Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 24 जनवरी 2017

Science GK in hindi, Science General Knowledge

Science GK in hindi, Science General Knowledge

प्रश्न 1. आइसोडायफर क्या होते हैं?
उत्तर रासायनिकरूप से विभिन्न तत्वों के परमाणु जिनमें न्यूट्राॅनों और प्रोट्राॅनों की संख्या का अंतर समान होता है।
प्रश्न2. कटे हुए सेब का रंग कुछ समय बाद भूरा होने का क्या कारण है?
उत्तर सेबमें उपस्थित लौह तत्त्व के आॅक्सीकरण होने के कारण कटे हुए सेब का रंग भूरा हो जाता है।
प्रश्न3. ग्राह्म का विसरण नियम क्या है?
उत्तर तापऔर दाब की समान परिस्थितियों मंे गैसों के विसरण की दर (त) उनके घनत्वों के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है।
प्रश्न4 अभिक्रिया वेग को प्रभावित करने वाले कारक बताइए।
उत्तर अभिकारकोंकी सान्द्रता का प्रभाव, ताप, अभिकारकों की प्रकृति, अभिकारकों का पृष्ठीय क्षेत्रफल, प्रकाश की उपस्थिति एवं उत्प्रेरक की उपस्थिति का प्रभाव।
प्रश्न5 सैल क्षमता समझाइए।
उत्तर सैलद्वारा किए गए लाभदायक कार्य तथा कुल किए गए कार्य का अनुपात सेल दक्षता कहलाती है।
प्रश्न6 उत्कृष्ट गैस किसे कहते हैं?
उत्तर ऐसीगैसें जिनके बाह्यतम कोष पूर्णतः भरे होने के कारण संयोजकता शून्य होती है, उत्कृष्ट गैस कहलाती हैं। जैसे- हीलियम, निआॅन आदि।

General Knowledge Questions Answers in Hindi 2017

 प्रश्न7 उत्प्रेरक कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर उत्प्रेरकचार प्रकार के होते हैं –
(i) धनात्मक उत्प्रेरक सक्रियण ऊर्जा घटाकर अभिक्रिया
का वेग बढ़ाते हैं।
(ii) ऋणात्मक उत्प्रेरक सक्रियण ऊर्जा बढ़ाकर अभिक्रिया
का वेग बढ़ाते हैं।
(iii) प्रेरित उत्प्रेरक एक अभिक्रिया का उत्पाद दूसरे के
लिए उत्प्रेरक का कार्य करता है।
(iv) स्वः उत्प्रेरक अभिक्रिया का उत्पाद समान अभिक्रिया
के लिए उत्प्रेरक का कार्य करता है।
प्रश्न8. पायस (इमल्शन) कितने प्रकार के होते है इनके क्या-क्या गुण हंै?
उत्तर पायस(इमल्शन) के प्रकार
ये दो प्रकार के होते हैं। तेल का जल मंे परिक्षेपण प्रकार तथा जल का तेल में परिवेक्षण प्रकार तेल का उदाहरण हैं दूध एवं वेनीशिंग क्रीम।
मक्षन एवं क्रीम जल का तेल में परिक्षेपण का उदाहरण है।
पायस के गुणधर्म
(i) यह सूक्ष्म विभाजित द्रव की बूंदों का दूसरे द्रव में परिक्षेपण है।
(ii) यह ब्राउनी गति और टिण्डल प्रभाव भी दर्शाता है।
(iii) इन्हें गर्म, ठण्डा या अपकेन्द्रण करके अवयवी द्रवों में तोड़ा जा सकता है।

प्रश्न9 विलयन के विभिन्न प्रकारों का वर्णन करिए।
उत्तर:(1) असंतृप्त विलयन – वह विलयन जिसमें ताप वृद्धि किए बिना और अधिक विलेय घोला जा सके।
(2) संतृप्त विलयन – वह विलयन जिसमंे दिए गए ताप एवं दाब पर और अधिक विलेय नहीं घोला जा सके।
(3) अनिसंतृप्त विलयन – जब संतृप्त विलयन को गर्म किया जाता है तो विक्षोभ पदार्थ को घोलने की इसकी क्षमता बढ़ जाती है। इसे अतिसंतृप्त विलयन कहते हैं।

प्रश्न10. फैराडे के विद्युत अपघटक के नियम बताइए।
उत्तर:(i) प्रथम नियम – विद्युत धारा द्वारा अपघटक में रासायनिक विघटन की मात्रा विद्युत अपघट्य (विलयन या गलित) मंे प्रवाहित धारा की मात्रा के समानुपाती होती है।
(ii) द्वितीय नियम – विभिन्न विद्युत अपघटनी विलयनों में विद्युत की समान मात्रा प्रवाहित करने पर मुक्त विभिन्न पदार्थों की मात्राएं उनके रासायनिक तुल्यांकी द्रव्यमानों के समानुपाती होती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon