Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 20 नवंबर 2016

Science general knowledge

Science question and answer


किन किन धातुओ को मिलाकर पीतक बनाते है – तांबा व जस्ता
सबसे कठोर अधातु कौन सी होती है – हीरा
घडी के अन्दर रात मे चमकने वाला पदार्थ क्या है – रेडियम
पानी किस गैस से मिलकर बनता है – हाइड्रोजन और आक्सीजन
कौन सा पदार्थ पानी मे जलता है – सोडियम
पत्तियो का रंग हरा क्यो होत है – क्लोरोफिल के कारण
थर्मामीटर मे चमकने वाला पदार्थ क्या है – पारा
पीने के पानी मे कौन – सी गैस मिलाते है – क्लोरिन
कौन सी गैस सूधने पर आदमी ह्सने लगता है – नाइट्र्स आक्साइड
क्लोरिन का परमाणु क्रमांक – 17
सोडियम का परमाणु क्रमांक – 11
अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है – काला
कौन.सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है – सूर्य
बिजली के हीटर मे किस धातू का तार होता है – नाइक्रोम का तार
बिजली के बल्ब मे कौन सी गैस भरी होती है – आर्गन
किन किन धातुओ को मिलाकर चुम्बक बनता है – अल्यूमिनियम व निकल
कौन सा पदार्थ जो केवल हमारे देश मे पाया जाता है – अभ्रक
आग मे कौन सा पदर्थ नही जलता है – एसबेस्ट्स
बर्फ पानी मे क्यो तैरता है – इसका सापेछिक गुरुत्व पानी के गुरुत्व से कम है
मनुष्य के ऑसू मे क्या पाया जाता है – सोडीयम क्लोराइड
मनुष्य के शरीर मे कुल कितनी हडियॉ होती है – 206
सबसे जहरीला पदार्थ कौन से होता है – रेडियम


शीघ्रता से घूमने एवं उच्च रेडियों तरंग छोड़ने वाला पल्सर क्या है – न्यूट्रॉन तारा
ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है – अभिनव तारा
कौन.सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा है – यूरेनस
किस ग्रह को ष्लेटा हुआ ग्रहष् कहते हैं – यूरेनस को
किस ग्रह का सूर्य के परितः परिभ्रमण काल न्यूनतम है – बुधग्रह का
सौरमंडल के किस ग्रह को अपने अक्ष पर घूमने में सभी ग्रहों से कम समय लगता है – वृहस्पति
किस ग्रह का सूर्य के परितः परिभ्रमणकाल अधिकतम है – नेप्च्यून
पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब कितनी दूरी तय कर लेती है – 49 किलोमीटर
तारे का रंग किसका सूचक है – उसके ताप के
कौन.सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है – नेप्च्यून
हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को कितना समय लगता है – 25 करोड़ वर्ष
ब्रह्मांड की उत्पत्ति का सर्वाधिक मान्य सिद्धांत कौन सा है – बिग बैंग सिद्धांत
पृथ्वी की आकाशगंगा ;गैलेक्सीद्ध को क्या कहा जाता है – मंदाकिनी
पृथ्वी के आकाशगंगा के सबसे शीतल और चमकीले तारों के समूह को क्या कहते हैं – ऑरियन नेबुला ;व्तपंद छमइनसंद्ध
किस ग्रह के दिन के मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिनमान और झुकाव के समतुल्य है – नेप्च्यून के

Science

वह सीमाए जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं क्या कहलाती है – चंद्रशेखर सीमा
सर्वप्रथम खोजा गया क्षुद्रग्रह कौन.सा है – सिरस
ब्लैक हॉल सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया – एसण्चन्द्रशेखर द्वारा
किस घटना के कारण आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है – प्रकीर्णन के कारण
एंड्रोमेडाष् हमारी आकाशगंगा से कितनी दूर है – 2.2 मिलियन प्रकाश वर्ष
अंतरिक्ष यान मैगलेन किस ग्रह पर भेजा गया है – मंगल
सौरमंडल का कौन.सा ग्रह सूर्य से निकटतम है – बुध
सौरमंडल में क्षुद्र ग्रह छोटे खगोलीय पिंड हैंए वे किन दो ग्रहोंके मध्य पाए जाते हैं – मंगल और वृहस्पति के मध्य
पृथ्वी की जुड़वां बहनष् कहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है –शुक्र
सबसे भारी ग्रह कौन.सा है- वृहस्पति
पृथ्वी अपने अक्ष पर कितने वंश डिग्री झुकी है – 23 1.2°
कौन.सा ग्रह सूर्य से सर्वाधिक दूर है – नेप्च्यून
सूर्य अपने अक्ष पर किस दिशा में घूमता है – पूरब से पश्चिम
सबसे छोटा ग्रह कौन.सा है – बुध

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon