Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 6 अप्रैल 2016

Gk in india






  • पावर ग्रिड ने अब तक एक वर्ष में सबसे अधिक जितने करोड़ रूपए की परियोजनाओं की शुरूआत की- 30,300 करोड़
  • 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली भारत की पहली जिस सेमी-हाईस्पीड रेलगाड़ी को 05 अप्रैल, 2016 को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया-गतिमान एक्सप्रेस
  • 4 अप्रैल 2016 को भारत में पहली बार जिस बैंक ने एक आधार संख्या और आधार फिंगरप्रिंट सक्षम एटीएम की शुरुआत की- डीसीबी बैंक लिमिटेड
  • मार्च 2016 को पेन अमेरिका ने कारावास में बंद मिस्र के जिस उपन्यासकार और पत्रकार पेन/बार्बी फ्रीडम टू राईट अवार्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा की- अहमद नाजी
  • जिसने मंगलवार को नोएडा में स्टैंड अप इंडिया अभियान का उद्घाटन किया- पीएम नरेंद्र मोदी
  • सीरिया में पांच साल से जारी हिंसा का दौर समाप्त करने के लिए चल रहे प्रयासों के बीच आतंकियों ने जिस देश की सेना के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया- सीरियाई
  • रोजगार मेला मॉड्यूल पर आधारित सेवायोजन विभाग की वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in का जिस प्रदेश में शुम्भारम्भ किया गया- यूपी  
  • दिल्ली के ऑड ईवन झमेले से निजात दिलाने वाली वेबसाइट के निर्माता 13 वर्षीय अक्षत मित्तल ने अपनी वेबसाइट ऑड-ईवन डॉट कॉम (Oddeven.com) को बेच दिया है. यह साइट उन्होंने कार पूल एप जिस कम्पम्नी को बेचा को बेचा है- ओराही डॉट कॉम (Orahi.com)
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के तहत हरियाणा में केएमपी एक्सप्रेस-वे मानेसर से पलवल 5 अप्रैल को जिसने लोकार्पण किया- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों द्वारा जहाँ पर स्टाम्प ड्यूटी लगाने के आदेश पर रोक लगा दी- फ्लोर एरिया
  • जिस खेल में इस बार मैदान में मौजूद दर्शकों को भी थर्ड अंपायर को रेफर किए गए फैसले पर अपनी राय देने का मौका मिलेगा- आईपीएल 9    
  • वह क्रिकेटर जो अफरीदी के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम के नये कप्तान बने- सरफराज अहमद
  • जिसने पेरिस हमले की तर्ज पर लंदन, बर्लिन और रोम को निशाना बनाने की धमकी दी है- आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट
  • यूएस में नाटो सदस्यों के साथ जिस अभ्यास में हिस्सा लेगी भारतीय वायुसेना- ‘रेड फ्लैग
  • जिसने राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कार -2014 प्रदान किए- राष्ट्रपति
  • वह पूर्व रणजी क्रिकेटर जिसका निधन हो गया- रंजन ब्यन्दूर
  • जिस शहर में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2016 का समापन हुआ- वाशिंगटन डीसी
  • जिस देश में विश्व का पहला डेंगू टीकाकरण कार्यक्रम बड़े पैमाने शुरू हुआ- फिलीपींस  
  • आपराधिक मामलों को लंबित रखना संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है जिसने कहा- दिल्ली हाई कोर्ट
  • वह कंपनियो जिसने एमफेसिस में एचपी इंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की- ब्लैकस्टोन

















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon