Current Affairs GK, Current GK Question and Answer
1. डांडेली वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है? – कर्नाटक
2. भारत का कौनसा पहला शहर है, जो खुले में शौच से मुक्त हो गया है? – गंगटोक
3. किस राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री नरबहादुर भंडारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया? – सिक्किम
4. 2017 के केन्द्रीय बजट में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को कितनी राशि आबंटित की गई है? – रु. 9,000 करोड़
5. नरसिम्हा समिति-II का गठन किस उद्देश्य के लिए किया गया था? – बैंकिंग सुधार प्रक्रिया
6. किसकी अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय इस्पात नीति (NSP), 2017 को स्वीकृति दी? – श्री नरेन्द्र मोदी
7. किस तिथि को विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है? – 17 मई 2. भारत का कौनसा पहला शहर है, जो खुले में शौच से मुक्त हो गया है? – गंगटोक
3. किस राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री नरबहादुर भंडारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया? – सिक्किम
4. 2017 के केन्द्रीय बजट में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को कितनी राशि आबंटित की गई है? – रु. 9,000 करोड़
5. नरसिम्हा समिति-II का गठन किस उद्देश्य के लिए किया गया था? – बैंकिंग सुधार प्रक्रिया
6. किसकी अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय इस्पात नीति (NSP), 2017 को स्वीकृति दी? – श्री नरेन्द्र मोदी
8. अपूर्वी चन्देल किस खेल से सम्बद्ध हैं? – निशानेबाजी
9. रामनाथ कोविंद भारत के कौनसे वें राष्ट्रपति चुने गए। – 14वें
10. एक नहर बाघ अभयारण्य से होकर गुजरती है। उस नहर पर पर्यावरण हितैषी ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। वह नहर किस राज्य में है? – तेलंगाना
11. ओडिशा के पैदा विद्रोह के द्विशताब्दी समारोह का उद्घाटन किसके द्वारा हुआ? – श्री प्रणब मुखर्जी
12. आंध प्रदेश में क विद्युत परियोजना के लिए 'एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेन्ट बैंक (AIIB) द्वारा 160 मिलियन अमरीकी डॉलर का ऋण अभी हाल ही में स्वीकृत किया गया है। किसी भारतीय परियोजना के लिए इस बैंक का यह प्रथम ऋण है। AIIB का जमानतदार (Sponsor) कौन-सा देश है? – चीन
13. रेलवे टिकट की बुकिंग, पूछताछ, वस्त्र की सफाई, भोजन आदि यात्रियों की विभिन्न जरूरतों की एक स्थान पर पूर्ति के लिए भारतीय रेलवे ने 'सारथी (SAARTHI)' नामक एक एप (app) प्रारम्भ किया है। शब्द-संक्षेप 'SAARTHI' में 'S' का पूर्णरूप क्या होगा? – Synergised
14. सौर ऊर्जा, डीजल और विद्युत ऊर्जा के तीनों रूपों से चलने वाली ट्रेन को भारतीय रेलवे ने किस स्थान से प्रारम्भ किया? – सफदरजंग, नई दिल्ली
15. खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय किस देश में है? – रोम, इटली
16. G-77 विकासशील देशों का संगठन है जिसका उद्देश्य है सामूहिक रूप से सदस्य देशों के आर्थिक हितों का उत्थान करना तथा संयुक्त राष्ट्र संघ में संगठित होकर अपने हितों के लिए प्रयास करना। 2017 के G-77 के शिखर सम्मेलन का स्थान कौन-सा है? – इक्वेडोर
17. NFSM भारत सरकार की एक पांच वर्ष की केन्द्रीय योजना है, जिसका प्रारम्भ 2007 में किया गया था। इसका उद्देश्य गेहूं, चावल और दालों के उत्पादन को बढ़ाना है। शब्द-संक्षेप NFSM का पूर्णरूप क्या है? – National Food Security Mission
18. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैफा के युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को स्मरण किया और उन्हें नमन करते हुए कहा कि प्रथम विश्व युद्ध में सर्वाधिक वीरता से लड़े गए युद्धों में से हैफा युद्ध एक था। हैफा कब्रिस्तान कहां स्थित है? – इजरायल
19. नदी पर बना भारत का सबसे लम्बा पुल ढोला-सदिया, भारत के किस राज्य में स्थित है? – असम
20. 'इंटरनेशनल यूनियन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर' का मुख्यालय कहां स्थित है? – ग्लांड, स्विट्जरलैंड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें