Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 24 मार्च 2018

World GK, GK Question and Answer in Hindi, General Knowledge in Hindi

World GK, GK Question and Answer in Hindi, General Knowledge in Hindi


1- सर्वप्रथम कागज का आविष्कार कहाँ हुआ था ?चीन
2- यूनेस्को ने किस वर्ष को विकलांगों का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया था ?1982
3- ‘‘मस्तिष्क कोरी पटिया के समान है, जिस पर अनुभव के द्वारा कुछ भी लिखा जा सकता है.’’ उक्त कथन किसका है?जॉन लॉक
4- प्रकृति को महान् शिक्षक किसने बताया है ?रवीन्द्रनाथ टैगोर
5- पहली भारतीय महिला जो अन्टार्कटिका पर पहुँची ?महेल मुसा
6- मथने के पश्चात दूध से क्रीम किस कारण से पृथक् हो जाती है ?अपकेन्द्रीय बल
7- किस फसल के लिए भारत में विश्व का सबसे बड़ा कृषि क्षेत्र है ?चावल
8- विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति कौन से नम्बर पर है ?चौथी
9- सरकारिया आयोग किसके अध्ययन के लिए गठित किया गया था?केंद्र-राज्य संबंध
10- 1857 के बाद किसने, इलाहाबाद में एक दरबार में, ग्रेट ब्रिटेन संप्रभु द्वारा भारत सरकार के ग्रहण की घोषणा की थी?लॉर्ड कैनिंग
11- पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तथा हिरासत में लिए गए व्यक्ति को कितनी समयावधि के भीतर निकटतम मजिस्ट्रेट के पास ले जाया जाना होता है ?24घंटे
12- बांबे, कलकत्ता और मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई थी ?
भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1861
13- संविधान सभा द्वारा भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन कब अपनाया गया ?22 जुलाई 1947
14- राष्ट्रपति द्वारा आंतरिक अव्यवस्था के आधार पर आपातकाल की घोषणा पहली बार कब की गई ?1975
15- आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली किसके चुनाव के लिए प्रयोग की जाती है ?भारत के राष्ट्रपति
16- ‘गोरखालैंड परिषद’ कोलकाता के किस जिले हेतु प्रशासन के लिए स्थापित की गई है ?दार्जीलिंग
17- कृष्ण-भक्त मीरा का ब्याह किस राजवंश में हुआ था ?मेवाड़
18- भारत में गाँधी ने सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया ?चंपारण में
19- किस मुगल शासक ने तंबाकू के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था ?जहाँगीर
20- चीनी यात्री फाह्यान किस शासक के समय में आया था ?चन्द्रगुप्त द्वितीय
21- अमृतसर की संधि निम्नलिखित में से किसके और महाराजा रंजीत सिंह के बीच संपादित हुई?लॉर्ड मिंटो
22- मानव शरीर में किस ग्रन्थि में आयोडीन संगृहीत होता है?थॉयराड
23- किसके कारण दूध, दही में परिवर्तित होता है?जीवाणु
24- किस वर्ष में सूचना का अधिकार अधिनियम प्रभावी हुआ?2005
25- कूनूर का पर्वतीय स्टेशन किस राज्य में स्थित है?तमिलनाडु

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon