Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 25 मार्च 2018

General Knowledge in Hindi, GK Questions Answers

General Knowledge in Hindi, GK Questions Answers


1- अनुदेशों के उस सेट को क्या कहते हैं, जो बताता है कि कम्प्यूटर को क्या करना है?प्रोग्राम
2- ऐनेमोमीटर क्या मापने के काम आता है?पवन का वेग
3- भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है?राष्ट्रपति
4- भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?राष्ट्रपति
5- भारत में सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय कौन सा है?गोण्ड
6- भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण क्या था?सभी सदस्य अंग्रेज थे
7- बच्चों के भोजन के अधिकार पर दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?भोपाल
8- हीमोग्लोबिन का क्या कार्य है?ऑक्सीजन ले जाना
9- मंत्रीमण्डल सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है?लोकसभा
10- चित्रकला की बंगाल शैली का अग्रदूत कौन था?अवनीन्द्रनाथ ठाकुर
11- प्रसिद्ध रशियन क्लासिक पुस्तक ‘दि मदर’ का लेखक कौन है?मैक्सिम गोर्की
12- विलास वस्तुओं में क्रय के लिए बैंको द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है?उपभोग ऋण
13- किस राज्य में 205एकड़ भूमि में रु. 162करोड़ की लागत से भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना को केन्द्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है?हरियाणा
14- ‘बगदाद’ किस नदी के किनारे स्थित है?टिग्रिस
15- गीतगोविन्द के लेखक कौन थे?जयदेव
16- बैटरियों में कौन-साा अम्ल संगृहीत (स्टोर) होता है?सल्फ्यूरिक अम्ल
17- भारत में लोकपाल का विचार कहां से लिया गया है?स्कैन्डिनेवियाई देशों से
18- भारत में सबसे ऊँचा जल-प्रपात कौन-साा है?जोग प्रपात
19- बिहार में 1857ई. के विद्रोह को किसने नेतृत्व प्रदान किया था?कुँवर सिंह
20- टैगोर पुरस्कार किस क्षेत्र में शुरू किया गया है?सांस्कृतिक सद्भाव


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon