Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 12 मार्च 2018

General Knowledge Question Answer, GK in Hindi Questions Answers

General Knowledge Question Answer, GK in Hindi Questions Answers


1. भारत का पहला जूट कारखाना --रिसरा (कलकत्ता में 1855)
2. भारत की पहली सीमेण्ट फैक्ट्री --चेन्नई (1904)
3. भारत की पहली डाक टिकट प्रकाशित की गई --1852 में कराची में
4. भारत में पहली कोयले की खान --रानीगंज (1820)
5. भारत में पहली जल विद्युतीय परियोजना--1902 में कावेरी
6. एशिया को यूरोप से कौन सा पर्वत अलग करता है? -- काकेशश
7. भारत का पहला प्रदेश जहां महिला न्यायालय बना -- आंध्र प्रदेश
8. भारत की पहली रबड़ की फैक्टी -- बरेंली (1955)
9. भारत का सबसे पहला आम चुनाव -- 1952 में किया गया
10. भारत का पहला कृषि विश्व विद्यालय -- पंतनगर विश्व विद्यालय (1960)
11. भारत का पहला नेशनल पार्क -- जिम कार्बेट (1935)
12. भारत की पहली ट्रेन -- मुम्बई से ठाणे (1853)
13. लीप वर्ष में कितने दिन होते है? -- 366 दिन.
14. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन व सबसे छोटा दिन कब होता है? -- क्रमश: 21 जून व 22 दिसम्बर.
15. उत्तरी गोलार्द्ध व दक्षिणी गोलार्द्ध में दिन-रात कब बराबर होता है? --क्रमश: 21 मार्च तथा 22 सितम्बर.
16. ध्रुवों पर कितने माह के दिन व रात होते है? -- 6.6 माह के.
18. इक्वीनोक्स का तात्पर्य है? --जब दिन-रात समान अवधि के होता है.
18. भारत की पहली बिना गीत की फिल्म --जेबीएच वाडिया की नौजवान (1937)
19. भारत का पहला उपग्रह --आर्यभट् (1975)
20. भारत की पहली प्रिटिंग प्रेस -- 1556 में पुर्तगालियों द्वारा गोवा
21. भारत की पहली इस्पात फैक्टी -- टाडा जमशेदपुर (1907)
22. भारत का पहला राकेट -- रोहणी (1967)
23. भारत का पहला नवोदय विद्यालय -- नावेगांव खैरी (नागपुर)
24. भारत की पहली हवाई उड़ान -- इलाहाबाद से नैनी (1911)
25. एशिया शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है? -- हिब्रू भाषा के आसु शब्द.
26. पृथ्वी पर दिन व रात बराबर कब होते है? -- 22 सितंबर व 21 मार्च.
27. पृथ्वी पर उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है? -- 21 जून.
28. पृथ्वी पर दक्षिणी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है? -- 22 दिसंबर.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon