Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 17 सितंबर 2016

Science General Knowledge in Hindi

Science General Knowledge in Hindi



1 हीरे रात में क्यों चमकते है

Ans– उच्च अपवर्तनांक के कारण प्रकाश की किरणें आतरिक रूप से परावर्तित होती है

2 आकाश का रंग प्रायः नीला दिखाई पड़ता है

Ans– प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

3 बिजली के कारीगर हाथ में रबड़ के दस्ताने पहनते है क्योंकि

Ans– रबड़ विद्युत का कुचालक होती है

4 रात में पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए क्योंकि

Ans– पौधे रात में कार्बन-डाइ-आॅक्साइड छोड़ते है




5 सोडियम को मिट्टी के तेल में डुबा कर रखा जाता है क्योंकि

Ans– सोडियम आॅक्सीजन के संपर्क में जलते है

6 विद्युत बल्ब मेंफिलामेन्ट टंगस्टन का बना होता है क्योंकि

Ans– इसका ग्लनांक बहुत उच्च होता है

7 पानी में डुबी हुई लकड़ी टेढ़ी दिखाई देती है

Ans– प्रकाश के अवपर्तन के कारण

8 सूर्य के डूबते ही पूरा अंधेरा क्यों नहीं हो जाता है

Ans– प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

9 रेगिस्तान में मरीचिका बनने का कारण है

Ans– प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

10 हीरे के चमकने का कारण होता है

Ans– प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन


Science General Knowledge in Hindi

11 समुद्र के पानी में लवणता का कारण होता है

Ans– सोडियम क्लोराइड

12 किसके कारण एक वस्तु दूसरे से चिपकती है, क्योंकि

Ans– आसंजक बल

13 द्रवों में श्यानता किसके कारण होती है क्योंकि

Ans– ससंजक बल के कारण

14 जल में पड़ी परखनली चमकता है क्योंकि

Ans– पूर्ण आंतरिक परिवर्तन के कारण

15 काँच में आये दरार चमकता है क्योंकि

Ans– पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण

16पहाड़ पर चढ़ता हुआ व्यक्ति आगे की ओर झूक जाता है क्योंकि

Ans– स्थायित्व बढ़ाने के लिये

17 पृथ्वी पर वायुमण्डलीय दबाव का कारण होता है

Ans– गुरूत्वाकर्षण बल


Science General Knowledge in Hindi

18 पहाड़ों पर खाना बनाने में कठिनाई होती है क्योंकि

Ans– पृथ्वी की सतह से उपर जाने पर वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है

19 बाँध के नीचे की दीवारे मोटी बनायी जाती है क्योंकि

Ans– गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है

20 स्टील की गोली पारे में तैरती है क्योंकि

Ans– पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होती है

21 जल का सतह पर सुई तैरती हुई दिखाई देती है

Ans– पृष्ठ तनाव के कारण

22 दूध से क्रीम के कण अलग हो जाते हैं

Ans– अपकेन्द्रीय बल के कारण

23 बर्फ पानी पर तैरता रहता है इसका कारण होता है

Ans– बर्फ का घनत्व पानी से कम होता है

Science General Knowledge in Hindi


24 ठण्डे मौसम में पानी के पाइप फट जाते है क्योंकि

Ans– पानी के जमने पर आयतन बढ़ जाता है

25 दिन और रात होने का कारण है

Ans– पृथ्वी की घुर्णन गति




सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon