Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 20 नवंबर 2017

GK Quiz In Hindi,GK All Exam 2017

GK Quiz In Hindi


1. भारत में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम कब से लागू हुआ?
(a) 1982 (b) 1962 (c) 1972 (d) 1992

2. उपजाऊ जमीन की ऊपरी सतह के बह जाने को क्या कहते हैं?
(a) मरुस्थलीकरण (b)​ मिट्टी का कटाव (c) लवणीय (d) लीचिंग

3. पवन चक्की किस वेग ऊर्जा वाले क्षेत्र में स्थापित की जा सकती है?
(a) 2 किमी/घण्टा (b) 5 किमी/घण्टा (c) 25 किमी/घण्टा (d) 10 किमी/घण्टा

4. जल से जल वाष्प में परिवर्तित होने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(a) संवहन (b) वर्धना (c) वाष्पीकरण (d) संघनन

5. कौन-सा जन्तु खाद्य श्रृंखला में प्रथम श्रेणी का उपभोक्ता है?
(a) सर्प (b) छिपकली (c) चूहा (d) बाज

6. पारिस्थितिक तन्त्र शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किस वर्ष में हुआ?
(a) 1930 (b) 1935 (c) 1936 (d) 1938

7. किस पारिरिस्थतिक तन्त्र में जैव भारत पिरामिड उल्टा बनता है?
(a) वन पारिस्थितिक तन्त्र (b) घास स्थल पारिस्थितिक तन्त्र
(c) मरुस्थल पारिस्थितिक तन्त्र (d) जलीय पारिस्थितिक तन्त्र

8. पेड़-पौधों से जीव-जन्तु भोजन के रूप में क्या ग्रहण करते हैं?
(a) कार्बोहाइड्रेट (b) वसा (c) खनिज (d) ऑक्सीजन

9. पादपों, जीव-जन्तुओं तथा मिट्टियों के सामूहिक स्वरूप को क्या कहते हैं?
(a) समुदाय (b) समूह (c) परिवार (d) जीवोम

10. प्रकाश संश्लेषण के दौरान सौर ऊर्जा का किसमें परिवर्तन होता है?
(a) भौतिक ऊर्जा (b) रासायनिक ऊर्जा (c) तापीय ऊर्जा (d) विद्युत ऊर्जा

11. कौन-सा ऊर्जा स्त्रोत कार्बनडाइ-ऑक्साइड पैदा नहीं करती है?
(a) यूरेनियम (b) खरपतवारनाशी (c) वाहन उत्सर्जक (d) इनमें से कोई नहीं

12. संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस वर्ष पर्यावरण शिक्षा प्रोग्राम आरम्भ किया था?
(a) 1975 में (b) 1977 में (c) 1980 में (d) 1981 में

13. पर्यावरण सन्तुलन तथा सुरक्षा सम्बन्धी संकल्पना क्या कहलाती है?
(a) अपोषणीय विकास (b) पोषणीय विकास (c) आर्थिक विकास (d) पर्यावरण प्रबन्धन 

14. वर्तमान में पृथ्वी के स्थल भाग पर वनों का विस्तार कितना है?
(a) 20 प्रतिशत (b) 30 प्रतिशत (c) 40 प्रतिशत (d) 33 प्रतिशत

15. ग्रामीण क्षेत्रों में किस वैकल्पिक ऊर्जा के विकास की सम्भावना अधिक है?
(a) बायो गैस (b) पवन ऊर्जा (c) भूतापीय ऊर्जा (d) ज्वारीय ऊर्जा

16. किस राज्य में भूस्खलन की सम्भावना सबसे अधिक रहती है?
(a) राजस्थान (b) उत्तर प्रदेश (c) आन्ध प्रदेश (d) उत्तराखण्ड

17. अधिक वर्षा से होने वाली प्राकृतिक आपदा को क्या कहते हैं?
(a) सूखा (b) बाढ़ (c) अपरदन (d) अपक्षय

18. उपजाऊ जमीन की ऊपरी सतह के बह जाने को क्या कहते हैं?
(a) मरुस्थलीकरण (b) मिट्टी का कटाव (c) लवणीय (d) लीचिंग

19. मृदा अपरदन एवं ज्वालामुखी अपरदन किसके उत्तरदायी कारक हैं?
(a) भूमि प्रदूषण (b) जल प्रदूषण (c) वायु प्रदूषण (d) वातावरण प्रदूषण

20. भू-पृष्ठ के नीचे मृदा एवं चट्टानों में संगृहीत जल को क्या कहते हैं?
(a) भूजल (b) मृदा जल (c) भारी जल (d) सतही जल

21. प्रकाश ऊर्जा के भोजन ऊर्जा में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(a)​ विकिरण (b) प्रसरण (c) छितराना(d) प्रकाश संश्लेषण

22. कौन-सा एक घटक रेगिस्तानी पारिस्थितिकीय तन्त्र का अंग नहीं है?
(a) सेवना घास (b) नागफनी (c) ऊँट (d) उपरोक्त सभी

23. सजीव तथा वातावरण के मध्य परस्पर क्रिया का अध्ययन क्या कहलाता है?
(a) इकोतन्त्र (b) पादप भूगोल (c) ईकोलॉजी (d) पादप सामाजिकी

24. तालाब के पारिस्थितिक तन्त्र की प्लवी वनस्पति का कौन उदाहरण है?
(a) डायटम्स (b) क्रस्टेशियन (c) हाइड्रिला (d) वॉलवॉक्स

25. पारिस्थितिकी तन्त्र में टिड्डे को किस स्तर पर रखा गया है?
(a) प्रा​थमिक उपभोक्ता (b) द्वितीयक उपभोक्ता (c) तृतीयक उपभोक्ता (d) अपघटक

26. मृदा की ऊपरी सतह को किसके लिए भोज्य क्षेत्र मानते हैं?
(a) पौधे (b) कीट (c) जन्तु (d) सूक्ष्म-जीव

27. भारत में वनस्पति एवं जन्तुओं की सर्वाधिक विविधता कहाँ पाई जाती है?
(a) प. हिमालय (b) अरावली (c) पूर्वी घाट (d) पश्चिमी घाट 

28. राष्ट्रीय पार्क व अभयारण्य को किस अधिनियम में परिभाषित किया गया है?
(a) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम (b) वन्य जीव संरक्षण अधिनियम
(c) वन संरक्षण अधिनियम (d) उपर्युक्त सभी

29. पौधों तथा जन्तुओं को सही रूप से कहां संरक्षित किया जा सकता है?
(a) राष्ट्रीय उद्यान में (b) चिड़ियाघर में (c) वनस्पतिक उद्यान में (d) घरों में

30. प्रकाश ऊर्जा के भोजन में बदलने की क्रिया क्या कहलाती है?
(a) विकिरण (b) प्रसरण (c) छितराना (d) प्रकाश संश्लेषण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon