Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 15 फ़रवरी 2017

History gk in Hindi, History Question, Indian History

History gk in Hindi, History Question, Indian History

1. भारत में अंग्रेजी राज की प्रारम्भिक
अवस्था में अंग्रेजों को पराजित करने वाला प्रथम
भारतीय शासक कौन था? – हैदरअली
2. किस स्थान से हड़प्पा सभ्यता से सम्बन्धित
पक्की ईंट का हल मिला है? – बनवाली
से
3. किस समाचार पत्र ने वर्नाक्युलर प्रेस अधिनियम का विरोध
नहीं किया था? – पायोनियर ने
4 मराठों के साथ होने वाली किस सन्धि को वारेन
हेस्टिंग्ज 'कागज का टुकड़ा मान' मानता था? – पुरन्दर
की सन्धि को
5. किस विजयनगर शासक ने सेना में मुसलमानों की
भर्ती प्रारम्भ की? – देवराय
द्वितीय ने

To view question and answer for History GK, please click here


6. मेगस्थनीज द्वारा उल्लिखित पद 'डायोनिसस' किसे
निर्दिष्ट करता है? – शिव को
7. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने 'बाजार नियंत्रण
व्यवस्था' लागू की थी? –
अलाउद्दी खिलजी ने
8. सूफी सन्त शेख बहाउद्दी जकरिया
किस सिलसिले में सम्बन्धित थे? – सुहरावर्दी सिलसिले
से
9. ढाका से मुर्शिदाबाद राजधानी स्थानान्तरित करने वाला
बंगाल का नबाव कौन था? – मुर्शीदकुली
खाँ
10. विजयनगर राजसभा में किस विदेशी
यात्री को राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था? –
अब्दुर्रज्जाक को
भारतीय अर्थव्यवस्था
**********************************
11. 'वैद्यनाथन समिति' का सम्बन्ध किससे है? –उधार देने वाले
ग्रामीण सहकारी निकाय से
12. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कार्य क्या
है? –ऋण का उपलब्ध कराना
13. राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किस देश
के सहयोग से की गई है? – जर्मनी देश
के सहयोग से
14. कौन–सा देश हाल ही में विश्व व्यापार संगठन का
150वाँ सदस्य बना है? – वियतनाम
15. चाय का जैविक (biological) नाम क्या है? –केमिलिया
सिनेसिस
16. किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति
की थी? – राज समिति ने
17. 'इनविजीबल्स' (Invisibles) के अन्तर्गत
आते हैं– सेवाओं (Services) द्वारा अर्जित लाभ तथा
प्रवासी भारतीयों द्वारा भेजी
गई राशि
18. किस फसल को पेय पदार्थ फसलों की
रानी कहा जाता है? – चाय
19. कॉफी की उत्पत्ति किस देश में हुई
है? –इथोपिया (Ethiopia) से
20. 'नाबार्ड' (NABARD) की स्थापना किस वर्ष हुई
थी? – 1982 में
21. ईश्वर दैवीय फल (Food of God) किस
फसल को कहा जाता है? – कोकोआ
22. आर्थिक विकास की माप के लिए किस मानक को
बेहतर माया गया है? – राष्ट्रीय आय को
23. औद्योगिक क्रान्ति सर्वप्रथम किस देश में प्रारम्भ हुई
थी? – इंग्लैण्ड में
24. 'आशा' (ASHA) योजना किससे सम्बन्धित है? –सामाजिक
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से
25. सिरके में कितने प्रतिशत एसिटिक एसिड पाया जाता है? – 15
प्रतिशत

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान
********************************
26. राज्य सूची के किसी विषय पर संसद
कितनी अवधि के लिए कानून बना सकती
है? – 1 वर्ष के लिए
27. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों के अन्तर्गत
राज्य को आदेश दिया गया था कि वह उन सभी बच्चों
के लिए अनिवार्य प्राइमरी शिक्षा का प्रबन्ध करे
जिनकी आयु है– 16-14 वर्ष तक
28. मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल कितना होता है? – 6
वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक (इनमें से जो पहले
आए)
29. संविधान के किस संशोधन ने नीति–निर्देशक
सिद्धान्तों को मौलिक अधिकारों पर प्राथमिकता दी? –42वें
संविधान संशोधन ने
30. संविधान का अनुच्छेद 356 किस विषय से सम्बन्धित है? –
किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन से
31. ग्राम सभा, पंचायत समिति तथा जिला परिषद में से किसमें जनता
की प्रत्यक्ष भागीदारी का
प्रावधान है?– ग्राम सभा
32. संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान
के किस संशोध अधिनियम द्वारा प्रदान किया गया है? – 24वें
संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
33. राज्यों को भाषा के आधार पर गठित करने हेतु 1948 में गठित
प्रथम आयोग के अध्यक्ष कौन थे? – जस्टिस एस. के. धर
34. भारत के संविधान की प्रस्तावना में
'समाजवादी' एवं 'धर्म निरपेक्ष' शब्द किस संविधान
संशोधन द्वारा जोड़े गए? – 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
35. 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन
थे? – फजल अली
राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन
********************************
36. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन बनीं? –
एनी बेसेंट
37. यह कथन किसका है कि 'स्वाधीनता हमारा
लक्ष्य है' और हिन्दुत्व ही हमारी यह
आकांक्षा पूरी कर सकता है? – अरविन्द घोष का
38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत
अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था? – रासबिहारी घोष
39. 8 अगस्त, 1942 को कांग्रेस के किस विशेष अधिवेशन में
भारत छोड़ो आन्दोलन के लिए प्रस्ताव पारित किया गया? – बम्बई
(मुम्बई) अधिवेशन में
40. 'पेरियार' के नाम से कौन प्रसिद्ध हुए? – ई.वी.
रामास्वामी नायकर
41. 'पिट्स इण्डिया एक्ट' के उपबन्धों के अनुसार कितने सदस्यों
की नियंत्रण बोर्ड में व्यवस्था की गई? –
6 सदस्यों के
42. 'सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी' के संस्थापक
कौन थे? – गोपालकृष्ण गोखले
43. कौन–सा वायसराय अपनी अण्डमान यात्रा के दौरान
एक कैदी का शिकार हो गया? – लॉर्ड मियो
44. जस्टिस आन्दोलन शुरू करने वाले लोग थे– –सी.
एन. मुदलियार, टी.एम. नायर तथा पी.
त्यागराज चेट्टी
45. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम
अध्यक्ष कौन थे?– व्योमेश चन्द्र बनर्जी
भारत एवं विश्व का भूगोल
********************************
46. अरावली पर्वत श्रेणी
माही नदी का उद्रगम स्थल किस शहर
के सबसे निकट पड़ता है? – उदयपुर के
47. गल्फस्ट्रीम क्या है? – अटलाण्टिक महासागर
की धर्म धारा
48. तिस्ता किस प्रमुख नदी तंत्र की
सहायक नदी है? – ब्रह्मपुत्र की
49. मैकाल श्रेणी कहाँ स्थित है? –
छत्तीसगढ़ में
50. पेरियार जल–विद्युत परियोजना किस राज्य में है?– केरल में
51. उत्तरी और दक्षिणी कोरिया के
बीच सीमा का क्या नाम दिया जाता है? –
38वीं अक्षांश रेखा
52. विश्व के सबसे छोटे देश का क्षेत्रफल मात्र 0.44 वर्ग
किमी है। यह देश कहाँ स्थित है? – यूरोप में
(राज्य-वेटीकन सिटी)
53. विश्व की सबसे लम्बी पर्वत
श्रृंखला कौनसी है? – एण्डीज
54. दिल्ली से मथुरा तथा वाराणसी होते
हुए कोलकाता को कौन–सा राष्ट्रीय मार्ग जोड़ता है? –
NH-2
55. पृथ्वी की उपसौर (Perihelion)
स्थिति किस महीने में होती है? –
जनवरी
सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी
**********************************
56. ओजोन (Ozone) में होती है– केवल
ऑक्सीजन
57. वायुमण्डल में ओजोन छिद्र (Ozone hole) का पता कहाँ
स्थित लगाया गया है? – अन्टार्कटिका के ऊपर
58. पानी में वायु का बुलबुला किस प्रकार व्यवहार
करता है? – अवतल लेंस की भाँति
59. 'विक्रम साराभाई स्पेस सेन्टर' (VSSC) कहाँ स्थित है? –
तिरुवनन्तपुरम में
60. पल्सर (Pulsar) क्या होते हैं? – छोटे तेजी से
घूमने वाले तारे जो ध्रुवित विकिरण की नियमित पल्सें
(Pulses) छोडते हैं
61. पीलिया किस अंग के खराब प्रकार्य (Function)
से होता है? – यकृत (Liver) के
62. एस्पिरिन किसका साधारण नाम है? – ऐसिटल सैलिसिलिक एसिड
का
62. 92U238 में कितने प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन होते हैं?
– 92 प्रोटॉन, 146 न्यूट्रॉन तथा 92 इलेक्ट्रॉन
64. चेचक (Small Pox) होने का कारण है– वैरिओला वाइरस
65. अरक्तता (Anaemia) में किसकी मात्रा कम हो
जाती है? – हीमोग्लोबिन की
66. शराब के अत्यधिक उपयोग से किसकी क्षति
होती है? – यकृत (Liver) की
67. अन्तर्राष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित
है?– फिलिपीन्स में
68. पीलिया (Jaundice) किस अंग में संक्रमण के
कारण होता है? – यकृत (Liver) में
69. लिटमस प्राप्त होता है– लाइकेन से
70. अन्न (Cereals) किसके समृद्ध स्रोत होते हैं? – स्टार्च
के
विधि एवं न्याय
**********************************
71. संविधान के किस अनुच्छेद में लोक नियोजन के विषय के
सम्बन्ध में समता का अधिकार प्रदत्त है? –अनुच्छेद 16
72. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की
स्थापना किस वर्ष की गई है? – वर्ष 1993 में
73. भारतीय दण्ड संहिता का कौन–सा अध्याय
'आपराधिक षडयन्त्र' के सम्बन्ध में है? – अध्याय 5 क
74. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में दिए
गए सामाजिक न्याय का क्या अर्थ है? – हर व्यक्ति के साथ
जाति, रंग, धर्म, लिंग के आधार पर बिना भेदभाव किए समान व्यवहार
750. प्रथम न्यायाधीश मामला 1982 के अनुसार
'परामर्श' का क्या अर्थ है? – विचारों का आदान–प्रदान
कृष
***************************************
76. काबुली चना (Kabuli Gram) की
नई प्रजातियाँ हैं– जवाहर काबुली चना-1, पूसा
काबुली-1003, चमत्कार (BG-1053), ICCV-2 तथा
KAK-2
77. चना स्वास्थ्य के लिए किन तत्वों हेतु लाभदायक है? –
विटामिन 'C', विटामिन 'E' एवं लोह (Fe-Iron) तत्वों
78. चने की फसल में खुटाई (Thinning) कब
की जानी चाहिए एवं इससे क्या लाभ हैं?
– चने के पौधे 20-25 सेमी ऊँचे हो जाएं तो
ऊपरी भाग को तोड़ दें फलत: 10-15% अधिक उपज
होगी
79. भारत में चने (Gram/Chickpea) के अन्तर्गत कुल
कितना क्षेत्रफल आता है? – 68.6 लाख हैक्टर
80. बड़े दाने वाली चने की प्रजाति में प्रति
हैक्टर बीज दर बुवाई हेतु रखी
जाती है– 80-85 किग्रा बीज दर/हैक्टर
खेलकूद
81. पेनल्टी स्ट्रोक किस खेल से सम्बन्धित है? –
हॉकी से
82. इस समय विश्व का नम्बर वन टेनिस खिलाड़ी कौन
है? – नॉवाक जोकोविक
83. आईपीएल का पूर्ण रूप क्या है? – इंडियन
प्रीमियर लीग
84. XIXवें राष्ट्रमण्डल खेलों में किस देश ने सर्वाधिक स्वर्ण
पदक जीते थे? – आस्ट्रेलिया ने
85. विजय हजारे ट्रॉफी किस खेल में प्रदान
की जाती है? – क्रिकेट में
86. प्रथम भारतीय जिसे ओलंपिक खेलों में स्वर्ण
पदक मिला? – राज्यवर्धन राठौर
87. आगा खाँ कप किस खेल से सम्बन्धित है? –
हॉकी से
88. कोनेरू हम्पी किस खेल की
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हैं?
– शतरंज की
89. ओलम्पिक खेल कितने अन्तराल के पश्चात् आयोजित किए
जाते हैं? – 4 वर्ष
90. अजलनशाह हॉकी टूर्नामेण्ट की
मेजवानी कौन–सा देश करता है? – मलेशिया
विविध
*******************************
91. भारत का प्रथम सुरक्षा विश्वविद्यालय (Defence
University) कहाँ स्थापित किया जा रहा है? – हरियाणा
(रेवाड़ी जिले के बिनौला गाँव में)
92. 'वर्ल्ड ऑफ आल ह्यूमन राइट्स' (World of All
Human Rights) पुस्तक किसने लिखी है? –
सोली जे. सोराबजी
93. ब्रिटेन के किस पूर्व प्रधानमंत्री की
आत्मकक्षा 'ए जर्नी' (A Journey) नाम से
प्रकाशित हुई है? – टोनी ब्लेयर की
94. लोक सभा के एकमात्र स्पीकर जो बाद में भारत
के राष्ट्रति बने, कौन थे? – नीलम संजीव
रेड्डी (Neelam Sanjiva Reddy)
95. उपग्रह भेजने वाला स्टेशन भारत में कहां स्थित है? –
श्री हरिकोटा
96. संयुक्त राष्ट्र की संस्था 'यू.एन.
वीमेन' का प्रमुख उदेश्य क्या है? – महिलाओं को
पुरुषों के बराबरी का अधिकार दिलाना तथा महिला
सशक्तिकरण के लिए कदम उठाना
97. मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी योजना (M.N.P.) क्या
है? – मोबाइल नम्बद बदले बिना यह सेवा उपलब्ध कराने
वाली किसी भी
कम्पनी को बदलना
98. भारत के किस उद्योगपति को जिसे
अमरीकी पत्रिका फोर्ब्स ने अरबपतियों
की सूची में सम्मिलित करते हुए भारत में
सबसे धनी व्यक्ति माना है? – मुकेश
अम्बानी को
99. 'In God We Trust' यह शब्द किस देश के नोट पर
मिलेंगे? – यू.एस.डॉलर नोट पर
100. उच्चतम न्यायालय के किस अवकाश प्राप्त
न्यायाधीश को 19वें विधि आयोग (Law
Commission) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? –
न्यायमूर्ति के. वेंकटरामा रेड्डी को

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon