Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 6 मई 2017

History Questions Answers, Samanya Gyan / GK in Hindi, History gk @ ssc.nic.in


History Questions Answers, Samanya Gyan / GK in Hindi, History gk @ ssc.nic.in


1.ग्यासुद्दीन तुगलक किस सूफी संत से विदेश रखता था ? निजामुद्दीन ओलिया से


2.बंगाल के द्वितीय विभाजन के समय भारत का वायसराय कौन था ? लॉर्ड माउंटबेटन


3.गायत्री मंत्र किस वेद में है तथा किसको समर्पित हैं ? ऋग्वेद में सावित्री को

4.तैमूर ने किस सुल्तान के शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था ? नासिरुद्दीन मोहम्मद तुगलक के शासनकाल में


5.नादिरशाह ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था ? मोहम्मद शाह के शासन काल में


6.खिज्र खां किस राजवंश का संस्थापक था ? सैयद राज वंश का संस्थापक था


7.महावीर स्वामी का जन्म कुंड ग्राम में हुआ था इसका आधुनिक नाम है ? वासु कुंड


8.खिज्र खान ने किस खिलजी शासक के सेनानायक के पद पर कार्य किया ? अलाउद्दीन खिलजी के के


9. किस सुल्तान के अब्दुल रज्जाक को देवराय द्वितीय के दरबार में राजदूत के रूप में भेजा था खुरासान के सुल्तान शाहरुख ने


10.किस शासक के शासनकाल में अहमदनगर राज्य को मुगल साम्राज्य में मिलाया गया ? शाहजहां के शासनकाल में


11.अवध के किस नवाब ने अंग्रेजो के साथ संधि की व्यवस्था स्वीकार की ? शुजाउद्दौला ने


12.अकबर के जन्म के समय हुमायूं किसकी शरण मे था ? अमरकोट के राजा की शरण में



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon