Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 28 जून 2017

General Knowledge in hindi, GK Questions Answers, Samanya Gyan / GK in Hindi, GK Questions For All Exam 2017 @ ssc.nic.in

General Knowledge in hindi, GK Questions Answers, Samanya Gyan / GK in Hindi, GK Questions For All Exam 2017 @ ssc.nic.in


किस को समुद्रों की रानी की उपाधि प्राप्त है।
उत्तर व्रिटेन
अलास्का किस देश मे स्थित है।
उत्तर कनाडा

विषुवत रेखीय जलवायु किस दाब पेटियां के स्थानांतरण से सम्बन्धित है।
उत्तर भूमध्य सागरीय जलवायु से

किस अनुच्छेद के तहत राज्य विधान परिषद वनाई या समाप्त की जा सकती है
उत्तर 169

शराब पीकर गाडी चलाने वाले डाइवरों की जांच करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयुक्त श्वास विश्लेषक किस अभिक्रिया पर कार्य करता है।
उत्तर अम्ल क्षार अभिक्रिया पर

पारद थर्मामीटर का अविष्कार किसने किया
उत्तर फारेनहाइट ने

ब्व.60  कौन सी किरणें उत्सर्जित करता है।

उत्तर गामा किरणें

पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी क्या कहते है।
उत्तर खगोलीय एकक

यहूदियों, ईसाइयो, और मुसलमानो का पवित्र नगर कहां है।
उत्तर येरूसलेम

दक्षिण से आकर गंगा मे मिलने वाली दो नदियां कौन सी है।
उत्तर सोन तथा टोंस

भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों की संघीय संसद , राज्य विधानपालिकाओे द्वारा वनाए गए नियमो पर प्राथिमकता देता है।
उत्तर 245

कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को परामर्श देता है।
उत्तर एडवोकेट जनरल

विश्व मे कहवा उत्पादन के प्रतिशत की द्रष्टि से शीर्षस्थ देश कौन सा है।
उत्तर व्राजील

एण्डीज किस महाद्वीप मे स्थित है।
उत्तर दक्षिण अमेरिका मे

विश्व के प्राचीन पर्वत कौन कौन से है।
उत्तर पेनाइल यूरोप
आप्लेशियन अमेरिका
अरावली भारत



"माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम " पारित हुआ था?
 2007
वृद्धों से संबंधित "हेल्पेज इंडिया" का गठन किया गया था?
1978
राष्ट्रीय वृद्धजन नीति 2007 के अनुसार वरिष्ठ नागरिक की उम्रसीमा है?
# 60 वर्ष से ऊपर
जनगणना 2011 के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या में वृद्ध जनसंख्या का प्रतिशत है?
# 8.57%
जनगणना 2011 के अनुसार वृद्धावस्था निर्भरता अनुपात है?
#142:1000
वह राज्य जिसने "ग्रीन प्रोटोकाल " लागू करते हुए शादी तथा अन्य समारोहों में प्लास्टिक तथा फोम के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है?
# केरल
"एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय योजना" का प्रारंभ हुआ था?
# 1998 से
भारत व आस्ट्रेलिया के बीच "आंसिन्डेक्स 2017" नौसैनिक अभ्यास किया गया?
# फ्रीमैंटल(आस्ट्रेलिया)
"द मिनिस्ट्री आफ अटमोस्ट हैप्पिनेस " किसकी रचना है?
# अरुंधति राॅय
विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है?
# 14 जून
सर्वदाता तथा सर्वग्राही रक्तसमूह क्रमशः है?
# सर्वदाता-O सर्वग्राही -AB
रक्तसमूह की खोज की थी?
# लैंडस्टीनर (नोबेल पुरस्कार 1930)
रक्त के लाल रंग का कारण है?
# हिमोग्लोबीन
हिमोग्लोबीन का प्रमुख घटक है?
# आयरन
मानव शरीर में रक्त की मात्रा होती है?
# 5-5.30 लीटर

रक्तस्राव के समय रक्त का थक्का किनके उपस्थिति में बनता है?
# प्रोथ्राम्बिन तथा फाइब्रोनेज
रक्त में आक्सीजन का संवहन करता है?
# लालरक्त कणिकाएं(RBCs)
क्राई (CRY) का संबंध है?
# बच्चों से
(CRY-Child Rights and You-स्थापना-1979, रिपन कपूर)
समेकित बाल विकास सेवा(ICDS) का प्रारंभ हुआ था?
# 2अक्टूबर 1975
अंडर-20 फीफा विश्वकप फुटबाल 2017 का खिताब जीता है?
# ब्रिटेन
22वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 का आयोजन किया जा रहा है?
# भुवनेश्वर (ओडिशा)
भारत के प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्य है?
# मध्यप्रदेश >आंध्रप्रदेश >कर्नाटक
"बाबा रामदेव फिनोमिना:फ्राम मोक्ष टू मार्केट" किसकी रचना है?
# कौशिक डेका
विश्व वृद्धजन दिवस मनाया जाता है?
#15 जून
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वृद्धों को सहायता प्रदान करने तथा संरक्षण देने का प्रावधान है?
# अनुच्छेद -41

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon