Rajasthan GK Questions and answer, Rajasthan History Question, Rajasthan GK Questions
राज्यपाल राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है— राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति ‘राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समान है’ ये शब्द किसके हैं— सरोजनी नायडू किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक पास नहीं होता है— राज्यपाल किस व्यक्ति को हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है— राज्यपाल राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है— विधानमंडल द्वारा राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है— राज्यपाल राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है— राज्यपाल राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष राष्ट्रपति शासन में राज्य का संचालन कौन करता है— राज्यपाल राज्यपाल विधानसभा में कितने आंग्ल-भारतीयों की नियुक्ति कर सकता है— एक राज्यपाल की मुख्य भूमिका क्या है— केंद्र व राय के मध्य की कड़ी किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कौन कराता है— उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश किस राज्य में राष्ट्रपति शासन के अलावा राज्यपाल शासन भी लागू किया जा सकता है— जम्मू-कश्मीर भारत के किस राज्य में प्रथम महिला राज्यपाल बनीं— उत्तर प्रदेश जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार राज्य में अधिकतम कितने समय के लिए राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है— 6 माह जम्मू-कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पद नाम बदलकर कब राज्यपाल कर दिया गया— 1965 में राज्य सरकार को भंग कौन कर सकता है— राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति राज्य में नई वन नीति की घोषणा कब हुई-18 फरवरी, 2010 घडिय़ालों की प्रजाति को संरक्षित करने के लिए कौन सा अभयारण्य है-राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है-श्रीमती सुमित्रासिंह (झुंझुनूं) किसी भी राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी में रखने का आधार है-शिशु व मातृत्व दर राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई-1 अप्रैल, 1979 में राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भौगोलिक भाग वनाच्छादित है-7 से 9% मारवाड का प्रताप किसे माना जाता हैं- चन्द्रसेन राजस्थान में किसान आन्दोलन का जनक माना जाता है–विजय सिंह पथिक उत्तर भारत का एकमात्र रावण मंदिर कहाँ है –जोधपुर राजस्थान की मीरा बाई की जन्मभूमि है –मेडता सिटी राजस्थान में भक्ति आन्दोलन प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है– घन्नाजी राजस्थान के किस लोकदेवताने मुस्लिम आक्रमणकारी महमूद गजनवी के साथ युद्व किया था -गोगा जी ढोल नृत्य किस क्षैत्र में किया जाता है- जालौर राजस्थान का शासन सचिवालय कहॉ स्थित है -जयपुर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है- जोधपुर एशिया की सबसे बडी ऊन की मण्डी कहा लगती हैं -बीकानेर सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है-पांच राज्य का आद्र्र जिला कहलाता है-झालावाड़ राजस्थान का 33वां जिला प्रतापगढ़ किस संभाग में है-उदयपुर वस्त्र निर्यातक नगर का दर्जा किस शहर को दिया गया है-भीलवाड़ा सूचना का अधिकार दिलाने का अभियान चलाने के लिए किसे मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया-अरूणा राय राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पद्मा कहां स्थित है-अजमेर राजस्थान के लौह पुरूष माने जाते हैं-दामोदरलाल व्यास राजस्थान के कौन से कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है-हनुमानगढ़ कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है-बांसवाड़ा व डूंगरपुर गुरूशिखर की ऊँचाई है-1722 मीटर राजस्थान के किन जिलों में कोई नदी नहीं है-बीकानेर व चूरू कोलायत झील है-बीकानेर 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का कुल जनघनत्व है-200 व्यक्ति/वर्ग किमी. राजस्थान की पिछली पशु-धन संगणना सम्पन्न हुई-2007 में
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
राज्यपाल राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है— राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति ‘राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समान है’ ये शब्द किसके हैं— सरोजनी नायडू किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक पास नहीं होता है— राज्यपाल किस व्यक्ति को हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है— राज्यपाल राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है— विधानमंडल द्वारा राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है— राज्यपाल राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है— राज्यपाल राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष राष्ट्रपति शासन में राज्य का संचालन कौन करता है— राज्यपाल राज्यपाल विधानसभा में कितने आंग्ल-भारतीयों की नियुक्ति कर सकता है— एक राज्यपाल की मुख्य भूमिका क्या है— केंद्र व राय के मध्य की कड़ी किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कौन कराता है— उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश किस राज्य में राष्ट्रपति शासन के अलावा राज्यपाल शासन भी लागू किया जा सकता है— जम्मू-कश्मीर भारत के किस राज्य में प्रथम महिला राज्यपाल बनीं— उत्तर प्रदेश जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार राज्य में अधिकतम कितने समय के लिए राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है— 6 माह जम्मू-कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पद नाम बदलकर कब राज्यपाल कर दिया गया— 1965 में राज्य सरकार को भंग कौन कर सकता है— राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति राज्य में नई वन नीति की घोषणा कब हुई-18 फरवरी, 2010 घडिय़ालों की प्रजाति को संरक्षित करने के लिए कौन सा अभयारण्य है-राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है-श्रीमती सुमित्रासिंह (झुंझुनूं) किसी भी राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी में रखने का आधार है-शिशु व मातृत्व दर राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई-1 अप्रैल, 1979 में राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भौगोलिक भाग वनाच्छादित है-7 से 9% मारवाड का प्रताप किसे माना जाता हैं- चन्द्रसेन राजस्थान में किसान आन्दोलन का जनक माना जाता है–विजय सिंह पथिक उत्तर भारत का एकमात्र रावण मंदिर कहाँ है –जोधपुर राजस्थान की मीरा बाई की जन्मभूमि है –मेडता सिटी राजस्थान में भक्ति आन्दोलन प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है– घन्नाजी राजस्थान के किस लोकदेवताने मुस्लिम आक्रमणकारी महमूद गजनवी के साथ युद्व किया था -गोगा जी ढोल नृत्य किस क्षैत्र में किया जाता है- जालौर राजस्थान का शासन सचिवालय कहॉ स्थित है -जयपुर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है- जोधपुर एशिया की सबसे बडी ऊन की मण्डी कहा लगती हैं -बीकानेर सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है-पांच राज्य का आद्र्र जिला कहलाता है-झालावाड़ राजस्थान का 33वां जिला प्रतापगढ़ किस संभाग में है-उदयपुर वस्त्र निर्यातक नगर का दर्जा किस शहर को दिया गया है-भीलवाड़ा सूचना का अधिकार दिलाने का अभियान चलाने के लिए किसे मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया-अरूणा राय राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पद्मा कहां स्थित है-अजमेर राजस्थान के लौह पुरूष माने जाते हैं-दामोदरलाल व्यास राजस्थान के कौन से कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है-हनुमानगढ़ कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है-बांसवाड़ा व डूंगरपुर गुरूशिखर की ऊँचाई है-1722 मीटर राजस्थान के किन जिलों में कोई नदी नहीं है-बीकानेर व चूरू कोलायत झील है-बीकानेर 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का कुल जनघनत्व है-200 व्यक्ति/वर्ग किमी. राजस्थान की पिछली पशु-धन संगणना सम्पन्न हुई-2007 में
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें