Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 2 जनवरी 2017

General Knowledge Question Answer

General Knowledge Question Answer
(1) भारत में रेडियो सुविधा की शुरुआत मुंबई शहर में हुई थी ।

(2) `महरौली स्तंभ लेख’ का संबंध सम्राट चंद्रगुप्त द्वितीय से माना जाता है ।

(3) `संगीत नाटक अकादमी’ की स्थापना 1953 में हुई थी ।

(4) सांची के स्तूप बौद्धों की कला तथा मूर्तिकला को निरूपित करते हैं ।

(5) मुगल शैली के प्रसिद्ध चित्र `बैलगाड़ी’ का चित्रण अबुल हसन ने किया था ।

(6) भक्तिकाल के प्रमुख प्रणेता नरसिंह मेहता गुजरात प्रान्त के थे ।

(7) संगम साहित्य की रचना तमिल भाषा में की गयी थी ।

(8) जयपुर स्थित `हवा महल’ का निर्माण महाराजा प्रताप सिंह ने कराया था ।

(9) संस्कृत ग्रंथ `अष्टाध्यायी’ व्याकरण विषय से संबंधित है ।

(10) बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति गया से हुई थी ।

(11) बुद्ध के प्रथम उपदेश को धर्मचक्र प्रवर्तन कहा जाता है ।

(12) मेगास्थनीज़ चन्द्रगुप्त मौर्य के राज में आया था ।

(13) मोहम्मद बिन तुगलक ने देवगिरी (दौलताबाद) को राजधानी बनाया था ।

(14) साहित्य लहरी की रचना सूरदास ने की थी ।

(15) ‘सत्यमेव जयते’ मुंडक उपनिषद से लिया गया है ।

(16) नंद वंश के बाद मगध पर मौर्य राजवंश ने शासन किया था ।

(17) चाणक्य बचपन में विष्णुगुप्त नाम से जाने जाते थे ।

(18) इंडियन नेशनल कांग्रेस का सर्वप्रथम अधिवेशन बम्बई में आयोजित किया गया था ।

(19) स्वंत्रता संग्राम में सबसे कम आयु के शहीद खुदीराम बोस थे ।

(20) भिकाजी रुश्तम कामा को “भारतीय क्रांति की माँ” कहा जाता है ।

(21) स्वस्तिक चिन्ह की प्राप्ति हड़प्पा से हुई थी ।

(22) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन 1907 में (सूरत अधिवेशन ) में हुआ था ।

(23) 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में मूल अधिकारों पर प्रस्ताव का प्रारूप जवाहर लाल नेहरु ने बनाया था ।

(24) मुस्लिम लीग ने अलग मुस्लिम राज्य का समर्थन पहली बार 1940 के लाहौर अधिवेशन में किया था ।

(25) ‘महाभाष्य ‘ की रचना पतंजलि ने की थी ।

(26) मेगस्थनीज़ की पुस्तक का नाम इंडिका है ।

(27) प्रथम शताब्दी ईस्वी में नागार्जुन (भारतीय बौध भिक्षुक) को चीन भेजा गया था ।

(28) इलाहाबाद स्तम्भ शिलालेख समुद्रगुप्त से सम्बंधित है ।

(29) गुप्त काल का शासक समुद्रगुप्त ‘भारतीय नेपोलीयन’ के नाम से जाना जाता है ।

(30) दन्तिदुर्ग ने राष्ट्रकूट साम्राज्य की नीव रखी थी ।

(31) आगरा शहर की स्थापना सिकंदर लोदी ने की थी ।

(32) “कश्मीर का अकबर” के नाम से जैनुल आबीदीन जाना जाता है ।

(33) पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराया था ।

(34) तुकाराम मुग़ल सम्राट जहाँगीर के समकालीन थे ।

(35) खानवा का युद्ध बाबर और राणासांगा के बीच हुआ था ।

(36) स्वामी सहजानंद बिहार के किसान आन्दोलन से जुड़े थे ।

(37) भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है ।

(38) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष एनी बेसेंट थी ।

(39) `यूनीसेफ’ का मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है ।

(40) `मिंजर मेला’ हिमाचल प्रदेश राज्य का पर्व है ।

(41) अंग्रेजों द्वारा बनाया गया किला `फोर्ट विलियम’ कोलकाता में है ।

(42) मई का पहला मंगलवार विश्व अस्थमा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

(43) भारत का प्रथम वायसराय लार्ड कैनिंग था ।

(44) आधुनिक भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन का अग्रणी लार्ड रिपन को माना जाता है ।

(45) भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थापना सबसे पहले लार्ड कैनिंग के समय में हुई थी ।

(46) भारतीय संघ (इंडियन असोसियेशन) के संस्थापक सुरेन्द्र नाथ बनर्जी थे ।

(47) “तहकीक -ए- हिंद” की रचना अलबरूनी ने की थी ।

(48) मध्य पूरा पाषाण काल को “फलक संस्कृति” भी कहा जाता है ।

(49) तमिल सर्वाधिक प्राचीन द्रविड़ भाषा है ।

(50) हड़प्पा संस्कृति रावी नदी के तट पर स्थित थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon