Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge in Hindi

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge in Hindi


1- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन बिहार में कहाँ सम्पन्न हुआ ?गया
2- भारत के संविधान निर्माण के दौरान संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?डॉ. भीमराव अम्बेडकर
3- प्रथम जैन तीर्थंकर कौन थे ?ऋषभदेव
4- भारतीय उपमहाद्वीप की पहली सभ्यता का विकास कहाँ हुआ ?सिन्धु घाटी
5- अगस्त माह का नाम किस रोमन शासक के नाम पर पड़ा ?अगास्टस सीजर
6- भारत में मनोविज्ञान की प्रयोगशाला की सर्वप्रथम स्थापना किस वर्ष हुई ?1915
7- दर्शन या ‘फिलॉसफी’ किस भाषा से लिया गया है ?ग्रीक
8- बेरी-बेरी किस विटामिन की कमी से होता है ?B-1
9- पेनिसिलीन की खोज किसने की थी ?अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
10- शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है?कावेरी
11- सूर्य में कौनसा परमाणु ईंधन होता है?हाइड्रोजन
12- किस वर्ष में भारतीय कांग्रेस का गठन हुआ?1885
13- वह विज्ञान जिसमें पशु/मानव शरीरिक संरचना का विच्छेदन द्वारा सीखा जाता है?एनाटॉमी
14- रिक्टर पैमाने द्वारा किसे मापा जाता है?भूकम्प की तीव्रता
15- पृथ्वी को 1° अक्षांश घूमने में कितना समय लगता है?4 मिनट
16- भारतीय संविधान के अंतर्गत संप्रभु शक्तियां किसके पास होती हैं ?संसद
17- कौन-साी लोकसभा के कार्यकाल को संविधान में उल्लिखित साधारण पांच वर्ष के कार्यकाल से अधिक बढ़ा दिया गया था ?पांचवीं लोकसभा
18- मणिपुर और त्रिपुरा को पूर्ण राज्य का दर्जा किस वर्ष मिला था ?1972
19- किसके शासनकाल के दौरान संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया था ?
मोरारजी देसाई
20- विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय संस्थाओं में से एक – बैंक ऑफ अमेरिका के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त पहला गैर-अमेरिकी व्यक्ति कौन है ?मुकेश अंबानी
21- भारत में दल-रहित लोकतंत्र का प्रस्ताव किसने रखा था?जय प्रकाश नारायण
22- मेघनाद साहा किस क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं?भौतिकी
23- मानव हृदय का कौन सा प्रकोष्ठ, पूर्णतः आक्सीजनीकृत रक्त को महाधमनी में और वहां से पूरे शरीर में भेजता है?बाम निलय
24- योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?पं. जवाहर लाल नेहरू
25- किसके कारण कुहासा होता है?संघनन
26- विश्व में कपास का सर्वाधिक कृषि क्षेत्र किस देश का है?भारत
27- किस भारतीय रियासत ने 15अगस्त 1947को भारतीय संघ में अधिमिलन किया?हैदराबाद
28- भारत में 1946में लॉर्ड वावेल ने किसको अंतरिम सरकार गठित करने के लिए आमंत्रित किया था?जवाहरलाल नेहरू
29- महान लॉन टेनिस खिलाड़ी बोर्न बॉर्ग किस देश का है?स्वीडन
30- 1962के भारत-चीन युद्ध के दौरान भारत के रक्षा मंत्री कौन थे?वी. के. कृष्ण मेनन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon