Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 6 अगस्त 2018

Science GK Questions Answers, सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

Science GK Questions Answers, सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण  प्रश्न

  1. कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का
  2. तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या है – केल्विन
  3. आतिशबाजी में लाल रंग होता है – स्‍ट्रांशियम कार्बोनेट के कारण
  4. टमाटर में लाल रंग होता है – लाइकोपिन के कारण
  5. जड़त्‍व के नियम को दिया था – गैलेलियों ने
  6. ओजोन परत बचाती है – सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से
  7. बुध ग्रह का सबसे विशिष्‍ट गुण है – इसमें चुम्‍बकीय क्षेत्र का होना
  8. मिथेन गैस का बादल किस ग्रह के चारों ओर छाया हुआ है – वरूण
  9. किसी तरल पदार्थ की बूँद के गोलाकार रूप धारण करने का क्‍या कारण है – पृष्‍ठ तनाव
  10. किसमें ध्‍वनि का वेग न्‍यूनतम होता है – हवा में
  11. सबसे तेजी से बढ़ने वाली पौधा कौन सा है – यूकेलिप्‍टस
  12. पित किसमें जमा होता है – पिताशय में
  13. दालें किसकी अच्‍छी स्‍त्रोत है – प्रोटीन्‍स
  14. यकृत द्वारा स्‍त्रावित पित रस कहां संचित रहता है – पिताशय में
  15. नींबू और संतरे में उपस्थित अम्‍ल होता है – साइट्रिक अम्‍ल
  16. मानव द्वारा निर्मित प्रथम संश्लिष्‍ट रेशा है – नायलॉन
  17. जीन-परिवर्तन किसमें होता है – डी.एन.ए. में
  18. अस्थियों एवं दांतों में उपस्थित मुख्‍य तत्‍व है – कैल्शियम
  19. ‘मरकत’ बनता है – बेरिलियम से
  20. ‘जुड़वा खनिज’ कहलाता है – सीसा और जस्‍ता
  21. ‘लूनर कास्टिक’ किसका यौगिक है – सिल्‍वर
  22. डॉक्‍टरों के द्वारा प्रयुक्‍त शब्‍द ‘CAT’ स्‍कैन का अर्थ है – कम्‍प्‍यूटराइज्‍ड एक्सियल टोमोग्राफी
  23. कपास प्राप्‍त होता है – बीज से
  24. कौन-सा पदार्थ अतिशीतीत द्रव है – अमोनिया
  25. सपाट-अस्थियां कहां होती है – खोपड़ी में
  26. स्‍फरिक (क्‍वार्ट्ज) किसका क्रिस्‍टलीय रूप है – सिलिका का
  27. फ्रेऑन का प्रयोग किस रूप में किया जाता है – प्रशीतक
  28. डी.डी.टी. का आविष्‍कार किसने किया था – डॉ. पॉल मूलर
  29. हैली धूमकेतु कितने वर्ष बाद दिखता है – 76 वर्ष
  30. भारत में सबसे अधिक किस धातु के भंडार है – थोरियम
  31. किस विटामिन के द्वारा रक्‍त जमता है – विटामिन-K
  32. पौधें के पतियों का रंग हरा होता है – क्‍लोरोफिल के कारण
  33. मैडम क्‍यूरी ने किसका खोज किया था – रेडियम
  34. पके हुए आम में कौन-सा विटामिन होता है – विटामिन-A तथा C
  35. रंगीन टी.वी. के प्राथमिक रंग कौन से है –नीला, हरा, लाल
  36. कैमरा का कौन-सा भाग मानव नेत्र में रेटिना के अनुरूप होता है – फिल्‍म
  37. सूर्य के प्रकाश से कौन-सा विटामिन मिलता है – विटामिन-D
  38. मानव शरीर में कितनी हड्डियां होती है – 206
  39. गुब्‍बारा किस गैस के फुलाया जाता है – हीलियम
  40. गोबर गैस में मुख्‍य रूप से होता है – मिथेन
  41. पहाड़ पर चढ़ने पर खून नाक से बाहर आता है – उच्‍च दाब के कारण
  42. एक खींचे गए रबर बैंड में किस प्रकार की ऊर्जा होती है – स्थितिज ऊर्जा
  43. प्रकाश, रेडियों तरंगे तथा X-किरणें किस प्रकार की तरंगे होती है – विदुत चुम्‍बकीय
  44. मानव शरीर का कौन’सा अंग निमोनिया से प्रभावित होता है – फेफड़ा
  45. ‘वनस्‍पतियों में जीवन होता है’ इसका शोध किया था – जे.सी. बोस ने
  46. आनवांशिकता के अध्‍ययन को क्‍या कहा जाता है – जेनेटिक्‍स
  47. गाय के दूध में पानी की मात्रा कितने प्रतिशत होती है – 60
  48. पित का स्‍त्राव किसके द्वारा होता है – यकृत
  49. पायरोमीटर का उपयोग किसे मापने में होता है – उच्‍च ताप
  50. खसरा की बीमारी किसके कारण होता है – जीवाणु
  51. कम्‍प्‍यूटर के जनक कौन थे – चार्ल्‍स बैबेज
  52. वायु के दिए गए आयतन में जलवाष्‍प की मात्रा कहलाता है – विशिष्‍ट आर्द्रता
  53. ‘एथलीट्स फुट’ नामक बीमारी का कारण है – फंग्‍स
  54. नेत्रदान में दाता से लेकर कौन-सा हिस्‍सा प्रतिरोपित किया जाता है – कॉर्निया
  55. एपीफाइअ वे पौधे है जो दूसरे पौधे पर आश्रित है – यांत्रिक अवलम्‍बन के लिए
  56. ज‍ब किसी पिण्‍ड का वेग दुगुना किया जाता है तो – संवेग दुगुना हो जाता है
  57. लोहा अधिकाश्‍त: प्राप्‍त किया जाता है – हेमाटाइट से
  58. ‘चिल्‍ली साल्‍टपीटर’ का रासायनिक सूत्र क्‍या है – NaNo₃
  59. पृथ्‍वी के वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस – नाइट्रोजन
  60. रक्‍त का थक्‍का बनाने में सहायक होता है – विटामिन-K
  61. भ्रूण को भोजन किस माध्‍यम से प्राप्‍त होता है – गर्भनाल द्वारा
  62. ‘कॉस्टिक सोडा’ का रासायनिक सूत्र है – NaOH
  63. लक्‍स किसकी इकाई है – प्रदीप्ति का स्‍तर
  64. लार होता है – अम्‍लीय
  65. एक पारसेक में कितना प्रकाश वर्ष होता है – 3.26
  66. सबसे ज्‍यादा किसका उपग्रह है – वृ‍हस्‍पति
  67. एक ‘हार्स पावर’ का मान होता है – 746 वाट
  68. ‘आत्‍महत्‍या की थैली’ किसे कहा जाता है – लाइसोसोम को
  69. पृथ्‍वी तथा वृहस्‍पति के बीच कौन-सा ग्रह है – मंगल
  70. निकोटीन पाया जाता है – तम्‍बाकू में
  71. मिथेन का रासायनिक सूत्र होता है – CH₄
  72. ‘क्‍वाशियोकर’ बीमारी होता है – प्रोटीन की कमी से
  73. न्‍यूमोनिया किसके कारण होता है – बैक्‍टीरिया
  74. सबसे कठोर धातु है – प्‍लैटिनम
  75. सूर्य में नाभिकीय ईंधन है – हाइड्रोजन
  76. दूध में पानी की मिलावट की जांच की जाती है – लैक्‍टोमीटर से
  77. विदुत-चुम्‍बकीय तरंगों में से अधिकतम आवृति होती है – किरणों से
  78. मानव शरीर में ऊर्जा का मुख्‍य स्‍त्रोत है – कार्बोहाइड्रेट
  79. सूक्ष्‍मदर्शी का आविष्‍कार किया था – जेड जॉनसेन ने
  80. साबुन को जल में घोलने पर जल का पृष्‍ठ तनाव – घट जाता है
  81. DNA संश्‍लेषण का प्रतिपादन किया था – कार्नबर्ग ने
  82. नाभिकीय रिएक्‍टर में नयूट्रॉन को शोषित करने वाला तत्‍व है – कैडमियम
  83. रक्‍त प्‍लाज्‍मा में कितना प्रतिशत जल होता है – 90
  84. न्‍यूटन की गति का कौन-सा नियम जड़त्‍व की व्‍याख्‍या करता है – प्रथम
  85. जीन्‍स को बनाने वाले डी.एन.ए. की डबल हेलिकल संरचना को किसने प्रतिपादित किया था – वाटसन एवं क्रिक ने
  86. लाल रक्‍त कण बनता है – अस्थिमज्‍जा में
  87. इन्‍सुलिन की खोज की थी – बेटिंग एवं बेस्‍ट ने
  88. विदुत-तीव्रता का मात्रक है – न्‍यूटन प्रति कूलम्‍ब
  89. कोबाल्‍ट-60 से कौन-सी किरण निकलती है – गामा-रे
  90. आधुनिक आनुवंशिकता का सिद्धांत दिया था – डार्विन ने
  91. रेडियो सक्रियता के आविष्‍कारक थे। – हेनरी बेकुराल
  92. वनस्‍पतियों का रंग हरा किसकी उपस्थिति के कारण होता है – क्‍लोरोफिल
  93. भोजन द्वारा मानव-शरीर में उत्‍पन्‍न ऊर्जा मापने की इकाई है – कैलोरी
  94. पृथ्‍वी पर पाई जाने वाली सुक्ष्‍मतम वनस्‍पति कहा जाता है – बैक्टिरिया को
  95. साधारण वायु का सबसे बड़ा घटक है – नाइट्रोजन
  96. जस्‍ता चढ़ाने की प्रक्रिया में लौह चादर लेपित किया जाता है – जस्‍ता से
  97. वाष्‍पन की दर निर्भर नहीं करती है – द्रव के द्रव्‍यमान पर
  98. कौन-सी ग्रंथि मधुमेह से संबंधित है – पैंक्रियाज
  99. कॉनिया मानव शरीर के किस अंग का भाग है – नेत्र
  100. माध्‍यम के ताप में वृद्धि से प्रकाश का वेग – अपरिवर्तित रहता है
  101. डायनेमो युक्ति है बदलने की – यांत्रिक ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में
  102. वाशिंग सोडा किसका सामान्‍य नाम है – सोडियम कार्बोनेट का
  103. ग्‍लोबल वार्मिंग के लिए उतरदायी गैस है – कार्बन-डाईऑक्‍साइड
  104. विदुत-धारा मापा जाता है – अमीटर से
  105. दूध के फटने पर कौन-सा एसिड उत्‍पन्‍न होता है – लैक्टिक एसिड
  106. AIDS का अर्थ है – एक्‍वायर्ड इम्‍यूनो डिफिशियंसी सिन्‍ड्रोम
  107. उष्‍मा का मुख्‍य स्‍त्रोत क्‍या है – सूर्य प्रकाश
  108. जिप्‍सम से क्‍या तैयार किया जाता है – सीमेंट
  109. अमोनिया गैस तैयार करने के लिए कौन-सा गैस प्रयुक्‍त होता है – नाइट्रोजन और हाइड्रोजन
  110. विषाणु में कौन-सा प्रोटीन पाया जाता है – लाइको प्रोटीन
  111. डाउन सिन्‍ड्रोम से पीडि़त व्‍यक्ति में गुणसूत्रों की संख्‍या होती है – 47
  112. एड्स बीमारी फैलती है – वाइरस द्वारा
  113. सामान्‍य नमक का सूत्र क्‍या है – NaCl
  114. रात में पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए – क्‍योंकि पेड़ कार्बन-डाईऑक्‍साइड छोड़ते है
  115. खाने के सोडा का रासायनिक नाम है – सोडियम बाइकार्बोनेट
  116. पीतल मिश्रधातु है – Cu+Zn का
  117. विदुत का सबसे अच्‍छा चालक है – चांदी
  118. हैजा फैलने का कारण है – जीवाणु
  119. कौन-सी दो धातुओं के मिश्रण से स्‍टनेलेस स्‍टील बनता है – निकेल और क्रोमियम
  120. पौधे में प्रकाश संश्‍लेषण के दौरान कौन-सी गैस निकलती है – ऑक्‍सीजन
  121. तापमान जिस पर गैस का आयतन शून्‍य हो जाता है, कहलाता है – परम शून्‍य ताप
  122. खुले फ्यूज का प्रतिरोध होता है – अनंत
  123. पौधे नाइट्रोजन किस रूप में लेते है – नाइट्रेट
  124. मानव शरीर के कौन-सी ग्रंथि शरीर के तापमान को नियंत्रित करती है – हाइपोथैलमस
  125. चूहे मारने के लिए किसका उपयोग किया जाता है – जिंक फॉसफाइड
  126. पाचित खाना अवशोषित किया जाता है – क्षु्द्रांत्र द्वारा
  127. मटमैला जल उदाहरण है – कोलाइडी विलयन का
  128. पेड़ की आयु ज्ञात की जाती है – वलय को गिनकर
  129. पानी में साबुन का घोल उदाहरण है – कोलाइडी विलियन का
  130. गुरूत्‍वाकर्षण नियम की खोज की गई थी – आइजेक न्‍यूटन द्वारा
  131. बैटरी का धन-ध्रुव है – एनोड
  132. फेरिक ऑक्‍साइड में लोहे की संयोजकता है – +3
  133. एस्‍कार्बिक एसिड पाया जाता है – आंवला में
  134. एड्स फैलता है – वायरस युक्‍त रक्‍त लेने से
  135. ‘इन्‍टेल’ नाम है – एक कम्‍प्‍यूटर कम्‍पनी का
  136. वायु उदाहरण है – मिश्रण का
  137. विदुत-चुम्‍बक बनाने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला धातु है – लोहा
  138. कृत्रिम रेशम को कहा जाता है – रेयॉन
  139. विदुतधारा मापने वाला उपकरण का नाम है – आमीटर
  140. चुम्‍बकीय सूई संकेत करती है – उतर की तरफ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon