Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

Current Affairs, करेण्ट अफेयर्स

Current Affairs, करेण्ट अफेयर्स


  1. वह देश जो भारत को तेल आपूर्ति करने के मामले में सऊदी अरब को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है – ईरान
  2. नये विधेयक के अनुसार चेक बाउंस का मामला अदालत में जाने पर चेक जारी करने वाले को इतना प्रतिशत दंड पर ब्याज भी देना पड़ेगा – 20 प्रतिशत
  3. नीति आयोग ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम हेतु इस सामाजिक संस्था के साथ समझौता किया – ल्यूपिन फाउंडेशन
  4. वह देश जिसके दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें 200 गाय भेंट कीं - रवांडा
  5. पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे के हाई कोर्ट में इस महिला को पहली बार चीफ जस्टिस बनाया गया है – सैयद ताहिरा
  6. आरक्षण की मांग पूरी नहीं होने से हाल ही में इस दल ने महाराष्ट्र बंद की घोषणा की है – मराठा मोर्चा
  7. भारत के लक्ष्य सेन ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की पुरुष सिंगल्स स्पर्धा में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
  8. वित्त मंत्रालय ने आरटीआई के तहत देश और विदेश में भारतीयों के पास मौजूद कालेधन से जुड़ी जितने रिपोर्ट्स को साझा करने से इनकार कर दिया है-3
  9. जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में डीजल अनुदान का किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन हस्तांतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया-बिहार
  10. भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे के बीच 23 जुलाई 2018 को किगाली में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये-आठ
  11. 18वें एशियाई खेलों हेतु भारतीय कुश्ती संघ (डब्लूएफआई) के अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त गया है- बृज भूषण सरन सिंह
  12. नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस (एनएमआईडी) प्रत्येक वर्ष जिस दिन मनाया जाता है-18 जुलाई
  13. जिस देश में 2018 तीरंदाजी विश्व कप चरण-4 आयोजित किया जा रहा है- जर्मनी
  14. डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (डीबीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक भारत, चीन, इंडोनेशिया और सिंगापुर समेत एशिया के 10 प्रमुख देशों की कुल जीडीपी जिस देश को पीछे छोड़ देगी- अमेरिका
  15. वह देश जिसने हाल ही में महिलाओं को हवाई जहाज उड़ाने की अनुमति प्रदान की है – सऊदी अरब
  16. सूर्य का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा छोड़ा जाने वाला मिशन - पार्कर सोलर प्रोब
  17. वह स्थान जहां पर्यावरण मंत्री ने वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान की सर्वाधिक उन्नत प्रणाली (सफर) का अनावरण किया – दिल्ली
  18. खेलो इंडिया योजना के तहत इतने युवाओं को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया – 734
  19. वह पत्रिका जिसमें मनोरंजन जगत के 500 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की गई है – वैरायटी
  20. जीएसटी परिषद ने फ्रिज, वॉशिंग मशीन और बिजली से चलने वाले कुछ घरेलू उपकरणों समेत कुल 88 वस्तुओं पर जीएसटी दर 28% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दी है-18%
  21. भारतीय धावक मोहम्मद अनस याहिया ने चेक गणराज्य में हुए एक इवेंट के जितने मीटर रेस में 45.24 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीतकर दूसरी बार अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया-400 मीटर
  22. पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने जिस पूर्व राष्ट्रपति और उनकी बहन फरयाल तालपुर सहित 20 लोगों को पाकिस्तानी रूपए के मनी लॉन्डरिंग के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया है- आसिफ अली ज़रदारी
  23. जिस राज्य सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की सलाह पर अपने अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने का फैसला लिया है- बिहार सरकार
  24. वह राज्य जहां कोल्ड ड्रिंक कम्पनियों ने खाली प्लास्टिक बोतलों को वापिस खरीदना आरंभ कर दिया है – महाराष्ट्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon