Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 11 मार्च 2017

Science General Knowledge, GK Quiz In Hindi, Samanya Gyan, GK in Hindi, General Knowledge Question Answer, Science GK Questions Answers @ police.rajasthan.gov.in

Science General Knowledge, GK Quiz In Hindi, Samanya Gyan, GK in Hindi, General Knowledge Question Answer, Science GK Questions Answers @ police.rajasthan.gov.in 



1. विटामिन—डी की कमी से कौनसा रोग होता है
रतौंधी
बेरी—बेरी
रिकेट्स
दूर दृष्टि

2.वास्तविक गैस किस ताप व दाब पर आदर्श गैस की भांति व्यवहार करने लगती है
कम ताप और उच्च दाब
उच्च ताप और कम दाब
कम ताप और कम दाब
उच्च ताप और उच्च दाब

3.झूला झूलती हुई किसी लड़की के बगल में कोई दूसरी लड़की आकर बैठ जाए तो आवर्तकाल
बढ़ जाएगा
घट जाएगा
अपरिवर्तित रहेगा
ये सभी

4.आवृत्ति का मात्रक है
हटर््ज
किलो हटर््ज
सेकण्ड
किलो सेकण्ड

5.वायुदाब का मापन किस यंत्र से होता है

बैरोमीटर
थर्मामीटर
डायोमीटर
स्फैग्नोमीटर


6.दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति को

दूर की वस्तुऐं दिखाई नहीं देती हैं
निकट की वस्तुऐं दिखाई नहीं देती हैं
वस्तुऐं तिरछी दिखाई देती हैं
वस्तुऐं उल्टी दिखाई देती हैं


7.कोष के सभी कार्यो का नियमन किसके द्वारा होता है

कोष केन्द्रक द्वारा
कोष दीवार द्वारा
कोष रस द्वारा
कोष रस पटल द्वारा


8.निम्न में से कौनसा वायु प्रदूषण नहीं करती है

सल्यूरिक आॅक्साइड
कार्बन मोनोआॅक्साइड
सी.एन.जी.
इनमें से कोई नहीं


9.सुरभि मिश्रा किस खेल से संबंधित है

बैडमिंटन
स्क्वैश
कबड्डी
एथलेटिक्स


10. त्वचा का सबसे उपरी स्तर बना होता है

मृत सैल
जीवित सैल
पूर्णत: जीवित
अधिकांश मृत एवं कुछ जीवित



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon