Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 23 अप्रैल 2017

Rajasthan GK Question, GK Quiz In Hindi, General Knowledge Question Answer @ ssc.nic.in


Rajasthan GK Question, GK Quiz In Hindi, General Knowledge Question Answer @ ssc.nic.in


1   वर्ष 2013-14 में प्रारंभ ‘सौर शहर कार्यक्रम’ जो देश के 60 शहरों में प्रारंभ

हुआ, में राजस्थान के शहर हैं-

1 अजमेर, जयपुर, कोटा 2 अजमेर, जयपुर, जोधपुर

3 जोधपुर, जयपुर, उदयपुर 4 अजमेर, उदयपुर, जयपुर



2  राज्य का पहला काॅमर्शियल बायोडीजल प्लांट कहाँ स्थापित किया गया है?

1 उदयपुर 2 भीलवाड़ा

3 पाली 4 डूँगरपुर



3  निम्न में से कौनसा युग्म असुमेलित है-

1 रोहिड़ा Rohida – रेगिस्तान का सागवान

2 पलास Palas – राजस्थान का कल्पवृक्ष

3 महुआ Mahua – आदिवासियों का कल्पवृक्ष

4 बांस Bamboo – आदिवासियों का हरा सोना



4  निम्न में से कौनसा कथन (statements ) सत्य नहीं है?

राजस्थान में एंटिसोल्स मिट्टी-पश्चिमी (mud-western) मरूस्थलीय क्षेत्र में पाई जाती है।

राजस्थान में रेगुड़ (Regog) मिट्टी-कोटा, बूंदी, झालावाड़ क्षेत्र में पाई जाती है।

लैटेराइट मिट्टी का निर्माण निक्षालन ;स्मंबीपदहद्ध (clay leads ) की प्रक्रिया से होता है।

इन्सेप्टीसोल्स मिट्टी-उत्तरी (mud-northern) राजस्थान में पाई जाती है।



5  निम्न में से कौनसा कथन (statements) असत्य है?

अरावली पर्वत (Aravalli mountain ) श्रेणी का संबंध प्री-क्रेम्बियन युग से है।

राजस्थान का दो तिहाई भाग मरूस्थल (deserted) से युक्त है।

अरावली पर्वत श्रेणी अंगारालैण्ड (Angraaland) का अवशेष है।

अरावली पर्वत श्रेणी की सेर चोटी सिरोही (Sirohi district) जिले में स्थित है।




6  हिमालय का (second highest mountain) दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कंचनजंगा भारत के किस राज्य में स्थित है?

1 असम 2 उत्तराख ड


3 सिक्किम 4 हि.प,


7  कार्डेमम पहाड़ी Hill कहाँ अवस्थित?

1 जम्मू-कश्मीर 2 HP

3 केरल 4 महाराष्ट्र



8 निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए-

A) वायुमण्डल atmosphere में सापेक्षिक आर्द्रता की कमी के कारण दिन में प्रायः लू चलती

है।

B) राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला-झालावाड़ है district-Jhalawar.।

C) मावठ, खरीफ की फसलों crops के लिए अमृत का कार्य करती है।

D) कोपेन के अनुसार राजस्थान के डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिले (Banswara ) में ठॅ जलवायु

पायी जाती है।

उपरोक्त में से कौन सा कथन सत्य है


(1) B, C (2) A, B (3) A, B, D (4) A, B, C


9 निम्न को सुमेलित ( Match) कीजिये –

अभ्यारण्य जिला Reservoir district

A वन विहार 1 भरतपुर

B रामगढ़ विषधारी 2 धौलपुर

C बंध बारेठा 3 बूंदी

D डोली धवा 4 जोधपुर


A B C D

(1)1 2 3 4

(2)2 3 4 1

(3)1 3 2 4

(4)2 3 1 4


Awn: 4



10 निम्न में से कौनसा कथन (statements )असत्य है-

1 राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान – Jaipur जयपुर

2 बेर एवं खजूर अनुसंधान केन्द्र – Bikaner बीकानेर

3 बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र – Kota कोटा

4 केन्द्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र – Durgapura दुर्गापुरा (जयपुर)


11 निम्न में से कौनसा सुमेलित (matched) नहीं है?

1 जाखम परियोजना – Kota कोटा

2 पांचना परियोजना – Karauli करौली

3 मेजा बांध – Bhilwara भीलवाड़ा

4 बीसलपुर परियोजना – Tonk टोंक



12 निम्न में से कौनसा युग्म (wrong) गलत है?

1 राजस्थान का कोयला-टर्शियारी युग का है।

2 नाथरा की पाल क्षेत्र – लौह (area – iron) अयस्क उत्पादन क्षेत्र है।

3 सामान्यतया चांदी-सीसा-जस्ता (silver-lead-zinc) साथ-साथ पाए जाते हैं।

4 डाबला-सिंघना-तांबा (copper ) उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है।



13 कौनसा जोड़ा (mixed ) सुमेलित है-

1 बिलास सिचाई परियोजना – Kota कोटा

2 गरड़दा सिचाई परियोजना – Tonk टोंक

3 पार्वती सिचाई परियोजना – Baran बारां

4 सूकली सेलवाडा परियोजना – Sirohi सिरोही




14 राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड ;त्ंरंेजींद स्पअमेजवबा क्मअमसवचउमदज ठवंतकद्ध

किस जिले में स्थित है-

1 सेवर, भरतपुर 2 सांगानेर, जयपुर

3 बिलाड़ा, जोधपुर 4 जामडोली, जयपुर






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon