Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 8 अप्रैल 2017

Geography GK Question, General Knowledge of World GK Question, GK Question and Answer

Geography GK Question, General Knowledge of World GK Question, GK Question and Answer


  1. वायुमण्डल में वायुदाब प्रायःसर्वाधिक कब होता है – जब वायु ठण्डी व शुष्क होती है 
  2. वायुमण्डल में कौन सी गैस सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध होती है – नाइट्रोजन गैस 
  3. वायुमण्डल की किस मण्डल को मौसमी परिवर्तन की छत कहा जाता है – क्षोभमण्डल 
  4. पृथ्वी में अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी है – सल्फर डाइऑक्सइड 
  5. बहरिमण्डल (Exosphere) में सर्वाधिक मात्रा मैं कौन सी गैस पायी जाती है – हाईड्रोजन 
  6. बेतार संचार पृथ्वी की सतह को किस मण्डल द्धारा परावर्तित किया जाता है – अयानमण्डल 
  7. वायुमण्डल में विध्मान ओजोन परत के क्षरण के लिए मुख्यतः कौनसी गैस उत्तरदायी है – क्लोरोफ्लोरो कार्बन 
  8. जेट धाराएँ प्रायः कौनसे मण्डल में पायी जाती है – क्षोभमण्डल troposhphere 
  9. वायुमण्डल से गुजरने वाले सूर्यताप का कितना प्रतिशत पृथ्वी पर पाया जाता है – 51 % प्रतिशत 
  10. वायुमंडल (Atmosphere) में कार्बन डाई ऑक्साइड (Carbondioxide)की मात्रा कितनी है – 0.03 प्रतिशत 
  11. .वायुमंडल (Atmosphere )की सबसे महत्वपूर्ण गैस कौन-सी है – कार्बन डाई ऑक्साइड. 
  12. ऑक्सीजन गैस वायुमंडलमें कितने किलोमीटर तक फैली है – 64 किमी 
  13. वायुमण्डल (Atmosphere) की कौन सी गैसों से ओजन की परत को क्षति पहुंच रही है – नाइट्रोजन ऑक्साइड Nitrogen oxide और clorofloro carbon क्लोरोफ्लोरो कार्बन’ 
  14. वायुमण्डल (Atmosphere) के किस मण्डल में आवेशित कणों की अधिकता होती है – आयनमण्डल 
  15. हमारा वायुमण्डल (Atmosphere) मुख्यतः किस विकिरण से गर्म होता है – पृथ्वी द्धारा उत्सर्जित दीर्घ विकिरण 
  16. पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व (Maximum Density) किस मण्डल में होता है – वायुमण्डल 
  17. वायुमण्डल (Atmosphere) में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली अक्रिय गैस कौन सी है – Argon आर्गन 
  18. भूमध्य रेखा दोनों और कौन सी पेटी (belt) पायी जाती है – quiet शान्त पेटी 
  19. पृथ्वी पर वायुमण्डल की अनुपस्थिति में क्या परिणाम होता –दिन रात के बीच का तापमान तीव्र गति से बढ़ता घटता 
  20. वायुमण्डल में ग्रीन हॉउस प्रभाव (green house) के लिए कौन सी गैस उत्तरदायी है – कार्बन डाई ऑक्साइड ( carbon dioxide ) 
  21. वायुमण्डल में डोलड्रम क्षेत्र (Doldrum area) की विशेषता क्या है – निम्न दाब एवं शान्त पवन 
  22. वायुमण्डल में कौन सी गैस सूर्य की तीव्र किरणों से हमारी रक्षा करती है – ओजोन गैस 
  23. वायुमण्डल में मेघ गर्जन (Cloud Roaring) कौन सी परत में होता है – क्षओभ मण्डल 
  24. क्षोभमण्डल (Troposphere) एवं समताप मण्डल (Stratosphere) के बीच स्थित संक्रमण संक्रमण क्षेत्र को क्या कहा जाता है – क्षोभ –सीमा 
  25. वायुमण्डल को विभिन्न परतों में विभाजित करने का मुख्य आधार क्या है – तापमान 
  26. वायुमण्डल में क्षोभमण्डल (Troposphere) की धरातल से औसत ऊँचाई लगभग कितनी है – 14 किमी 
  27. वायुमण्डल (Atmosphere) में जलवाष्प की मात्रा किसके साथ बढ़ती है – तापमान की वृद्धि के साथ 
  28. वैश्विक तापमान के लिए मुख्यतः कौन सी गैस उत्तरदायी होती है – कार्बनडाइऑक्साइट (Carbondioxide) तथा मीथेन (Methane) 
  29. वायुमण्डल में कितने मीटर की ऊंचाई के बाद 10० C तापमान की कमी हो जाती है –प्रत्येक 165 मीटर 
  30. क्षोभमंडल को और किस नाम से जाना जाता है – संवहनमंडल 
  31. धरातल से 32 से 60 किमी के बीच वायुमणडल की कौन- सी परत है –ओजोनमंडल 
  32. वायुमण्डल में 640 किमी से ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है – बाह्यामण्डल 
  33. वायुमंडल की बाहरी सीमा पर सूर्य से प्रति मिनट प्रति वर्ग सेमी. कितनी उष्मा मिलती है – प्रतिमिनट प्रतिवर्गसेमी94 कैलोरी उष्मा 
  34. एल्बिडो किसे कहते हैं – किसी भी सतह को प्राप्त होने वाली सूर्यातप की मात्रा और उसी सतह से परावर्तित की जाने वाली सूर्यातप की मात्रा के बीच के अनुपात को एल्बिडो कहा जाता है । 
  35. विश्व में सबसे अधिक वार्षिक तापान्तर किस जगह का में है – साईबेरिया स्थित बरखोयांस्क नामक स्थान 
  36. समताप मण्डल में ओजोन परत क्या कार्य करती है – भूतल पैराबैंगनी विकिरणों रोकने का 
  37. वायुमण्डल में सामान्यतः मौसमी परिवर्तन किस के कारण होते है – क्षोभमण्डल के कारण 
  38. पृथ्वी सबसे अधिक घनत्व कहा होता है – क्षोभमण्डल में 
  39. वायुमंडल (Atmosphere) में नाइट्रोजन की मात्रा कितने प्रतिशत है – 07 प्रतिशत 
  40. वायुमंडल (Atmosphere) में क्षोभमंडल की सीमा समाप्त होने बाद कौन सी परत की सीमा शुरू होती है –समतापमंडल 
  41. टेलीफोन, रेडियो, टेलीविजन और रडार के लिए वायुमंडल की कौन-सी परत जिम्मेदार है – आयनमण्डल Ionoshpere 
  42. सूर्यातप का सम्बन्ध किससे है – 
  43. सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने वाली सौर विकिरण ऊर्जा को सूर्यातप कहते हैं । यह ऊर्जा लघु तरंगदैर्ध्य (SHORT WAVELENGTH) के रुप में सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचती है । 
  44. वायुमंडल (Atmosphere) में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी होती है – 99 % प्रतिशत 
  45. कौन-सी गैस के अभाव में हम ईंधन नहीं जला सकते – ऑक्सीजन Oxygen 
  46. वायुमंडल में नियॉन गैस (Neon gas) की मात्रा कितनी है – 0.0018 %प्रतिशत 
  47. वायुमण्डल में हीलियम गैस (Helium Gas) की मात्रा कितनी है – 0.0005 %प्रतिशत 
  48. वायुमण्डल में हीलियम गैस (Helium Gas) की मात्रा कितनी है – 0.0005 %प्रतिशत 
  49. वायुमण्डल ओजोन गैस (ozoneGas की मात्रा कितनी है – 0.000001 %प्रतिशत 
  50. वायुमण्डल में समतापमंडल (Stratoshphere) की परत कितने किलोमीटर तक फैली है – 18-32 किलोमीटर 
  51. वायुमण्डल में ओजोन परत ( ozone layer) की मोटाई मापने में कौन-सी ईकाई unit का प्रयोग किया जाता है –डाबसन ईका

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon