Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2012

राजस्‍थान के प्रमुख भौतिक स्‍थान


Geography GK Question


स्राजस्थान

प्रमुख भौतिक
थान

=हर्षनाथ की पहाडी- अलवर

=हर्ष की पहाडी- सीकर
=मालखेत की पहाडी- सीकर
=सुण्डा की पहाडी- भीलमान (जालौर),
=चिडियाटूक पहाडी- जोधपुर, मेहरान किला
=त्रिकूट पर्वत- जैसलमेर किला
=मेसा का पठार- चित्तोडगढ का किला
=उडिया का पठार- राज्य का सबसे ऊँचा पठार (1360 मीटर) माउन्ट आबू. सिरोही
=भौराठ का पठार- कुम्भलगढ़ व गोगुन्दा के बीच का पठार
=ऊपरमाल का पठार- भैँसरोडगढ(चि.) से बिजोलिया(भीलवाडा) तक फैला पठारी भाग
=छप्पन का मैदान- बाँसवाडा व प्रतापगढ़ के बीच स्थित माही बेसिन के छप्पन ग्राम समुहोँ का क्षेत्र
=छप्पन की पहाडियाँ या नाकोडा पर्वत- बाडमेर
=देशहरो- जरगा और रागा(उदयपुर) के बीच का पठारी भाग
=जोहड- शेखावटी क्षेत्र मेँ स्थित चूनेदार कुँए
=फोग- यह एक झाडी है जो रेत के टीलोँ पर पायी जाती है
=खादर- चम्बल बेसिन मेँ गहरे गढ्ढेयुक्त बीहड भूमि
=खडिन- जैसलमेर मेँ स्थित मीठे पानी की झीलेँ
=पीवणा- जहरीला रेगिस्थान सर्प (पावणा- मेहमान)
=डांग क्षेत्र- करौली- धोलपुर का क्षेत्र


Science Quiz Questions and Answers


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon