Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

World GK Question Answer, GK in Hindi Questions Answers

World GK Question Answer, GK in Hindi Questions Answers


1. आमों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए किस रसायन का इस्तेमाल किया जाता है -कैल्शियम कार्बाइड
2. येलो नदी किस देश में है -चीन
3. म्यांमार की राजधानी है -नेप्यीदाव
4. अर्जेंटीना की राजधानी है -ब्यूनस आर्यस
5. भारत और चीन किस वर्ष ‘पंचशील संधि’ पर हस्ताक्षर किए-1954
6. ‘जालियांवाला बाग’ त्रसदी हुई थी -13 अप्रैल, 1919 को
7. हाइपरटेक्स्ट का आविष्कार किया था -टेड नेल्सन ने
8. एक वस्तु को एक निश्चित ऊँचाई से मुक्त रूप से गिराने पर वह 1 सेकंड में जमीन तक पहुँचती है, जमीन के साथ टकराने पर उसका वेग होगा -9.8 M./S.
9. यदि गति में रहते हुए घूर्णन की धुरी वस्तु में से होकर गुजरती है, तो उस गति को कहा जाता है -कक्षीय गति
10. विश्व में सबसे बड़ा लिखित संविधान है -भारत का
11. कर्नाटक में लोक सभा की संख्या कितनी है -28
12. इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल है -क्रिकेट
13. ‘‘द जंगल बुक’’ लिखी थी -रूडयार्ड किप्लिंग ने
14. विश्व विरासत स्थल को सूचीबद्ध करता है -यूनेस्को
15. रबीन्द्रनाथ टैगोर को नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में मिला था-साहित्य
16. किस दवा का उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है -हाइड्रालेजिन
17. चुकंदर में पौधे का भाग है -मुख्य जड़
18.आनुवांशिकता की बुनियादी इकाई है -जीन
19. एसिटिक एसिड को कहा जाता है -सिरका
20. P-Cl है -एक ध्रुवीय सहसंयोजी बंध
21. कंप्यूटर की मेमोरी, एरिथमेटिक/लॉजिक यूनिट और इनपुट आउटपुट डिवाइस को बताता है कि किसी कार्यक्रम के इंस्ट्रक्शन्स को कैसे प्रतिक्रिया देना है -कंट्रोल यूनिट
22. अंग्रेजी किस राज्य की शासकीय भाषा है -मेघालय
23. यदि टेªकिंग जूते के लिए माँग वक्र है_ D = 11000 – 30P और आपूर्ति वक्र है% S = 4000 + 40P, तो संतुलन कीमत ज्ञात करें-100
24. एक ही मुद्रा की आपूर्ति पर, यदि सरकार ने करों की दर कम कर दी है, तो होगा-प्रयोज्य आय में निश्चित रूप से वृद्धि होगी
25. कार्बन डाई ऑक्साइड, जलवाष्प, कार्बन मोनो ऑक्साइड एवं नाइट्रस ऑक्साइड में से कौन-सी एक ग्रीनहाउस गैस नहीं है -कार्बन मोनोऑक्साइड

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon