Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

Rajasthan GK Questions and answer, GK Questions For All Exam, राजस्‍थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

Rajasthan GK Questions and answer, GK Questions For All Exam, राजस्‍थान सामान्य ज्ञान प्रश्न


1. किस जिले का लाल पत्थर प्रसिद्ध है?-करौली
2. राजस्थान में जिलों एवं संभागों की संख्या है?-33 व 7
3. सरदार सरोवर बांध परियोजना का विरोध किस कारण हुआ?-बांध निर्माण के कारण आस-पास के गांवों के पानी में डूबने की आशंका से जीवन एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे के कारण
4. पहला T-20 IPL किसने जीता?-राजस्थान रॉयल्स
5. रॉक फास्फेट पाया जाता है?-उदयपुर के पास
6. किस आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा का अधिकार विधेयक फ्री शुल्क शिक्षा प्रदान करता है?-6-14
7. जलमहलों की नगरी किस स्थान को कहा जाता है?-डीग
8. पश्चिमी राजस्थान में बहने वाली नदी कौनसी है?-लूणी
9. महात्मा गांधी के पांचवे पुत्र के नाम से कौन प्रसिद्ध था?-जमनालाल बजाज
10. मीराबाई के पिता का क्या नाम था?-रतनसिंह राठौड़
11. गींदड़ किस क्षेत्र का लोकनृत्य है-शेखावाटी
12. सिरोही, जालौर, जोधपुर व जैसलमेर में से किस जिले की सीमायें बाड़मेर जिले से नहीं लगती हैं?-सिरोही
13. 'आशा परियोजना' का सम्बन्ध है?-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
14. राजस्थान के किस जिले से 'थार एक्सप्रेस' शुरू होती है?-बाड़मेर
15. राजस्थान से सम्बन्धित नृत्य है?-घूमर और कालबेलिया
16. राजस्थान का उच्च न्यायालय कहाँ है?-जोधपुर
17. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया?-18 जून, 1576
18. 'हल्दीघाटी का युद्ध' किनके मध्य लड़ा गया?-महाराणा प्रताप व अकबर के सेनापति मानसिंह के मध्य
19. राजस्थान के किस जिले में रणथम्भौर का किला अवस्थित है?-सवार्ईमाधोपुर
20. पिछोला झील किस जिले में स्थित है?-उदयपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon