Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

Gk Science In Hindi,Science Gk Quiz

Gk Science In Hindi,Science Gk Quiz 


1. लेसर (LASER) का आविष्कार किसने किया था?- टी. एच. मैमाँ
2. किस उपकरण से समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है?- सोनार
3. किसके साथ कास्टिक सोडा को उबालकर साबुन तैयार किया जाता है?- वसा
4. बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धान्त क्या है?- अम्ल आधारित अन्तरक्रिया
5. वह उपकरण कौन-सा है जिसका प्रयोग पवन के बल एवं वेग के मापन के लिए किया जाता है?-ऐनेमोमीटर
6. वह कम्पनी कौन-सी है जिसने ट्रांजिस्टर रेडियो का आविष्कार किया था?- सोनी
7. कौन-सा रंग का सम्मिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है?- लाल और हर
8. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है?- 28 फरवरी को
9. बॉल को लपकते समय, एक क्रिकेट खिलाड़ी किसको कम करने के लिए अपना हाथ निचे कर लेता है-आवेग
10. धूम कुहरा उन स्थानों पर एक आम प्रदूषक होता है, जहाँ- वायु में अत्यधिक SO2 होता है
11. जब बर्फ के दो घनों (क्यूब) को एक दूसरे के ऊपर दबाया जाता है, तो उनके मिलकर एक हो जाने का कारण क्या है?- सहसंयोजक आकर्षण
12. कूजिल-नलिका’ (ट्यूब) का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?- एक्स किरणें
13. नियंत्रित विद्युत् प्रदाय करने के लिए मुख्यतः किसका प्रयोग किया जाता है?- जंक्शन डायोड
14. सूर्य की ऊर्जा का ड्डोत किस प्रक्रिया में निहित है?- नाभिकीय संलयन
15. किसी गैस को द्रव में बदलने के लिए सबसे सफल विधि किस स्थिति में होती है?- कम तापमान और उच्च दाब
16. ‘बैलिस्टिक मिलसाइल’ किसने बनाया था?- बर्नहर वान ब्राउन
17. भारत का कौन-सा राज्य गंधक (सल्फर) के उत्पादन में आगे है?- तमिलनाडु
18. ऑटोमोबाइलों (मोटरकारों) में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकारण (वर्विंफ़ग) पर कौन-सा सिद्धान्त/नियम लागू होता है?- पास्कल नियम
19. फ्रलोरेसेंट ट्यूबों में प्रायः किस पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है?- पादप बाष्प तथा ऑर्गन
20. आँख का वह कौन-सा भाग है जिसमें वर्णक होता है जो किसी व्यक्ति की आँखों का रंग निश्चित करता है?- रंजित पटल (कोरॉइड)
21. किसी बाँध की दीवार नींव (आधार) पर अधिक चौड़ी क्यों होती है?- वह क्षैतिज समतल (होरिजोंटल प्लेन) में बढ़ने वाले दाब को दहन कर सकती है
22. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक तत्व क्या है?- सिलिकॉन
23. दूरदर्शन (टी.वी.) के ध्वनि संकेत होते हैं- आवृत्ति माडुलित
24. सिग्नल के लिए लाल बत्ती का प्रयोग क्यों किया जाता है?- क्योंकि माध्यम में निम्न प्रकीर्णन होता है
25. ऊनी कपड़े सर्दी से शरीर की रक्षा करते है, क्योंकि- वे ऊष्मा के कुचालक होते हैं
26. उल्लू घोर अंधकार में भी देख सकता है, क्योंकि- उसकी बड़ी-बड़ी आँखों के गोले आगे की तरफ निकले होते हैं जो उनको द्विनेत्री दृष्टि प्रदान करता है
27. ईंट के बने भवनों की तुलना में कच्ची मिट्टी के मकान ग्रीष्म में ठण्डे और शीतकाल में अधिक गरम होने का क्या करण है?- जल-वाष्पन से गर्मियों में ठण्डक और छिद्रों में आने वाली धूप के कारण सर्दियों में गरमाई हो जाती है
28. मरीचिका को क्या कहा जा सकता है?- दृष्टि भ्रम
29. खिलाड़ी (एथलीट) किसका लाभ उठाने के लिए लम्बी कूद से पहले दौड़ता है?- गति का जड़त्व
30. सूर्य के प्रकाश में गुलाब लाल दिखाई देता है। हरे प्रकाश में वही गुलाब कैसा दिखाई देगा?- काला
31. रॉकेट की गति पर कौन-सा संरक्षण सिद्धान्त लागू होता है?- संवेग का संरक्षण
32. पानी की एक बाल्टी को केवल एक हाथ में ले जाने के बजाय दो बाल्टियों को अलग-अलग दोनों हाथों में ले जाना आसान होता है, क्योंकि- गुरुत्व केन्द्र तथा सन्तुलन केन्द्र पैरों में होता है
33. अपमार्जक मिलाने पर पानी के पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है?- घट जाता है
34. तडि़त् किसके द्वारा उत्पन्न होती है?- विद्युत्-विसर्जन
35. फुहारा (स्प्रेयर) किस सिद्धान्त पर काम करता है?- बर्नूली के सिद्धान्त पर
36. बैटरी में किस ऊर्जा का रूपांतरण किस ऊर्जा में होता है?- रासायनिक ऊर्जा का वैद्युत ऊर्जा मे
37. सिग्नल (संकेत) को निम्न प्रतिरोध क्षेत्र से उच्च प्रतिरोध क्षेत्र में अन्तरित करने वाली युक्ति क्या है?- ट्रांजिस्टर
38. बिजली के उच्च वोल्टता वाले तार पर बैठे पक्षी को विद्युत् मारन क्यों नहीं होता है?- क्योंकि वह विद्युत् धारा के प्रवाह के लिए संवृत्त पथ नहीं बनाता है
39. किसी ‘मिडी’ फाइल में अनुदेशों से ध्वनि उत्पन्न करने वाली इलेक्ट्रॉनिक युक्ति होती है- संश्लेषक (सिंथेसाइजर)
40. संजीवन (एनीमेशन) उत्पन्न करने वाली वह कौन-सी तकनीक है जिसमें एक प्रतिबिम्ब दूसरे में बदल जाता है?- आकृतिक निरूपण (मार्पिंफ़ग)
41. मानव शरीर में औसतन ऑक्सीजन तत्व की प्रतिशतता कितनी होती है?- 25%
42.क्वार्ट्ज किससे बनता है?- सिलिकॉन ऑक्साइड से
43. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था?- नोल और रूस्का
44. वह व्यक्ति कौन है जिसने एक महत्वपूर्ण नैदानिक यंत्र के रूप में एम-आर-आई- के विकास में सहायता की और उसके लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया?- सिडनी ब्रेनर
45. द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता है, क्योंकि- गैस-द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती है
46. धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है?- फ्रिलंट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon