Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 16 जनवरी 2017

General Knowledge Question Answer, Gk Quiz


General Knowledge Question Answer, Gk Quiz

भारतीय राजव्यवस्था
1.सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे देगा?(बिहार एसएससीसं. स्नातक स्तरीय परीक्षा-16)
2.वर्तमान भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री कौन हैं?
(यूआईआईसीएलसहायक अधिकारी भर्ती परीक्षा-16)
3.सूचना आयुक्तों की नियुक्ति कितने वर्षों के लिए की जा सकती है ?
(यूजीसीनेट/जेआरएफ परीक्षा-15)
4.संविधान का अनु-14 किससे संबंधित है?
(क्षेत्रीयग्रामीण बैंक ऑफिसर परीक्षा-15)
उत्तर:1.राष्ट्रपति को, 2. नितिन गडक़री, 3. 5 वर्ष के लिए, 4. कानून के समक्ष समानता
भूगोल
1.चिल्का झील किस राज्य में है? (छत्तीसगढ़पटवारी चयन परीक्षा-16)
2.विश्व में प्लेटिनम का उत्पादन किस देश में सर्वाधिक होता है?
(उ.प्र.अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा-15)
3.ओखला पक्षी विहार किस में स्थित है?
(क्षेत्रीयग्रामीण बैंक ऑफिसर परीक्षा-15)
4.भारत की सबसे प्रदूषित नदी कौनसी मानी जाती है?
(राजस्थानसहायक कारापाल भर्ती परीक्षा-16)
उत्तर:1.ओडिशा, 2. दक्षिण अफ्रीका, 3. उत्तरप्रदेश, 4. यमुना नदी
अर्थव्यवस्था
1.बैंकिंग क्षेत्र में प्रयोग होने वाले शब्द 'ईसीएस' का विस्तृत अर्थ क्या है?
(आईबीपीएसबैंक पी.ओ. मुख्य परीक्षा-15)
2.आईडीबीआई बैंक कब स्थापित हुआ?
(एसएससीसं. हायर सेकंडरी लेवल परीक्षा-15)
3.आयकर अधिनियम-1961 की किस धारा के अधीन कृषि आय को आयकर से छूट प्राप्त है?
(यूजीसीनेट/जेआरएफ परीक्षा-15)
4.ईपीएफओ किस मंत्रालय का हिस्सा है?
(क्षेत्रीयग्रामीण बैंक ऑफिसर भर्ती परीक्षा-15)
उत्तर:1.इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सर्विस,2. 1 जुलाई, 1964, 3. धारा 10(1), 4. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
विज्ञान
1.'बाइडू' क्या है?
(म.प्र.राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-16)
2.यदि दूध से क्रीम को अलग कर लिया जाए, तो दूध के घनत्व पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(उत्तरप्रदेश चकबन्दी लेखपाल
भर्ती परीक्षा-15)
3.टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था? (बिहारएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा-16)
4.ऑक्सीजन का एटोमिक नंबर क्या है? (म.प्र.एएनएम चयन परीक्षा-16)
उत्तर:1.सर्च इंजन, 2. बढ़ जाएगा, 3. ए.जी.बेल, 4. 8

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon