Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 29 जनवरी 2017

Rajasthan GK in Hindi


Rajasthan GK in Hindi


Question.1 राजस्थान के किस संगीत वाद्ययंत्र वादक को प्रसिद्ध गैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है – What musical instrument player of Rajasthan is famous Gami Award

What musical instrument player of Rajasthan is famous Gami Award

(अ) पं. हरिप्रसाद चैरसिया (Pt. Hariprasad Chaurasia)

(ब) पं. विश्वमोहन भट्ट (Pt. Vishwa Mohan Bhatt)

(स) पं. जसराज (Pt. Jasraj)

(द) बिस्मिल्ला खां (Bismillah Khan)

Answer – (ब) पं. विश्वमोहन भट्ट (Pt. Vishwa Mohan Bhatt)

Question.2 मावट क्या है – What is MAVT

(अ) ग्रीष्म ऋतु में राजस्थान में रेगिस्तानी इलाकों में चलने वाली गर्म हवा (Walking in the desert areas of Rajasthan in summer warm air)

(ब) शीत ऋतु में राजस्थान में चक्रवातों से होने वाली वर्षा (When rain falls in winter cyclones in Rajasthan)

(स) सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के लिए उगाया गया चारा (Grown for animal fodder in drought-hit areas)

(द) राजस्थान के पहाड़ी इलाकों में उगने वाली एक वनस्पति (A plant that grows in the hills of Rajasthan)

Answer – (ब) शीत ऋतु में राजस्थान में चक्रवातों से होने वाली वर्षा (When rain falls in winter cyclones in Rajasthan)

Question.3 निम्न में से कौनसी नदी अरब सागर में गिरती है – Which of the following river falls into the Arab Sagar

(अ) बनास (Banas)

(ब) चम्बल (Chambal)

(स) माही (Mahi)

(द) खारी (Khari)

Answer – (स) माही (Mahi)

Question.4 एयरफोर्स फ्लांइग काॅलेज कहां पर स्थित है – Where is the Air Force College Flanigan

(अ) जोधपुर (Jodhpur)

(ब) बीकानेर (Bikaner)

(स) जयपुर (Jaipur)

(द) जैसलमेर (Jaisalmer)

Answer – (अ) जोधपुर (Jodhpur)

Question.5 राजस्थान का राज्य वृक्ष कौनसा है – What is the state tree of Rajasthan

(अ) ताड़ (Borassus)

(ब) खेजड़ी (Prosopis cineraria)

(स) बबूल (Gum arabic tree)

(द) अशोक (Ashok)

Answer (ब) खेजड़ी (Prosopis cineraria)

Question.6 दर्रा वन्य अभ्यारण्य कहां पर है – Pass Where the Wild Sanctuary

(अ) कोटा (Kota)

(ब) बांसवाड़ा (Banswara)

(स) चुरू (Churu)

(द) सिरोही (Sirohi)

Answer – (अ) कोटा (Kota)

Question.7 जंगली मुर्गों के लिए प्रसिद्ध अभ्यारण्य है – Sanctuary is famous for wild roosters

(अ) कुंभलगढ़, चित्तौडगढ़ (Kumbhalgarh, Chittorgarh)

(ब)माउण्ट आबू सिरोही (Mount Abu, Sirohi)

(स) रणथम्भौर अभ्यारण्य, सवाईमाधोपुर (Ranthambore sanctuary Sawai Madhopur)

(द) बस्सी अभ्यारण्य, चित्तौड़गढ़ (Bassi sanctuary Chittorgarh)

Answer – (ब) माउण्ट आबू, सिरोही (Mount Abu, Sirohi)

Question.8 सरिस्का अभ्यारण्य की काली घाटी में किस पक्षी का घनत्व पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है –

Sariska sanctuary in the Black Canyon of bird density which is the highest in the world

(अ) गोडावन (Great Indian bustard)

(ब) कुरजा (Demoiselle crane)

(स) मोर (Peacock)

(द) साइबेरियन क्रेन (Siberian crane)

Answer – (स) मोर (Peacock)

Question.9 राज्य में शिकार पर पुर्णतयः कब से प्रतिबंध लगाया गया है – when hunting is banned in the state –

(अ) 1970

(ब) 1971

(स) 1978

(द) 1986

Answer – (द) 1986

Question.10 सागवान के वनों का राज्य का एकमात्र अभ्यारण्य है – The teak forests of the state is the only sanctuary

(अ) शेरगढ़ अभ्यारण्य, बारां (Shergarh Sanctuary, Baran)

(ब) तालछापर अभ्यारण्य, चुरू (Talchhapr Sanctuary, Churu)

(स) सज्जनगढ़ अभ्यारण्य, उदयपुर (Szzngdh Sanctuary, Udaipur)

(द) सीतामाता अभ्यारणय, चित्तौड़गढ़ (Sitamata Sanctuary Chittorgarh)

Answer – (द) सीतामाता अभ्यारणय, चित्तौड़गढ़ (Sitamata Sanctuary Chittorgarh)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon