Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 10 अप्रैल 2016

GK Questions



1-लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या हैं?—
नाइट्रसऑक्साइ
2. हवा से हल्की गैस का उदाहरण दें?— हाइड्रोजन
3. हवा से भारी गैस का नाम बताएं?—
कार्बनडाइऑक्साइड
4. गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है?—
मिथेन
5. कुकिंग गैस में कौन-सी गैस होती हैं?— प्रोपेन, ब्यूटेन
6. चमकने वाला और माचिसों में प्रयुक्त होने
वाला पदार्थ है-— फास्फोरस
7. मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसे
कहा जाता हैं?— डाल्फिन
8. बाँस ( Bamboo) क्या हैं?— घास
9. फलों को पकाने के लिए किस गैस
का प्रयोगकिया जाता हैं?— ऐसीटिलीन
10. गलगण्ड (Goitre) नामक रोग किसकी कमी सेहोता हैं?
— आयोडीन
11. ‘जीवाश्मों’ की आयु निर्धारित करने के लिए कौन-
सी विधि अपनाई जाती है?— कार्बन डेटिंग विधि
12. लालटेन में मिटटी का तेल बत्ती में किसके कारण
चढ़जाता हैं?— केशिकत्व के कारण
13. गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से सा°स लेते हैं?—
ऑक्सीजन तथा हीलियम
14. भोपाल गैस दुर्घटना में कौन-सी गैस रिसी थी?—
मिथाइल आइसो सायनेट
15. जल का शुध्तम रूप हैं-— वर्षा का जल
16. कौन-सी गैस नोबल गैस कहलाती हैं?— हीलियम
17. शुह् सोना कितने कैरट (Karat) का होता हैं?—
24कैरट
18. बरगद के पेड़ के तने से नीचे लटकने
वाली मोटी जड़ेंक्या कहलाती है?— स्तम्भ मूल
19.प्राथमिक रंग ( Primary Colours) होते हैं?—नीला,
पीला, हरा
20. वर्षा की बूँदें किसके कारण गोल हो जाती हैं?—
पृष्ठतनाव के कारण
21. बायोडीजल बनाने में किस
वनस्पति का उपयोगकिया जाता है?— रतनजोत
( जेटरोफा )
22. ‘बर्ड फ्लू’ और ‘स्वाइन फ्लू’ के विषाणु का नाम
बताएं?— क्रमश: H5 N1 व H1N1





















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon