GK in Hindi quiz, Samanya Gyan,GK in Hindi
1. वह कौन देश है, जहाँ महिलाओं को स्कूली शिक्षा नहीं दी जाती है ?
ans- सऊदी अरब
2. NEFT का पूरा नाम क्या है ?
ans - National Electronic Funds Transfer
3. एक रुपये का नोट कौन जारी करता है ?
ans - वित्त मंत्रालय
4. ओज़ोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?
ans - 16 सितंबर
5. किस देश के राष्ट्रपति का शासन एक वर्ष का होता है ?
ans - स्विटजरलैंड
6. शाखा की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है ?
ans - भारतीय स्टेट बैक
7. मच्छर के कितने दांत होते है ?
ans - 47
8. संसार में सबसे पहले पुस्तक छापने वाले व्यक्ति का नाम बताएँ ?
ans - कोस्टर
9. कौन से देश में एक भी सिनेमाघर नहीं है ?
ans - भूटान
10. किस राजा ने तम्बाकू पीना अनिवार्य कर दिया था ?
ans - पीटर दी ग्रेट, 15वीं शताब्दी में रूस में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें