Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2016

करेंट अफेयर्स




करेंट अफेयर्स सारांश: 17 फरवरी 2016


पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • संयुक्त राष्ट्र के वह छठे महासचिव जिनका फरवरी 2016 को काहिरा में निधन हो गया - बुतरस बुतरस घाली
  • फ़्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान जो भारतीय फैशन डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा को दिया गया - नाईट ऑफ़ द लीजन
  • 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत जितने स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रहा – 188
  • चीन ने जिस देश के साथ सिल्क रोड आरंभ करते हुए रेल सेवा आरंभ की – ईरान
  • वह यात्रा जिसने फरवरी 2016 के तीसरे सप्ताह में दिल्ली में पदार्पण करने पर शांति एवं सौहार्द का संदेश दिया - वॉक ऑफ़ होप
  • टाटा टेलीसर्विसेज़ की वह सहायक कंपनी जिसने आईआरसीटीसी के साथ अतिरिक्त पेमेंट गेटवे तैयार करने के लिए समझौता किया– एमरुपी
  • अंडर 19 क्रिकेट टीम का वह क्रिकेटर जिसने सिएट कम्पनी के साथ अनुबंध किया-ईशान किशन
  • देश का वह राज्य जो सूअर पालन के लिए बीपीए से समझौता करेगा- पंजाब    
  • वह अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसने ब्रह्मांड के सबसे पुराने प्रकाश वाले पिंड को खोज निकला- नासा
  • वह देश जिसने दक्षिणी चीन सागर में मिसाइलें तैनाती की- चीन
  • विवादित कश्मीर द्विपक्षीय मामला: पी ओ के भारत को मिले यह जिस विदेशी सांसद ने कहा- ब्रिटिश सांसद
  • जिसने पटना राज्य सरकार के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसके तहत सरकारी सेवाओं में सभी कोटियों के कर्मचारियों के प्रोमोशन पर रोक लगी हुई है- हाइकोर्ट पटना
  • बीएई सिस्टम्स ने 145 एम777 होवित्जर की आपूर्ति के लिए करीब 70 करोड़ डालर के सौदे के लिए जिस भारतीय कम्पनी को अपने भागीदार के रूप में चयनित किया-महिंद्रा
  • इटली की सुपरकार निर्माता कंपनी फरारी ने भारत में अपनी लेटेस्ट कार फरारी 488 जीटीबी को लांच कर दिया है इसकी कीमत -3.83 करोड़ रुपए
  • जिस राज्य सरकार को अदाणी तथा वेदांता जैसी बड़ी कंपनियों से 62,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले- झारखंड
  • पंजाब नेशनल बैंक ने जिस उद्योगपति की अगुआई वाली यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स (यूबीएचएल) को जानबूझकर चूक करने वाला यानी 'विलफुल डिफॉल्टर' घोषित किया-विजय माल्या
  • एशिया कप 2016 का जो टाइटल प्रायोजक होगा- माइक्रोमैक्स    
  • सेबी ने अपने जिस प्रमुख व्यक्ति को सेवा विस्तार दिया- यूके सिन्हा
  • ब्राजील के जिस स्टार फुटबॉलर को कर चोरी मामले में तगड़ा झटका लगा है. ब्राजीली प्रशासन ने उनके निजी विमान सहित पांच करोड़ डॉलर की संपत्ति को जब्त कर दिया- नेमार
  • कनाडा के दस बार के हैवीवेट चैंपियन जिसने 'द ग्रेट खली सीरीज' के लिए भारत के जाने-माने रेसलर महाबली खली को चैलेंज किया- ब्रूडी स्टील








सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon