Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 19 मार्च 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 18 मार्च 2016





करेंट अफेयर्स सारांश: 18 मार्च 2016








करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने जिस सोसाइटी के साथ समझौता किया- भारत की ईको-टूरिज्म सोसाइटी
जिस प्रसिद्ध जादूगर का ब्रेन ट्यूमर के कारण 17 मार्च 2016 को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया- पॉल डेनियल
जिस सदन में सिख गुरुद्वारा (संशोधन) विधेयक पारित किया गया- राज्यसभा
इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के जिस पूर्व निदेशक का निधन हो गया- मीर डेगन
वह दक्षिण एशियाई देश जिसने अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु चार एशियन बैंकों को ऑपरेटिंग लाइसेंस प्रदान किये – म्यांमार
बैंकॉक में मनाया जाने वाले नव वर्ष उत्सव जिसके आयोजन पर मेट्रोपोलिटन प्रशासन ने कर्फ्यू लगाये जाने की घोषणा की – सोंगक्रन
भारती एयरटेल लिमिटेड ने जिस कंपनी के स्पेक्ट्रम का 4428 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया- विडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशन लिमिटेड
वह राज्य सरकार जिसने स्वाइन फ्लू को महामारी अधिनियम के तहत अधिसूचित किया– पंजाब
अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की फ़ेडरल ओपन मार्किट कमेटी ने ब्याज दर में यह बदलाव किये जाने का निर्णय लिया– कोई वृद्धि नहीं
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ़्रैंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के मालिक एवं निदेशक जिन्होंने पद से इस्तीफ़ा दे दिया – विजय माल्या
लंदन में सबसे अधिक निवेश करने वाले देशों में भारत का जो स्थान है – दूसरा
वह धर्म जिससे संबंधित सशोधन विधेयक को राज्य सभा ने 16 मार्च 2016 को पारित किया- सिख
वह भारतीय शहर जहाँ मार्च 2016 में विश्व सूफी सम्मलेन का आयोजन किया गया-दिल्ली
वह राज्य जहाँ मार्च 2016 में पंचायती राज विधेयक 2016 पारित कर पंचायत चुनाव लड़ने हेतु शौचालय को आवश्यक शर्त बना दिया- उत्तराखंड
पांचवें द्विवार्षिक उड्डयन समारोह ‘इंडिया एविएशन 2016’ एक्सपो का आयोजन जहां किया जाएगा- हैदराबाद
ब्रिक्स मैत्री शहर सम्मेलन-2016 का आयोजन भारत के जिस शहर में किया जाएगा- मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौजूदगी में जिस स्थान पर भारतीय वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम 'आयरन फिस्ट' आयोजित किया गया - पोखरन
जापान के विदेश मंत्री फूमियो किशिदा ने जिस देश के मिसाइल परीक्षण पर कड़ा ऐतराज जताया- उत्तर कोरिया
जिस सर्वोच्च संस्था ने सरकारी विज्ञापनों के प्रति अपने आदेश में शुक्रवार को बदलाव किया, बदलाव के तहत अब सरकारी विज्ञापनों में राज्यपालों, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और राज्य मंत्रियों के चित्र दिखाए जा सकते हैं- सुप्रीम कोर्ट
जिस देश में परियोजनाओं पर 3000 करोड़ रुपये निवेश करेंगी जर्मनी की एसएमई-भारत
जिस ने जीएन डेयरीज लि. और इसके निदेशकों के बैंक व डीमैट खातों की कुर्की का आदेश दिया- शेयर बाजार नियामक सेबी
वह अकादमी जो देस्व्ह में 50 हजार बच्चों को प्रशिक्षण देगी - टाटा हॉकी
वह संस्था जो 4 करोड़ डॉलर की लागत से भारत में खोलेगा अत्याधुनिक पायलट प्रशिक्षण केंद्र- एयरबस




















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon