Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 13 जून 2016

Science Facts

  • डेसीबेल – डेसीबेल ध्वनि की तीव्रता मापने की इकाई है।
    Decibel – Decibel is a unit of measurement for sound, it measures the loudness or volume of the sound waves.
  • घनत्व – घनत्व किसी पिंड के द्रव्यमान तथा परिमाण का अनुपात होता है जिसे कि उसके विशिष्ट गुरुत्व के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
    Density -Density is the ratio of the mass of a body to its volume, usually expressed as its specific gravity.
  • डायनेमो – डायनेमो एक यंत्र होता है जिसके द्वारा विद्युत उत्पन्न किया जाता है।
    Dynamo – Dynamo is a device that creates electricity by turning around a magnet near a coil of wire.
  • इलेक्ट्रोलिसिसः विद्युत धारा प्रवाहित करके किसी पदार्थ को उसके अवयवों में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को इलेक्ट्रोलिसिस कहते हैं।
    Electrolysis – Electrolysis is splitting a substance into the separate chemicals that make it up, by passing an electric current through it.
  • इलेक्ट्रानः अणु के नाभि में स्थित प्रोट्रान्स तथा न्यूट्रान्स की परिक्रमा करने वाले ऋणात्मक आवेशित कणों को इलेक्ट्रान कहा जाता है।
    Electrons – Electron is a negatively charged subatomic particle. Electrons are found at varying distances from a atom’s nucleus. They make up almost the entire volume of a atom but only account for a small part of the atom’s mass. Compare to protons.
  • तत्वः तत्व मूलभूत रासायनिक पदार्थ होता है जो कि अणुओं के द्वारा बना होता है।
    Element – Element is a basic chemical substance in which all the atoms are the same, and different from the atoms of any other substance.
  • ऊर्जाः कार्य करने की योग्यता को ऊर्जा कहा जाता है।
    Energy – Energy is the name given to the ability to do work.
  • हिमांक – हिमांक वह तापमान है जिस पर एक द्रव ठोस हो जाता है।
    Freezing Point – Freezing Point is the temperature at which a liquid becomes a solid.
  • घर्षण – घर्षण उस प्रतिरोध को कहते हैं जो कि दो वस्तुओं को एक साथ रगड़ने से उत्पन्न होता है।
    Friction – Friction is the resistance that occurs when two objects rub together.
  • गुरुत्व – गुरुत्व आकाशीय पिण्डों के द्वारा एक दूसरे के आकर्षणस्वरूप उत्पन्न बल को कहा जाता है।
    Gravity – Gravity is the attractive central gravitational force exerted by a celestial body such as earth.
  • आर्द्रता – आर्द्रता हवा में उपस्थित वाष्प की मात्रा होती है।
    Humidity – Humidity is the amount of water vapor in the air.

  • तेजाब – तेजाब खट्टे स्वाद वाली क्षयकारी वस्तु है। किसी भी तेजाब का घोल लिटमस पेपर को लाल कर देता है।
    Acid – Acid is a sour tasting, corrosive substance. Acidic solutions will turn a litmus red.
  • क्षार – क्षार क्षारक (अम्ल के विपरीत) गुणों वाली वस्तु है।
    Alkali – Alkali is a a substance having basic (as opposed to acidic) properties..
  • अणु – अणु किसी रासायनिक तत्व का सबसे छोटा भाग होता है। अणु के नाभिकीय क्षेत्र में प्रोट्रान तथा न्यूट्रान होते हैं जिसके चारों और इलेक्ट्रान परिक्रमा करते हैं।
    Atoms – Atoms is the smallest particle that comprises a chemical element. Atoms are made up of protons and neutrons in a central nucleus surrounded by electrons.
  • वायुवेगमापी – वायुवेगमापी (एनेमोमीटर) वायु के वेग को मापने के लिये बनाया गया यंत्र है।
    Anemometer – Anemometer is a device used to measure the speed of wind.
  • वातावरण – वातावरण वायु की परत होती है जो कि पृथ्वी को घेरे रहती है।
    Atmosphere – Atmosphere is the layer of air that surrounds the Earth.
  • बैरोमीटर – बैरोमीटर एक यंत्र होता है जिसके द्वारा वातावरण के दबाव को मापा जाता है। वातावरण के दबाव को मापने के लिये बैरोमीटर में पानी, हवा अथवा पारा का प्रयोग किया जाता है।
    Barometer – Barometer is an instrument used to measure atmospheric pressure. It can measure the pressure exerted by the atmosphere by using water, air, or mercury.
  • क्षारक – क्षारक कसैले स्वाद वाला पदार्थ होता है जो कि तेजाब के विपरीत गुणों वाला होता है। क्षारक का घोल लिटमस पेपर को नीला कर देता है।
    Base – Base is a bitter tasting substance (and often slimy) – the opposite of a acid substance. Base solutions will turn a litmus blue.
  • बैटरी – बैटरी रासायनिक ऊर्जा को सीधे सीधे विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर देने वाला यंत्र है।
    Battery – Battery is a device that converts chemical energy directly to electrical energy.
  • संघरित्र – संघरित्र विद्युत ऊर्जा को विद्युत आवेश के रूप में भंडार करके रखने वाला यंत्र है।
    Capacitor – Capacitor is a device that stores electric energy in the form of an electric charge.
  • सेल्सियस – सेल्सियस ताप मापने की इकाई है पानी 0ºC (शून्य अंश सेल्सियस) में जम जाता है और 100°C (100 अंश सेल्सियश) में उबलता है।
    Celsius – Celsius is a unit of measurement for temperature. Water freezes at 0ºC (zero degrees Celsius) and boils at 100°C (100 degrees Celsius).
  • आवेश – आवेश अणु के द्वारा इलेक्ट्रान खोने या प्राप्त करने की अवस्था है।
    Charge – Charge is the state of an atom that has lost or gained an electron.
  • रासायनिक प्रतिक्रिया – रासायनिक प्रतिक्रिया दो पदार्थों के बीच की प्रतिक्रिया है जिसके परिणामस्वरूप तीसरा पदार्थ बनता है।
    Chemical Reaction – Chemical Reaction is a process by which one substance is chemically converted to another.
  • चालक – चालक वह वस्तु होती है जो कि उष्मा, विद्युत आदि ऊर्जाओं को संचारित करता है।
    Conductor – Conductor is a thing that transmits heat, electricity, light, sound or other form of energy.




















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon