Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

REET Exam Gk,Rajasthan GK In Hindi

REET Exam Gk,Rajasthan GK In Hindi 


  1. राजस्थान के कौन से कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है?-हनुमानगढ़
  2. कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है?-बांसवाड़ा व डूंगरपुर
  3. गुरूशिखर की ऊँचाई है?-1722 मीटर
  4. राजस्थान के किन जिलों में कोई नदी नहीं है?-बीकानेर व चूरू
  5. कोलायत झील है?-बीकानेर
  6. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का कुल जनघनत्व है?-200 व्यक्ति/वर्ग किमी.
  7. राजस्थान की पिछली पशु-धन संगणना सम्पन्न हुई?-2007 में
  8. राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई?-1 अप्रैल, 1979 में
  9. राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भौगोलिक भाग वनाच्छादित है?-7 से 9 प्रतिशत
  10. राजस्थान का 33वां जिला प्रतापगढ़ किस संभाग में है-उदयपुर
  11. वस्त्र निर्यातक नगर का दर्जा किस शहर को दिया गया है?-भीलवाड़ा
  12. घडिय़ालों की प्रजाति को संरक्षित करने के लिए कौन सा अभयारण्य है?-राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य
  13. राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है?-श्रीमती सुमित्रासिंह (झुंझुनूं)
  14. किसी भी राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी में रखने का आधार है?-शिशु व मातृत्व दर
  15. सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है?-पांच
  16. राज्य का आद्र्र जिला कहलाता है?-झालावाड़
  17. राज्य में नई वन नीति की घोषणा कब हुई?-18 फरवरी, 2010
  18. सूचना का अधिकार दिलाने का अभियान चलाने के लिए किसे मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया?-अरूणा राय
  19. राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पद्मा कहां स्थित है?-अजमेर
  20. राजस्थान के लौह पुरूष माने जाते हैं?-दामोदरलाल व्यास

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon