Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

Current Affairs Quiz, Current Affairs GK 2019, GK Quiz

Current Affairs Quiz, Current Affairs GK 2019, GK Quiz


Q.1 : हाल ही में, कौन श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति बने है?
(a) निदीन कुमारा
(b) पुष्पकुमारा लहिरू
(c) गोतबया राजपक्षे
(d) एडन जयसूर्या
Answer : गोतबया राजपक्षे

Q.2 : कौन भारतीय हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (AIBA) की पहली एथलीट आयोग में चुनी गईं है?
(a) मेरी कोम
(b) सरिता देवी
(c) जमुना बोरो
(d) मंजू रानी
Answer : सरिता देवी

Q.3 : हाल ही में, जारी भारत की सड़क दुर्घटना रिपोर्ट 2018 के अनुसार कौनसा राज्य प्रथम स्थान पर है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तरप्रदेश
(d) मध्यप्रदेश
Answer : तमिलनाडु

Q.4 : अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Mens Day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 19 नवंबर को
(b) 18 नवंबर को
(c) 14 नवंबर को
(d) 15 नवंबर को
Answer : 19 नवंबर को

Q.5 : हाल ही में, किसे वर्ष 2019 के इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार हेतु चुना गया है?
(a) पिटर मूर
(b) एडन हुज
(c) करील लेविस
(d) डेविड एटनबरो
Answer : डेविड एटनबरो

Q.6 : हाल ही में, शरद अरविंद बोबडे ने भारत के कौनसे मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली है?
(a) 45वें
(b) 47वें
(c) 49वें
(d) 55वें
Answer : 47वें

Q.7 : किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, किसानों हेतु ई-गन्ना मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
Answer : उत्तरप्रदेश

Q.8 : किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘शिशु सुरक्षा’ नामक मोबाइल एप्प लॉन्च किया है?
(a) पंजाब
(b) मध्यप्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) असम
Answer : असम

Q.9 : हाल ही में, मिशन गगनयान हेतु कितने संभावित यात्रियों को चुना गया है?
(a) दस
(b) बारह
(c) पन्द्रह
(d) आठ
Answer : बारह

Q.10 : इनमे से किसने हाल ही में, मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली है?
(a) न्यायमूर्ति कमल जहाँ
(b) न्यायमूर्ति नरसिंह वर्मा
(c) न्यायमूर्ति मुहम्मद रफीक
(d) न्यायमूर्ति आशीष जैन
Answer : न्यायमूर्ति मुहम्मद रफीक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon