Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 16 जनवरी 2017

GK Quiz In Hindi, GK Question Answer

GK Quiz In Hindi, GK Question Answer 

1 मच्छरों को भगाने में इस्तेमाल की जाने वाली युक्तियों से कौनसी गैस विसरित होती है –
*फास्फीन
*फास्जीन
*एलीथ्रीन
*एसीटिलीन

2 सबसे भारी गैस है –
*हाइड्रोजन
*हीलियम
*नाइट्रोजन
*रेडोन

3 ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्र में उपलब्ध गैस है –
*हाइड्रोजन
*ऑक्सीजन
*नाइट्रोजन
*कार्बन डाइऑक्साइड

4 निम्न में से निष्क्रिय गैस है –
*नाइट्रोजन
*ऑक्सीजन
*निओन
*फ्लोरिन

5 शुष्क गैस के नाम से जानी जाती है –
*ठोस ऑक्सीजन
*ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
*ठोस अमोनिया
*द्रव क्लोरिन

6 बंद कमरे में कोयले की अंगीठी जलने पर उसमें सोये हुए व्यक्ति की मृत्यु हो गई. उस व्यक्ति की मृत्यु का मुख्य कारण है –
*कार्बन मोनो ऑक्साइड
*कार्बन डाइऑक्साइड
*कर्बोनिल क्लोराइड
*क्लोरिन

7 वनस्पति घी बनाने में किस गैस का उपयोग करते है –
*ऑक्सीजन
*नाइट्रोजन
*क्लोरिन
*हाइड्रोजन

8 किस गैस का उपयोग आग बुझाने में होता है –
*हाइड्रोजन
*नाइट्रोजन
*ऑक्सीजन
*कार्बन डाइऑक्साइड

9 क्लोरोफोर्म से बेहोश किए गए मेंढक को धूप में विच्छेदन करते हुए एक छात्र मूर्छित होकर गिर पड़ा, ऐसा कोनसी गैस के कारण हुआ –
*क्लोरिन
*फास्फीन
*फास्जीन
*फ्लोरिन

10 लाफिंग गैस के नाम से जानते है –
*नाइट्रस ऑक्साइड
*नाइट्रिक ऑक्साइड
*नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
*नाइट्रोजन ट्राई ऑक्साइड

11 अमोनिया, क्लोरिन, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड में से कितनी गैसें रंगीन है –
*एक
*दो
*तीन
*चार

12 निम्न में से कोन -सी गैस अन्य तीनों से भिन्न है –
*नाइट्रोजन
*निओन
*ओर्गन
*क्रिप्टोंन

13 ‘रेडान’ गैस के खोजकर्ता है –
*रेले
*रैम्जे
*ट्रावर्स
*डार्न

14 प्रथम विश्व युद्ध में पहली बार कोन -सी विषैली गैस का इस्तेमाल किया गया था –
*फास्फीन
*फास्जीन
*क्लोरी पिक्रीन
* मस्टर्ड गैस

15 चमड़ी से बाल हटाने में कोन -सी गैस का उपयोग करते है –
*ब्युटीन
*एथिल क्लोराइड
*मेथिल एसीटिलीन
*मेथिल एमीन

16 सड़े अंडे जैसी गंध वाली गैस है –
*हाइड्रोजन सल्फाइड
*सल्फर डाइऑक्साइड
*सल्फर ट्राई ऑक्साइड
*नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

17 ‘भोपाल गैस कांड ‘ में कोन सी गैस का रिसाव हुआ था –
*मेथिल साइनाइड
*एथिल साइनाइड
*मेथिल आइसोसाइनेट
*एथिल आइसोसाइनाइड

18 मूत्रालयों में तीक्षण गंध कोन सी गैस के कारण आती है
*मीथेन
*अमोनिया
*सल्फर डाइऑक्साइड
*नाइट्रोजन

19 कोयला खानों में आग लगने का मुख्य कारण है –
*मार्श गैस
*ऐथेन
*एसीटिलीन
*हाइड्रोजन

20 किण्वन क्रिया में कोनसी गैस निकलती है –
*हाइड्रोजन
*सल्फर डाइऑक्साइड
*डाइक्लोरो इथीलीन
*कार्बन डाइऑक्साइड

21 ओजोन गैस के संरक्षण से सम्बन्धित दिवस है –
*31 मई
*5 जून
*16 सितम्बर
*14 दिसम्बर

22 एसीटिलीन से प्लास्टिक बनता है –
*ऑक्सीकरण से
*अपचयन से
*बहुलीकरण से
*अपघटन से

23 निम्न में से किस गैस के द्रवित रूप का परिवहन अत्यंत विस्फोटक होता है –
*हाइड्रोजन
*मीथेन
*ऐथेन
*एसीटिलीन

24 ट्यूब लाइट के स्टार्टर में कोनसी गैस भरी रहती है –
*हाइड्रोजन
*नाइट्रोजन
*ओर्गन
*हीलिअम

25 प्रकृति में कोनसी निष्क्रिय गैस सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है –
*हीलिअम
*ओर्गन
*क्रिप्टोंन
*जीनोन

26 वायु अंगार एवम भाप अंगार गैस के प्रमुख अवयव क्रमशः है –
*नाइट्रोजन, हाइड्रोजन
*हाइड्रोजन, कार्बन मोनो ऑक्साइड
*कार्बन मोनो ऑक्साइड, हाइड्रोजन
*हाइड्रोजन, नाइट्रोजन

27 अम्लीय वर्षा में कोनसी गैस का प्रमुख योगदान होता है –
*कार्बन डाइऑक्साइड
*सल्फर डाइऑक्साइड
*नाइट्रिक ऑक्साइड
*ऑक्सीजन

28 पेयजल को रोगाणुमुक्त बनाने में किन गैस का इस्तेमाल किया जाता है –
*हाइड्रोजन व क्लोरीन
*ऑक्सीजन व ओजोन
*अमोनिया व क्लोरीन
*क्लोरीन व ओजोन

29 अमोनिया, फार्म्लिदिहाइड़, सल्फर डाइऑक्साइड एवम हाइड्रोजन क्लोराइड़ गैस के बारे में सत्य कथन है –
*सभी अम्लीय है
*सभी जल में विलय है
*सभी रंगीन है
*सभी वायु से भारी है

30 किस गैस के परमाणु की ऋण – विदुत्ता सर्वाधिक होती है-
*क्लोरीन
*फ्लोरीन
*ऑक्सीजन
*नाइट्रोजन





उत्तर
1 एलीथ्रीन
2 रेडोन
3 हाइड्रोजन
4 निओन
5 ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
6 कार्बन मोनो ऑक्साइड
7 हाइड्रोजन
8 कार्बन डाइऑक्साइड
9 फास्जीन
10 नाइट्रस ऑक्साइड
11 दो
12 नाइट्रोजन
13 डार्न
14 मस्टर्ड गैस
15 मेथिल एमीन
16 हाइड्रोजन सल्फाइड
17 मेथिल आइसोसाइनेट
18 अमोनिया
19 मार्श गैस
20 कार्बन डाइऑक्साइड
21 16 सितम्बर
22 बहुलीकरण से
23 एसीटिलीन
24 ओर्गन
25 ओर्गन
26 नाइट्रोजन, हाइड्रोजन
27 सल्फर डाइऑक्साइड
28 क्लोरीन व ओजोन
29 सभी जल में विलय है
30 फ्लोरीन




1. अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रहरी किसे कहा जाता है –
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
2. विश्व व्यापार संगठन कब अस्तित्व में आया? – 1
जनवरी, 1955 को
3. राष्ट्रीय आवास विकास बैंक
किसकी सहयोगी संस्था है? – भारतीय रिजर्व बैंक की
4. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के
किस अनुच्छेद में हैं? – अनुच्छेद 280
5. बैंकों को अपने रोकड़, शेष तथा कुल परिसम्पति के मध्य
एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है इसे कहते हैं –
सांविधिक तरलता अनुपात (SLR)
6. किसी व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत उसकी सम्पति के
हस्तांतरण के समय लगाए जाने वाले कर को क्या कहते हैं?
– एस्टेट डयूटी
7. स्टॉक एक्सचेंज में जो व्यक्ति शेयरों की कीमत
बढ़ाना चाहते हैं, क्या कहलाते हैं? – तेजड़िया
8. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा की आपूर्ति मांग
की अपेक्षा कम होती है, कैसी मुद्री कहलाती है? – हार्ड
करेंसी
9. मानव विकास सूचकांक प्रतिवर्ष किसके द्वारा तैयार
किया जाता है? – संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(UNDP) द्वारा
10. भारत में ग्रामीण साख सुलभ करने वाले
संस्थानों की शिखर संस्थान कौन-सी हैं? – नाबार्ड
11. पूंजी निर्माण के तीन चरण कौन-से हैं? – बचत
का सृजन, बचतों का संघटन, वास्तविक निवेश
12. कोंकण रेल परियोजना किस वर्ष आरम्भ की गई थी? –
1990 में
13. 1955 में इम्पीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कर किस
बैंक की स्थापना की गई? – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
14. अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक को किस
अन्य नाम से अधिक जाना जाता है? – विश्व बैंक
15. बैंक दर किस नीति से संबंधित है? – मौद्रिक नीति से
16. भारत सरकार की बाजार से ऋण प्राप्त करने
की क्षमता रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित किस अनुपात पर
निर्भर करती है? – वैधानिक तरलता अनुपात
17. क्रिसिल (CRISIL) किसका संक्षिप्त रूप है? – क्रेडिट
रेटिंग इन्फॉरमेंशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड
18. सार्क संस्कृति मंत्रियों की तीसरी मीटिंग
कहां आयोजित की गई? – नई दिल्ली
19. केंद्र सरकार द्वारा किस दिन को अंत्योदय दिवस के रूप
में घोषित किया गया है? – 25 सितंबर
20. मेक इन इंडिया अभियान भारत को क्या बनाने के लिए
शुरू किया गया है? – विनिर्माण हब
21. जी-20 शिखर सम्मेलन 2014 कहां आयोजित
किया जाएगा? – ब्रिस्बेन
22. भारतीय रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन के लिए कौन-सा पैनल
नियुक्त किया गया है? – विवेक देबरॉय पैनल
23. सरस्वती सम्मान 2013 किसे दिया गया है? – गोविंद
मिश्र
24. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन 2014
कहां आयोजित किया गया? – न्यूयॉर्क
25. मिदोरी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? – जैव विविधता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon