Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge in Hindi

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge in Hindi


1- चुंबकीय तीव्रता का मापन किस इकाई में किया जाता है?ओरस्टेड
2- रेडियो का आविष्कार किसने किया था?मारकोनी
3- एंगस्ट्रोम से किसका मापन किया जाता है?प्रकाश-तरंगों की लंबाई
4- वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को क्या कहा जाता है?होम पेज
5- ‘इतिहास का जनक’ किसे कहा जाता है?हेरोडोटस
6- किसी पेड़ की लगभग सही आयु क्या गिनकर ज्ञात की जा सकती है?तने में वलयों की संख्या
7- भारत में जनगणना कितने वर्ष के अंतराल पर की जाती है?10 वर्ष
8- मिस किम कैंपबेल किस देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री हैं?कनाडा
9- जिप्सीयों का मूल निवास स्थान कहां था?मिश्र
10- अहिंसा का चरम स्वरूप किस धर्म में सर्वाधिक पालन किया जाता है?जैन धर्म
11- किसी ऑब्जेट/टेक्स्ट को मूव करते समय माउस बटन को नीचे होल्ड करने को क्या कहा जाता है?ड्रेगिंग
12- टेलीस्कोप द्वारा खोजा गया पहला ग्रह कौन-साा था?यूरेनस
13- सूर्य से बाहर की ओर गिनती करते हुए सौरमंडल का आठवां ग्रह कौन-सा है?नेपच्यून
14- हमारी आकाशगंगा में नक्षत्रों की संख्या कितनी है?12
15- सूर्य का दिखाई देने वाला भाग क्या कहलाता है?फोटोस्फेयर
16- जिस दिन सूर्य पृथ्वी के सर्वाधिक निकट होता है, उस दिन को क्या कहते हैं?उपसौर
17- कौन-सा ग्रह सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में सबसे कम समय लेता है?बुध
18- कौन-सा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है?हेली पुच्छल तारा
19- सौरमंडल की आयु कितने वर्ष है?4.6 बिलियन वर्ष
20- कूलंब किसकी इकाई है?विद्युत आवेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon