Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 14 अप्रैल 2016

Gk of Science



1. वैज्ञानिक आज तक निश्चित नहीं कर पाए हैं
कि डायनासोर का रंग क्या था।
()
2. शुक्र ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के एक साल से बड़ा
होता है।
()
3. आपकी जानकारी के लिए बता दे -40 डिग्री
फारेनहाइट -40 डिग्री सेल्सियस के बराबर है।
()
4. शनि ग्रह का घनत्व इतना कम हैं कि यदि कांच
के किसी विशालकर बर्तन में पानी भरकर शनि
को उसमें डाला जाये तो वह उसमें तैरने लगेगा।
()
5. तापमान चाहे कितना भी कम क्यों न हो
जाए, गैसोलीन कभी भी नहीं जमता।
()
6. जब आप किसी सीधी चढ़ाई वाले पहाड़ पर
चढ़ते हैं तो आपके घुटनों पर आपके शरीर का तीन
गुना भार होता है।
()
7. अगर किसी एक आकाश गंगा के सारे तारे नमक
के दाने जितने हो जाए तो वह Olympic का
पूरा का पूरा Swimming pool भर सकते हैं.
()
8. हवा तब तक आवाज नही करती जब यह किसी
वस्तु के विपरीत न चले.
()
9. बृहस्पति इतना बड़ा ग्रह हैं की यदि शेष सभी
ग्रह को आपस में जोड़ दिया जाये तो वह संयुक्त
ग्रह भी बृहस्पति से छोटा ही रहेगा।
()
10. एक व्यक्ति बिना खाने के एक महीना रह
सकता है पर बिना पानी के 7 दिन. अगर शरीर
में पानी की मात्रा 1 प्रतिशत से कम हो जाए
तो आप प्यास महसूस करने लगते है. अगर यह
मात्रा 10 प्रतिशत से कम हो जाए तो आप की
मौत हो जाएगी.
()
11. अभी तक उल्का पिंड द्वारा सिर्फ एक ही
बनावटी उपग्रह नष्ट किया गया है. यह उपग्रह
European Space Agency का Olympics(1993)
था.
()
12. एक नजरिये से तापमान मापने के लिए Celsius
स्केल Fahrenheit स्केल से ज्यादा अक्लमंदी से
बनाया गया. पर इसके निर्माता Andero
Celsius एक अनोखे वैज्ञानिक थे. जब उन्होंने
पहली बार इस स्केल को विकसित किया,
उन्होंने गलती से जमा दर्जा 100 और ऊबाल
दर्जा 0 डिग्री बनाया. पर कोई भी उन्हें इस
गलती को कहने का हौसला न कर सका, सों
बाद के वैज्ञानिकों ने सकेल को ठीक करने के
लिए उनकी मृत्यु का इंतजार किया.
()
13. Albert Einestein के अनुसार हम रात को आकाश
में लाखों तारे देखते है जगह नही होते बल्कि
कही और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा
गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश
होता है.
()
14. आम तौर पे classes में पढ़ाया जाता है कि
प्रकाश की गति 3 लाख किलोमीटर प्रति
सैकेंड होती है. पर असल में यह गति 2,99,792
किलोमीटर प्रति सैकेंड होती है. यह 1,86,287
मील प्रति सैकेंड के बराबर होती है.
()
15. October 1992 में लंदन के आकार जितना बड़ा
बर्फ का गोला Antarctic से टूट कर अलग हो
गया था.

























सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon