Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

Rajasthan GK In Hindi, Important Question, Rajasthan GK Questions, राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज, राजस्थान GK,

Rajasthan GK In Hindi, Important Question, Rajasthan GK Questions, राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज, राजस्थान  GK

1. राजस्थान का सबसे बड़े क्षेत्रवाला जिला कौनसा है जिसमें मुस्लिम आबादी का प्रतिशत सर्वाधिक है?-जैसलमेर
2. भरतपुर की नगलापीठ किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित है?-लालदासी सम्प्रदाय
3. आशापुरा माता किस वंश की कुल देवी है?-जालौर के सोनगरा चौहान वंश की
4. निहालचन्द किस चित्र शैली के कलाकार थे?-किशनगढ़
5. मत्स्य संघ का राजस्थान में कब विलय किया गया?-15 मई, 1949
6. प्रसिद्ध आदिवासी मेला बेणेश्वर किस जिले में आयोजित होता है?-डूंगरपुर
7. पोथीखाना संग्रहालय स्थित है?-जयपुर
8. ''लांगुरिया गीत'' का सम्बन्ध है?-कैला देवी (करौली)
9. वह व्यक्ति, जिसके परिवार के सभी सदस्यों ने राजस्थान में स्वतंत्रता आन्दोलन हेतु अपने जीवन को न्यौछावर कर दिया?-केसरी सिंह बारहठ
10. अरावली पर्वतमालाओं की सुदूर दक्षिणी जड़ जहाँ से प्रारम्भ होती है, वह स्थान है?-पालनपुर (गुजरात)
11. वृहद् राजस्थान के 'महाराज प्रमुख' कौन नियुक्त किये गये?-मेवाड़ के महाराणा भूपाल सिंह
12. हनुमानगढ़ का बड़ोपल गाँव जिसके लिए प्राय: जाना जाता है, वह है?-भूगर्भीय जल का ऊपर आकर एकत्रित होना या 'सैम'
13. राजस्थान में बोलियों का वैज्ञानिक अध्ययन करने वाला पहला विद्वान था?-जी. ए. ग्रियर्सन
14. 'चेतावनी रा चूंगटिया' नामक रचना किस क्रान्तिकारी द्वारा रचित है?-केसरी सिंह बारहठ
15. किस पुरातात्विक स्थल से जुते हुए खेत का साक्ष्य प्राप्त हुआ है?-कालीबंगा
16. किसकी अध्यक्षता में शेखावाटी किसान आन्दोलन में 10,000 से अधिक जाट महिलाओं ने कटराथल (सीकर) में 25 अप्रैल, 1934 को भाग लिया?-किशोरी देवी
17. एकी आन्दोलन किस स्थान से प्रारम्भ हुआ?-मातृकुण्डिया (चित्तौडग़ढ़)
18. भक्ति आन्दोलन को राजस्थान में फैलाने वाले थे?-दादू
19. जैसलमेर के भाटी नरेश 'कुलदेवी' के रूप में किस देवी की पूजा करते थे?-स्वांगिया देवी
20. पटेल्या, बीछियों एवं लालर क्या है?-राजस्थानी लोक गीत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon