Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016

Important Gk



● किस कमीशन के तहत लॉर्ड डलहौजी ने भूमिकर रहित जागीरों की जमीन हड़पनी शुरू की ? ~ इनाम कमीशन

● डलहौजी के शासन को किस कारण याद किया जाता है ? ~ व्यपगत सिद्धांत (Doctrine of lapse)

● डलहौजी ने सिक्कम पर कब और कैसे अधिकार कर लिया ?~ सन् 1850 ई. में दो अंग्रेज डॉक्टरों के साथ
बदसलूकी का आरोप लगाकर ।

● अवध का विलय डलहौजी ने कौन-सा आरोप लगाकर किया ?~ कुशासन का आरोप

● जिस समय अवध को ब्रिटिश शासन में शामिल किया गया उस समय वहां का नवाब कौन था ? ~ वाजिद
अली शाह

● डलहौजी ने अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी कहां बनवाई ? ~ शिमला

● भारतीय नागरिक सेवा के लिए सबसे पहले प्रतियोगिता परीक्षा की शुरुआत किसने की ?~ लॉर्ड डलहौजी

● डलहौजी के शासन में सबसे पहले रेल की शुरुआत हुई, पहली रेल कहां से कहां तक चली थी ~ बम्बई से थाणे

● बम्बई से थाणे के बीच पहली बार चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी कब मिली ? ~ 15 अप्रैल 1853 ई.

● उस समय बुम्बई से थाणे के बीच चलाई गई ट्रेन ने कितनी दूरी तय की थी ? ~ 34 किलोमीटर

● नया पोस्ट ऑफिस एक्ट कब पारित हुआ ? ~1854 ई.

● भारत में पहली बार डाक टिकट का प्रचलन कब शुरू हुआ ? ~ 1854 ई.

● पहली बार स्वतंत्र रुप से लोक सेवा विभाग की स्थापना किसने और कब की ? ~ 1854 ई. में लॉर्ड डलहौजी ने

● सन् 1853 में पहली बार लॉर्ड डलहौजी के समय बिजली से संचालित तार-सेवा कहां शुरू हुई ? ~ कलकत्ता एवं
आगरा ।

● बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा में स्थायी बंदोबस्त कब और किसने लागू किया ?~ 1793 ई. में लॉर्ड कार्नवालिस ने ।

 कार्यपालिका और उनके अनुच्छेद 

● अनुच्‍छेद 52. भारत के राष्‍ट्रपति

● अनुच्‍छेद 53. संघ की कार्यपालिका शक्ति

● अनुच्‍छेद 54. राष्‍टप्रति का निर्वाचन

● अनुच्‍छेद 55. राष्‍ट्रपति के निर्वाचन की रीति

● अनुच्‍छेद 56. राष्‍ट्रपति की पदावधि

● अनुच्‍छेद 57. पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता

● अनुच्‍छेद 58. राष्‍ट्रपति निर्वाचित होने के लिए अर्हताएं

● अनुच्‍छेद 59. राष्‍टप्रति के पद के लिए शर्तें

● अनुच्‍छेद 60. राष्‍ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

● अनुच्‍छेद 61. राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रकिया

● अनुच्‍छेद 62. राष्‍ट्रपति के पद में रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचन करने का समय और आकस्मिक रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचित व्‍यक्ति की पदावधि

● अनुच्‍छेद 63. भारत का उप राष्‍ट्रपति

● अनुच्‍छेद 64. उप राष्‍ट्रपति का राज्‍य सभा का पदेन सभापति होना

● अनुच्‍छेद 65. राष्‍ट्रपति के पद में आकस्मिक रिक्ति के दौरान या उसकी अनुपस्थिति में उप राष्‍टप्रति का
राष्‍ट्रपति के रूप में कार्य करना या उसके कृत्‍यों का निर्वहन

● अनुच्‍छेद 66. उप राष्‍ट्रपति का निर्वाचन

● अनुच्‍छेद 67. उप राष्‍ट्रपति की पदावधि

● अनुच्‍छेद 68. उप राष्‍ट्रपति के पद में रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचन करने का समय और आकस्मिक
रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचित व्‍यक्ति की पदावधि

● अनुच्‍छेद 69. उप राष्‍ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

● अनुच्‍छेद 70. अन्‍य आकस्मिकताओं में राष्‍ट्रपति के कृत्‍यों का निर्वहन

● अनुच्‍छेद 71. राष्‍ट्रपति या उप राष्‍ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित या संसक्‍त विषयत

● अनुच्‍छेद 72. क्षमता आदि की और कुछ मामलों में दंडादेश के निलंबन, परिहार या लघुकरण की राष्‍ट्रपति
की शक्ति

● अनुच्‍छेद 73. संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्‍तार

● अनुच्‍छेद 74. राष्‍ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रि-परिषद

● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना ~ 1885 ई.

● बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) ~ 1905 ई.

● मुस्लिम लीग की स्थापना ~ 1906 ई.

● कांग्रेस का बंटवारा ~ 1907 ई.

● होमरूल आंदोलन ~ 1916 ई.

● लखनऊ पैक्ट ~ दिसंबर 1916 ई.

● मांटेग्यू घोषणा ~ 20 अगस्त 1917 ई.

● रौलेट एक्ट ~ 19 मार्च 1919 ई.

● जालियांवाला बाग हत्याकांड ~ 13 अप्रैल 1919 ई.

● खिलाफत आंदोलन ~ 1919 ई.

● हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित ~ 18 मई 1920 ई.

● कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन ~ दिसंबर 1920 ई.




















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon