरित और कादम्बरी के लेखक।
• Charak : He was an Ayurvedic expert wrote Charak-Samhita and established the Aitereya branch of Ayurvedic medicines.
• चरक : वह एक आयुर्वेदिक विशेषज्ञ चरक संहिता में लिखा था और आयुर्वेदिक दवाओं के Aitereya शाखा की स्थापना की थी।
• Amoghavarsha : He was a famous Rashtrakuta ruler.
• अमोघवर्ष नृपतुंग : वह एक प्रसिद्ध राष्ट्रकूट शासक था।
• Dhanananda : He was a powerful king of Magadha. Alexander did not go forward to invade Magadha only after hearing his reputation.
• Dhanananda : वह मगध का एक शक्तिशाली राजा था। अलेक्जेंडर आगे जाना नहीं था केवल उनकी प्रतिष्ठा को सुनने के बाद मगध पर आक्रमण करने के लिए।
• Darius I : The ruler of Iran (Persia) who invaded India in 6th century BC.
• Darius I : ईरान (फारस) के शासक जो 6 वीं शताब्दी ईसा पूर्व में भारत पर आक्रमण किया।
• Gautami Putra Shatakarni : He was the mostfamous Satavahana king in 2nd Century.
• गौतमी पुत्र Shatakarni : वह 2 शताब्दी में mostfamous सातवाहन राजा था।
• Harisena : He was the writer of Pryaga Prashasti or Allahabad Pillar Inscription.
• Harisena : वह Pryaga प्रशस्ति या इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख के लेखक थे।
• Kharavel : Ruler of Kalinga in I century AD. The Famous Hathigumbha inscription belonged to him.
• Kharavel : मैं शताब्दी में कलिंग के शासक। प्रसिद्ध Hathigumbha शिलालेख उस का था ।
• Kanishka : (I century AD) : Most powerful Kushan king. Started Shaka Era. Organised fourth Buddhist council at Kundalvan near Kashmir.
• कनिष्क : (मैं सदी ईस्वी) : सबसे शक्तिशाली कुषाण राजा । शाका युग शुरू । Kundalvan कश्मीर के पास पर संगठित चौथे बौद्ध परिषद।
• Karikala : Chola ruler who founded the city of Puhar (Kaveri patanam) in I century BC.
• Karikala : चोल शासक जो मैं सदी ईसा पूर्व में Puhar ( कावेरी patanam ) के शहर की स्थापना की।
• Kautilya : also known as Vishnugupta or Chanakya. He wrote Arthasasthra, which is compared to ‘The prince’ of Machiavelli.
• कौटिल्य : इसके अलावा विष्णुगुप्त चाणक्य या के रूप में जाना । उन्होंने Arthasasthra , जो करने के लिए मैकियावेली के ‘ प्रिंस’ की तुलना में है लिखा था।
• Kalidas : Famous Sanskrit poet who wrote, Raghuvamsa, Kumara Sambhavam, Abhigyana Shakuntalam, Vikramorvashiyam and Malavikagnimitram. He also wroteMeghadootam and Ritusamharam.
• कालिदास : प्रसिद्ध संस्कृत कवि ने लिखा , रघुवंशम् , कुमार Sambhavam , Abhigyana Shakuntalam , Vikramorvashiyam और मालविकाग्निमित्रम् । उन्होंने यह भी wroteMeghadootam और Ritusamharam ।
• Kamban : A Tamil poet of 11th century who wrote Ramayan in Tamil.
• कंबन : 11 वीं सदी की एक तमिल कवि, जो तमिल में रामायण में लिखा था।
• Mihir Bhoja : Famous Prathihara ruler of 9th century.
• मिहिर भोज : 9 वीं शताब्दी के प्रसिद्ध शासक Prathihara ।
• Kalhana – Famous Kashmiri poet and historian.He wrote Raja Tarangini.
• Kalhana – प्रसिद्ध कश्मीरी कवि और historian.He राजा तरंगिनी लिखा था।
• Marco Polo : Venitian Traveller to India in 13th century.
• मार्को पोलो : 13 वीं सदी में भारत को Venitian ट्रैवलर ।
• Menander : He came to India as a foreign aggressor in II Century BC. MilindaPanho, a book written by Nagasena, is about him.
• Menander : वह द्वितीय शताब्दी ईसा पूर्व में एक विदेशी हमलावर के रूप में भारत आया था । MilindaPanho , एक पुस्तक Nagasena द्वारा लिखित , उसके बारे में है ।
• Nagarjuna : Famous Buddhist monk. He popounded the philosophy known asMadhyamika.
• नागार्जुन : प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षु । उन्होंने दर्शन में जाना जाता asMadhyamika popounded ।
• Makkali Gosala : Philosopher of 6th Century BC. He was the founder of Ajivika sect.
• Makkali Gosala : 6 वीं शताब्दी ईसा पूर्व के दार्शनिक। उन्होंने आजीविक संप्रदाय के संस्थापक थे।
• Mihirkula : Huna conqueror defeated by Yashodharma.
• मिहिरकुल : Huna विजेता Yashodharma से पराजित कर दिया।
• Skand Gupt : Last mighty Gupta ruler.
• स्कंद Gupt : अंतिम शक्तिशाली शासक गुप्ता ।
• Shushrut : He was a doctor of Ayurvedic medicine. He started the Dhanwantri branch and was an expert in Plastic Surgery.
• Shushrut : वह आयुर्वेदिक दवा के एक डॉक्टर था। उन्होंने Dhanwantri शाखा शुरू कर दिया और प्लास्टिक सर्जरी में एक विशेषज्ञ था ।
• Pulikeshin II. Most powerful king of Chalukyas of Vatapi who defeated Harshavardhana in North and Mahendravarman of South.
• Pulikeshin द्वितीय। वातापी के चालुक्य जो उत्तर और दक्षिण की महेन्द्रवर्मन में हर्षवर्धन हराया के सबसे शक्तिशाली राजा ।
• Pushya Mitra sunga : He killed the last Mauryan ruler and laid the foundation of Sunga dynasty in 185 BC.
• पुष्य मित्रा शुंग : वह पिछले मौर्य शासक की मौत हो गई और 185 ईसा पूर्व में शुंग वंश की नींव रखी।
• Pliny : He was a Roman historian who wrote the Natural History. He wrote about the Mauryas of India.
• प्लिनी : वह एक रोमन इतिहासकार जो प्राकृतिक इतिहास लिखा था। उन्होंने कहा कि भारत के मौर्य के बारे में लिखा था।
• Panini : Sanskrit scholar specially of Grammar. He wrote Ashtadyayi.
• पाणिनी व्याकरण के संस्कृत विद्वान विशेष रूप से । उन्होंने Ashtadyayi लिखा था।
• Varahamihira : He was famous astronomer who wrote Brihat Samhita.
• वराहमिहिर : वह प्रसिद्ध खगोलशास्त्री जिन्होंने संहिता Brihat लिखा था।
• Sankaracharya : He was born in Kaladi in Kerala. He propagated Advaita Philosophy.
• शंकराचार्य : वह Kaladi में केरल में पैदा हुआ था। उन्होंने अद्वैत दर्शन प्रचार किया।



Six systems of Indian Philosophy (भारतीय दर्शन के छह प्रणालियों)
• Samkya- Sage Kapila (Samkya- बाबा कपिला)
• Yoga- Patanjali (Yoga- पतंजलि)
• Vaisheshika- Kannada (Vaisheshika- कन्नड़)
• Nyaya- Akshapada (Gautama) (Nyaya- Akshapada ( गौतम ))
• Mimamsa- Jaimini (Mimamsa- जैमिनी)



Symbols of Buddha (बुद्ध के प्रतीक)
• Birth– Lotus and Bull (Birth- लोटस और सिपाही)
• Renunciation-Horse (त्याग -हार्स)
• Enlightenment –Bodhitree (प्रबुद्धता -Bodhitree)
• First Sermon -Dharma Chakra (पहला उपदेश -Dharma चक्र)
• Nirvana (Death)-Foot prints (निर्वाण (मृत्यु) -Foot प्रिंट)
Famous Eras (प्रसिद्ध युग)
• Vikram Era -58 BC (विक्रम युग -58 ई.पू.)
• Saka Era – 78 AD (शालिवाहन शक – 78 ईस्वी)
• Gupta Era- 320 AD (गुप्ता Era- 320 ईस्वी)
• Hijra Era -622 AD (हिजरा युग -+६२२ ईस्वी)
• Kollam Era-825 AD (कोल्लम युग -825 ईस्वी)
• Illahi Era -1583 AD (Illahi युग -1,583 ईस्वी)



Historically Important Places
• Ayodhya- Birth place of Sri Rama (UP)
• श्री राम का जन्म स्थान Ayodhya- (उत्तर प्रदेश)
• Amber Palace- Rajasthan
• अंबर पैलेस राजस्थान
• Aghakhan Palace- Pune (Maharashtra) (Gandhi and Kasturba were kept in prison here)
• Aghakhan पैलेस पुणे ( महाराष्ट्र ) ( गांधी और कस्तूरबा जेल में यहां रखा गया था )
• Kedarnath- Holy place of Hindus (Utharanchal)
• Kedarnath- ( Utharanchal ) हिंदुओं के पवित्र जगह
• Amarnath- Pilgrim centre (Kashmir)
• Amarnath- तीर्थ स्थल ( कश्मीर )
• Elephanta caves- Near Mumbai
• एलीफेंटा caves- के पास मुंबई
• Ellora Caves- Maharashtra – 34 cavetemples (Hindu, Buddha – Jaina)
• एलोरा Caves- महाराष्ट्र – 34 cavetemples (हिंदू , बुद्ध – जैन )
• Rajgir- Jain Temple in Bihar
• बिहार में Rajgir- जैन मंदिर
• Golden Temple- Amritsar – Harmandir Sahib of Sikhs
• स्वर्ण मंदिर अमृतसर – सिखों के हरमंदिर साहिब
• Golgumbus- Bijapur (Karnataka) Tomb of Muhammed Adil Shah
• Golgumbus- बीजापुर (कर्नाटक) मोहम्मद आदिल शाह के मकबरे
• Tanjore- Capital of Cholas – Brihadveswara Temple
• चोलों के Tanjore- राजधानी – Brihadveswara मंदिर
• Charminar- Hyderabad (Monument of Plague eradication)
• Charminar- हैदराबाद ( प्लेग उन्मूलन के स्मारक)
• Konark Temple- Orissa (Sun Temple)
• कोणार्क मंदिर उड़ीसा (सूर्य मंदिर)
• Qutab Minar- Delhi
• कुतुब Minar- दिल्ली
• Khajuraho- Near Bhopal (M.P.) 80 temples
• खजुराहो के पास भोपाल ( सांसद ) 80 मंदिरों
• Mahabalipuram- Centre of Pallava architecture (Tamil Nadu)
• पल्लव वास्तुकला का Mahabalipuram- केंद्र ( तमिलनाडु)
• Kurukshetra- Battle of Mahabarata (in Haryana)
• महाभारत की लड़ाई Kurukshetra- (हरियाणा ) में
• TajMahal- Agra (UP) Built by Shah Jahan
• TajMahal- आगरा (उत्तर प्रदेश) शाहजहां द्वारा निर्मित
• Sanchi- Buddhist Stupa (Madhya Pradesh)
• Sanchi- बौद्ध स्तूप (मध्य प्रदेश)
• Haridwar- Holy Place of Hindus (Uttaranchal)
• Haridwar- पवित्र हिंदुओं के प्लेस (उत्तरांचल)



Books on Sciences (विज्ञान की पुस्तकें)
• Chandra Vyakaran- Chandragomin
• चंद्र Vyakaran- Chandragomin
• Amar Kosh – Amar Singh
• अमर कोश – अमर सिंह
• Niti Shastra – Kamandak
• नीति शास्त्र – Kamandak
• Kamasutra – Vatsya yana
• कामसूत्र – Vatsya याना
• Panchasiddhantika- Varahamihira
• Panchasiddhantika- वराहमिहिर
• Ashtanga Hridaya – Vaghbhatta
• अष्टांग हृदय – Vaghbhatta
• Hastyaurveda- Pulkapya
• Hastyaurveda- Pulkapya
• Sankhyakarika- Iswarkrishna
• Sankhyakarika- Iswarkrishna



Temples and Builders (मंदिरों और बिल्डर्स)
• Kailas Temple at Ellora – Krishna I
• एलोरा में कैलाश मंदिर – कृष्णा I
• Chunnakesava Temple, Belur- Vishnuvardhana
• Chunnakesava मंदिर, Belur- विष्णुवर्धन
• Rathas at Mahabilipuram- Narashimhavarman I
• Mahabilipuram- Narashimhavarman I कम से rathas
• Brihadeswara Temple, Tanjavur– RajaRaja Chola
• बृहदेश्वर मंदिर Tanjavur- राजराजा चोल
• Shore Temple, Mahabalipuram– Narasimha VarmanII
• शोर मंदिर, नरसिंह Mahabalipuram- VarmanII
• Lingaraja Temple, Bhavaneswar – Eastern Gangarubs
• लिंगराज मंदिर , Bhavaneswar – पूर्वी Gangarubs
• Karjuraho Temples- Chandellas
• Karjuraho Temples- Chandellas
• Rajarajeshwara Temple, Tanjavur- Raja raja I
• Rajarajeshwara मंदिर, Tanjavur- राजा राजा I
• Meenakshi Temple at Madhurai- Nayaka Rulers
• मीनाक्षी मंदिर Madhurai- नायक शासकों पर शिव मंदिर
• Shiva Temple at Tanjavur- Raja Raja Chola
• Tanjavur- राजा राजा चोल पर

• Shershah’s original name was Farid.
• शेरशाह का मूल नाम फरीद था।
• He was born in Hissar Firosa.
• वह हिसार Firosa में पैदा हुआ था ।
• His father was Hassan Khan
• उनके पिता हसन खान था
• His family came to India from Afghanistan.
• उनका परिवार अफगानिस्तान से भारत के लिए आया था ।
• He entered the service of Baharkhan Lohani of Behar from whom received the title of Sherkhan, for killing a lion single handed.
• वह जिसे Sherkhan का खिताब प्राप्त किया , एक शेर एक हाथ की हत्या के लिए बिहार के Baharkhan लोहानी की सेवा में प्रवेश किया ।
• Later he became a member of the Mughal court of Babur.
• • बाद में वह बाबर के मुगल दरबार के एक सदस्य बन गया।
• In 1539 by the battle of Chausa, Sherkhan defeated Humayun for the first time and assumed the name Shershah.
• 1539 में चौसा की लड़ाई से , Sherkhan पहली बार के लिए हुमायूं को पराजित किया और नाम शेरशाह ग्रहण किया।
• Later in 1540 he completely defeated Humayun in the battle of Kanauj and founded the Sur dynasty.
• बाद में 1540 में वह पूरी तरह से हुमायूं कन्नौज की लड़ाई में हराया और सुर राजवंश की स्थापना की।
• While directing the operations of his artillery at Kalanjar against the ruler of Bundelkhand Raja Kirat Singh, Shershah was seriously wounded by a sudden fire from his own artillery and died on May 22, 1545.
• बुंदेलखंड राजा कीरत सिंह के शासक के खिलाफ Kalanjar में अपने तोपखाने के संचालन का निर्देशन करते हैं, शेरशाह गंभीरता से अचानक आग से अपने ही तोपखाने से घायल हो गए और 22 मई 1545 को निधन हो गया था।
• Shershah constructed the Grand Trunk Road from Sohargaon to Attock (Calcutta to Amritsar)
• शेरशाह का निर्माण Sohargaon से अटक को ग्रांड ट्रंक रोड ( अमृतसर कोलकाता)
• He introduced the National Highway concept for the first time in India.
• वह भारत में पहली बार के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अवधारणा शुरू की।
• Now the Grand Trunk Road is known as Shershah Suri Marg. Its part from Delhi to Amritsar is known as National Highway -1.
• अब ग्रैंड ट्रंक रोड शेरशाह सूरी मार्ग के रूप में जाना जाता है। अमृतसर के लिए दिल्ली से अपने हिस्से के राष्ट्रीय राजमार्ग -1 के रूप में जाना जाता है ।
• Grand Trunk Road is also known a ‘Long Walk’.
• ग्रांड ट्रंक रोड भी एक ‘ लांग वॉक ‘ में जाना जाता है ।
• He was the first ruler to introduce Silver Rupiya (one rupiya was equal to 64 dams) and gold coin Ashrafi.
• वह रजत Rupiya (एक रूपया 64 बांधों के बराबर था ) और सोने का सिक्का अशरफी शुरू करने के पहले शासक था।
• He built the Purana Qila in Delhi (its Construction was started by Humayun) and his own Mousoleum (Tomb) at Sasaram in Bihar.
• वह दिल्ली में पुराना किला ( इसका निर्माण हुमायूं द्वारा शुरू किया गया था) और बिहार में अपने ही Mousoleum (कब्र) सासाराम में बनाया गया ।
• He also constructed the Khooni Darwaza (blood stained gate) the gate way of Firozshah Kotla in Delhi.
• वह भी खूनी दरवाजा (रक्त से सना हुआ गेट) दिल्ली में Firozshah कोटला के गेट के रास्ते का निर्माण किया।
• Hindi poet Malik Muhammed Jayasi completed his Padmavat, during his reign.
• हिंदी कवि मलिक मोहम्मद जायसी ने अपने शासनकाल के दौरान उसकी पद्मावत , पूरा किया।
• His Revenue system was excellent and hence Akbar’s administrative reforms were modelled after him. He is regarded as the forerunner of Akbar.
• अपने राजस्व प्रणाली बहुत अच्छा था और इसलिए उसे अकबर के प्रशासनिक सुधार के बाद मॉडलिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अकबर के अग्रदूत के रूप में माना जाता है ।
• Shershah was succeeded by his son Islam Shah. The last Sur ruler was Sikkandar Shah Sur. Who was defeated by Humayun in 1555 by the battle of Sirhindh
• शेरशाह ने अपने पुत्र इस्लाम शाह द्वारा सफल हो गया था । पिछले सुर शासक शाह Sikkandar सुर था। कौन Sirhindh की लड़ाई द्वारा 1555 में हुमायूं से हार गया था ।

Responsive ad

Amazon