Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

GK Questions For All Exam 2018, Samanya Gyan,GK in Hindi

GK Questions For All Exam 2018, Samanya Gyan,GK in Hindi 


1- विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी कौन सा है?कोटापैक्सी पर्वत
2- गान्धार कला किस काल में विकसित हुई थी?कुषाण काल में
3- कैडमियम प्रदूषण से होने वाला रोग का नाम क्या है?इटाई-इटाई
4- सर्वश्रेष्ठ रस किसे माना जाता है?शृंगार रस
5-‘राइडर कप’ किस खेल से सम्बन्धित है?गोल्फ
6- ‘ज्वार-भाटा’ की उत्पत्ति में किसका प्रभाव अधिक होता है?चन्द्रमा
7- महमूद गजवनी के आक्रमणों में सबसे महत्त्वपूर्ण आक्रमण कौन-साा था?सोमनाथ पर आक्रमण
8- वेबसाइट में प्रयुक्त address को क्या कहा जाता है?URL
9- चाबी भरी घड़ी में कौन-साी ऊर्जा होती है?स्थितिज ऊर्जा
10- ‘कोनिका कप’ किस खेल से सम्बन्धित है?बैडमिन्टन
11- वर्ष 1976में आपातकालीन की उद्घोषणा के समय भारत का राष्ट्रपति कौन था?फखरुद्दीन अली अहमद
12- कार-चालक की सुरक्षा के लिए प्रयोग में आने वाले वायु.थैले (एयरबैग) में क्या होता है?सोडियम ऐजाइड
13- भारत में खुदरा ऋण का सर्वाधिक प्रतिशत किसका है?आवास ऋण
14- किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार दिया जाता है?विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
15- किस अनुच्छेद के द्वारा 6से 14वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है?
अनुच्छेद-21A
16- प्रसिद्ध ‘गोमतेश्वर की मूर्ति’ कहाँ स्थापित है?श्रवणबेलगोला (कर्नाटक)
17- चन्द्रगुप्त द्वितीय और किस नाम से जाना जाता था?विक्रमादित्य
18- सन्त कबीर ने उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर शरीर त्याग किया था?मगहर
19- ‘माई नेम इज ट्रेड’ ‘स्नो’, ‘द ब्लैक बुक’ जैसी चर्चित पुस्तकों के लेखक कौन हैं?ऑरहान पामुक
20- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?2007 से 2012
21- ‘शान्त घाटी’ किस राज्य में स्थित है?केरल
22- ‘जगन्नाथ मन्दिर’ कहाँ स्थित है?पुरी (ओडिशा)
23- संसद किसके माध्यम से सार्वजनिक व्यय पर नियन्त्रण रखता है?नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक
24- चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया था?चन्द्रगुप्त द्वितीय
25- ‘द टेस्ट ऑफ माई लाइफ’ पुस्तक का लेखन किसने किया है?युवराज सिंह
26- राज्य को संविधान द्वारा प्रदत्त सभी शक्तियों को प्रयोग करने एवं कार्य कराने का अधिकार किसे प्राप्त है?मंत्रिमण्डल
27- ‘सांडों की लड़ाई’ किस देश का राष्ट्रीय खेल है?स्पेन
28- भारतीय संघ की शक्ति किसमें निहित है?संसद
29- किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक आत्मनिर्भरता था?चतुर्थ योजना
30- भारतीय संविधान के 73वें संशोधन का सम्बन्ध किससे है?पंचायती राज से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon