Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

Railway Exam Gk, GK in Hindi Questions Answers

Railway Exam Gk, GK in Hindi Questions Answers

  • ब्राड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है? - 1.676 मीटर
  • भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी? - 34 किमी
  • भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कौन सी है? - डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे)
  • जीवन रेखा एक्सप्रेस (Life Line Express) किस वर्ष आरम्भ हुई? - 1991 में
  • भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौनसी है? - पीर पंजाल (बेनिहल रेलवे टनल)
  • सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है? -गोरखपुर में
  • भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेल कौन सी है? - मैत्री एक्सप्रेस
  • वर्तमान में रेल मंत्री कौन हैं ?- शुरेश प्रभु
  • भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली? - बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक
  • भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई? - कोलकाता
  • रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं? - जॉर्ज स्टीफेंसन
  • भारतीय रेल का “व्हील एंड एक्सल”प्लांट कहाँ है? - बेंगलोर में
  • भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? -1853
  • भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौनसा रेलवे स्टेशन है? - कन्या कुमारी
  • भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?- 1950
  • भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है? - विवेक एक्सप्रेस(डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी)
  • भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
  • भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?-शताब्दी एक्सप्रेस
  • रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?- 1905 में
  • भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कबकिया गया?- 1950

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon